नींद की गोलियों का नाम क्या है? - neend kee goliyon ka naam kya hai?

नींद की गोली का नाम ( Nind ki goli ka naam ) – आज के समय में नींद न आना यानी अनिंद्रा की समस्या आम हो गयी है. कई लोगों को अधिक चिंता और काम के बोझ के कारण रात में अच्छी नींद नहीं आती और वो अनिंद्रा के शिकार हो जाते हैं.

ऐसे में ये लोग नींद की टेबलेट लेने लगते हैं. आज इस पोस्ट में आप नींद की गोली यानी कि नींद की टेबलेट और दवा के बारे में जानेंगे कौन-कौन से नींद की टेबलेट मार्केट में उपलब्ध है. नींद की टेबलेट के नाम ( Neend ki tablet name and price ) क्या-क्या है?

नींद की गोलियों का नाम क्या है? - neend kee goliyon ka naam kya hai?

आपको बता दें कि नींद की टेबलेट उन व्यक्ति या फिर मरीज द्वारा ली जाती है, जिन्हें नींद से संबंधित समस्या है. यानी कि जिसे अनिद्रा की बीमारी है वह नींद की टेबलेट और नींद की दवा का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि अनिद्रा , नींद नहीं आना , इनसोम्निया तीनों एक ही बीमारी के जिसमें व्यक्ति को नींद नहीं आती है, मरीज बेचैन रहता है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर नींद की गोली देते हैं. तो चलिए नींद की गोली का नाम जानते हैं…

ये है नींद की गोली और टेबलेट का 10 नाम

  1. opez MD 2
  2. Lonazep MD 0.5 mg
  3. RESTYL 0.5 mg
  4. Zapiz 0.25
  5. Alprax 0.5
  6. XANAX
  7. RESTYL
  8. KASLOL
  9. sleepwell 10mg
  10. Somini tablet 

तो आज के इस पोस्ट में हमलोगों नेंनींद की टेबलेट नाम एंड प्राइसके बारे में जाना.