दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

किस्मत के धनी और पैसा कमाने में माहिर माने जाते हैं दिसंबर में जन्मे लोग, जानिए क्या होती है इनकी राशि

December Born People: दिसंबर में पैदा हुआ लोग लाइफ में बदलाव काफी पसंद करते हैं। ये घूमने-फिरने के भी काफी शौकीन होते हैं। इनकी संगीत और साहित्य में भी रुचि होती है।

नई दिल्ली

November 26, 2021 3:33:39 pm

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

ये लोग स्वभाव से काफी मुंहफट होते हैं। इनके मन में जो कुछ आता है ये कह देते हैं। जिस कारण इनके कई बार दुश्मन भी बन जाते हैं।

December Born People: जिन लोगों का जन्म साल के आखिरी महीने दिसंबर में हुआ है वे लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं। इनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती। इनके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है और उससे ये सफलता भी प्राप्त करते हैं। पढ़ाई लिखाई में ये आगे रहते हैं। इन्हें हर क्षेत्र की जानकारी रखना पसंद होता है। ये अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर काफी धन प्राप्त करते हैं। जानिए दिसंबर में जन्मे लोगों से जुड़ी खास बातें।

दिसंबर महीने में जन्मे अधिकतर लोगों की राशि धनु होती है। इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस महीने में जन्मे जातक आलसी स्वभाव के माने जाते हैं। ये अपनी बातें साफ-साफ कहने में विश्वास रखते हैं। इनके अंदर खास किस्म का आकर्षण होता है। ये दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये मेहनत करके लाइफ में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। ये बेहतर लीडर और मैनेजर साबित होते हैं। इनका व्यक्तित्व इतना शानदार होता है कि हर कोई इनका मुरीद हो जाता है। ये भीड़ से हटकर अपनी अलग पहचान बनाते हैं। ये लोग कलाकार और दार्शनिक होते हैं। ये हर क्षेत्र में जीत हासिल करने में सक्षम होते हैं। ये अपनी लाइफ में मेहनत से काफी धन कमाते हैं।

ये लोग स्वभाव से काफी मुंहफट होते हैं। इनके मन में जो कुछ आता है ये कह देते हैं। जिस कारण इनके कई बार दुश्मन भी बन जाते हैं। इन लोगों की खासियत ये होती है कि ये अपने मार्ग से भटकते नहीं है। अगर इन्होंने कोई काम करने की ठान ली तो ये उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ये दिमाग के तेज होते हैं। ये सच बोलना पसंद करते हैं। जिस कारण इनकी बातें कई बार लोगों को बुरी भी लग जाती है। क्योंकि कहते हैं ना सच्चाई हमेशा कड़वी होती है। (यह भी पढ़ें-  दिसंबर महीना इन 4 राशि वालों के लकी, नौकरी से लेकर लव लाइफ तक में मिलेंगे शुभ समाचार)

दिसंबर में पैदा हुआ लोग लाइफ में बदलाव काफी पसंद करते हैं। ये घूमने-फिरने के भी काफी शौकीन होते हैं। इनकी संगीत और साहित्य में भी रुचि होती है। ये लोग नौकरी से ज्यादा व्यापार में नाम कमाते हैं। इन्हें कहीं बंधकर रहना पसंद नहीं होता। ये दूसरों से काम निकलवाने में माहिर होते हैं।

पढें Religion (Religion News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-11-2021 at 03:33:39 pm

दिसंबर में जन्म लेने वाले होते हैं स्वभाव से गंभीर, लेकिन इनमें होती हैं ये कमियां

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रुस्तम राणा Updated Tue, 01 Dec 2020 12:25 PM IST

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

दिसंबर माह में जन्म लेने वालों का स्वभाव एवं गुण-दोष - फोटो : अमर उजाला

दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। इस माह के बाद नया साल शुरू हो जाता है। इस महीने में कई लोगों का जन्मदिन होता है। ज्योतिषीय गणना से दिसंबर माह में पैदा हुए लोगों का स्वभाव, उनके गुण दोषों के बारे में जाना जा सकता है। इस महीने ग्रहों की चाल का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, ऐसे में जिन लोगों का जन्म बारहवें महीने में होता है उन लोगों के जीवन पर उन ग्रहों की स्थिति का प्रभाव देखा जाता है। आइए जानते हैं दिसंबर माह में जन्म लेने वाले जातकों का स्वभाव कैसा होता है। 

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 1/11

दिसंबर में जन्मे व्यक्ति भाग्यशाली होने के साथ-साथ इंटेलिजेंट भी माने जाते हैं. दिसंबर में पैदा होने वाले लोगों के भीतर कई ऐसी क्वालिटीज होती हैं जो उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती हैं. आपको बता दें कि दिसंबर महीने में कई चर्चित हस्तियों का जन्म हुआ है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, सुपरस्टार सलमान खान, रजनीकांत, जॉन अब्राहम, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम, अनिल कपूर, सोनिया गांधी, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, रुडयार्ड किपलिंग, रतन टाटा, राज कपूर, प्रणव मुखर्जी, ट्विंकल खन्ना, युवराज सिंह, मोहम्मद रफी, विश्वनाथन आनंद, संजय गांधी, राजेंद्र प्रसाद, गुरु गोविंद सिंह, सी राजागोपालचारी, अरुण जेटली, मेधा पाटेकर, पंडित मदन मोहन मालवीय, मनोहर पर्रिकर का जन्मदिन दिसंबर में ही पड़ता है. आइए जानते हैं दिसंबर महीने में पैदा होने वाले व्यक्तियों के स्वभाव की 10 खासियतें...

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 2/11

पैदाइशी लीडर होते हैं-
अगर इन्हें कहीं भी लीड करने को मिले तो ये बेहतर लीडर और मैनेजर साबित होते हैं. टीम को संभालना हो या किसी भी परिस्थिति से निपटना हो, ये हर चीज बड़ी आसानी से संभाल सकते हैं. इनकी तार्किक क्षमता इन्हें महान बनाती है. ये हर चीज के अच्छे औऱ बुरे पहलू को अच्छी तरह समझते हैं.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 3/11

इस राशि के लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं. इनका रचनात्मक स्वभाव इन्हें किसी भी काम को एक अलग तरीके से करने के लिए मजबूर करता है, जिस वजह से परिणाम भी अच्छा आता है. इस राशि के अधिकतर लोग अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और कलाकार होते हैं. ये धन कमाने के मामले में भी बहुत भाग्यवान माने जाते हैं.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 4/11

भाग्यशाली-
इस महीने में पैदा होने वाले लोग काफी भाग्यशाली भी माने जाते हैं. मेहनत के साथ-साथ किस्मत भी इनका साथ देती हैं. चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल हर मामले में लकी साबित होते हैं.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 5/11

ईमानदार-

दिसंबर महीने में पैदा हुए लोग बहुत ही ईमानदार होते हैं. ये लाइफ में गलत तरीकों का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्हें पता होता है कि बेईमानी या झूठ बोलकर उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. ये अपने विश्वासों और नैतिक मूल्यों के प्रति बेहद दृढ़ रहते हैं. इन्हें इन मूल्यों से कोई डिगा नहीं पाता है.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 6/11

एनर्जेटिक-
इस महीने में पैदा हुए लोग बहुत ऐक्टिव रहते हैं. ये जो भी काम करते हैं, उसमें अपनी पूरी एनर्जी लगा देते हैं. इनके अंदर अपने प्रोफेशन के प्रति गजब उत्साह रहता है. महात्वाकांक्षी होने के साथ-साथ ये दूसरों की मदद भी खूब करते हैं. इसी खासियत की वजह से ये एक अच्छे लीडर बन पाते हैं.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 7/11

डाउन टु अर्थ-
इन्हें बहुत लग्जीरियस लाइफ की आकांक्षा नहीं होती है. इन्हें छोटी-छोटी चीजों जैसे दोस्तों, प्यार, हंसी में ही खुशी मिल जाती है. ये हर पल को जीने में यकीन रखते हैं. इनकी कंपनी में रहना किसी वरदान से कम नहीं है.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 8/11

सीक्रेटिव-
इन्हें अपना पर्सनल स्पेस बहुत प्यारा होता है. ये हर किसी से अपनी फीलिंग्स के बारे में बातें नहीं करते हैं. ये कुछ चुनिंदा लोगों से ही अपनी निजी बातें साझा करते हैं जिन पर इन्हें बहुत भरोसा होता है.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 9/11

उदार- दिसंबर में पैदा हुए लोग बहुत ही उदार प्रकृति के होते हैं. लेकिन इनके इसी स्वभाव का कई लोग फायदा उठाने लगते हैं. इन्हें बहुत देर से एहसास होता है कि हर किसी के लिए दिलदारी दिखाना सही नहीं है.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 10/11

जिद्दी-
हर किसी के व्यक्तित्व में नकारात्मक पक्ष भी होता है. दिसंबर में पैदा होने वाले लोग जिद्दी होते हैं और कई बार ये अपनी मान्यताओं और विश्वासों से अलग चीजों को स्वीकार नहीं करते हैं. कई बार खुद गलत होने के बावजूद भी खुद को सही ही मानते हैं. हालांकि ये दूसरों पर अपनी चीजें नहीं थोपते हैं.

दिसंबर माह में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं? - disambar maah mein janme bachche kaise hote hain?

  • 11/11

वफादार-
दिसंबर में पैदा हुए लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं. अगर आप एक बार इनसे आपकी अच्छी दोस्ती हो गई तो आपको पता होता है कि ये जिंदगी भर आपके साथ खड़े रहते हैं. ये जो कुछ बोलते हैं, उसमें बिल्कुल झूठ नहीं होता है. चिकनी-चुपड़ी बातें इन्हें करना नहीं आता है.

दिसंबर में जन्मे हुए बच्चे कैसे होते हैं?

दिसंबर माह में जन्मे लोग काफी दार्शनिक विचार के होते हैं और कलाकारी पंसद करते हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा रहता है और उससे सफलता भी प्राप्त करते हैं। लाख इधर-उधर के कार्य करने के बाद भी पढ़ाई में हमेशा आगे रहते हैं और गुरुजनों की पसंद रहते हैं

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं

दिसंबर में जन्मे बच्चों का राशि क्या है?

दिसंबर महीने में जन्मे अधिकतर लोगों की राशि धनु होती है। इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस महीने में जन्मे जातक आलसी स्वभाव के माने जाते हैं।

शाम के समय जन्मे बच्चे कैसे होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य अस्त होने के बाद शाम या फिर रात के समय जो बच्चे पैदा होते हैं, उन पर चंद्रमा, शुक्र और मंगल ग्रह का असर ज्यादा होता है. सूर्य अस्त होने के बाद पैदा होने वाले बच्चे व्यवहार से शर्मीले माने जाते हैं. यह संकोची स्वभाव के होते हैं.