Google pay की शुरुआत कब हुई? - googlai pay kee shuruaat kab huee?

-Advertisement-

  • Google Pay क्या है? – What is Google Pay in Hindi
  • Google Pay की विशेषताएं – Google Pay Features in Hindi
  • Google Pay कैसे चलाते हैं?
  • Google Pay Download कैसे करें?
  • Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
  • Google Pay से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? 
  • Google Pay कहां की कंपनी है?
  • क्या गूगल पे सुरक्षित है? – Is Google Pay Safe in Hindi
  • Google Pay से पैसे कैसे प्राप्त करें?
  • Google Pay के फायदे
  • Google Pay के इस्तेमाल के दौरान बरतें ये सावधानियां 
  • Conclusion

गूगल पे के बारे में आपने जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल पे क्या है (What is Google Pay in Hindi) और कैसे इस्तेमाल किया जाता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस लेख में आप Google Pay से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानेंगे. 

गूगल पे एक डिजिटल भुगतान ऐप है जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन रिचार्ज या कोई बिल भुगतान भी कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में आप गूगल पे क्या है, Google Pay के features, Google Pay कैसे चलाते हैं इत्यादि सवालों के जवाब जानेंगे. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Google Pay की जानकारी हिंदी में.

Google Pay क्या है? – What is Google Pay in Hindi

Google pay की शुरुआत कब हुई? - googlai pay kee shuruaat kab huee?

गूगल पे एक UPI आधारित digital payment app है जिसका इस्तेमाल कर आप पैसों का ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं या फोन, डीटीएच इत्यादि रिचार्ज कर सकते हैं. इस ऐप की शुरुआत भारत में 18 सितंबर 2018 को Tez नाम के साथ हुई थी. बाद में इसका नाम बदल कर Google Pay रखा गया. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने bank account को गूगल पे से लिंक करना होता है. गूगल पे की सेवाएं बिल्कुल मुफ्त हैं, इसके लिए किसी तरह का कोई सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ता. यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी सहित छः अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है.

Google Pay की विशेषताएं – Google Pay Features in Hindi

गूगल पे में कुछ खास features ऐड किए गए हैं जो इसे अन्य payment app के मुकाबले ज्यादा आसान और बेहतरीन बनाते हैं. चलिए जानते है इन विशेषताओं के बारे में:

-Advertisement-

अधिक सुरक्षित – इस ऐप में किसी तरह का wallet नहीं होता, जो इसे सुरक्षित बनाता है. यानी कि कोई भी ट्रांसजेक्शन wallet की बजाय सीधा बैंक से होती है. आप जो भी पैसा भेजेंगे या प्राप्त करेंगे वो सीधा बैंक खाते से deduct या deposit होंगे. इसके लिए google ने 24/7 multi layer security प्रदान की है.

अधिक आसान – Google Pay पर अकाउंट बनाने के लिए आपको ID proof की जरूरत नहीं होती. इस पर account बनाने के लिए आपको अपना mobile number डालना होता है और OTP के जरिए verify करना होता है. अब इस मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते को आप गूगल पे से लिंक करा सकते हैं. ध्यान रहे बैंक को गूगल पे से जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर का बैंक में registered होना जरूरी है.

पेमेंट विकल्प – Google Pay में आपको कई तरह के payment option देखने को मिलेंगे. जैसे कि आप bank account और IFSC के जरिए किसी को पैसे भेज सकते हैं. इसके अलावा UPI ID, phone number और QR code स्कैन करके भी पेमेंट किया जा सकता है.

फ्री ट्रांजेक्शन – इस app से ट्रांजेक्शन के दौरान आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.

चैट की सुविधा – इस app में आप phone number पर पैसे भेजते समय सामने वाले से चैट भी कर सकते हैं.

-Advertisement-

दोस्तों में खर्चे का विभाजन – इसमें आप किसी ट्रिप के बाद ग्रुप बनाकर दोस्तों के बीच खर्चे का विभाजन कर सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति के पास उसके हिस्से की पेमेंट रिक्वेस्ट चली जाएगी.

ट्रांजेक्शन हिस्ट्री – इसमें आप ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को आसानी से देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपने कब और किसको कितना भुगतान किया या कितने पैसे प्राप्त किए.

UPI आधारित – गूगल पे की सेवा UPI आधारित है जहाँ आप आसानी से UPI का इस्तेमाल कर बैंक खाते में direct पैसे भेज सकते हैं.

बैंक – गूगल पे के साथ HDFC Bank, Axis Bank, SBI, ICICI Bank सहित देश के लगभग सभी बैंक जुड़े हुए हैं.

लोकल भाषा Support – इस app में आपको करीब 7 local भाषाओं का support देखने को मिलेगा.

पैसे कमाने का मौका – अगर आप इस app को अपने दोस्तों या परिजनों को refer करते हैं या उन्हें invite करते हैं तो आप पैसे भी कमा सकते हैं. क्योंकि इस app में बहुत सारे referral, lucky winner और scratch option दिए गए हैं.

Google Pay कैसे चलाते हैं?

गूगल पे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Pay App को अपने फोन पर डाउनलोड करें और account बनाएं. गूगल पे पर account कैसे बनाएं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें.

1. अकाउंट बनने के बाद app को ओपन कर होम पर जाएं और “New Payment” का विकल्प चुनें.

-Advertisement-

2. अब आपके screen पर People & Bills की कैटेगरी खुलेगी जहां “Recharge and Pay Bills” और “Transfer Money” और नीचे “New Group” और contact numbers दिखाई देंगे.

3. Recharge and Pay Bills में आप mobile recharge कर सकते हैं या कोई bill pay कर सकते हैं जैसे कि electricity, DTH cable, fastag recharge इत्यादि के लिए.

4. Transfer money में आपको पैसे ट्रांसफर के चार विकल्प दिखेंगे जहां आप bank transfer, phone number, UPI ID या QR और self transfer के जरिए पैसे भेज सकते हैं.

5. New Group विकल्प में आप ग्रुप बनाकर दोस्तों के साथ chat कर सकते हैं और खर्चे का विभाजन (split an expense) कर सकते हैं.

6. नीचे दिखाई गई contact list से आप कोई phone number पर भी पैसे भेज सकते हैं.

7. इसके अलावा आप सबसे ऊपर search mobile number के जरिए भी नंबर सर्च कर पैसे भेज सकते हैं.

Google Pay Download कैसे करें?

  • Android phone पर गूगल पे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. इसे आप google play store से सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • iOS phone पर गूगल पे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. इसे आप apple app store से सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?

गूगल पे का इस्तेमाल कर आप पैसे भी कमा सकते हैं. इस app में पैसे कमाने के लिए तीन तरीके दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

1. लोगों को Invite करके – Google Pay app खोलने के बाद आपको होम स्क्रीन पर नीचे Referral का विकल्प दिखाई देगा. जिसे चुनकर आप शेयर के जरिए दिए गए लिंक को facebook, whatsapp, instagram जैसे सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं या डायरेक्ट फोन नंबर के माध्यम से लोगों को invite कर सकते हैं. अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई ऐप डाउनलोड करता है और transaction करता है तो आपको उनकी पहली transaction पर 201 रुपए दिए जाएंगे और उन्हें 21 रुपए का कैशबैक मिलेगा.

2. Rewards – जब भी आप Google Pay का इस्तेमाल कर 50 रुपए या इससे अधिक का payment करते हैं तो बदले में आपको scratch card दिया जाता है. इस scratch card के जरिए आप 1000 रुपए तक का कैशबैक या vouchers जीत सकते हैं.

3. Offers – नीचे rewards के साथ ही Offers का विकल्प दिया गया है. यहां से आप code का इस्तेमाल कर विभिन्न सेवाएं जैसे कि travel, restaurant booking, food order इत्यादि के लिए डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

Google Pay से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? 

गूगल पे के जरिए एक दिन में 1,00,000 से अधिक रुपए ट्रांसफर नहीं किए जा सकते. इसके अलावा आप एक दिन में 10 बार से अधिक पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते. UPI के जरिए एक समय में कितने रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं यह लिमिट अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग होती है. इसके अलावा प्रतिदिन लिमिट भी अलग-अलग होती है लेकिन 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं. गूगल पे के जरिए 2000 रुपए से अधिक का अनुरोध नहीं किया जा सकता. UPI ट्रांजेक्शन लिमिट के साथ कुछ प्रमुख बैंकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

बैंक का नाम  ट्रांजेक्शन लिमिट प्रतिदिन लिमिट
Airtel Payments Bank 100000 100000
Allahabad Bank 25000 100000
Axis Bank 100000 100000
Bank Of Baroda 25000 NA
Bank Of India 10000 100000
Bank of Maharashtra 100000 100000
Canara Bank 10000 25000
Central Bank of india 25000 50000
Dena Bank 100000 100000
HDFC 100000(नए ग्राहक के लिए 5000) 100000
ICICI Bank 10000(गूगल पे यूजर के लिए 25000) 10000 (गूगल पे यूजर के लिए 25000)
IDBI Bank 25000 100000
Indian Bank 100000 100000
Indian Overseas Bank 10000 20000
IndusInd Bank 100000 100000
Jio Payments Bank 100000 100000
Paytm Payments Bank 100000 100000
Punjab National Bank 25000 50000
State Bank Of India 100000 100000
Union Bank of India 100000 100000
United Bank of India 25000 60000
Vijaya Bank 25000 50000
YES Bank 100000 100000

Google Pay कहां की कंपनी है?

गूगल पे एक अमेरिकी कंपनी है जिसे Google द्वारा संचालित किया जाता है. शुरुआत में गूगल पे को 11 सितंबर 2015 को android pay नाम के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन नाम थोड़ा अजीब होने की वजह से सितंबर 2017 में इसका नाम बदलकर Tez रखा गया. इसके बाद 8 जनवरी 2018 को आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर Google Pay रख दिया गया, क्योंकि Google नाम पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं. आज यह दुनिया का नंबर 1 डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसे जुलाई 2021 तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

क्या गूगल पे सुरक्षित है? – Is Google Pay Safe in Hindi

गूगल पे एक UPI आधारित payment app है जो पूरी तरह से सुरक्षित है. UPI के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. इसके अलावा Google Pay सभी payment information को अपने secure server पर रखता है. गूगल पे के इस्तेमाल के लिए आपकी full card details को आपके फोन पर स्टोर नहीं किया जाता और ना ही मर्चेंट के साथ शेयर किया जाता है. मर्चेंट के सामने केवल आपका virtual account number होता है.

जब गूगल पे के जरिए लेन-देन किया जाता है तो app में confirmation दिखाई देता है जो आपको जल्द ही संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने में सहायता करता है. इसमें आप मर्चेंट का नाम और भुगतान या refund से जुड़े transaction का पता लगा सकते हैं.

Google Pay से पैसे कैसे प्राप्त करें?

आप गूगल पे के जरिए पैसा प्राप्त करने के लिए सामने वाले के साथ अपना वो phone number शेयर कर सकते हैं जिस पर आपका google pay account है. इसके अलावा आप अपनी UPI ID भी शेयर कर सकते हैं. अपनी UPI ID जानने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें.

1. सबसे पहले app को ओपन करें और अपने profile icon पर क्लिक करें.

2. अब “Bank Account” पर क्लिक करें.

3. यहां से अपना बैंक चुने और Manage UPI ID से अपना UPI नोट करें. उदाहरण के लिए [email protected]

इसके अलावा आप QR code शेयर करके भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

Google Pay के फायदे

  • गूगल पे की सेवा बिल्कुल मुफ्त है. यानी सर्विस इस्तेमाल के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.
  • इसे इस्तेमाल करना दूसरे पेमेंट ऐप के मुकाबले आसान और तेज है. इसके जरिए आप आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.
  • जब भी आप google pay का इस्तेमाल कर 50 रुपए या इससे अधिक का भुगतान करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिससे आप कैशबैक या ऑफर कोड प्राप्त कर सकते हैं.
  • गूगल पे के जरिए भुगतान के दौरान आपका वास्तविक credit card या debit card नंबर शेयर नही किया जाता जिससे गोपनीय जानकारी के लीक होने का खतरा नहीं रहता.

Google Pay के इस्तेमाल के दौरान बरतें ये सावधानियां 

गूगल पे के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरुरी है. वरना आपका bank account खतरे में पड़ सकता है. ये सावधानियां कुछ इस प्रकार हैं:

  1. Google Pay में इस्तेमाल होने वाले UPI PIN के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति को ना बताएं.
  2. अपने मोबाइल फोन में केवल विश्वसनीय ऐप का ही उपयोग करें. ऐसी कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें जो सुरक्षित नहीं है. क्योंकि ये ऐप खतरनाक हो सकते हैं और आपकी निजी जानकारियां जैसे password,payment details, PIN इत्यादि चुरा सकते हैं.
  3. अपने UPI PIN का इस्तेमाल केवल विश्वसनीय ऐप में ट्रांजेक्शन के समय ही करें. किसी लिंक, फॉर्म या वेबसाइट जो भरोसेमंद नही है, पर अपना UPI PIN भूलकर भी शेयर न करें.
  4. इस बात का खास ख्याल रखें कि पैसे प्राप्त करने के लिए UPI PIN साझा करने की आवश्यकता नहीं होती. UPI PIN तभी डालना होता है जब पैसे भेजने होते हैं. यदि आपसे कोई पैसे भेजने के नाम पर UPI PIN मांग रहा है तो समझें वह आपके साथ धोखा कर रहा है.
  5. Google Pay से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए केवल payment app का ही इस्तेमाल करें. ऐप के help/support में जाकर support details अवश्य पढ़ें. इंटरनेट पर दिखाए जाने वाले फोन नंबर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ये भरोसेमंद नहीं हैं.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “Google Pay क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Google Pay in Hindi से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरूर करें.

-Advertisement-

https://hindivibe.com/

Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

गूगल पे कौन से देश का है?

गूगल पे (Google pay ) अमेरिका देश की एक डिजिटल वॉलेट कम्पनी है। जो onlain पैसे ट्रांसफर करने का काम करती है। यह एक App है जिसे आप अपने मोबाइल या टेबलेट में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

गूगल पे का पुराना नाम क्या है?

गूगल पे का पुराना नाम क्या था? Google Pay का पुराना नाम Tez App था, और इससे भी पहले Android Pay था ।

GPAY पैसे कैसे कमाता है?

गूगल Pay से पैसे कमाए Refer & Earn करके Google Pay Refer & Earn मतलब की आपको आपको इस ऐप की लिंक अपने दोस्तो और Social Media पर शेयर करनी होगी. अगर कोई आपकी लिंक से यह ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करता है तो आपको पैसे मिलेंगे. जितने ज्यादा लोग आपकी Refer Link से ज्वॉइन होंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे.

गूगल पे कितना सुरक्षित है?

Google Pay बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करके आपकी जानकारी की सुरक्षा करता है. ये सुविधाएं धोखाधड़ी का पता लगाने, हैकिंग रोकने और आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं. Google Pay से जुड़ी आपकी जानकारी को सुरक्षित सर्वर में सुरक्षित जगह पर सेव किया जाता है. साथ ही, हमारी टीम हर समय उस पर नज़र रखती है.