विराट कोहली ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - viraat kohalee ne kitane test maich khele hain?

नई दिल्ली
भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया नए कीर्तिमान रच रही है। भारत ने श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पारी और 239 रन से शानदार जीत दर्ज की जो श्री लंका के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है। विराट कोहली ने नागपुर में खेले गए इस मैच में दोहरा शतक जड़ा जो टेस्ट करियर का उनकी पांचवीं डबल सेंचुरी है।

7 टीमों के खिलाफ जड़े हैं शतक
विराट कोहली अब तक टेस्ट करियर में 7 टीमों के खिलाफ खेले हैं और दिलचस्प है कि उन्होंने सातों टीमों के खिलाफ कम से कम एक बार शतक जड़ा ही है। उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (15 टेस्ट) खेले हैं और सबसे ज्यादा शतक भी इसी टीम के खिलाफ लगाए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने 14 टेस्ट में 3 शतक, न्यू जीलैंड के खिलाफ 7 टेस्ट में 3 शतक जबकि श्री लंका के खिलाफ 8 टेस्ट में 4 शतक जड़े हैं। उन्होंने बांग्लादेश (204), साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज (200) के खिलाफ 1-1 शतक जड़ा है।

5 टीमों के खिलाफ जड़े हैं दोहरे शतक
विराट कोहली ने 5 टीमों के खिलाफ दोहरे शतक जड़े हैं। विराट ने वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड, बांग्लादेश, श्री लंका और इंग्लैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई हैं। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 200, न्यू जीलैंड के खिलाफ 211, इंग्लैंड के खिलाफ 235, बांग्लादेश के खिलाफ 204 और नागपुर टेस्ट में श्री लंका के खिलाफ 213 रन का स्कोर किया। विराट ने 5 में से 4 बार दोहरे शतक किसी भारतीय मैदान पर लगाए हैं।

भारत में जड़े हैं 9 शतक
विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो प्रशंसकों को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहती है। कई बार कहा जाता है कि टीम इंडिया विदेशी मैदानों पर खास नहीं कर पाती है लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 19 टेस्ट शतकों में से केवल 9 ही भारतीय मैदान पर लगाए हैं जिसमें 4 दोहरे शतक भी शामिल हैं। भारतीय कप्तान ने 5 शतक ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर लगाए हैं जबकि 2 सेंचुरी श्री लंकाई धरती पर जड़ी हैं।

विदेशी जमीन पर भी शानदार रेकॉर्ड
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट करियर मे 62 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 31 मैच भारतीय मैदान पर जबकि 31 मैच विदेशी मैदान पर खेले। विराट ने भारतीय मैदान पर 50 टेस्ट पारियों में 59.72 की औसत से कुल 2628 रन बनाए जिसमें 9 बार शतकीय पारी खेलीं और 2 पारियों नें शून्य पर भी आउट हो गए। विदेशी जमीन पर विराट ने 54 टेस्ट पारियों में 45.13 की औसत से 2347 रन बनाए और 4 बार शून्य पर पविलियन लौटे।
मोहाली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे किए। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन लंच के बाद विश्वा फर्नांडो की गेंद पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। कोहली भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज हैं। कोहली अपने 100वें टेस्ट की 169वीं पारी में 8000 रन (8000 Test Runs) पूरे किए। वह रिकी पॉन्टिंग के अलावा दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट में 8 हजार रन का आंकड़ा छुआ है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - viraat kohalee ne kitane test maich khele hain?
वीडियो देखें: विराट कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, तालियां बजाकर अनुष्का शर्मा ने बढ़ाया हौसला

भारत के लिए सबसे कम पारी में 8 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम 154 पारी में 8 हजार रन पूरे किए थे। वर्तमान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने यहां तक पहुंचने के लिए 157 पारियां ली थीं। भारत के लिए सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली से ज्यादा पारियों में 8 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने 201 पारियां ली थीं।

सबसे कम 152 पारी में 8 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम दर्ज है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 32 खिलाड़ियों ने 8 हजार रन पूरे किए थे।

8000 रन बनाने वाले भारतीय
154 सचिन तेंदुलकर
157 राहुल द्रविड़
160 वीरेंद्र सहवाग
166 सुनील गावस्कर
169 विराट कोहली
201 वीवीएस लक्ष्मण

रिकी पॉन्टिंग ने सिडनी में साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 8000 रन पूरे किए थे। वहीं कोहली ने 2022 में मोहाली में अपने 8000 रन टेस्ट पूरे किए हैं।


भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार से पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के हिसाब से टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी ज़रूरी है. ऐसे में हर किसी की नज़रें चटगांव में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास यहां टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. 

इस खास क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली?
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक खेले गए टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखें तो रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. लेकिन सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेल चुके विराट कोहली भी एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में विराट कोहली 

अभी तक 392 रन बना चुके हैं. 500 रनों के क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें 108 रनों की जरूरत है. ऐसा करने पर विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

क्लिक करें: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को झटका, कप्तान को एम्बुलेंस में ले जाना पड़ा अस्पताल 

भारत-बांग्लादेश के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट रन
•    सचिन तेंदुलकर- 7 मैच, 820 रन
•    राहुल द्रविड़- 7 मैच, 560 रन
•    मुशफिकुर रहीम- 6 मैच, 518 रन
•    विराट कोहली- 4 मैच, 392 रन

अगर विकेटों की बात करें तो मौजूदा टीम में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ऐसे प्लेयर हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से विकेट लेने की रेस में आगे हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के नाम है, जिन्होंने 31 विकेट झटके थे. 

कोहली के वनडे और टेस्ट में कितने शतक हैं?

टी-20 के अलावा कोहली ने अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। भारत ने एशिया कप का अंत अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर किया।

विराट कोहली की 1 दिन की कमाई कितनी है?

विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं. हफ्तेभर में कोहली की कमाई 28,84,615 रुपये और एक दिन में करीब 5,76,923 रुपये होती है.

Virat Kohli ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?

विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 99 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 168 पारियों में 50.39 के एवरेज से 7962 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 896 चौके और 24 छक्के अब तक वे टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं.

विराट कोहली कितने मैच खेला है?

साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर भी बन जाएंगे. कोहली ने अब तक 262 वनडे और 102 टेस्ट मैच के अलावा 99 टी20 मैच खेले हैं.