1907 में स्थापित जैन वर्धमान विद्यालय के संस्थापक कौन थे? - 1907 mein sthaapit jain vardhamaan vidyaalay ke sansthaapak kaun the?

Free

Rajasthan - History and Culture : Part 1

12 Questions 15 Marks 10 Mins

Latest Rajasthan Gram Vikas Adhikari Updates

Last updated on Oct 9, 2022

The Rajasthan Staff Selection Board released the schedule for Document Verification for Rajasthan Village Development Officer (VDO) Recruitment 2021 for the candidates who were absent. As per the schedule, the Document Verification for absentees will be conducted from 17th to 19th October 2022. A total of 3896 vacancies were there. The candidates can check their Rajasthan Village Development Officer Result from here.

(A) राधाकृष्ण बोहरा
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) अर्जुन लाल सेठी
(D) माणिक्यलाल वर्मा

Q. “रतवाई” लोक नृत्य संबंधित है –

(A) मेवात क्षेत्र से
(B) मालवा क्षेत्र से
(C) मेवाड़ क्षेत्र से
(D) हाड़ौती क्षेत्र से

Q. 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था?

(A) मॉरिसन
(B) बर्टन
(C) मेसन
(D) शावर्स

Q. “बमरसिया” कौन से क्षेत्र का लोक-नृत्य है?

(A) शेखावाटी
(B) मेवाड़
(C) अलवर-भरतपुर
(D) वागड़

Q. किस मुगल सम्राट के शासनकाल में “मयूर सिंहासन” का निर्माण किया गया था?

(A) जहाँगीर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

Q. अधोलिखित में से कौनसा (स्थान – विद्रोही नेता) युग्म राही सुमेलित नहीं है?

(A) रोहिलखंड – खान बहादुर खान
(B) कानपुर – बेगम हज़रत महल
(C) इलाहाबाद – लियाकत अली
(D) झाँसी – लक्ष्मीबाई

Q. ‘पाल’ किसे कहते हैं?

(A) सहरियाओं की बस्ती
(B) जनजातियों द्वारा की जाने वाली खेती
(C) भीलों की बस्ती
(D) मीणाओं की बस्ती

Q. हाल ही में जारी की गई, यूनेस्को 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार, संपूर्ण भारत के विद्यालयों में इन्टरनेट की पहुँच है –

(A) 19%
(B) 29%
(C) 22%
(D) 42%

Q. राजस्थान में किसानों हेतु कृषि में आसानी के लिए “कृषक कल्याण कोष” का गठन……….किया गया है।

(A) 16 अगस्त, 2017 को
(B) 16 दिसम्बर, 2019 को
(C) 16 अगस्त, 2018 को
(D) 26 जनवरी, 2019 को

Q. मांड प्राचीन नाम था –

(A) जैसलमेर का
(B) करौली का
(D) प्रतापगढ़ का
(C) बूंदी का

Q. राव रायसिंह को ‘राजपुताने का कर्ण’ किसने कहा?

(A) चिन्तामणि भट्ट
(B) मुंशी देवी प्रसाद
(C) गंगानंद मैथिल
(D) बिठू सूजा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि-जलवायु खण्ड (क्षेत्रफलानुसार) राजस्थान में सबसे बड़ा है?

(A) II-बी
(B) II-ए
(C) I-बी
(D) I-सी

अर्जुनलाल सेठी

1907 में स्थापित जैन वर्धमान विद्यालय के संस्थापक कौन थे? - 1907 mein sthaapit jain vardhamaan vidyaalay ke sansthaapak kaun the?

1880 ई. में जयपुर में जन्मे अर्जुनलाल सेठी प्रारंभिक काल में चौमू ठिकाने के कामदार नियुक्त हुए। किन्तु देशभक्ति की भावना के कारण अपने पद से त्याग पत्र देकर उन्होंने 1906 ई. में जैन शिक्षा प्रचारक समिति की स्थापना की, जिसके तत्वाधान में जैन वर्धमान पाठशाला स्थापित की गई। 1907 ई. में अजमेर में जैन शिक्षा सोसायटी की स्थापना की, जो 1908 ई. में जयपुर स्थानान्तरित कर दी गई। अर्जुनलाल सेठी ने वर्धमान विद्यालय क्रान्तिकारियों का प्रशिक्षण केन्द्र बन गया। 12 दिसम्बर 1912 ई. को भारत के गर्वनर जनरल लार्ड हॉर्डिंग्स के जुलूस पर बम फैंके जाने की घटना के पीछे रूपरेखा सेठी जी की ही थी। इस घटना के मुख्य आरोपी जोरावर सिंह बारहठ सेठी के ही शिष्य थे। 20 माचे 1913 ई. के आरा हत्याकांड में भी सभी आरोपी सेठी जी के घनिष्ठ थे। इस प्रकार राजपूताना की क्रान्तिकारी गतिविधियों के संचालक सेठी जी थे। तत्कालीन ए.जी.जी. सी. आर्मस्ट्रांग ने 1914 ई. में जयपुर सरकार को सेठी जी की गतिविधियों के बारे में सावधान किया। उनके जयपुर राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। काकोरी कांड के मुख्य आरोपी अशफाकउल्ला खां को सेठी जी ने ही राजस्थान में छुपाया।

लम्बे समय तक आरा हत्याकांड व दिल्ली षड़यंत्र के आरोप में वे नजरबंद रहे। बंदी बनाकर उन्हें वैलूर (मद्रास प्रेसीडेंसी) भेजा गया, जहाँ दुर्व्यवहार के कारण वे 70 दिन अनशन पर रहे। जब 1919 ई. में ये रिहा हुए तो 1920 ई. की नागपुर कांग्रेस को सफल बनाने में जुट गये। इस प्रकार क्रान्तिकारी गतिविधियों के बाद उन्होंने कांग्रेस की नीतियों को समर्थन देना आरम्भ किया। असहयोग आंदोलन में सक्रिय भाग लेने के कारण 1921 ई. में वे पुनः बंदी बनाये गये। 1930 ई, के सत्याग्रह आंदोलन में वे राजपूताना के प्रान्तीय डिक्टेटर नियुक्त किये गये व 1934 ई. में वे राजपूताना व मध्य भारतीय प्रान्तीय कांग्रेस कमेटी के प्रांतपति चुने गये। नीति सम्बंधी मतभेदों के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया।

सेठी जी अत्यन्त स्वाभिमानी व्यक्ति कुशल संचालक व ओजस्वी वक्ता थे। जब उन्हें जयपुर के प्रधानमंत्री का पद प्रस्तावित किया गया तो उन्होंने कहा “श्रीमान् अर्जुनलाल नौकरी करेगा तो अंग्रेजों को कौन निकालेगा?” अर्जुनलाल सेठी के राजनीतिक कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब गांधीजी अजमेर आये तो स्वयं सेठी जी से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे। कुशल वक्ता होने के अतिरिक्त उन्होंने कुछ पुस्तकें भी लिखीं, जैसे शूद्र मुक्ति व स्त्री मुक्ति। एक नाटक ‘महेन्द्र कुमार भी लिखा व मंचित करवाया। वे आजीवन सांप्रदायिक सद्भाव के लिये प्रयासरत रहे। 22 सितम्बर 1941 ई. को अजमेर में उनका देहान्त हो गया। 

1907 में जैन वर्धमान विद्यालय के संस्थापक कौन थे?

में स्थापित 'जैन वर्धमान विद्यालय' के संस्थापक अर्जुन लाल सेठी थे। अर्जुन लाल सेठी का जन्म 9 सितंबर 1880 को हुआ था और 22 दिसंबर 1941 को उनका निधन हो गया, वे जयपुर के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और शिक्षक थे। उन्हें कभी-कभी राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन का जनक कहा जाता है।

वर्धमान विद्यालय की स्थापना कब हुई?

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय राजस्थान का खुला विश्वविद्यालय है और कोटा में स्थित है। इसकी स्थापना 23 जुलाई 1987 को हुई थी। इस विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम विशेष रूप से मानविकी, वाणिज्य, पुस्तकालय विज्ञान तथा सूचना विज्ञान (informatics) पर केंद्रित है।

अर्जुन लाल सेठी का जन्म कहाँ हुआ?

जयपुर, भारतपंडित अर्जुन लाल सेठी / जन्म की जगहnull

अर्जुन लाल सेठी कौन सी जेल में थे?

बाद में 5 अगस्त, 1914 को जयपुर के महाराज के आदेश से उन्हें 5 वर्ष का कारावास मिला। सरकार को भय था कि जयपुर जेल में अर्जुन लाल सेठी की उपस्थिति से जयपुर की शांति और व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है, इसलिए सेठी को वेल्लोर (मद्रास) जेल में भेज दिया गया।