परिवार वालों से हरिहर काका के असंतुष्ट होने की बात महंत को कैसे पता चली यह सुनकर महंत ने क्या किया? - parivaar vaalon se harihar kaaka ke asantusht hone kee baat mahant ko kaise pata chalee yah sunakar mahant ne kya kiya?

परिवार वालों से हरिहर काका के असंतुष्ट होने की बात महंत को कैसे पता चली? यह सुनकर महंत ने क्या किया?

हरिहर काका जिस वक्त घर की औरतों को खरी-खोटी सुना रहे थे, उसी वक्त ठाकुरबारी के पुजारी जी उनके दालान पर ही विराजमान थे। वार्षिक हुमाध के लिए वह घी और शकील लेने आए थे। उन्होंने लौटकर महंत जी को विस्तार के साथ सारी बात बताई। उनके कान खड़े हो गए। यह सुनकर हाथ आए अवसर का लाभ उठाने के लिए महंत जी ने टीका तिलक लगाया और कंधे पर रामनामी लिखी चादर डाल ठाकुरबारी से चल पड़े।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 B)

  Is there an error in this question or solution?

महंत जी को कैसे पता चला कि हरिहर काका के घर पर कोई घटना घटी है?

लोगों के खलिहान में जब फसल की दवनी° होकर अनाज की 'ढेरी' तैयार हो जाती है, तब ठाकुरजी के नाम 'अगउम"' निकालकर ही लोग अनाज अपने घर ले जाते हैं। परिस्थितिवश इधर हरिहर काका ने ठाकुरबारी में जाना बंद कर दिया है। पहले वह अकसर ही ठाकुरबारी में जाते थे। मन बहलाने के लिए कभी-कभी मैं भी ठाकुरबारी में जाता हूँ।

हरिहर काका के साथ परिवार वालों ने और महंत ने जो सलूक किया क्या वो उचित था अपने विचार प्रकट करें?

जमीन नाम न करने पर भाइयों वारा हरिहर काका को बेरहमी से पीय गया तथा ठाकुरबाड़ी के महंत दवारा अपने पद की गरिमा को ध्वस्त करते हुए हरिहर काका का अपहरण करवाया गया। हरिहर काका के भाइयों तथा ठकुरबाड़ी के महंत द्वारा किया गया दुर्व्यवहार किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

हरिहर काका के परिवार वालों का बदलता व्यवहार आपको क्या सोचने के लिए विवश करता है कहानी के आधार पर?

हरिहर काका जिस वक्त घर की औरतों को खरी-खोटी सुना रहे थे, उसी वक्त ठाकुरबारी के पुजारी जी उनके दालान पर ही विराजमान थे। वार्षिक हुमाध के लिए वह घी और शकील लेने आए थे। उन्होंने लौटकर महंत जी को विस्तार के साथ सारी बात बताई।

यदि आप के आसपास हरिहर काका जैसा कोई व्यक्ति हो तो आप क्या करेंगे?

Solution : यदि हमारे घर के पास कोई हरिहर काका जैसे दशा में होगा तो हम उसकी हर संभव मदद करेंगे। हम उसके परिवार के साथ हर संबंध सुधारने की कोशिश करेंगे। उसके रिश्तेदारों को समझाएंगे कि उस व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार ना करें और उसे प्यार सम्मान और अपनापन दें।