आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे करें - aabaadee kee jameen par kabja kaise karen

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं : आज भी कई ऐसे गरीब परिवार है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है। ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने पट्टा प्रदान करने की योजना बनाई है। गांव, शहर या कस्बों में खाली पड़े सरकारी या आबादी जमीन है, जिनका कोई उपयोग नहीं है। ऐसे आबादी जमीन को नियमानुसार आवासीय पट्टा दिया जाता है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता होता कि पट्टा कैसे बनवाते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?

स्थानीय प्रशासन यानि ग्राम पंचायत या नगर पंचायत के प्रस्ताव पर आबादी जमीन का पट्टा प्रदान किया जाता है। इसके लिए आवेदन कर्ता का पात्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही जरुरी सभी दस्तावेज आवेदक के पास होना चाहिए। चलिए यहाँ हम आपको बताते है कि आबादी भूमि की पट्टा कैसे बनता है। इसके लिए कहाँ आवेदन देना होगा और क्या – क्या दस्तावेज जमा करने होते है ?

आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे करें - aabaadee kee jameen par kabja kaise karen

आबादी जमीन किसकी होती है ?

ऐसी खाली पड़ी जमीन जो किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर ना हो यानि उस जमीन की रजिस्ट्री किसी के नाम पर नहीं हुई हो आबादी जमीन कहलाती है। गांव, शहर, कस्बों में जितने भी आबादी जमीन होती है वह सरकार की होती है। इस जमीन को स्थानीय प्रशासन अपने अनुसार उपयोग कर सकती है। जैसे – विद्यालय, आँगनबाड़ी, औषधालय, सरकारी भवन आदि निर्माण में कर सकती है।

सरकारी योजना के अनुसार आबादी जमीन पर पट्टा दिया जा सकता है। ये पट्टा आवासीय पट्टा हो सकता है। इसके साथ ही कृषि के लिए भी पट्टा वितरित किये जा सकते है। पट्टा देने वालों से तय शुल्क लिया जाता है। ये पट्टा स्थानीय ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या स्थानीय प्रशासन के प्रस्ताव और अनुमोदन से दिए जाते है।

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?

आबादी जमीन का पट्टा बनाने के लिए अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग सुविधाएँ दी गई है। किसी राज्य में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। तो किसी राज्य में ऑफलाइन आवेदन भरकर जमा करना होता है। चलिए जानते है कि आबादी या सरकारी जमीन का पट्टा कैसे मिलता है ?

स्टेप-1 rarah.in वेबसाइट में जाइये

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और rarah.in वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे ग्राम पंचायत रारर की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुँच जायेंगे – यहाँ क्लिक करें

जैसे ही वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर आपको राजस्व सम्बंधित कई जानकारियों का विकल्प दिखाई देगा। हमें आबादी जमीन का पट्टा बनवाना है, इसलिए यहाँ ऊपर मेनू में डाउनलोड के विकल्प को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे करें - aabaadee kee jameen par kabja kaise karen

स्टेप-3 पट्टा हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सरकारी योजनाओं से सम्बंधित आवेदन फॉर्म दिखाई देंगे। हमें आबादी भूमि का पट्टा बनवाना है, इसलिए यहाँ पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे करें - aabaadee kee jameen par kabja kaise karen

स्टेप-4 पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म को भरें

जैसे ही पट्टा के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाये इसे प्रिंट कर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से सही – सही भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता आदि। इसके साथ ही पड़ोस के माप का विवरण जरूर दें। ये अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे करें - aabaadee kee jameen par kabja kaise karen

स्टेप-5 सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करें

आबादी जमीन के लिए पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। इसके बिना आपको पट्टा आबंटित नहीं किया जा सकता। क्या – क्या दस्तावेज जमा करने है, उसकी लिस्ट नीचे देख सकते है –

  • निवास का प्रमाण पत्र
  • मकान का फोटो
  • पटवारी रिपोर्ट
  • सहमति (परिवार के समस्त सदस्य)
  • पुराने मकान के प्रमाण स्वरुप दो मौतबिरान के गवाह पत्र

स्टेप-6 ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करें

तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सभी जरुरी दस्तावेज के साथ अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या स्थानीय प्रशासन के पास जमा करें। आपके आवेदन के उपरांत कार्यवाही विवरण तैयार किया जायेगा। उसके बाद पात्रता और नियम के अनुसार आपको आबादी जमीन का पट्टा दे दिया जायेगा।

  • उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाये
  • मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

सारांश -:

आबादी जमीन का पट्टा बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए राजस्व विभाग से फॉर्म प्राप्त करें या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सही से भरकर सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगा दें। फिर तैयार किये हुए आवेदन फॉर्म को राजस्व विभाग के सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। फिर आपके आवेदन की जाँच उपरान्त पात्रता के अनुसार आपको पट्टा मिल जायेगा।

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन का पट्टा बनवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या भूमि पट्टा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

सरकारी या आबादी जमीन का पट्टा बनवाने की जानकारी सभी व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर भूलेख, भू नक्शा, भूमि पट्टा से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई – नई सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bhulekhbhunaksha.in धन्यवाद !

आबादी भूमि क्या है UP?

140. आबादी भूमि - " आबादी भूमि" से किसी पंचायत सर्किल के बसे हुए क्षेत्रों के भीतर पड़ने वाली ऐसी नजूल भूमि अभिप्रेत है जो राज्य सरकार के किसी आदेश के द्वारा या अधीन किसी पंचायत में निहित हो या निहित की गई हो या उसके निर्वर्तनाधीन रखी गई हो ।

बंजर भूमि पर कब्जा के नियम up?

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कब्जाशुदा जमीन पर बना हुआ मकान केवल सिवायचक भूमि पर बना हुआ होना जरूरी है। यदि गोचर या आगोर भूमि पर कब्जा कर मकान बनाया हुआ पाया गया तो उन्हें पट्टे नहीं मिलेंगे। सरकारीभूमि पर बने मकानों का पट्टा अधिकतम 300 वर्ग गज की भूमि का ही बनेगा।

सरकारी जमीन पर कब्जा कैसे किया जाता है?

उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाये ऑनलाइन.
स्टेप-1 up bhulekh वेब पोर्टल को ओपन करें.
स्टेप-2 प्रमाण पत्रों का सत्यापन विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप-3 हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 डिटेल भरकर पंजीयन करें.

छत्तीसगढ़ में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं?

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन ?.
स्टेप-1 जमीन का पट्टा बनाने की वेबसाइट खोलें.
स्टेप-2 आवासीय पट्टे विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 भूमि का विवरण भरें.
स्टेप-4 आवेदक एवं सीमाओं का विवरण भरें.
स्टेप-5 पट्टा के लिए दस्तावेज संलग्न करें.
स्टेप-6 जमीन पट्टा का पावती प्रिंट करें.
स्टेप-7 जमीन का पट्टा की पावती निकाले.