3 स्टार एसी और 5 स्टार एसी में क्या अंतर है? - 3 staar esee aur 5 staar esee mein kya antar hai?

Difference between 5 star AC, 3 star AC and 4 star AC : Are you considering to buy AC but are you in dilemma over the star ratings of AC? Are you thinking which one to buy? In this article, we will explain all the details related to ratings of AC. Which AC is better and we will provide you detailed difference and comparison between 1 Star AC, 2 Star AC, 3 Star AC, 4 Star AC and 5 Star AC.

Show

What is star rating in an AC?

- Advertisement -

A star rating of an appliance reflects its energy efficiency. The more the number of stars, the more will be the appliance’s energy efficiency. Generally, the star rating ranges from 1 to 5. 5 star rating implies that a 5-star AC will cool a specific space quicker while using less power than a 3 star AC or a 4 star AC.

Difference between 5 Star AC and 3 Star AC

- Advertisement -

The major differences between 5 star AC and 3 star AC are given below.

  • Cooling and power efficiency in a 5 star AC is higher than the 3 star AC.
  • 5 star AC consumes less energy as compared to 3 stars ACs.
  • Usually, 5-star ACs have a bigger condenser as compared to that of 3 star AC. Thus, leading to better heat exchange. 5 star ACs produce less heat than 3 stars ACs.
  • 5 star AC are more powerful and can cool a room faster.

Difference between 1 Star AC, 2 Star AC, 3 Star AC, 4 Star AC and 5 Star AC : Power Consumption

AC 0.75 ton 1 ton 1.5 ton 2 ton
1 Star AC
627 843 1246 1648
2 Star AC 596 800 1184 1626
3 Star AC
542 747 1104 1448
4 Star 464 645 945 1293
5 Star  450 554 840 1113

Which AC is better?

- Advertisement -

As you can see, obviously 5 star AC is better than 3 star and 4 star rating AC as it cools room faster and consumes less power.

Things to consider before buying AC

  • AC ratings
  • Type of AC
  • Maintenance cost
  • AC with their weight
  • ACs cooling capacity
  • Power consumption of AC

Frequently asked questions

Which AC is better : 5 star, 4 star or 3 star?

5 star AC is better as it cools room faster and consumes less power.

What is the meaning of star rating in an AC?

A star rating of an appliance reflects its energy efficiency. The more the number of stars, the more will be the appliance’s energy efficiency.

Which AC consumes less power?

5 star AC consumes less power.

- Advertisement -

फाइव स्टार एसी से बढ़िया होता है थ्री स्टार, खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: shubham Updated Mon, 08 Apr 2019 04:40 PM IST

गर्मियां शुरू हो गई हैं और इसी के साथ तापमान भी 40 डिग्री के पार जाना शुरू हो गया है। इस समय हर साल लोग कूलर, फ्रीज और एसी की खरीद सबसे ज्यादा करते हैं। हर साल की तरह कंपनियां अपने इन उत्पादों के नए मॉ़डल निकालती हैं। बात करें अगर एसी की तो ज्यादा कीमत होने के बावजूद अब लोग घरों में इसे लगवाना ज्यादा पसंद करते हैं। 

एसी खरीदने पर मिल रहे हैं ऑफर

फिलहाल ग्राहकों को कंपनियों और डीलरों की तरफ से एसी खरीदने पर कई सारे ऑफर मिल रहे है। लेकिन लुभावने ऑफर पर गौर करने के बजाए लोगों को अन्य बातों पर ध्यान रखना चाहिए, जिससे आगे चलकर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। 

कौन से स्टार का एसी फायदेमंद

मार्केट में एक स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग तक के एसी मौजूद हैं। आमतौर पर बिजली बचाने के लिए लोग ज्यादा स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदते हैं। अगर आप नॉर्मल एसी खरीदने जा रहे हैं तो फिर पांच स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें। 

इंवर्टर एसी खरीदना है फायदे का सौदा

नॉर्मल एसी के अलावा बाजार में आजकल इंवर्टर एसी भी खूब बिक रहे हैं। इंवर्टर एसी में तीन स्टार एसी खरीद सकते हैं। यह आपको बिजली का बिल कम करने में तो मदद करेगा ही, साथ ही शोर भी कम होगा।

कमरे के हिसाब से खरीदें एसी

घर या दुकान में जहां भी आपको एसी लगाना है, उसके साइज के हिसाब से खरीदें। अगर आपके कमरे का साइज 120 वर्ग फुट तक है तो फिर एक टन का एसी पर्याप्त है। वहीं 175 वर्गफुट साइज के लिए 1.5 टन का एसी खरीदना बेहतर रहेगा।

Inverter AC vs normal 5 star AC : सबसे पहले तो इस बात को समझ लेते हैं कि इनवर्टर एसी, इनवर्टर पर नहीं चलता है. इनवर्टर तकनीक का मतलब है कि यह तकनीक एसी करेंट को डीसी करेंट में कनवर्ट करता है.

3 स्टार एसी और 5 स्टार एसी में क्या अंतर है? - 3 staar esee aur 5 staar esee mein kya antar hai?

Inverter AC vs normal 5 star AC : इनवर्टर या 5 स्टार कौन है ज्यादा बेहतर.

Inverter AC vs normal 5 star AC : गर्मियां अपने परवान पर हैं और कई लोग अपने लिए न्यू एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन न्यू खरीदने से पहला मन में ख्याल आता है कि विंडो और स्पिल्ट (Windows AC Vs Spilt AC) में कौन सा एसी लेना चाहिए. उसके बाद दूसरा ध्यान जाता है कि 5 स्टार या फिर इनवर्टर एसी, किसे चुनना चाहिए. अगर आपको भी ऐसी ही कंफ्यूजन है तो आज हम आपको इन दोनों प्रकार की एसी में अंतर को बताने जा रहे हैं. सबसे पहले हम इन दोनों प्रकार के एसी के काम करने का तरीका बता देते हैं, उसके बाद बात करेंगे कि कौन सा एसी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी सेविंग करता है.

दरअसल, नॉन इनवर्टर एसी का कंप्रेसर ऑन और ऑफ होता है, जबकि इनवर्टर एसी में लगे कंप्रेसर की मोटर हमेशा ऑन ही रहती है, बस उसकी स्पीड कम और ज्यादा हो जाती है.इसे उदाहरण के रूप में समझते हैं, जब इनवर्टर एसी रूप का तापमान एक तय समय पर पहुंचा देता है तो उसके कंप्रेसर के लिए लगी मोटर बंद होने की बजाए स्लो हा जाती है. ऐसे में जब कंप्रेसर दोबारा काम करना शुरू करता है तब मोटर ऑन होने की जगह सिर्फ स्पीड ही बढ़ाती है. जबकि परंपरागत कंप्रेसर में लगी मोटर ऑन और ऑफ होती है.

BEE स्टार रेट वाली एयर कंडिशनर्स

भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले ऊर्जा मंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) संस्थान काम करता है और इस संस्था को मार्च 2002 में तैयार किया जा सकता है. यह एजेंसी ऊर्जा खपत के चलते रेटिंग देती है, जो 1 से लेकर 5 तक जाती है. ऐसा ही एसी के साथ होता है, जो एसी जितनी अधिक बिजली सेविंग करता है, उसे उतने ही बेहतर पावर सेविंग रेटिंग यानी स्टार मिलते हैं. यह संस्था हर एक एसी को साल की ऊर्जा खपत पर स्टार रेटिंग देती है.

कौन करता है ज्यादा सेविंग

दरअसल, 5 स्टार एसी और इनवर्टर एसी की तकनीक को समझने के बाद बता देते हैं कि एसी कंप्रेसर ऑन होने में एसी मोटर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है. ऐसे में बिना इनवर्टर वाला एसी, इनवर्टर एसी की तुलना में ज्यादा पावर की खपत करता है. हालांकि 5 स्टार एसी पावर सेविंग ज्यादा करती है, लेकिन अगर आप 3 स्टार इनवर्टर एसी और 3 स्टार नॉन इनवर्टर एसी में से किसी एक को चुनते हैं तो इनवर्टर एसी ज्यादा अच्छा ऑप्शन साबित होता है.

5 स्टार और 3 स्टार में क्या अंतर है?

3-स्टार और 5-स्टार के बीच मुख्य अंतर 3-स्टार रेटिंग के मुकाबले 5-स्टार रेटिंग की एसी की कुलिंग क्षमता अधिक होती है। 3 स्टार एसी की तुलना में 5 स्टार एसी कम बिजली की खपत करती है।

कौन से स्टार का मतलब बिजली की ज्यादा सेविंग होती है?

इन स्टार की संख्या 1 से 3 या फिर 5 तक होती है। स्टार लेबल बड़े और छोटे आइटम के हिसाब से होते हैं। यानी रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, गीजर और वॉशिंग मशीन के लिए बड़े स्टार लेबल और पंखे, टयूब लाइट, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टीवी पर छोटे स्टार लेबल को लगाया जाता है। इन स्टार का मतलब बिजली की सेविंग से होता है।

एसी में 3 स्टार का क्या मतलब है?

स्टार रेटिंग्स मूल रूप से बिजली की खपत के हिसाब से दी जाती हैं । 5 स्टार एयर कंडीशनर या कोई भी उपकरण आमतौर पर 3 स्टार से कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं । कुछ समय पहले मैंने भी इसी तरह की एक कैलकुलेशन अपने ac को खरीदते समय की थी ! एक 5 स्टार 1.5 ton AC करीब 1450W इस्तेमाल करता है वहीं 3 star 1.5 ton AC करीब 1600W.

सबसे अच्छा ऐसी कौन सा होता है?

बेस्ट एसी मॉडल्स की सूची.
LG 1.5 Ton 5-Star Inverter Split AC – KS-Q18YNZA. ... .
Daikin 1.5 Ton 5-Star Inverter Split AC – FTKF50TV. ... .
LG 1.5 Ton 3-Star Inverter Split AC – KS –Q18FNXDI. ... .
Blue Star 1.5 Ton 4.75-Star Split AC BI-5CNHW18PAFU. ... .
Samsung 1.5 Ton 5-Star Inverter AC – AR18NV5HLTRNNA..