तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें, धीरे-धीरे वह पौधा सूखने लगता है। तुलसी का पौधा ऐसा है, जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर-परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसीजी चली जाती है, क्योंकि दरिद्रता, अशांति या क्लेश जहां होता है वहां लक्ष्मीजी का निवास नहीं होता। अगर ज्योतिष की मानें तो ऐसा बुध के कारण होता है। बुध का प्रभाव हरे रंग पर होता है और बुध को पेड़-पौधों का कारक ग्रह माना जाता है।

बुध ऐसा ग्रह है, जो अन्य ग्रहों के अच्छे और बुरे प्रभाव जातक तक पहुंचाता है। अगर कोई ग्रह अशुभ फल देगा तो उसका अशुभ प्रभाव बुध के कारक वस्तुओं पर भी होता है। अगर कोई ग्रह शुभ फल देता है तो उसके शुभ प्रभाव से तुलसी का पौधा उत्तरोत्तर बढ़ता रहता है। 

बुध के प्रभाव से पौधे में फल-फूल लगने लगते हैं। प्रतिदिन 4 पत्तियां तुलसी की सुबह खाली पेट ग्रहण करने से मधुमेह, रक्त विकार, वात, पित्त आदि दोष दूर होने लगते है। मां तुलसी के समीप आसन लगाकर यदि कुछ समय हेतु प्रतिदिन बैठा जाए तो श्वास व अस्थमा रोग आदि से जल्दी छुटकारा मिलता है।

घर में तुलसी के पौधे की उपस्थिति एक वैद्य समान तो है ही, यह वास्तु के दोष भी दूर करने में सक्षम है। हमारे शास्त्र इसके गुणों से भरे पड़े हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आती है यह तुलसी। कभी सोचा है कि मामूली सी दिखने वाली यह तुलसी हमारे घर या भवन के समस्त दोष को दूर कर हमारे जीवन को निरोग एवं सुखमय बनाने में सक्षम है।

उपहार में न लें तुलसी का पौधा

उपहार लेना या देना भारत में प्राचीन काल से चला आ रहा है। इसे एक दूसरे के प्रति स्नेह और प्रगाढ़ता दर्शाने का एक सशक्त माध्यम भी माना जाता है लेकिन कई बार उपहार देने वाले नकारात्मक ऊर्जा आपके ...

तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

Bhupeshहिन्दुस्तान लाइव टीम,मुरादाबादMon, 19 Mar 2018 10:41 AM

उपहार लेना या देना भारत में प्राचीन काल से चला आ रहा है। इसे एक दूसरे के प्रति स्नेह और प्रगाढ़ता दर्शाने का एक सशक्त माध्यम भी माना जाता है लेकिन कई बार उपहार देने वाले नकारात्मक ऊर्जा आपके  लिए बुरे अनुभव का कारण भी हो सकता है। यही कारण है कि वास्तु विज्ञान उपहार में मिलने वाले कुछ वस्तुओं का निषेध करता है। इन्ही में से एक है तुलसी का पौधा। लोग इसे पूजनीय पौधा मानकर सहर्ष इसे स्वीकार भी करते हैं लेकिन ऐसा करना आपके लिए नकारात्मक प्रभाव वाला हो सकता है।

वास्तु विज्ञानियों ने तुलसी का पौधा उपहार में न लेने के साथ ही कई अन्य निषेध या उपाय भी बताए हैं। इन्हें हम आपसे साझा कर रहे हैं।

● ताँबे और लोहे का छल्ला एक साथ न पहनें ।
●  घर के सभी लोग एक साथ बाहर न निकले ।

●  घर खाली हाथ वापस न आये ।
●  पूजा का दीपक रोजाना दो लौग डालकर ही जलाये ।
●  पूजा के बाद घंटा और शंख अवश्य बजाए ।
●  नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, वास्तु दोष के प्रभाव को कम करने और आर्थिक उन्नति हेतु, एक नन्हा सा तुलसी का पौधा अपने हाथों से लगाएं।

●  पक्षीयो के पीने के लिए जल की व्यवस्था करे 
● घर के सभी शीशे हमेशा ढककर रखें ।
●  बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें ।
●  सोते समय मस्तक दक्षिण या पूर्व की दिशा मे रखे ।
●  घर की गृहणी स्नानादि के बाद ही रसोई मे प्रवेश करे ।
●  गृहणी सुबह-सुबह उठकर मुख्य द्वारपर जल का छिड़काव करे ।
●  भोजन हमेशा पूर्व दिशा की ओर बैठकर ही करें ।
●  झाडू हमेशा दरवाजे के पीछे दक्षिण -पश्चिम की दिशा मे रखें ।
●  घर मे टूटी-फूटी चीजें यह किसी भी तरह के कबाड़ को न रखे ।
●  शुक्रवार को खीर जरूर खाएं ।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

  • तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

    गुरुवार को तुलसी की पूजा कैसे करें

    तुलसी का पेड़ हर घर के आंगन की शोभा होता है। कहते हैं कि तुलसी का पेड़ घर में होने से हमेशा मां लक्ष्‍मी का वास होता है। हिंदू मान्‍यताओं में प्राचीन काल से ही तुलसी के पौधे को विष्णु प्रिया के रूप में पूजा जाता रहा है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार वृंदा के रूप में तुलसी भगवान विष्‍णु की परम भक्‍त थीं। धर्म ग्रंथों के अलावा वास्‍तु विज्ञान में भी भी तुलसी का खूब महत्व बताया गया है। इसमें औषधीय गुण होने की वजह से इसे चमत्‍कारिक पौधा भी माना जाता है। आइए जानें तुलसी के कुछ उपायों को जिन्हें गुरुवार के दिन आजमाकर आप लाभ पा सकते हैं।

    इन 3 राशियों के लोग होते हैं बड़े ही बेकार ड्राइवर

  • तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

    बृहस्‍पतिवार को करें यह उपाय

    बृहस्‍पतिवार का दिन भगवान विष्‍णु को समर्पित होता है इसलिए इस दिन श्रीहरि को प्रसन्‍न करने के लिए तुलसी की पूजा की जाती है। गुरुवार को स्‍नान के बाद तुलसी की जड़ को कच्‍चे दूध से सींचना चाहिए। इसके अलावा शाम के वक्‍त तुलसी के पेड़े का घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्‍न होती है। तुलसी को मां लक्ष्‍मी का ही रूप माना जाता है। इसलिए तुलसी को प्रसन्‍न करने से आपके घर में सदैव मां लक्ष्‍मी का वास होता है आपको धन की प्राप्ति होती है।

  • तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

    तुलसी में कब-कब नहीं देना चाहिए पानी

    तुलसी के पौधे में पानी देने को लेकर लोगों के बीच कई प्रकार के मत रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि शास्‍त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में कब-कब पानी नहीं देना चाहिए। प्रत्‍येक रविवार को, एकादशी तिथियों पर और इसके अलावा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दिन तुलसी के पौधे में पानी नहीं देना चाहिए। इन सभी दिनों के अलावा सूर्यास्‍त के बाद तुलसी के पत्‍ते को नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और आपके घर में कंगाली पांव पसारने लगती है।

    कर्क संक्रांति कब है, जानें किन-किन राशियों को मिलेगा 1 महीने तक फायदा

  • तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

    सूखे हुए तुलसी के पेड़ का क्‍या करें

    एक बात का ध्‍यान रखें कि घर में कभी भी सूखा हुआ तुलसी का पौधा न रखें। तुलसी का पौधा मुरझाना बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं माना जाता है। यह आपके घर में आर्थिक तंगी को दर्शाता है। तुलसी का पौधा सूखने पर उसे गमले में से तुरंत निकालकर उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें या फिर कुएं में डाल दें। उसके स्‍थान पर गमले में तुलसी का नया पौधा लगाएं।

    पंच वृक्ष जिनकी पूजा से आप भी बन सकते हैं धनी और समृद्ध

  • तुलसी का पेड़ किसी को देने से क्या होता है? - tulasee ka ped kisee ko dene se kya hota hai?

    इस दिशा में रखना चाहिए तुलसी का पौधा

    तुलसी के पौधे को दैवीय औषधि माना जाता है। इसलिए इस पौधे को सदैव उत्‍तर दिशा या पूर्व दिशा या फिर उत्‍तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इन दिशाओं में रखने पर तुलसी सदैव हरी-भरी रहती हैं। इस पौधे को दिन में लगभग छह से आठ घंटे धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए इसे ऐसे स्‍थान पर रखें जहां पर पर्याप्‍त धूप मिल सके।

क्या हम दूसरों को तुलसी का पौधा दे सकते हैं?

तुलसी धार्मिक रूप से पूज्य है औषधीय रूप से गुणों की खान है इसे देने से सकरात्मकता का ही प्रचार प्रसार होगा मानसिक रूप से भी और प्राकृतिक रूप से भी अतः किसी को भी तुलसी पौधा देना वर्जित तो नहीं होना चाहिए।

तुलसी का पौधा कब दान देना चाहिए?

ऐसा माना जाता है कि कार्तिक के महीने में तुलसी की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में ही करनी चाहिए. तुलसी का दान करना करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.

तुलसी का पौधा दान करने से क्या होता है?

तुलसी का पौधा सकारात्मकता का प्रतीक है। अतः तुलसी का पौधा दान करने से सकारात्मकता फैलती है। दूसरी ओर तुलसी का पौधा साक्षात् महालक्ष्मी का ही रूप है। अतः तुलसी के दान से घर में धन-धान्य, ऐश्वर्य आदि की वृद्धि होती है।

तुलसी में जल देते समय क्या बोलना चाहिए?

तुलसी में जल देते समय विशेष मंत्र का उच्चारण किया जाता है. मान्यता है कि तुलसी में जल देते समय इस मंत्र को बोलने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. इसके अलावा इस मंत्र के उच्चारण से रोग-शोक मिट जाते हैं. मंत्र है- 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते.