T20 वर्ल्ड कप में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 varld kap mein sabase oopar kaun see teem hai?

T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में एक के बाद एक हो रहे उलटफेर ने बड़ी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. आयरलैंड ने जहां इंग्लैंड को पटखनी देकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प बना दी है, तो वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप-2 में भी टॉप-2 की जंग को मजेदार बना दिया है. बारिश के कारण बेनतीजा रहे मैच मैच भी बड़ी टीमों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रप-1 से सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर हैं. यहां शुरुआती दो स्थान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका काबिज हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 2 1 0 3 4.450
श्रीलंका 2 1 1 2 0.450
इंग्लैंड 2 1 1 2 0.239
आयरलैंड 2 1 1 2 -1.169
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -1.555
अफगानिस्तान 2 0 1 1 -0.620

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो स्थानों पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाक से ऊपर हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
इंडिया 2 2 0 4 1.425
दक्षिण अफ्रीका 1 0 3 5.200
जिम्बाब्वे 2 1 0 3 0.050
बांग्लादेश 2 1 1 2 -2.375
पाकिस्तान 2 0 2 0 -0.050
नीदरलैंड्स 2 0 2 0 -1.625

टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा.

News Reels

यह भी पढ़ें...

Virat Kohli Record: टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की विशाल जीत, बांग्लादेश को 104 रन से हराया; रिली रोसो रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'

T20 World Cup ICC Men’s IPL 2022
News Schedule Results Points Table Teams

स्पोर्ट्स न्यूज़

खेल की दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे तेज और सबसे सटीक कवरेज. क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स समेत सभी खेलों की खबरें एक नए फ्लेवर और कलेवर के साथ यहां पढ़िए. विराट कोहली हों या रोहित शर्मा या नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु, भारत के सभी दिग्गज खिलाड़ियों के हर मुकाबले और उनके रिकॉर्ड्स से जुड़ी सभी अहम जानकारियां पहुंचेंगी आप तक.
Latest Sports News in Hindi: लेटेस्ट स्पोर्ट्स न्यूज़, खेल की ताजा ख़बरें, स्पोर्ट्स न्यूज़ हेडलाइंस, क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़, फोटो और वीडियो

और पढ़ें

T20 WORLD CUP पॉइंट टेबल

राउंड-1 : ग्रुप-ए

राउंड-1 : ग्रुप-बी

सुपर-12 : ग्रुप-1

सुपर-12 : ग्रुप-2

पॉइंट टेबल (Point Table) यानी अंकतालिका किसी भी टूर्नामेंट में हर टीम की स्थिति को बताती है. यानी कौन टॉप पर है और कौन सबसे नीचे. अंकतालिका में हर मैच के बाद बदलाव होते हैं. क्रिकेट में 4 तरह के नतीजे (Result) संभव हैं. अंकतालिका में हर टीम के मैच का हिसाब होता है. यानी मैचों की संख्या, जीत, हार, ड्रॉ/रद्द, टाई और रनरेट और अंक. अंकों के आधार पर ही टीमों का क्रम तय होता है. ज्यादा अंक वाली टीमें जहां अगले राउंड में जाती है. वहीं कम अंक वाली टीमें बाहर हो जाती हैं. कई बार दो या इससे अधिक टीमों के अंक बराबर हो सकते हैं. ऐसी स्थिति होने पर नेट रनरेट महत्वपूर्ण हो जाता है. अच्छा रनरेट हासिल करने वाली टीमें ही बेहतर रैंक हासिल कर आगे बढ़ने में सफल रहती हैं.

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटT20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी टीमों ने खेला अपना एक-एक मैच, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया

ICC T20 World Cup 2022 में सुपर 12 में सभी 6 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। 5 टीमें मैच जीत चुकी हैं, जबकि दो टीमों का मैच बेनतीजा रहा है। 5 टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, सुपर 12 के मैचों की प्वाइंट्स टेबल अलग-अलग है, क्योंकि सुपर 12 की टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। यही वजह है कि दो अलग-अलग अंकतालिकाओं में दो अलग-अलग टीमें शामिल हैं। 

ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है। ग्रुप 1 की अंकतालिका में इस समय न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर है, क्योंकि इस टीम का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। 

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 varld kap mein sabase oopar kaun see teem hai?
'युवराज सिंह ने खेली थी भारत के लिए बेस्ट T20I इनिंग, विराट कोहली की पारी दूसरे नंबर पर है'

वहीं, ग्रुप 2 की बात करें तो इसमें पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम नहीं, बल्कि बांग्लादेश की टीम है, जिसने नीदरलैंड को हराया था। भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे एक-एक अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जो टीमें इन दोनों ग्रुप में शीर्ष 2 में शामिल होंगे, वो सीधे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

T20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम टॉप पर है?

ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड टॉप पर ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड 5 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर 5 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड का कब्जा है। इंग्लैंड टीम का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। वहीं तीसरे स्थान पर 5 ही प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया बना हुआ।

T20 वर्ल्ड कप में नंबर वन कौन है?

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली के अलावा टॉप-5 में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मौजूद है।

विश्व की नंबर वन टीम कौन सी है?

ICC T20 Ranking.

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.