आईफोन 14 प्रो की कीमत क्या है? - aaeephon 14 pro kee keemat kya hai?

Apple iPhone 14 Pro में 6.1 इंच की सुपर XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सल है। Apple के इस स्मार्टफोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है जो 6 core CPU पर पर्राफॉम करता है। इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी।

एप्पल आई फोन 14 प्रो मैक्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियल पैनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP ƒ/1.78 aperture सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड ƒ/2.2 aperture और थर्ड 12MP टेलीफोटो ƒ/1.78 aperture का मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का टेलीफोटो ƒ/2.8 aperture का कैमरा मिलेगा।

Apple ने iPhone Pro Max को चार कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की इंडिया में प्राइस 1,29,900 रुपये होगी और इसकी प्री-बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी। वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमे इमरजेंसी SoS, क्रैश डिटेक्शन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

iPhone 14 और iPhone 14 Pro को आज से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय यूजर्स के लिए यह अच्छा मौका है और आखिरकार उनका इंतजार भी खत्म हो रहा है। तो चलिए जानते हैं iPhone 14 और iPhone 14 Pro की कीमत और ऑफर्स

आईफोन 14 प्रो की कीमत क्या है? - aaeephon 14 pro kee keemat kya hai?

हाइलाइट्स

  • iPhone 14 और iPhone 14 Pro सेल
  • आज शाम 5.30 बजे से शुरू होगी सेल
  • मिलेंगे कई छप्परफाड़ ऑफर्स

नई दिल्ली। Apple ने iPhone 14 सीरीज को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया है और भारतीय यूजर्स के लिए इस सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है। इस सीरीज में iPhone 14 और iPhone 14 Pro भी लॉन्च किए गए थे जिन्हें आज से खरीदा जा सकेगा। इन्हें आज शाम 5.30 बजे से खरीदा जा सकेगा इनकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 14 और iPhone 14 Pro के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद फोन की कीमत काफी कम रह जाएगी। तो चलिए जानते हैं इन फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स और इनकी कीमत के बारे में।

Apple iPhone 14, iPhone 14 Pro की कीमत और ऑफर:
iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। यह भारत में ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बात करें iPhone 14 Pro भारत में 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। वहीं, इसके 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है। यह भारत में डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

ऑफर्स:
भारत में एपल के ऑनलाइन स्टोर से इन फोन्स को खरीदने पर यूजर्स को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, अपने पुराने स्मार्टफोन को नए iPhone 14 या iPhone 14 Pro मॉडल के साथ एक्सचेंज करने पर 46,120 रुपये तक का ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं, फ्लिपकार्ट से आईफोन 14 प्रो खरीदने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, आईफोन 14 खरीदने पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। यह ऑफर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर उपलब्ध है।

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

परफॉर्मेंस A16 Bionic chip
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 48 MP + 12 MP + 12 MP
भारत में कीमत 129900
डिस्प्ले 6.1 inches (15.49 cm)
रैम 6 GB

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

  • एप्पल आई फ़ोन 14 प्रो
  • Apple iPhone 14 Pro 256 GB 6 GB
  • Apple iPhone 14 Pro 512 GB 6 GB
  • Apple iPhone 14 Pro 1 TB 6 GB

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आईफोन 14 प्रो की कीमत क्या है? - aaeephon 14 pro kee keemat kya hai?

₹  129,900 (से शुरू )

और प्राइस देखें

प्राइस ड्रॉप सेट करें

वेरिएंट

128जीबी स्टोरेज

  • 512जीबी स्टोरेज
  • 256जीबी स्टोरेज
  • 1TB स्टोरेज

रंग

कोई भी रंग

कोई भी रंग सिल्वर ब्लैक गोल्ड

आईफोन 14 प्रो की कीमत क्या है? - aaeephon 14 pro kee keemat kya hai?

₹ 129,900.00 स्टोर पर जाएं

खास स्पेसिफिकेशन फुल स्पेसिफिकेशन देखें

  • परफॉर्मेंस

    हेक्सा कोर(3.46 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2.02 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) एप्पल ए16 बायोनिक 6 जीबी रैम

  • डिसप्ले

    6.1 इंच (15.49 सेमी) 461 पीपीआई, ओएलईडी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट

  • कैमरा

    48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश 12 एमपी फ्रंट कैमरा

  • बैटरी

    3200 एमएएच फास्ट चार्जिंग लाइटनिंग पोर्ट

  • 128 जीबी, नॉन एक्सपेंडेबल
  • डुअल सिम:नैनो + ईसिम
  • फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं
  • वाटरप्रूफ, IP68
  • वायरलेस चार्जिंग

आईफोन 14 PRO कितने का है?

बात करें iPhone 14 Pro भारत में 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। वहीं, इसके 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है।

सबसे सस्ता आईफोन कौन से देश में मिलता है?

फिलहाल सबसे सस्ता आईफोन-14 कनाडा में मिल रहा है। वहां इसकी कीमत 795 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 65 हजार रुपये बैठती है। अमेरिका में इसकी कीमत 799 डॉलर, जापान में 828 डॉलर, चीन में 843 डॉलर और कोरिया में 868 डॉलर है।

आईफोन 13 प्रो कितने का आता है?

iPhone 13 Pro Max को 14 सितंबर, 2021 को देश में लॉन्च किया गया था। iPhone 13 Pro Max 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इनकी कीमत क्रमशः 1,19,900 रुपये, 1,29,900 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है।

आईफोन 15 कब लॉन्च होगा?

2023 तक दस्तक दे सकता है iPhone 15 Ultra- जानिए डीटेल Apple iphone 15 ultra: जाने माने एप्पल ऐनलिस्ट Ming Chi Kuo के अनुसार अगसे साल (2023) लॉन्च हो रहे iPhone 15 लाइनअप को बहुत बड़े अपग्रेड मिलेंगे, लेकिन ये प्रो मैक्स मॉडल तक सीमित रहेंगे.