गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

Skin care in summer: हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें आपको लगातार 15 दिन फॉलो करना है. ये आपकी स्किन को रिपेयर कर सकते हैं और उस पर बेहतर निखार भी ला सकते हैं. खास बात है कि इन्हें अपनाना भी काफी आसान है.

गर्मियों में स्किन पर आने वाले पसीने और जमने वाली गंदगी की वजह से वह बेजान और रूखी हो जाती है. इस मौसम में स्किन ( skin care in summer ) को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है, लेकिन ये बात जानते हुए भी ज्यादातर लोग चेहरे व हाथों की देखभाल करने में आलस करते हैं. उन्हें लगता है कि वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे, तो स्किन को भला क्या ही नुकसान होगा. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि धूप के अलावा मौसम में मौजूद गर्मी भी स्किन को जलाने ( sunburn on skin ) का काम करती है. चेहरे और हाथ की स्किन की देखभाल करने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन ( Skin care routine ) फॉलो करना चाहिए. वैसे स्किन की देखभाल के लिए मार्केट में कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन आप घरेलू नुस्खों से इसकी केयर कर सकते हैं.

Show

हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें आपको लगातार 15 दिन फॉलो करना है. ये आपकी स्किन को रिपेयर कर सकते हैं और उस पर बेहतर निखार भी ला सकते हैं. खास बात है कि इन्हें अपनाना भी काफी आसान है. चलिए आपको बताते हैं 15 दिन में बेस्ट रिजल्ट देने वाले स्किन केयर टिप्स के बारे में!

चेहरे पर लगाएं ऑयल

कहते हैं कि मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है और ऐसा ही कुछ चेहरे की स्किन के साथ भी है. अगर आप लगातार 15 दिन चेहरे की मसाज करते हैं, तो इससे ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. आप चाहे तो वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा करने से स्किन अंदर से रिपेयर होती है और उसमें नमी बरकरार रहती है. साथी स्किन सॉफ्ट भी हो जाती है, इसलिए शुरू के 15 दिन रोजाना चेहरे की हल्के हाथों से मसाज जरूर करें.

बेसन और दही पैक

इन दोनों इंग्रेडिएंट्स में ऐसे ऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने और उसे ग्लोइंग बनाने में कारगर माने जाते हैं. आप चाहे तो 15 दिनों में तीन बार इनसे बनने वाले पैक को चेहरे और हाथों की स्किन पर लगा सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच बेसन लें और इसमें तीन चम्मच दही मिलाएं. आप इसमें शहद को भी मिक्स कर सकते हैं. जब ये पेस्ट चेहरे पर सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से ही रिमूव करें.

पानी पिएं

ज्यादा से ज्यादा पानी पीने से स्किन ही नहीं हेल्थ को भी कई फायदे मिलते हैं. आपको 15 दिन ही नहीं हर रोज सही मात्रा में पानी पीना चाहिए. कहते हैं कि शरीर में पानी की मात्रा सही होने पर खून साफ होता है और इस कारण चेहरा ग्लो करने लगता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हम सभी को एक दिन में करीब 3 लीटर पानी कम से कम जरूर पीना चाहिए. आप चाहे तो दिन में एक नारियल पानी भी पी सकते हैं.

गर्मियां आ गई हैं, ऐसे में बहुत जरूरी है कि गर्मी में त्‍वचा का ज्यादा ध्यान रखा जाए। गर्मियों का मौसम आपकी स्किन के लिए काफी चुनौतीभरा होता है। चिलचिलाती धूप और गर्मी त्‍वचा को कई तरीके से...

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

Guest1हिन्दुस्तान लाइव,नई दिल्लीThu, 11 Apr 2019 03:40 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

गर्मियां आ गई हैं, ऐसे में बहुत जरूरी है कि गर्मी में त्‍वचा का ज्यादा ध्यान रखा जाए। गर्मियों का मौसम आपकी स्किन के लिए काफी चुनौतीभरा होता है। चिलचिलाती धूप और गर्मी त्‍वचा को कई तरीके से नुकसान पहुंचाती है । तेज सूरज की किरणें, बढ़ती धूल और प्रदूषण से त्वचा को कोमल बनाए रखना बेहद मुश्किल हो जाता है, ऐसे में गर्मियों में हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए अपने रूटीन में कुछ ऐसी छोटी-छोटी आदतों को अपनाना होता है, जो आपकी स्किन को दिनभर फ्रेश और सेफ बनाए रखें। तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के दिनों में आप अपनी त्वचा की देखभाल आखिर कैसे कर सकते हैं।

गर्मी आते ही चेहरे पर पसीना, सूखापन, टैनिंग, सर्न बर्न, पिंपल, हीट रैशेस जैसी समस्याएं उभरने लगती हैं। गर्मियों में ऑइली त्वचा और भी ऑइली हो जाती है और शुष्क त्वचा और भी रूखी और खुरदुरी हो जाती है और मुंहासे भी आपका साथ नहीं छोड़ते। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार चिलचिलाती गर्मी, धूप और प्रदूषण के कारण त्वचा सुस्त और थकी हुई दिखती है। पसीने और तेल के जमाव को हटाने के लिए गर्मियों के दौरान त्वचा की सफाई महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में हजारों रुपए खर्च करके भी न जाने कितने प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग करके भी स्कीन या तो वैसी रहती या फिर पहले से और अधिक खराब हो जाती है। वास्तव में गर्मी का यह एक ऐसा समय होता है जब चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और मुंहासे होने की संभावना होती है। ऐसे में गर्मी के दिनों में तेज होती सूरज की किरणों से बचने के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि घर पर ही मौजूद चीजों से त्वचा की अच्छी देखभाल कैसे की जा सकती है। 

केमिकल युक्त प्रोडक्ट को कहें बाए-बाए

जब भी हमारे चेहरे पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है तो इसे साफ करने के लिए सबसे पहले फेसवॉश या साबुन का विकल्प सामने आता है। यदि लगातार केमिकल युक्त फेशवॉश या साबुन का इस्तेमाल करते रहे तो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ड्राई स्किन और चेहरे पर रैशैज जैसी कई स्किन प्रॉब्लम इन फेशवॉश या साबुन को इस्तेमाल करने के बाद सामने आती हैं। सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है आप घर पर खुद नैचरल चीजों से स्कीन को चमका सकती हैं। इससे आपके चेहरे को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और चेहरे में चमक भी आ जाएगी। रोज इस्तेमाल होने वाली इन चीजों के मदद से आप घर पर आसानी से होम प्रोडक्ट तैयार कर सकती हैं। 

1- गुलाब जल 

गुलाब जल हमारे चेहरे को साफ करने के साथ सॉफ्टनेस को बरकरार रखता है। गुलाब जल का को रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और फिर मालिश करें। सुबह चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। इसके बाद आपका चेहरा चमकने लगेगा। 

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

2- दही 
दही जितना खाने में सेहत को फायदा करता है, उतना ही हमारे चेहरे के लिए उपयोगी होता है। दही से स्किन को नमी मिलती है और चेहरे से गंदे कण बाहर निकल जाते हैं। यह टैनिंग हटाने में बेहज कारगर है। ताजा व ठण्डा दही डबल परत में लगाएं व आँखों के नीचे सावधानीपूर्वक चेहरे पर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छेड़ दें। इसके बाद सादा पानी से चेहरा धो लें। 2 घण्टे तक इस पर कुछ न लगाएं। 

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

3- कच्चा दूध 
दूध हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसके साथ ही दूध स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। बता दें कि कच्चे दूध में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम जैसे कई तत्व चेहरे की निखार लाने मदद करते हैं। चेहरे पर कॉटन से ठण्डा व कच्चा दूध लगाएं और 15 मिनट तक सूखने पर इसे धो डालें। इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा। इसे आप रोज प्रयोग कर सकती हैं। 

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

4- एलोवेरा 
गर्मी के मौसम में सबसे अच्छा और गुणकारी उपाय से त्वचा को खूबसूरत व ग्लोइंग बनाया जा सकता है। कई गुणों से भरपूर एलोवेरा हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे में नमी आती है और आवश्यक पोषण मिलता है। एलोवेरा के गूदे को निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें या फिर इसे रात भर के लिए भी लगा सकती हैं। और सुबह उठकर चेहरे को धो लें चेहरा चमक उठेगा। 

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

5- नारियल का तेल 
चेहरे की गंदगी को साफ करना हो या मेकअप को हटाना है तो नारियल का तेल बहुत असरकारक है। नारियल तेल के चेहरे पर इस्तेमाल करने से गंदगी या मेकअप साफ भी हो जाएगा और किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। नारियल तेल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मलें, इसके बाद क़ॉटन की मदद से तेल हटाकर आईस को चेहरे पर लगाएं और सो जाएं। सुबह उठकर आप देखेंगी कि चेहरा एक बार के प्रयोग से चमक उठा है।

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

  

6- नींबू 
नींबू के रस का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक आ जाती है और इससे चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाती है। हफ्ते में एक बार चेहरे पर नींबू का रस लगाकर 15 मिनट बाद चेहरा धो लेना चाहिए। इससे त्वचा को हानिकारक जीवों से बचाया जा सकता है और ऑइली स्कीन को ऑइली फ्री बनाया जा सकता है। 

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

7- खीरा 
चेहरे पर चमक लाने में खीरा बहुत मदद करता है। खीरे को कद्दूकस करें और चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा खीरे के रस में दही मिलाकर पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। पांच मिनट तक लगाने के बाद चेहरा धो लें। चेहरे पर गजब का निखार आएगा।  

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

8- टमाटर 
चेहरे पर निखार लाने के लिए टमाटर को भी काम ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच दूध और नींबू के रस में टमाटर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट से चेहरे को धो डालें। 

गर्मियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें? - garmiyon mein chehare kee dekhabhaal kaise karen?

 

नोट- ध्यान रखें इनमें से कुछ भी प्रयोग के 2 घण्टे तक आप साबुन या फेसबॉस का प्रयोग न करें अन्यथा परिणाम गलत हो सकता है। 

गर्मियों में रात को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

चंदन फेस पैक स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है. चंदन फेस पैक सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है. गुलाब जल त्वचा में निखार लाने में मदद करता है. आलू फेस पैक-गर्मियों में चेहरे पर आलू फेस पैक लगाने से ठंडक मिलती है.

गर्मियों में रंग गोरा कैसे करें?

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय.
हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ... .
आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। ... .
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ... .
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ... .
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।.

गर्मियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम | Garmiyon Ke Liye Best Cream.
Pond's सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइजर ... .
Mamaearth ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर ... .
Nivea सॉफ्ट लाइट फेस मॉइस्चराइजर ... .
Himalaya नॉरिशिंग स्किन क्रीम ... .
Wow स्किन साइंस मल्टी-विटामिन एलोवेरा क्रीम ... .
Lakme पीच मिल्क अल्ट्रा लाइट जेल ... .
Mamaearth एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम.

रात को सोने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Night Skin Care Tips: रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. ... .
रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल करें. ... .
सोने से पहले रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाएं. ... .
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. ... .
स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं..