5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

5G नवीनतम सेल्यूलर ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी है जो स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टेबलेट, लैपटॉप, इत्यादि में हाई-स्पीड डाटा देने के लिए तैयार की गयी है। भारत में भी अब सरकार द्वारा 5G ऑक्शन (नीलामी) हो चुका है और 5G स्पेक्ट्रम खरीदने की रेस में Jio, Airtel व Vi ही टॉप 3 कम्पनियां रहीं। Jio और Airtel ने 5G रोलआउट के प्लान भी जनता के साथ शेयर किये हैं और दिवाली 2022 से मेट्रो सिटीज़ के साथ 5G नेटवर्क रोलआउट भारत में शुरू हो जायेगा। 5G की स्पीड, 4G में मिलने वाली अधिकतम स्पीड के मुकाबले काफी ज़्यादा होगी। 5G की शुरुआत के साथ ही भारत में 5G स्मार्टफोनों की मांग भी तेज़ी से बढ़ने वाली है, क्योंकि 5G नेटवर्क की तेज़ी के लिए 5G स्मार्टफोन भी तो होना चाहिए। हालांकि कंपनियों ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली है और इस समय भारत में कई अच्छे स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप भी फ़ोन बदलने वाले हैं, तो ये ज़रूर जानिए कि इस समय भारत में कौन से बेस्ट 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।

पिछले कुछ समय में लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने हर रेंज में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं और आज इस लेख में हम आपको प्रीमियम, मिड-रेंज और किफायती रेंज में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोनों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –(Best 5G Smartphones Read in English)

ये पढ़ें: अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

5G के हैं ये लाभ ?

  • बैंडविड्थ ज्यादा मिलेगा – बैंडविड्थ वो स्पेस होता है जो उन लोगों के लिए है जो एक समय पर फाइल डाउनलोड कर रहे हैं, पेज देख रहे  हैं,वीडियो चला रहे हैं, इत्यादि। बैंडविड्थ जितनी कम मिलेगी, उतना ही आपका डिवाइस स्लो चलेगा और 5G में आपको काफी ज़्यादा bandwidth मिलने वाली है। 
  • फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड – अगर आप सोच रहे हैं कि बैंडविड्थ के बढ़ने के कारण इसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे और स्पीड पर कोई असर आएगा, तो ऐसा नहीं है। डिवाइस भी तेज़ रहेगा और इंटरनेट की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी। जहां लोग 5G नेटवर्क को इस्तेमाल कर पा रहे हैं, वहाँ तेज़, बेहतर और मजबूत कनेक्टिविटी मिल रही है।
  • लो लेटेंसी– 5G mm wave में 1ms से भी कम लेटेंसी हासिल की जा सकती है।

संक्षिप्त में अगर बताएं तो 5G नेटवर्क के साथ आपका इंटरनेट तेज़ और भरोसेमंद (लो लेटेंसी) हो जायेगा। इसके साथ आप रोबोटिक्स और सेल्फ ड्राइविंग कार जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

2022 में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

50,000 से ऊपर प्रीमियम 5G स्मार्टफोन (Best 5G Smartphones Above 50,000 INR )

iQOO 9T 5G

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

iQOO 9T 5G भारत का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आया है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत ही 49,999 रूपए है, लेकिन इस कीमत में आपको लेटेस्ट चिपसेट, 120W फ़ास्ट चार्जिंग, गिम्बल स्टैबिलाइज़ेशन के साथ कैमरा जैसे फ़ीचर मिलते हैं।

iQOO 9T में 6.78-इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलती है। फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी है। इसके अलावा इसमें 50MP का Samsung GN5 सेंसर, गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ मौजूद है और साथ ही 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।

  • 8+128GB – 49,999 रूपए।
  • 12+256GB – 54,999 रूपए।
  • Amazon पर उपलब्ध है।

OnePlus 10 Pro

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

OnePlus 10 Pro भी एक बेहद शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें 10 5G बैंडों का सपोर्ट मिलता है। इसमें अपने प्रेडेसर के मुकाबले Snapdragon 8 Gen 1 4nm चिपसेट और LPDDR5 RAM के साथ UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। 

इसके अलावा अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आप डिस्प्ले पर रिफ्रेश रेट को 1GHz से 120GHz के बीच इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं। ये Fluid AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें सेकेंड जनरेशन LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। आप QHD+ और FHD+ रेज़ॉल्यूशन के बीच भी चुन सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन में Hassleblad के ट्रिपल रियर कैमरे, 5000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग है।

  • 8+128GB – 66,999 रूपए।
  • 12+256GB – 71,999 रूपए।
  • Amazon पर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S22 सीरीज़

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Samsung Galaxy S22 सीरीज़ में तीन 5G स्मार्टफोन शामिल हैं जिनमें Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+, जिनमें आपको 6.1-इंच और 6.6-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती हैं। वहीँ S21 Ultra में 6.8-इंच की Edge QHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले है। सभी में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट है।

इस बार Samsung ने भारत में ये सभी फ़ोन Exynos चिपसेट नहीं, बल्कि Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किये हैं। इसके अलावा तीनों स्मार्टफोनों में Android 12 पर आधारित One UI 4.1 भी है।

Galaxy S22 Ultra में चार रियर कैमरे- 108MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और दो 10-10MP के टेलीफ़ोटो लेंस आएंगे। जबकि Galaxy S22 और S22+ में 50+12MP+10 MP के ट्रिपल रियर कैमरे शामिल हैं।

Galaxy S22 8+128GB – 72,999 रूपए 8+256GB – 76,999 रूपए
Galaxy S22+ 8+128GB – 84,999 रूपए 8+256GB – 88,999 रूपए
Galaxy S22 Ultra 12+256GB – 1,09,999 रूपए 12+512GB – 1,18,999 रूपए

ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

iPhone 13 सीरीज़

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

इसमें iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max – ये सभी आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलते हैं। iPhone 13 और 13 mini का डिज़ाइन काफी हद तक iPhone 12 जैसे ही है, लेकिन इस बार नौच 20% छोटी है। इनमें Super Retina XDR True Tone OLED डिस्प्ले, 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलती है।

वहीँ iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में भी Super Retina XDR OLED डिस्प्ले हैं, लेकिन इनमें आपको अडैप्टिव 10Hz- 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इन सभी में A15 Bionic चिपसेट है और सभी की बैटरी भी पिछली सीरीज़ के मुकाबले बड़ी हैं।  

Realme GT 2 Pro

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?
Realme GT 2 Pro

ये 5G स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के साथ realme ने लॉन्च किया है, जिसे नाओतो फुकसावा ने डिज़ाइन किया है। इसकी खासियत है कि इसमें बायो-पॉलीमर मटेरियल से बना डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो ईको-फ्रेंडली है। इसमें 6.7-इंच की 2K AMOLED 120Hz डिस्प्ले, मौजूद है। साथ ही यहां LTPO पैनल का इस्तेमाल हुआ है और 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ स्क्रीन अच्छी दिखती है।

इसके अलावा इसमें 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा मैक्रो सेंसर है। फ़ोन में LPDDR5 रैम, UFS 3.1, Android 12 पर realme UI 3.0 स्किन, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

  • 8/128GB – 49,999 रूपए
  • 12/256GB – 57,999 रूपए
  • SBI क्रेडिट कार्ड के साथ सीधे 4,250 रूपए का कैशबैक मिलता है।
  • Amazon पर उपलब्ध

25,000 से 50,000 रूपए के बेस्ट 5G स्मार्टफोन (Best Mid-Range 5G Smartphones Between 25,000 – 50,000 INR )

Samsung Galaxy S21 FE 5G

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Samsung Galaxy S21 FE भी इस रेंज में उपलब्ध है और इस साल के शुरुआत में ही भारत में आया है। इस स्मार्टफोन को Exynos 2100 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फ़ोन में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। इस 5G फ़ोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

हालाँकि S21 FE में Galaxy S20 FE की तरह 12+12+8MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 32MP का सेल्फी सेंसर मौजूद है। यहां कैमरों में कोई अपग्रेड नहीं मिलता है।

5G में 12MP + 8MP + 12MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 32MP का सेल्फी कैमरा पंच-होल डिज़ाइन के साथ दिए गए हैं।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सॉफ्टवेयर साइड पर एंड्राइड 12 के साथ One UI 4.0, हैडफ़ोन जैक, फेस अनलॉक जैसे फ़ीचर भी इसका हिस्सा हैं।

  • 8+128GB – ₹49,999
  • 8+256GB – ₹53,999

OnePlus 10R 5G 

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

OnePlus 10R 5G की सबसे बड़ी ख़ासियत है, 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, जो इस फ़ोन को मात्र 15 मिनटों में फुल चार्ज कर देती है। इसके अलावा OnePlus 10R में MediaTek 8100 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। फ़ोन में 50+8+2MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा है।

इसके अलावा इसमें 6.7-इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट, 950 निट्स तक की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी है।

  • 8/128GB (80W) – 38,999 रूपए
  • 12/256GB (80W) – 42,999 रूपए
  • 12/256GB (150W) – 43,999 रूपए

iQOO 9

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

iQOO 9 में Qualcomm Snapdragon 888+ चिपसेट मौजूद है। फ़ोन में 6.56-इंच की फुल एचडी+ 10-बिट AMOLED 120Hz डिस्प्ले, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।

इसके अलावा इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX598 सेंसर के साथ, 13MP का सेकेंडरी कैमरा 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 13MP का पोर्ट्रेट लेंस रियर पैनल पर मौजूद हैं। सेल्फी के लिए यहां भी 16MP के कैमरे से ही काम चलाना पड़ेगा। फ़ोन में बैटरी 5000mAh की है, जो साथ आने वाले चार्जर से मात्र 17 मिनटों में चार्ज हो जाती है।

  • 8/128GB- 39,990 रूपए।
  • 12/256GB- 43,990 रूपए।
  • Amazon पर उपलब्ध है।

Realme GT Neo 3

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Realme GT Neo 3 दो चार्जिंग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही ये 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन भी है। इसमें आपको 6.7-इंच फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट, MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट और 4500mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। फ़ोन में 4500mAh बैटरी के साथ 150W चार्जिंग और 80W चार्जिंग के विकल्प मिलते हैं।

Realme GT Neo 3 80W

  • 8GB/128GB – 36,999 रूपए (80W)
  • 8GB/256GB – 38,999 रूपए (80W)
  • 12GB/256GB – 42,999 रूपए (150W)
  • Amazon पर उपलब्ध

Nothing Phone 1

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Nothing Phone 1 भी अपनी तरह का पहला ही फ़ोन है। इसका आधा ट्रांसपेरेंट यानि पारदर्शी डिज़ाइन और उसमें चमकती LED लाइटों की स्ट्रिप्स इसके एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं। ये फ़ोन अभी आया है और इसमें Snapdragon 778G+ चिपसेट है, जो 778G से ज़्यादा अलग नहीं है, हालांकि यहां इससे बेहतर चिपसेट की उम्मीद थी, लेकिन इसमें मौजूद चिपसेट भी पावरफुल है।

Nothing Phone 1 में 6.55-इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है। फ़ोन में 50+50 MP के ड्यूल रियर कैमरे और सामने 16MP का सेंसर है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

  • 8GB+128GB – ₹32,999
  • 8+256GB – ₹35,999
  • 12+256GB – ₹38,999
  • Flipkart पर उपलब्ध है।

iPhone SE 3

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

अगर आपको इस बजट में iPhone चाहिए तो iPhone SE 3 एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें 4.7 इंच की HDR डिस्प्ले है। ऊपर और नीचे आपको काफी मोटे बेज़ेल मिलेंगे और नीचे होम बटन भी है। फ़ोन में Apple का लेटेस्ट A15 Bionic चिपसेट है।

iPhone SE 3 में 12MP का रियर कैमरा है, जो f/1.8 अपर्चर, OIS, ट्रू टोन फ़्लैश, 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचरों के साथ आएगा। फ़ोन में 128GB और 256GB वैरिएंट थोड़े महंगे हैं, लेकिन 64GB वैरिएंट इस बजट में उपलब्ध है।

  • 64GB: 43,900 रूपए।

Realme GT Neo 3T

GT Neo 3T में 6.62 इंच की फुल एचडी+ AMOLED E4 120Hz डिस्प्ले है। इसे भारत में Snapdragon 870 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज है।

इसमें 16MP का सेल्फी सेंसर और 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो दिन भर के लिए काफी होती है, लेकिन अगर हैवी यूज़र हैं, तो साथ में आने वाला 80W का चार्जर इसे काफी जल्दी चार्ज करने में सक्षम है।

  • 6+128GB – ₹29,999
  • 8GB+128GB – ₹31,999
  • 8GB+256GB – ₹33,999

किफ़ायती 5G स्मार्टफोन- 10,000 से 25,000 रूपए के बीच (Best Affordable 5G Smartphones Between 10,000 – 25,000 INR)

OnePlus Nord CE 2 5G

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

OnePlus Nord CE 2 5G ने MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ मार्च 2022 में भारत में एंट्री ली थी। ये फ़ोन एक अच्छा किफ़ायती 5G स्मार्टफोन है, जिसमें 8GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज है। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है, जो कि प्रेडेसर के मुकाबले दोगुनी से भी ज़्यादा है।

Nord CE 2 5G में 64MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। फ़ोन में 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है।

  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज – 23,999 रूपए
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज – 24,999 रूपए

Samsung Galaxy M53 5G

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Samsung की M-सीरीज़ किफ़ायती रेंज में अब काफी प्रचलित है। इस सीरीज़ में Galaxy M53 लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुआ है।

इस स्मार्टफोन में आपको 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा समेत क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए भी 32MP का फ्रंट कैमरा है। फ़ोन में 120Hz फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट है। इस फ़ोन में एक ही कमी है, कि चार्जर साथ में नहीं मिलेगा।

  • 6/128GB – 23,999 रूपए
  • 8/128GB – 25,999 रूपए
  • Amazon पर उपलब्ध

Redmi K50i 5G

Redmi K50i 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो जुलाई 2022 में ही आया है। इसमें में वो सभी स्पेसिफिकेशन हैं, जो आप इस बजट में चाहेंगे। K50i 5G में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है।  

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Redmi K50i 5G में Dimensity 8100 चिपसेट है, जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर सेंसर, 5080mAh की बैटरी और उस पर 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर इसे एक अच्छा स्मार्टफोन बनाते हैं। 

  • 6+128GB – 24,499 रूपए
  • Flipkart पर उपलब्ध

Realme 9 Pro 5G

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है? - 5g mobail sabase achchha kaun sa hai?

Realme 9 Pro भी इस बजट का एक अच्छा स्मार्टफोन है। इसमें आपको 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फ़ोन में वही 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 16MP का सेल्फी सेंसर मौजूद है।

ये स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

  • 6GB+128GB – ₹18,999
  • 8GB+128GB – ₹20,999
  • Flipkart पर उपलब्ध है

सबसे अच्छा 5G स्मार्टफोन कौन सा है?

20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन.
Realme 9 5G SE. Realme 9 5G SE इस बजट में आने वाला एक काफी अच्छा हैंडसेट है, जो ओक्टा कोर Snapdragon 778G 6nm चिपसेट पर काम करता है। ... .
Poco X4 5G. ... .
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G. ... .
4 . ... .
Realme 9 Pro. ... .
Samsung Galaxy M33 5G. ... .
OPPO K10 5G. ... .
Redmi Note 11T 5G..

सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2022 5G?

OnePlus Nord CE 2 5G ने MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ मार्च 2022 में भारत में एंट्री ली थी। ये फ़ोन एक अच्छा किफ़ायती 5G स्मार्टफोन है, जिसमें 8GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज है।

भारत में फोन पर सबसे आम 5G बैंड कौन सा है?

रिलायंस ने कुल 24,740Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।