सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

टैक्टिकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तों मेरा नाम हिम्मत सिंह और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि डिलीट हो गए नंबर को हम वापस कैसे ला सकते हैं। यहां पर मैं जो ट्रिक बताने वाला हूं वह आपको एक बार कर देनी है। उसके बाद में आपके कांटेक्ट लिस्ट से यदि कोई नंबर डिलीट हो जाता है तो आप उसे वापस रिस्टोर कर सकते हैं।

कांटेक्ट नंबर कैसे डिलीट करें?

बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल कहीं गुम हो जाता है। या फिर गलती से कोई कांटेक्ट नंबर या फिर कांटेक्ट लिस्ट को डिलीट कर देता है जिसके कारण हमें अपने चाहने वालों के नंबर नहीं मिलने के कारण हम उनसे कांटेक्ट नहीं कर पाते हैं। तो ऐसे में आपको हमारी यह ट्रिक काम आ सकती है। जिसकी मदद से डिलीट हो जाने के बाद में भी आप कांटेक्ट नंबर को वापस पा सकते हैं।

delete kiya hua number kaise nikale

क्या आपका mobile में number delete ho gaya hai और आप चाहते हैं कि deleted contacts number recover kaise kare. तो इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और नीचे दी हुई सभी बिंदु को मध्य नजर रखते हुए आपको अपने मोबाइल में वह ऐप इंस्टॉल करनी है।

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर यह ऐप डाउनलोड करें।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

  2. इस ऐप को ओपन करने पर Backup now का बटन आएगा इस पर क्लिक करें और अपने कांटेक्ट लिस्ट का बैकअप ले।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

  3. और अब share का एक बटन आएगा जिसकी मदद से आप एक फाइल को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं तो हमें गूगल ड्राइव पर इसको स्टोर कर लेना चाहिए या फिर आप किसी को ईमेल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखिए जिसको भी ईमेल करेंगे वह आपकी कांटेक्ट लिस्ट देख पाएगा यदि वह ईमेल आप कर देते हैं तो।
  4. अब मान लीजिए फ्यूचर में कभी भी आपके नंबर डिलीट हो जाते हैं तो आप सीधे उसी ईमेल या फिर गूगल ड्राइव में जाइए जहां पर वह फाइल आपने अपलोड की है जो हमने बैकअप ली थी उसको ओपन करने पर आप इजीली उसको रिस्टोर कर पाएंगे और डिलीट हुआ नंबर वापस आ जाएगा या फिर
  5. इसी ऐप को ओपन करो गे तो एक Restore नाम का एक सेक्शन मिलेगा जिसमें जाकर आप अपने कांटेक्ट नंबर को वापस पा सकते हैं।

    हेलो दोस्तो आपका स्वागत है। जैसे कि हम सभी जानते है कि आजकल मोबाइल नंबर याने की आपके कांटेक्ट हम सभी के लिए कितने जरूरी होते है।

    पहले के समय मे लोग फ़ोन नंबर को लिख कर रखते थे और जिसको भी कॉल करने होता था तो वे लिखे हुए नंबर को डायल करकर बात करते थे। लेकिन अब तो सबकुछ ऑनलाइन किया जा सकता है।

    पहले फ़ोन नंबर सिम में सेव रहते थे लेकिन फ़ोन खो जाने व चोरी होने पर सभी कांटेक्ट फ़ोन साथ ही गुम हो जाते थे क्योंकि पहले ऑनलाइन बैकअप की सुविधा नही थी। यदि किसी ने अपनी कॉपी या डायरी में लिखे होते थे फ़ोन नंबर उसी को फ़ोन गम होने पर फ़ोन नंबर या अपने कांटेक्ट को लेकर परेसानी नही होती थी।

    आईये इस पोस्ट में जानते है कि आखिर फ़ोन नंबर याने कि कांटेक्ट कैसे बैकअप करें, डिलीट नंबर कैसे वापिस पाये, फ़ोन में डिलीट हुए कांटेक्ट कैसे वापिस पाये आदि।

    Table of Contents

    • कांटेक्ट (मोबाइल नंबर) कैसे बैकअप करें
      • तरीका 1 – अपने फ़ोन के कांटेक्ट एप से बैकअप करें
      • तरीका 2 – गूगल कांटेक्ट एप से बैकअप करे अपने कांटेक्ट
    • डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले | डिलीट कांटेक्ट कैसे वापिस प्राप्त करें
      • 1. गूगल कांटेक्ट से डिलीट कांटेक्ट नंबर वापिस पाए
      • 2. कांटेक्ट की एक्सपोर्ट की हुई फ़ाइल से वापिस पाए कांटेक्ट नंबर
      • 3. SIM खो जाने पर कांटेक्ट कैसे वापिस पाए

    कांटेक्ट (मोबाइल नंबर) कैसे बैकअप करें

    अपने कांटेक्ट याने की मोबाइल नंबर बैकअप करने के बहुत से तरीके है:

    तरीका 1 – अपने फ़ोन के कांटेक्ट एप से बैकअप करें

    ● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कांटेक्ट एप में जाना है।

    ● अब आपको ऊपर right corner में बटन दिखेगा उसपे क्लिक करना है।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ● इसके बाद आपको import/export का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्टिन में क्लिक करें।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ● इसके बाद आपको export ऑप्शन में जाना है और export to storage वाले ऑप्शन में क्लिक करके अपना कांटेक्ट बैकअप करना है। अगर आप चाहे तो SIM वाला ऑप्शन भी चुन सकते है।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ● आपके फ़ोन में एक कांटेक्ट की फ़ाइल सेव हो जाएगी।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ●अब आप इस फ़ाइल को अपने गूगल ड्राइव मे जरूर सेव करले। ऐसा इसीलिए ताकि आपके फ़ोन गुम होने पर भी आप अपनी जीमेल से गूगल ड्राइव में जाकर कांटेक्ट वापिस ला सकें।

    ● सूचना: इस फ़ाइल को गूगल में ड्राइव में बैकअप करने के लिए गूगल ड्राइव में जाना है। अब आपको फ़ाइल अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। इस बटन में क्लिक करें। और उस कांटेक्ट फ़ाइल को गूगल ड्राइव में सेव करले।

    तरीका 2 – गूगल कांटेक्ट एप से बैकअप करे अपने कांटेक्ट

    ● सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल कांटेक्ट एप डाउनलोड(इनस्टॉल) करें।

    ● अब आपको गूगल कॉनटेक्ट्स एप को ओपन करना है। इसके बाद उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें जिसमे आपको अपने कांटेक्ट का बैकअप करना है।

    ● अब आपनो मेनू बटन में जाकर setting में जाना है। इज़के बाद आपको Account & Sync बटन में क्लिक करके कांटेक्ट बैकअप को ऑन करना है।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ● अब आपके सभी कांटेक्ट अपने आप गूगल में बैकअप हो जाएंगे।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ● अब आपके सभी कांटेक्ट बैकअप हो चुके है। अब जब भी चाहे गूगल कांटेक्ट एप के जरिए कहि भी अपने कोई भी कांटेक्ट देख सकते है।

    डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले | डिलीट कांटेक्ट कैसे वापिस प्राप्त करें

    दोस्तों अगर डिलीट नंबर वापिस पाना है तो उसके लिए आपने पहले से कभी अपने कांटेक्ट को ऑनलाइन बैकअप किया था तो बहुत ही आसानी से आपने डिलीट कांटेक्ट वापिस आ जाएंगे।

    जैसे कि कभी आपने फ़ोन रिसेट करदिया ओर आपको डिलीट हुए कांटेक्ट वापस चाहिए तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए आसान स्टेप्स फॉलो करना है।

    नोट: ये तरीका तभी कामयाब है जब अपने पहले कभी कांटेक्ट को बैकअप किया हो।

    1. गूगल कांटेक्ट से डिलीट कांटेक्ट नंबर वापिस पाए

    ● गूगल कांटेक्ट एप डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी जीमेल से लोगिन करे जिसमे आपने अपने कांटेक्ट का बैकअप किया था।

    ● अब आपका व्हाट्सएप में मैन्यू पर क्लिक करना है। फिर setting बटन में जाना है।

    सिम से डिलीट नंबर कैसे निकाले - sim se dileet nambar kaise nikaale

    ● इसके बाद आपको मोर वाले बटन पर क्लिक करना है जहां पर आपको इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, undo changes और other कांटेक्ट का ऑप्शन मिलेगा।

    ● आपको Undo Changes बटन में click करना है। याद रहे आप सिर्फ 30 पहले तक डिलीट हुए कांटेक्ट ही वापिस पा सकते है।

    ● अब आपको undo changes वाले बटन में क्लिक के बाद जीमेल सेलेक्ट करना है जिसमे बैकअप लिए था। इसके बाद आप 30 दीन पहले तक के डिलीट हुए कांटेक्ट वापिस पा सकते है।

    2. कांटेक्ट की एक्सपोर्ट की हुई फ़ाइल से वापिस पाए कांटेक्ट नंबर

    ● आपको बस अपने फ़ोन के कांटेक्ट एप में setting में जाना है उसके बाद आपको Import from storage वाले बटन पे जाना है।

    ● अब आपको कांटेक्ट वाली फ़ाइल सेलेक्ट करनी है जो आपने कभी एक्सपोर्ट की थी।

    ● इसके बाद अपनी जीमेल आईडी चुने ओर आपके सारे कांटेक्ट उस contact फ़ाइल से जीमेल में सेव हो जाएंगे।

    ● यदि आपसे कोई कांटेक्ट कुछ दिन पहले डिलीट हो गया था तो आपको उस फाइल के बैकअप से आपका कांटेक्ट वापस मिल जाएगा।

    3. SIM खो जाने पर कांटेक्ट कैसे वापिस पाए

    यदि आपने अपने कांटेक्ट कभी बैकअप नहीं की है और आपका सिम या मोबाइल खो जाता है और आपके सिम में कांटेक्ट सेव थे तो आपको अपने कांटेक्ट वापस पाने के लिए नीचे दिया हुए तरीका अपनाना होगा।

    ● सिम खो जाने के बाद आपका नई सिम केबल कस्टमर केयर सर्विस सेंटर से ही निकलवाने चाहिए तभी आपके कांटेक्ट वापस मिल सकेंगे।

    ● आपके संदेश भी कंपनी की थी आपको उस कंपनी के सिम सर्विस सेंटर में जाना है और आपको वहां बोलना है कि मुझे अपनी खोई हुई सिम वापस निकलवाने हैं और उसके कांटेक्ट भी वापस चाहिए तब भी आपके कांटेक्ट वापस आने की उम्मीद होती है।

    डिलीट किए हुए नंबर कैसे देखें?

    #1 इसके लिए सबसे पहले यहाँ से Google Contacts पर जाये। आपसे sign in माँगा जायेगा तो अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लीजिये। इसके बाद आपके गूगल अकाउंट में सेव सभी Contacts नंबर Show होंगे। delete number वापस लाने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये।

    पुराने कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले?

    आपको गूगल के होम पेज पर राइट साइड पर मौजूद Gmail के पास में स्थित Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके कांटेक्ट नंबर दिखाई देने लगेंगे. आप इन सभी नंबरों का बैकअप भी ले सकते हैं. यहां पर आपको कांटेक्ट नंबर डिलीट करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

    खोए हुए नंबर कैसे प्राप्त करें?

    सबसे पहले आप Google Contacts में जाएं और साइन इन करें। साइन इन होने के बाद आप को लेफ्ट साइड मे मेनू मे नीचे की तरफ contact का आप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसी पर क्लिक करें। यहां आपके सभी सेव किए गए कॉन्टैक्ट नंबर आपके गूगल अकाउंट में दिखाई देंगे। So अब डिलीट हुए हुवे कॉन्टैक्ट नंबर को वापस लाने के लिए मेन्यू पर टैप करें

    फोन रिसेट करने के बाद कांटेक्ट वापस कैसे लाये?

    Phone Reset karne ke baad contact wapas kaise laye.
    दोस्तो अगर आपके मोबाइल से सारे contect Number हट गया है । ... .
    Setting open करने के बाद आपको Google पर जाना है । ... .
    Google में जानें के बाद दोस्तो आपके Email id आपको मिल जाएगा । ... .
    इसके बाद आपको 3 और option मिलेगा । ... .
    तो इसके बाद आपको बताएंगे ।.