प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? - ple stor kaise daunalod kiya ja sakata hai?

हेल्लो दोस्तों! आज इस आर्टिकल में हम आपको प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते है? Play Store Kaise Download karte hain बताने वाले है ताकि आप भी बिना किसी परेशानी के अपने फ़ोन में प्ले स्टोर डाउनलोड, इनस्टॉल और अपडेट कर सके.

Show

Google Play Store क्या है?

Play Store Google का एक ऐसा App Store है जिसके जरिए हम अपने Device में Game, Education, Entertainment, Photo Edit, Music आदि अलग-अलग Category के Android App Safely Download कर सकते है। Google Play Store पर 3 मिलियन से भी ज्यादा Apps Options Available है जिन्हें आप Easily अपने फोन में Free Download और Install कर सकते है।

Google Play Store Google का Official Portal या Store है जिसके जरिए आप अपने Android Phone या Tab में Apps Download और Install कर सकते है।       

पूरे विश्व में सबसे ज्यादा Apps Google Play Store से ही Download होते है।

यह भी पढ़े: गाँव में पैसे कमाने के तरीके

Google Play Store Download कैसे करें?

प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? - ple stor kaise daunalod kiya ja sakata hai?

Normally सभी Android SmartPhones में Google Play Store Inbuilt होता है मतलब पहले से ही फोन में Install होता है लेकिन अगर आपके फोन में Google Play Store Installed नहीं है तो आप इसे आसानी से Download कर सकते है।

Google Play Store अन्य सभी Android Apps की तरह Apk Format में ही Download किया जाता है। बस इसे हमेशा किसी Trusted Website से ही Download करना चाहिए।

यह भी पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

Website से Play Store Download करने का तरीका

1.Play Store App Download करने के लिए सबसे पहले Google Chrome पर ‘Play Store APK Download’ लिखकर Search करे।

2. अब आपके सामने Top 10 Websites की List आ जाएगी। इसके बाद Play Store Official Website Open करे।

3. Website Open होते ही आपको Play Store का Icon दिखाई देगा, और इसके नीचे ‘Download Now’ Option होगा। उस पर Click करें।

4. Click करते ही आपके Device में Play Store App Download होना शुरू हो जाएगा। Downloading Complete होते ही यह आपसे Play Store Install करने के लिए ‘Permissions’ मांगेगा।

5. इसके लिए आपको अपने फोन के ‘Settings’ के ‘Security’ Section से ‘Unknown Sources’ को Enable करना है। अब आपके फोन में Play Store App Install हो जाएगा।

6. Install होने के बाद आपके Mobile Screen या Mobile Menu में Play Store का ‘Symbol’ आ जाएगा, Open करने के लिए उस पर Click करें।

आप इसे Direct Portal play.google.com/store/apps से भी Download कर सकते है। 

ध्यान रखिए कि Google Play Store केवल Android Device और Android Operating System पर ही Install किया जा सकता है।  

यह भी पढ़े: विंजो गेम से पैसे

Google Play Store Uninstalled or Disabbled

अगर आपके फोन में Google Play Store पहले से ही Installed तो था लेकिन गलती से Delete या DIsable हो गया हो तो आप अपने फोन की Settings में जाकर भी इसे दोबारा Enable कर सकते है। बस आपको आपने फोन की Setting में जाकर कुछ Changes करने होते है।

  • अपने Phone की Settings में जाइए।
  • आपको सामने Screen पर कई Options दिखाई देंगे। इनमें से ‘App’ Option पर Click कीजिए।
  • अब आपके सामने कई Apps की List आ जाएगी। इसमें से Google Play Store पर Click कीजिए।
  • Click करते ही आपको Enable Option दिखाई देगा। इस पर Click कीजिए। Click करते ही आपके फोन में Google Play Store Enable हो जाएगा। 
  • आप इसे Direct यहां से भी Open कर सकते है या फिर Back जा कर Google Play Store के Icon पर Click करके भी Open कर सकते है।

यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमायें?

यह भी पढ़े: WordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यह भी पढ़े: फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

In Short 

Settings -> App -> Google Play Store -> Enable -> Open

Google Play Store को Uninstall नहीं किया जा सकता परंतु आप इसे Disable जरूर कर सकते है Disable करने पर यह Apps Menu में नज़र नहीं आएगा।

Google Play Store चालू कैसे करें? 

Google Play Store Open करने के बाद अब बारी आती है कि इसे चालू कैसे करें या Google Play Store पर Account कैसे बनाएं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।

Play Store Google Account से Sign In करने के बाद ही Open होता है Play Store पर ID बनाएं बिना आप यहाँ से Apps Download नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े: Bhim App से पैसे कैसे कमाए?

Google Play Store पर ID बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने Phone में Google Play Store App Open करें।
  • फिर Sign In पर Click करें। अब आपसे Gmail Id से Login करने के लिए कहा जाएगा। 
  • अगर आपकी Gmail ID है तो अपने Google Account का Email और Password डालकर Login करे।

—या—

  • अगर आपके पास Gmail या Google Account नहीं है तो यहाँ Create Account पर Click करके नया Google Account बनाएं।

यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

नया Account बनाने के लिए

  1. Create Account पर Click करें और MySelf Option Select करे और Next पर Click करे।
  1. अपना नाम Enter करें और Next पर Click करें।
  1. अपनी Birth Date भरें और Gender Select करे।
  1. अब अपने लिए एक Unique Username चुने।
  1. Next Tab में अपनी ID के लिए कोई Strong Password चुने और Confirmation के लिए दोबारा Enter करे।
  • इसके बाद Terms & Conditions पर I Agree पर और Privacy Policy पर Accept Option पर Click करके Sign In करें।
  • Play Store पर ID बन जाने के बाद आपका Google Play Store चालू हो जाएगा और अब आप यहां से Apps Download कर सकते है।

यह भी पढ़े: जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

Google Play Store को Update कैसे करें?

एक बार फोन में Google Play Store Install होने के बाद कोई भी नया Update आने पर ये अपने आप ही Update हो जाता है। आपको इसे Manually Update नहीं करना पड़ता ।

यदि आपको फिर भी Play Store Update करने में कोई Problem होती है तो आप Google Play की Official Website पर जाकर भी इसे Update कर सकते है।

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

Google Play Store Use करते समय ध्यान देने योग्य बातें

आज Apps Download करने के लिए हर कोई Google Play Store पर जाता है लेकिन ध्यान रखें यहां कुछ ऐसे Apps भी मौजूद है जिनसे Users को खतरा हो सकता है। कुछ फर्जी Apps भी मौजूद है जिससे आपका Data चोरी हो सकता है और आप Cyber Crime के शिकार हो सकते है। इसलिए Google Play Store Operate करते समय हमेशा कुछ बातें ध्यान रखें;

  1. Download करने से पहले Apps की Spelling जरूर Check करें।
  1. Editor’s Choice और Top Developers पर ध्यान दें।
  1. Apps का Screenshot ध्यान से देखें।
  1. Apps के Download Numbers पर गौर जरूर करें। 5000 से कम Download संख्या वाले Apps के फर्जी होने के Chances ज्यादा होते है।
  1. Apps की Publish Date पर ध्यान दें। फर्जी Apps की हाल की Publish Date लिखी होती है जबकि Real Apps पर Publish Date के साथ Update भी लिखा होता है। 

यह भी पढ़े: uc न्यूज़ से पैसे कैसे कमाए

Google Play Store पर कभी भी ऐसा न करें:

1. कभी भी किसी App को Verification के बिना Google Play Store से Download ना करें। 

2. सभी Documents और Terms and Conditions को ध्यान से पढ़ें, कई ऐसे Points होंगे जो Indicate करेंगे कि इसे Download करना Unsafe है। 

3. ऐसे Apps Download न करें जो आपको कुछ भी या बहुत कम भुगतान करने के लिए कहे बिना आपको Rewards देने के लिए Assure करते है।

4. Reviews पढ़े बिना कभी भी App Download न करें। Users का Experience आपको सही Guide करेगा। 

5. ऐसे Apps को Download ना करे जो आपसे Unusual Permissions मांगे, जिन्हें देने में आप असहज हो या जो आपकी Secret Informations से Related हो।

6. बिना किसी अच्छे AntiVirus Software के कभी भी Apps Install न करें। Mobile Antivirus आपको और आपके फोन को Virus से बचाने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

Play Store का Version पता करना

आज Technology हर दिन Update होती है तो आप यह भी पता कर सकते है कि आपके फोन में Installed Google Play Store का Version नया है या पुराना। इसके लिए बस नीचे दिए गए Steps को follow कीजिए।

  • सबसे पहले Play Store Open करें।
  • फिर ‘Settings’ पर जाएँ।
  • इसके बाद जेड‘About’ पर क्लिक करें।
  • आपको Play Store Version Show हो जाएगा।

जैसे ही आप इस पर पर Click करेंगे, एक Pop-Up Show होगा “Google Play Store is Up to Date” इसका मतलब हैं कि आपका Play Store Automatic Update हो जाता है।

यह भी पढ़े: Paisa wala Game Download

Play Store App Download करने के फायदे

  • Play Store पर Million Apps Available है। Users को पसंद और ज़रूरत के हिसाब से बहुत सारे Options मिल जाते है।
  • आप बस कुछ Seconds में, कुछ Clicks में App Download कर सकते है।
  • Play Store से आप अपने फ़ोन के Apps को आसानी से Update कर सकते है।

प्ले स्टोर के बारे में पूछे जाने वाले FAQs

Play Store क्या है?

Play Store Google की ऐसी Service है, जहाँ पर आपको Different Types के Applications मिलते है।

क्या Google Play Store Safe है?

Google Play Store पूरी तरह से Safe है। अगर ऊपर बताई गई सावधानियों का ध्यान रखा जाए तो Google Play Store कभी भी आपके लिए Dangerous नहीं हो सकता।

क्या Google Play Store से Apps Download करने की कोई Limit है?

जी नहीं, Google Play Store से आप 3 Million से भी ज्यादा Apps Download कर सकते है आपको केवल अपनी जरूरत और अपने फोन के Space या Memory को ध्यान में रखना होता है।

क्या Google Play Store से App Download करने के लिए कुछ Pay करना पड़ता है? 

जी नहीं, Google Play Store से कोई भी App Free Download किया जा सकता है। 

निष्कर्ष

Google Play Store Android Smartphone का ऐसा App Store है जहां से Users अपने Android Device को Support करने वाले सभी Apps Download कर सकते है। 

Google Play Store को 22 अक्टूबर 2008 को Launch किया गया था। तब से लेकर आज तक लगभग 14 सालों से Apps Download करने के लिए Google Play Store सभी Android Users के लिए First और Best Option है। 

हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते है? Play Store Kaise Download karte hain ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते है.

Saurabh Mallhttps://webpuran.in/

Hey दोस्तों, मैं Saurabh Mall, WebPuran का Author और Founder हूँ. अपने Education की बात करूँ तो मैं एक Engineer हूँ. मुझे नयी नयी Technology और Internet से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना अच्छा लगता है. मेरी आपसे विनती है की आप सभी इसी तरह WebPuran को अपना सहयोग देते रहिये. हम भी आपको नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) We WebPuran Team Support DIGITAL INDIA | Lets Grow Together

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करना है?

Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है जिन पर Google Play काम करता है..
अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं..
Google Play स्टोर पर टैप करें..
इसके बाद, ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं..

प्ले स्टोर चालू नहीं हो रहा है तो क्या करें?

फोन की सेटिंग में जाएं.
एप्लीकेशन का चयन करें।.
All apps टैब पर जाएं।.
टैब में उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर ऑप्शन को क्लिक करें।.
अब गूगल प्ले स्टोर के cached data को क्लीन करें।.
यहीं पर आपके download manager का ऑप्शन उपलब्ध होगा, तो यहां से भी cached memory को क्लीन कर दें।.

क्या गूगल प्ले स्टोर ऐप फ्री डाउनलोड है?

Google PLAY का क्या दाम है? Google PLAY मुफ्त है। एप्प को डाउनलोड करने में कोई पैसा खर्च नहीं होता, हालांकि इसके कई एप्पस और गेम्स के लिए पैसे लगते हैं।

गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें?

अपने android smartphone में कोई भी Google Play Store App Update करने के लिए आप उस एप्प को सर्च करके Update बटन पर क्लिक कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीक़ा है किसी भी app ko latest version me update करने का, लेकिन इसमें आपको सभी apps को एक-एक करके अप्डेट करना होगा जिसमें काफ़ी ज़्यादा समय लग सकता है।