पितृ दोष कैसे खत्म होता है? - pitr dosh kaise khatm hota hai?

कैसे पहचाने घर में पितृ दोष है?

कैसे पहचाने घर में पितृ दोष है ? ( पितृ दोष होने पर वैवाहिक जीवन में सदा तनाव बना रहता है. पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते हैं. परिवार में एकता नहीं होती. अक्सर घर में क्लेश होते है, मानसिक शांति नहीं मिलती, बिना बात के घर में लड़ाई होना पितृ दोष के लक्ष्ण हैं.

पितृ दोष से मुक्ति के लिए क्या करना चाहिए?

पितृदोष से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय अगर आपकी कुंडली में पितृदोष है, तो पितरों की फोटो दक्षिण दिशा की ओर लगाएं। इसके साथ ही रोजाना माला चढ़ाकर उनका स्मरण करना चाहिए। पीपल के पेड़ पर दोपहर के समय जल चढ़ाएं। इसके साथ ही फूल, अक्षत, दूध, गंगाजल और काले तिल भी चढ़ाएं और पितरों का स्मरण करें।

पितृ दोष से क्या हानि होती है?

पितृ दोष से हानि- (1) संतान न होना, संतान हो तो विकलांग, मंदबुद्धि या चरित्रहीन अथवा होकर मर जाना। (2) नौकरी, व्यवसाय में हानि, बरकत न हो। (3) परिवार में ऐक्य न हो, अशांति हो। (4) घर के सदस्यों में एक या अधिक लोगों का अस्वस्थ होना, इलाज करवाने पर ठीक न होना।

पितृ दोष कब खत्म होता है?

15 दिन के इस समय को पितृ पक्ष कहते हैं. इस साल 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर 2022 तक चलेंगे. इस दौरान पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान कर्म किए जाते हैं. साथ ही यह समय पितृ दोष से निजात पाने के लिए भी उत्‍तम माना गया है.