बांग्लादेश जाने के लिए वीजा कैसे मिलेगा? - baanglaadesh jaane ke lie veeja kaise milega?

कैसे बनाये Bangladesh visa, [Bangladesh visa process, Bangladesh visa cost], बंगलादेशी वीसा पाने का तरीका, बांग्लादेश का वीसा, bangladesh visa photo size, bangladesh visa in kolkata, bangladesh visa for indian citizens, steps to get Bangladesh visa, Bangladesh visa for Indians.  

बांग्लादेश देश में प्रवेश करने के किसी भी अवसर में , किसी एक व्यक्ति को bangladesh visa प्राप्त करके की आवश्यकता होती है। यह एक तरह का परमिट होता है, जो किसी विदेशी यात्री को देश में अपने दोस्तों और परिवार से मिलने, पर्यटन के लिए, व्यापार करने, अध्ययन करने या फिर उस देश में काम करने की अनुमति देता है। 

किसी वीज़ा को विभिन्न पहलुओं के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, जैसे कि यात्रा का उद्देश्य, ठहरने की अवधि, या फिर कोई और ठोश कारण जो एक व्यक्ति द्वारा किसी देश में प्रवेश पाने के लिए प्रदान किया जाता है। 

किसी भी वीज़ा के लिए आवेदन करने से पहले, आपको यात्रा करने के अपने उद्देश्य और यहां तक कि आपके लिए एक आवश्यक निवास की अवधि के बारे में सुनिश्चित होना चाहिए। और एक शॉर्ट टर्म वीज़ा में एक बार की यात्रा पर, कोई व्यक्ति किसी एक देश में लगभग 30 दिनों तक रह सकता है।

Bangladesh visa के लिए कैसे करे आवेदन? (How to apply for bangladesh visa)

भारतीयों के लिए bangladesh visa के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया मुख्य रूप से ऑनलाइन ही होती है। और इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया दोनों का ही संयोजन शामिल है। और Bangladesh visa प्राप्त करने के लिए, आपको दूतावास के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। 

फॉर्म भरते समय आप यह जरुर सुनिश्चित कर लें, कि आपने जो जानकारी दी है वह सही और सटीक है। क्युकी झूठे और असत्यापित विवरण के साथ किया गया वीज़ा आवेदन खारिज हो सकता है। साथ ही आपको अपनी जानकारियां देते वक़्त यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि, आपके वीज़ा के reject यानि की अस्वीकृति आपके भविष्य के वीज़ा आवेदनों को भी प्रभावित कर सकती है।

इसके लिए कुछ निर्धारित steps है –

  • Bangladesh visa की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन वीज़ा आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन पत्र के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाये।
  • अपना एक वैध पासपोर्ट की जानकारी प्रदान करें।
  • Confirmed flight/train टिकट की जानकारी प्रदान करे। 
  • यदि वीज़ा short-term के लिए है, तो आपको अपने आने-जाने दोनों टिकट की जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • और अंत में बांग्लादेश के अधिकारियों को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें।

आवेदन प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद, अब आपको बंगलादेशी दूतावास द्वारा आपके bangladesh visa के लिये दिए गए documents को process किये जाने का इंतजार करना होगा। इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद आप दूतावास से अपना bangladesh visa प्राप्त कर सकते हैं, या अन्यथा आप इसे अपने वीज़ा एजेंट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Bangladesh visa में मौजूद जानकारियां (Details present in bangladesh visa)

बांग्लादेश में प्रवेश करने के लिए मिलने वाले visa में किसी एक व्यक्ति के बारे में कई तरह की जानकारियां मौजूद होती है, जैसे की –

  • पासपोर्ट संख्या (Passport number)
  • प्रवेश करने वालो की संख्या (Number of entries)
  • वीसा जारी करने की तिथि (Date of issue)
  • वीसा जारी करने का स्थान (Place of issue)
  • व्यक्ति का नाम (Name) 
  • उपनाम (Surname)
  • वीज़ा का प्रकार (Type of visa) 
  • वीसा की समाप्ति तिथि (Date of expiry)
  • रहने की अवधि (Duration of stay)
  • जन्म की तारीख (Date of birth)
  • लिंग (Gender)
  • राष्ट्रीयता (Nationality)   आदि।

बंगलादेशी वीसा के प्रकार (Bangladesh Visa types)

यात्रा और जरूरतों के हिसाब से किसी यात्री को, उनके विभिन्न कारकों के आधार पर विभिन्न प्रकार के वीज़ा उपलब्ध होते हैं। और इनमे सबसे आम कारक होते है, ठहरने की अवधि या जाने का कारण। वीसा आम-तौर पे दो तरह के होते है, जो की है –

लंबी अवधि के लिए वीजा (long term visa) 

ऐसे परमिट जो आपको देश में लंबे समय तक रहने की अनुमति देते हैं, जैसे कि 3 से लेकर 6 महीने या उससे भी अधिक, उन्हें ही long term visa कहा जाता हैं। रोजगार से जुड़े वीजा, छात्र वीजा, व्यापार या निवेशक वीजा, निवासी परमिट, आदि यह कुछ ऐसे प्रकार है, जो इसके अंतर्गत आते हैं। 

आम तौर पर, इन परमिटों के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की काफी आवश्यकता होती है। और इसके अलावा, यह बात भी ध्यान में रखने की जरुरत होती है की, इसके कुछ प्रकार जैसे की व्यवसाय और छात्र वीजा short-term visa के अंतर्गत भी आते है। 

कम अवधि के लिए वीजा (short term visa)

टूरिस्ट या विजिटर वीजा, बिजनेस वीजा, ट्रांजिट वीजा, आदि  शॉर्ट टर्म वीजा के कुछ प्रकार हैं। और इनकी वैधता 3 दिन से लेकर महीने तक की हो सकती है। और साथ ही इनकी अवधि को कुछ हद तक बढाया भी जा सकता है। 

इनसब के अलावा भी वीसा कई तरह के होते है, जिन्हें किसी व्यक्ति की यात्रा के आधार पे उन्हें उपलब्ध करवाया जाता है, जैसे की  –

बांग्लादेश पर्यटक वीजा (Bangladesh Tourist/Visitor visa) 

जब आप पर्यटन के लिए बांग्लादेश जा रहे होते हैं, तो आपको इस देश का दौरा करने के लिए एक परमिट की आवश्यकता होगी जिसे पर्यटक वीजा भी  कहा जाता है। साथ ही आपको एक visitor वीज़ा तब मिलता है, जब आप बांग्लादेश में परिवार के किसी सदस्य या फिर किसी मित्र से मिलने के उद्देश्य से जा रहे होते है। और इन दोनों ही वीजा की वैधता आम तौर पर समान होती है।

बांग्लादेश बिजनेस वीजा (Bangladesh Business visa)

जब कोई बिजनेसमैन अपने किसी बिजनेस से जुडी गतिविधियों के लिए या फिर कोई बिजनेस डील करने के लिए बांग्लादेश की यात्रा कर रहे होता है, तो उसके लिए उन्हें बिजनेस वीजा की जरूरत होती है। और एक बिजनेस वीजा की अवधि आपकी यात्रा के सटीक उद्देश्य पर निर्भर करती है।

बांग्लादेश रोजगार वीजा (Bangladesh employment visa)

इस तरह के वीसा को वर्क वीजा भी कहा जाता है, और यह उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जिनके पास पहले से ही बांग्लादेश में किसी तरह की नौकरी है। साथ ही इसके लिए उन्हें बांग्लादेश में रहने के लिए परमिट की भी आवश्यकता होती है। 

बांग्लादेश ट्रांजिट वीज़ा (Bangladesh transit visa)

ट्रांज़िट वीज़ा एक तरह का अस्थायी वीज़ा होता है, जो उस समय जारी किया जाता है जब आपको इस देश में ट्रांज़िट स्टॉप यानि की कुछ दिनों की लिए टहरने की जगह चाहिए होती है, और बाद में यहाँ से किसी दूसरे देश की यात्रा करनी होती है।

बांग्लादेश वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Bangladesh visa)

एक bangladesh visa को जारी करने की प्रक्रिया में कई तरह के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। और आप जिस प्रकार के वीज़ा के लिए आवेदन कर रहे हैं, आपको उसके अनुसार लगने वाले दस्तावेज़ों के प्रकार भी अलग-अलग होंगे। ऐसे ही कुछ आम और जरुरी दस्तावेज है, जिन्हें आपको किसी भी प्रकार का bangladesh visa लेने में आवश्यकता पढ़ सकती है, जो की है –

  • वैध प्रमाण पत्र 
  • कम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट
  • 2 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • होटल बुकिंग का प्रमाण (जरुरत होने पर)।
  • आमंत्रण पत्र (जरुरत होने पर)।   आदि। 

बांग्लादेश वीसा के लिए कैसा होना चाहिए फोटो? (Photo specification for Bangladesh visa) 

अपने वीसा के लिए दिए जाने वाले फोटो में हमे कुछ specification, यानि की कुछ तरह की खास चीजों का ध्यान रखना होता है, ताकि अधिकारियों द्वारा उस फोटो को आसानी से स्वीकार कर लिया जाये। तो आइए अब हम जानते है, ऐसी ही कुछ खाश बातों के बारे में जिनका हमे एक visa के लिए दिए जाने वाले फोटो में अच्छे से पालन करना चाहिए, जो की है –

  • फोटो का background सफ़ेद होना चाहिए।
  • फोटो में हमारा चेहरा बिलकुल सीधा और हमारी आँखे बिलकुल सीधी कैमरे को देखती हुई होनी चाहिए। बगल में मुरे हुए चहेरा वाला फोटो वीसा के लिए स्वीकार नही किया जाता है।
  • फोटो में हमारा मुस्कराता हुआ चेहरा बिलकुल नही होना चाहिए, और उसमे हमारे दांत भी नही दिखने चाहिए।
  • फोटो में किसी धार्मिक चीजों के अलावा किसी भी अन्य तरह की टोपी का उपयोग नही कर सकते।
  • इसके अलावा फोटो में हमारा चहेरा बिलकुल साफ़ और बिना किसी चश्मे के होने चाहिए।
  • साथ ही हमारी फोटो तीन महीनो से ज्यादा पुरानी नही होनी चाहिए।

कैसे पता करे अपने वीसा का स्टेटस? (Check Bangladesh visa status)

  • हमे अपना बांग्लादेश का वीजा अपने पासपोर्ट पर एक मोहर यानि की stamp के रूप में प्राप्त होता है। 
  • अपने वीज़ा की स्थिति की जाँच करने के लिए आप बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास के ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग ऑन कर सकते हैं, जिसके बाद वहा आप अपना वीज़ा आवेदन संख्या डालकर, अपने अपने वीज़ा की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप ऑफ़लाइन भी वैकल्पिक रूप से, बांग्लादेश दूतावास को अपने आवेदन संख्या के साथ कॉल भी करके अपने visa के status को जन सकते है। 

बांग्लादेश का वीसा बनाने में कितना लगता है पैसा? (Bangladesh visa cost)

ऐसे कई पहलू होते हैं, जिनके ऊपर बांग्लादेश वीज़ा शुल्क निर्भर होता है। इनमें वीज़ा का प्रकार, आवश्यक वीज़ा की वैधता, वीज़ा जारी करने की तात्कालिकता आदि जैसे कारक शामिल होते हैं। इस शुल्क में बांग्लादेश के उच्चायोग को भुगतान किया जाने वाला शुल्क और आपके द्वारा प्राप्त वीज़ा सेवाओ का शुल्क शामिल होता हैं। और इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीको से किया जा सकता है। 

ऐसी ही कुछ प्रकार और उनमे लगने वाली सभी तरह की शुल्क की सूचि निचे दी गयी है –

प्रवेश रुकने का कारण अवधि वैधता फीस
एकल प्रवेश सामान्य (Single entry normal) पर्यटक 30 दिन  1 माह   1500
दोहरा प्रवेश सामान्य (Double entry normal) पर्यटक  30 दिन 1 माह  2000
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) पर्यटक  30 दिन  1 माह  2500
दोहरी प्रवेश सामान्य (Double entry Normal) व्यवसाय  30 दिन  1 माह  2000
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) पर्यटक 30 दिन  6 माह  5000
एकल प्रवेश एक्सप्रेस (Single entry Express) पर्यटक 30 दिन  1 माह  2500
दोहरा प्रवेश एक्सप्रेस (Double entry express) पर्यटक  30 दिन  1 माह  3000
एकाधिक प्रवेश एक्सप्रेस (Multiple entry Express) पर्यटक 30 दिन  1 माह  3500
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) व्यवसाय 30 दिन  3 माह  2700
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) व्यवसाय  30 दिन  6 माह  5000
दोहरा प्रवेश एक्सप्रेस (Double entry Express) व्यवसाय  30 दिन  1 माह  3000
एकाधिक प्रवेश एक्सप्रेस (Multiple entry Express) व्यवसाय 30 दिन  3 माह  5000
एकाधिक प्रवेश एक्सप्रेस (Multiple entry Express) पर्यटक  30 दिन  3 माह  4000
एकाधिक प्रवेश  एक्सप्रेस (Multiple entry Express) पर्यटक  30 दिन  6 माह  7500
एकल प्रवेश एक्सप्रेस (Single entry Express) व्यवसाय 30 दिन  1 माह  2500
एकाधिक प्रवेश एक्सप्रेस (Multiple entry Express) व्यापार  30 दिन  6 माह  7500
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) व्यवसाय 30 दिन  1 माह  2500
एकल प्रवेश सामान्य (Single entry normal) व्यवसाय  30 दिन  1 माह  2500
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) व्यवसाय  30 दिन  12 माह  125000
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) व्यवसाय  30 दिन  12 माह  125000
एकाधिक प्रवेश सामान्य (Multiple entry Normal) पर्यटक 30 दिन  3 माह  2700
वीज़ा (Work Permit) कार्य करने से समन्धित  6 महीने  12 माह  5000.0

नोट – यह सारे रेट अभी के समय अनुसार दिए गए है, जिनमे समय के साथ कुछ बदलाव भी देखे जा सकते है।

बांग्लादेश वीसा के लिए कहा करे आवेदन? (Where to apply for bangladesh visa)

Bangladesh visa का आवेदन करने के लिए, आपको बांग्लादेश की ऑनलाइन एमआरवी पोर्टल “https://www.visa.gov.bd/” पर जाना होगा। अन्यथा, आप वीज़ा प्रक्रिया के लिए किसी बेहतर पेशेवर वीज़ा सेवाओं की मदद भी ले सकते हैं।

यहाँ यह भी ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है, कि यदि आप आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती करते हैं, तो आपको वीजा rejection से भी गुजरना पड़ सकता है। 

और ऐसे ही स्थितियों से बचने के लिए, आपको अपने लिए वीसा apply करने से पहले किसी वीज़ा expert से एक बार परामर्श जरुर कर लेना चाहिए।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. क्या बांग्लादेश का वीसा भारतीयों के लिए मुफ्त है?

A. नही, बांग्लादेश का वीजा भारतीयों के लिए बिल्कुल भी मुफ्त नहीं है। हालांकि, इसका शुल्क हर मामले में अलग-अलग होता है, और इसे संबंधित अधिकारियों द्वारा तय किया जाता है। साथ ही इसमें निश्चित रूप से अन्य कारक भी होते हैं, जो परमिट के लिए भुगतान की जाने वाली राशि को प्रभावित करते है।

Q. क्या भारतीय पासपोर्ट धारको को बांग्लादेश में प्रवेश के समय visa-on-arrival मिल सकता है?

A. नहीं,बांग्लादेश में भारतीयों के लिए आगमन पर visa-on-arrival की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। हालाँकि कुछ ऐसे देश हैं, जिन्हें बांग्लादेश में आगमन पर वीजा प्राप्त करने की अनुमति है, मगर दुर्भाग्य से, भारत उनमें से एक नहीं है। बांग्लादेश के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए, आपको बांग्लादेश जाने से पहले ही आवेदन करना होगा।

Q. बांग्लादेश का वीसा कैसे extend करवा सकते है?

A. बांग्लादेश में अपने वीज़ा को extend करने के लिए एक औपचारिक प्रक्रिया है, जिसका आपको पालन करना होगा। आप पहले अपने वीसा extend के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या बांग्लादेश में आप्रवासन विभाग में जा सकते हैं। जिसके बाद आपके अनुरोध को अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद संसाधित किया जाएगा और आपको आपकी मौजूदा वैधता से 30 दिन बाद तक का विस्तार दिया जाएगा।

Q. बांग्लादेश का वीसा पाने के लिए हमारे बैंक Saving खाते में कितनी राशी मौजूद होनी चाहिए?

A. बांग्लादेश वीसा के आपके बचत बैंक खाते में कितनी आवश्यक राशि होनी चाहिए इसका कोई भी निर्देश बांग्लादेश उच्चायोग द्वारा स्पष्ट रूप से निर्दिष्ट नहीं किया गया है। यह आपके वीसा के प्रकार पर निर्धारित हो सकती है, जैसे की – short term वीसा या फिर long term वीसा। और एक बार जब आप जान जाते हैं, कि आपको किस प्रकार के वीज़ा की आवश्यकता है, तो आपको इसके बाद बैंक से जुडी अपनी जानकारी की पुष्टि करने की आवश्यकता हो सकती है। 

Q. क्या बांग्लादेश में बिना पासपोर्ट के जाया जा सकता है?

A. नही, बांग्लादेश में प्रवेश करने के लिए आपको एक वैध पासपोर्ट और वीसा की आवश्यकता होती है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

ऐसे खुबसूरत देश जहा हम जा सकते है बिना किसी वीसा के


बांग्लादेश जाने के लिए वीजा कैसे मिलेगा? - baanglaadesh jaane ke lie veeja kaise milega?

हमारे इस पोस्ट को, हिंदी खोजी की एडिटोरियल टीम द्वारा पूरी रिसर्च करने के बाद लिखा गया है, ताकि आपलोगों तक सही और नई जानकारियों को सरलता से पहुचाया जा सके। साथ ही हम यह आशा करेंगे की, आपलोगों को इन आर्सेटिकल्स के माध्यम से सही और सटीक जानकारी मिल सके, जिनकी आपको तलाश हो | धन्यवाद।

बांग्लादेश जाने के लिए वीजा चाहिए क्या?

A. नही, बांग्लादेश में प्रवेश करने के लिए आपको एक वैध पासपोर्ट और वीसा की आवश्यकता होती है।

बांग्लादेश जाने के लिए क्या करना पड़ता है?

बांग्लादेश में जाने के लिए पासपोर्ट आवश्यक है। क्या नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है? नेपाल जाने के लिए भारतियों के लिए पासपोर्ट की ज़रुरत नहीं होती। हाँ, कोई authenticated ID proof की ज़रुरत होती है.

वीजा बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

वीजा के लिए हमें कुछ दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है, जो इस प्रकार हैं:.
वर्तमान पासपोर्ट और इसी के साथ पुराने पासपोर्ट (यदि हों तो).
एक पासपोर्ट साइज फोटो.
वीजा भुगतान रसीद.
मूल इंटरव्यू नियुक्ति पत्र.

वीजा ऑनलाइन कैसे करें?

चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका.
वीजा प्रकार की पहचान करें अपनी यात्रा के लिए सही वीजा चुनें ... .
अपना आवेदन शुरू करें अपना वीजा आवेदन आरंभ करें ... .
अपॉइंटमेंट (नियुक्ति) बुक करें वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर चुनें और एक नियुक्ति बुक करें ... .
शुल्क का भुगतान करें ... .
वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर पर जाएँ ... .
आवेदन को ट्रैक करें ... .
अपना पासपोर्ट लीजिए.