सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai

सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai
पं. अशोक पँवार 'मयंक'|

Show

सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai
सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai

हमें फॉलो करें

FILE

पुराने जमाने से एक परंपरा चली आ रही है कि यदि किसी के सिर पर कौआ बैठ जाए तो वह अपने रिश्तेदार को झूठा पत्र लिखता है कि उसकी मृत्यु हो गई है। इस प्रकार की खबर सुनकर परिजन शोक करते है। उसी दिन दूसरा पत्र मिलता है कि वह खबर निराधार है, कौआ सिर पर बैठने से ऐसी खबर दी गई थी।


कहते हैं कि इस प्रकार की खबर उड़ाने से उस पर आई विपत्ति टल जाती है। कौआ जब घर की छत पर आवाज करता है, तब कहते है कि घर में कोई मेहमान आएगा। यह बात अक्सर सच भी साबित होती है।


अगले पेज पर : कौआ कैसे देता है शुभता के संकेत

शास्त्रो के अनुसार कौआ (Crow) अगर छत (Roof) की मुंडेर (Boundary) पर आकर कांव कांव करे तो जरूर कुछ अशुभ होने का संकेत देता है। क्योंकि पुराने समय मे जब कौआ सिर पर या छत की मुंडेर पर आ बैठता है तो उसके परिवार के लोग पूरे रिश्तेदारों (Relatives) मे यह खबर पहुँचा देते थे कि उसकी मौत होने वाली है अब यह ज्यादा दिनों के मेहमान नही रहें।

कौए का सिर पर बैठना सच या अंधविश्वास ?  Siting on the head of a crow can be a truth or a superstition?

सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai

और यह बात कही ना कही सच है इसलिए तो लोग विश्वास (Believe) करते थे मगर अब ये सब चीजो को अंधविश्वास की तरह देखा जाता है क्योंकि ये सब लोग का भ्रम था जो अब लोग धीरे धीरे करके सब खत्म कर दिये। आज आपको हम कौआ के बारे मे कुछ ऐसे बातों को बताएंगे जो आपको पता नही होगा पर आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है तो चलिए इसके बारे मे जानते है।

  • घर या मौहले मे ढेर सारे कौआ इकठ्ठा होकर अगर एक साथ मिलकर शोर मचाते है तो इसका मतलब यह है कि घर पर कोई तरह की परेशानी (Problem) आने वाली है। अगर घर की छत पर कौआ शोर मचाये तो घर के मुखिया (Head) पर कोई संकट आने वाली होती है।
  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर आकर बैठ जाये बिना शोर मचाये तो उस व्यक्ति को धन (Money) की प्राप्ति होगी और सम्मान मिलती है।
  • अगर वही कौआ किसी औरत के ऊपर जा कर बैठ जाये तो उसके पति को संकटो (Problems) का सामना करना पड़ता है।
  • अगर आप किसी अच्छे काम को करने जा रहे है तो और सामने से कौआ आकर कांव कांव कर दिया तो समझ जाये आपका काम हो गया।
  • उड़ता हुआ कौआ अगर किसी व्यक्ति के ऊपर हड्डी (Bone) डाल दे तो समझ जाना चाहिए संकट आने वाले है।
  • घर पर ढेर सारे कौआ का आकर बैठ जाना भी घर के किसी सदस्य का मृत्यु (Death) होने का संकेत होता है।
  • अगर कौआ पानी के घड़े पर बैठा हुआ दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए धन मे वृद्धि होगी।
  • अगर कौआ आपके घर मे आकर ऊपर की तरफ मुँह करके तीखी आवाज मे शोर करें तो समझ जाये यह मौत की सूचना देने आया हुआ है।
  • अगर आप कौआ को माँस या रोटी लाते समय देखते हो तो समझ जाओ आपकी सारी मनोकामना (Wishes) पूरी होगी।

Search terms – कौआ का सिर पर मारना, कौआ का सिर पर पैर मारना, सुबह-सुबह कौवा का बोलना, रात को कौवा बोलने से क्या होता है, Kauwa ka sar par panja marna, Kauwa marne se kya hota hai, कौआ के शुभ-अशुभ संकेत, कौवा बैठने से क्या होता ह

कृपया आप सभी लोग हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट और शेयर करें ताकि हमें मनोबल मिल सके और हम आपके लिए और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लेकर आ सके | 😊 नीचे facebook के नीले रंग के लाइक बटन को जरुर दबाएँ , धन्यवाद 🙏

Also Read-

Post navigation

‌‌‌ ‌‌‌इस लेख मे हम जानेंगे कि सिर पर कौवा बैठने से क्या होता है ? सिर पर कौवा बैठने का मतलब , (what happens if a crow sits on your head)

 के बारे मे विस्तार से जानेंगे ।भारत के अंदर शकुनशास्त्र को बहुत अधिक माना जाता है।हालांकि यहां पर कुछ लोग यह कहेंगे कि कौआ के सिर पर बैठने से कुछ नहीं होता है। यह सारा अंधविश्वास है। वैसे आप पत्रकारिता के दोगले पन को समझ ही चुके हैं। यदि यह अंधविश्वास है तो पूरी दुनिया मे इस तरह की मान्यताएं हैं। पूरी दुनियावाले ‌‌‌ही अंधविश्वासी हैं क्या ?खैर हम इस पर बहस नहीं करते हैं।आपको पता होना चाहिए कि मान्यताएं तब बनती हैं जब बहुत बार गलत हो जाता है। जैसे यदि आपके सर पर कौआ बैठा और आपके साथ कुछ गलत हुआ । इसी प्रकार से कई लोगों के साथ ऐसा होने पर एक मान्यता का जन्म हो सकता है।

‌‌‌वैसे भारत के अंदर कौआ कई संकेतों के अंदर शुभ माना गया है तो कई संकेतों के अंदर अशुभ माना जाता है। घर की छत पर आकर सुबह कौआ बोलना मेहमान आने का संकेत होता है। ‌‌‌सिर पर कौआ बैठना हमेशा अशुभ माना जाता है और  इसको हम कई तरीकों से व्यक्त कर सकते हैं।

  • सिर पर कौवा बैठने से क्या होता है sar par crow bethna
  • ‌‌‌कौआ का सिर पर चोंच मार देना what happens if a crow sits on your head
  • ‌‌‌कौआ का स्त्री के बालों पर बैठ जाना crow sit on head in hindi
  • ‌‌‌कौआ का सिर पर हमला करना
  • ‌‌‌कौआ का सर के स्पर्श करते हुए निकल जाना
  • ‌‌‌कौआ का सर पर चक्कर लगाना
  • कौवे का सिर पर बीट करना किसी महिला पर
  • ‌‌‌कौआ का किसी कुंवारी लड़की के सर से उड़ते हुए निकलना
  • कौवे का सिर पर बीट करना
  • ‌‌‌कौआ का रोटी लेकर सिर पर से उड़ना
  • ‌‌‌जब कौआ सिर पर हड्डी का टुकड़ा गिरा दे
  • ‌‌‌कौआ के द्धारा आपके सर के उपर घूमते हुए तेज आवाज करना
  • ‌‌‌कौआ का हड्डी का टुकड़ा लिए हुए सर पर से उड़ना
  • ‌‌‌सर पर मरे हुए जानवर का गिराना
  • ‌‌‌मौत की झूठी खबर और कौआ का सर पर बैठना
  • ‌‌‌कौआ के सर पर बैठने के बाद क्या करें ?
  • ‌‌‌बुरा होने का कारण कौआ नहीं है
  • ‌‌‌कौआ का सिर पर चोंच मारने का मतलब हर बार बुरा नहीं है ?
  • ‌‌‌क्या कौआ का सर पर बैठने से अपशकुन नहीं होता या यह एक अंधविश्वास है ?
  • ‌‌‌कुछ सामान्य प्रश्न

सिर पर कौवा बैठने से क्या होता है sar par crow bethna

दोस्तों यदि कौआ किधर से आता है और उसके बाद वह आपके सर को अपने पैरों से स्पर्श करता हुआ चला जाता है तो यह एक अच्छा शकुन है। इसका अर्थ यह है कि जल्द ही आपकी आर्थिक उन्नति होने वाली है। यदि आपका बिजनेस नहीं चल रहा था तो अब बिजनेस अच्छा चलने वाला है। ‌‌‌और आपकी नौकरी के अंदर भी तरक्की हो सकती है। तो अगली बार जब भी सिर पर कौआ बैठे तो आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है । सर पर कौआ का बैठना अच्छा होता है आपको खुश हो जाना चाहिए ।

सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai

यदि कौआ केवल सर पर बैठता है तो यह शुभ होता है लेकिन यदि कौआ आपके सिर पर बैठता है और उसके बाद चोंच मार देता है तो यह अशुभ होता है। इसका अर्थ यह है कि आपकी मौत हो सकती है। या फिर आप किसी भारी मुश्बित के अंदर पड़ सकते हैं। हालांकि कौआ बहुत ही कम लोगों के साथ ‌‌‌ऐसा करता है।इसके अलावा यदि कोई कौआ उड़ता हुआ ही चोंच मार देता है तो यह अशुभ होता है और अनिष्ट की आशंका होती है।

‌‌‌कौआ का स्त्री के बालों पर बैठ जाना crow sit on head in hindi

यदि कोई कौआ किसी विवाहित स्त्री के बालों पर आकर बैठ जाता है तो यह उसके पति पर आने वाली विपति का संकेत होता है। इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय मे उसके पति को समस्याओं का सामना करना पड़सकता है। समस्याएं किसी भी तरह की हो सकती हैं जैसे धन हानि होना ‌‌‌या चोट लगना

‌‌‌कौआ का सिर पर हमला करना

कौआ का सिर पर हमला करना अपशकुन नहीं होता है। यह एक आम बात होती है। यदि कहीं पर कौआ ने अंडे दिये हैं और आप उसके एरिया के अंदर जाते हैं तो जाहिर सी बात है कि वह आपके उपर हमला करेगा । कुछ साल पहले हमारे घर के पास एक पेड़ पर कौआ नें अंडे दिये थे । ‌‌‌और एक दिन मैं गलती से उन कौआ को छेड़ दिया तो कौआ ने मुझ पर ही हमला कर दिया । उसके बाद किसी तरह से वहां से बचकर आया । ‌‌‌तो इस तरह से कोई आपके उपर हमला करता है तो यह अपशुकन नहीं होता है। अपशकुन का मतलब यह है कि कौआ अपने आप ही आपके सर पर आकर बैठ जाए । ‌‌‌यदि कौआ आपके उपर हमला करता है तो अपने आपको कौआ से बचाने का प्रयास करना चाहिए ।

‌‌‌कौआ का सर के स्पर्श करते हुए निकल जाना

यदि कौआ बालों को स्पर्श करता हुआ निकलता है तो भी यह शुभ होता है। इस स्थति के अंदर आपके साथ कुछ अच्छा होने की संभावना होती है। ‌‌‌आमतौर पर कौआ पीछे से आकर आपके सर को स्पर्श करता हुआ निकलता है तो अच्छा माना जाता है।

‌‌‌कौआ का सर पर चक्कर लगाना

यदि कौआ बार बार आपके सिर पर चक्कर लगा रहा है।और आपको इसका कोई कारण नहीं समझ आ रहा है तो इसका अर्थ यह है कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है। आमतौर पर जब किसी के साथ बुरा होता है तो कौआ उसके सिर पर चक्कर लगा सकता है। इसके अलावा कौआ के सर पर चक्कर लगाने का एक कारण यह ‌‌‌भी है कि कौआ आपके पास ऐसी कोई वस्तु देख रहा है जो वह लेना चाहता है। बच्चों के सर पर अक्सर कौआ एक चक्कर लगा देता है लेकिन इसका कारण बच्चों के पास मौजूद खाने पीने की चीजें होता है तो यह अपशकुन नहीं होता है।

कौवे का सिर पर बीट करना किसी महिला पर

यदि कौआ किसी महिला के सर पर बीट कर देता है तो इसे अच्छा शकुन माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि जल्दी ही उस महिला की गोद भरने वाली है। उसको एक बच्चा हो सकता है।यह महिला के पुत्र पैदा होने की और ईशारा करता है। ‌‌‌कुल मिलाकर यह बहुत ही अच्छा शकुन माना जाता है।

‌‌‌कौआ का किसी कुंवारी लड़की के सर से उड़ते हुए निकलना

यदि कौआ किसी कुंवारी लड़की के सर पर से उड़ता हुआ निकल जाता है तो इसे भी अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि उस लड़की का जल्दी ही विवाह होने वाला है।

कौवे का सिर पर बीट करना

‌‌‌यदि कौआ किसी व्यक्ति के सिर पर बीट कर देता है तो यह अशुभ माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि वह व्यक्ति बीमार हो सकता है। बीट करना रोग होने के बारे मे बताता है। तो आपको रोग होने से रोकने का प्रयास करना चाहिए ।

‌‌‌कौआ का रोटी लेकर सिर पर से उड़ना

सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai

यदि कौआ रोटी लेकर आपको अपने सिर के उपर से उ़ड़ता हुआ दिखे तो यह शुभ होता है। आपके कोई ना कोई शुभ कार्य होने वाले हैं।

‌‌‌जब कौआ सिर पर हड्डी का टुकड़ा गिरा दे

कुछ लोगों के साथ यह भी होता है।एक कौआ उनके सर पर हड्डी का टुकड़ा गिरा देता है।यह एक अच्छा संकेत नहीं होता है। यदि ऐसा होता है तो व्यक्ति को भारी संकटों का सामना करना पड़ता है।

‌‌‌कौआ के द्धारा आपके सर के उपर घूमते हुए तेज आवाज करना

यदि कौआ आपके सर के उपर घूमते हुए बहुत तेज आवाज करता है यदि वह ऐसा बिना किसी वजह से कर रहा है तो आपको आर्थिक हानि का संकेत होता है।

‌‌‌कौआ का हड्डी का टुकड़ा लिए हुए सर पर से उड़ना

यदि आपको कौआ हड्डी का टुकड़ा लिये हुए अपने सर पर से कहीं ओर जाते हुए दिखाई दे तो यह शुभ होता है। आपको कुछ शुभ समाचार मिलने वाला है। इसी प्रकार से फल लेकर उड़े तो भी यह अच्छा होता है।

‌‌‌सर पर मरे हुए जानवर का गिराना

यदि कौआ सर के उपर किसी मरे हुए जानवर को डाल देता है। तो यह अशुभ संकेत होता है। कुछ बहुत बुरा होने वाला है। इसके अंदर बड़ी दुर्घटना हो सकती है या फिर गम्भीर बीमारी का संकेत है।

‌‌‌मौत की झूठी खबर और कौआ का सर पर बैठना

‌‌‌पहले जब किसी के सर पर कौआ बैठ जाता था तो मौत की झूठी खबर दी जाती थी । और इसके लिए एक पत्र भेजा जाता था कि अमुक व्यक्ति की मौत हो गई है। और इससे दूसरे घरवाले काफी परेशान होते थे । ऐसा माना जाता था कि ऐसा करने से बुरा शकुन या जो विपदा होती है वह टल जाती है।

चोलापुर क्षेत्र के पूरेधुसाह गांव में इसी प्रकार की एक घटना घटी थी। पत्नी के सर पर कौआ ने चोंच मारी तो पत्नी की मौत की खबर उनके  मायके वालों को देदी । इससे मायके वाले घबरागए और उनको लगा की दामाद ने उनकी बेटी को मार दिया । तो मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी ।  जब पुलिस सावित्री देवी  के ‌‌‌ससुराल पहुंची तो देखा ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।सावित्री देवी  के सर पर कौआ तब बैठ गया जब वह धूप सैक रही थी तो रामदौर ने इस अपशकुन को टालने के लिए ऐसा किया था।माना जाता है कि आंसू बहाने से अपशकुन टल जाता है।

‌‌‌कौआ के सर पर बैठने के बाद क्या करें ?

छिपकली का सिर पर गिरने के अच्छे और बुरे शकुन

घर में छिपकली का बोलना कैसा होता है ? शुभ या अशुभ जानें

खाने में बाल निकलने का मतलब क्या है?

‌‌‌हमारे घर मे चमगादड़ आना शुभ या अशुभ ?

यदि कौआ आपके सर पर बैठ जाता है या चोंच मार देता है।यदि यह अपशकुन है तो आपको इसके लिए कुछ उपाय करने की जरूरत होती है। आप यदि कहीं शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो ना जाएं । और अपने भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं। यही एक अच्छा उपाय है। शाम को जिस देवी ‌‌‌ देवता को आप मानते हैं उनके आगे एक दीपक जलाएं । बस इतना सा करने से ही अपशकुन दूर हो सकता है।

‌‌‌बुरा होने का कारण कौआ नहीं है

सिर पर कौआ बैठने से क्या होता है - sir par kaua baithane se kya hota hai

दोस्तों आपको शकुन और अपशकुन का मतलब समझ लेना चाहिए । यदि किसी के सर के उपर कौआ बैठ गया है तो बुरा होने कारण कौआ को ही मानने लग जाते हैं। यह समस्या बहुत लोगों के साथ है। आपका बुरा कौआ नहीं कर रहा है। असल मे कौआ आपके लिए मात्र एक संकेत  प्रदान करता है। ‌‌‌जैसे घर के अंदर मेहमान आने वाले होते हैं तो कौआ घर की छत पर आकर बोलता है । वह बस संकेत देता है। मेहमान को लेकर वह नहीं आता है। 

‌‌‌कौआ का सिर पर चोंच मारने का मतलब हर बार बुरा नहीं है ?

आपको शकुन शास्त्र को अच्छी तरीके से समझ लेना चाहिए ।यदि कौआ सर पर चोंच मार देता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके साथ अच्छा नहीं होगा इसकी अधिक संभावना है लेकिन यह बात 100 प्रतिशत कभी भी सही नहीं होती है। ‌‌‌इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ अच्छा भी हो सकता है।

‌‌‌क्या कौआ का सर पर बैठने से अपशकुन नहीं होता या यह एक अंधविश्वास है ?

‌‌‌देखिए अंधविश्वास और विश्वास मे आपको फर्क समझने की जरूरत है।अंधविश्वास का अर्थ है कि जब हम किसी बात को बिना तर्क और प्रमाण के 100 फीसदी सच मानते हैं तो यह अंधविश्वास है। और उसके तर्क और प्रमाणों को व्यर्थ समझते हैं लेकिन जब हम परिणामों के आधार पर कुछ विश्वास करते हैं तो यह ‌‌‌अंधविश्वास नहीं विश्वास होता है। जिसका मतलब यह होता है कि कौआ के चोंच मारने पर कुछ गलत हो सकता है। लेकिन यह जरूरी नहीं होता है।इस बात को हम मानते हैं।

‌‌‌अब रही बात प्रमाण की तो कौआ ने कभी मेरे सर पर चोंच नहीं मारी लेकिन कई बार मैंने एक शकुन को देखा है कि जब भी कौआ घर की छत पर बैठकर चोंच से एक दूसरे को खिलाते हैं तो मेहमान आते हैं ऐसा 5 बार मैंने देखा है।  ‌‌‌इतेफाक हर बार नहीं होते हैं।और यही बात प्राचीन किताबों के अंदर लिखी गई है।

‌‌‌कुछ सामान्य प्रश्न

कुछ लोगों के कमेंट यहां पर हम ले रहे हैं।जिन्होंने इस बारे मे सवाल पूछें हैं। ताकि आपको और अच्छे तरीके से चीजे समझ मे आ जाएं।

‌‌‌मेरा सर पर एक दिन कौआ ने एक हड्डी का टुकड़ा गिरा दिया था। उसके बाद मैं बहुत अधिक डर गया और बीमार हो गया क्योंकि इससे इंसान की मौत हो जाती है यह कितना सच है ?

Ans – ‌‌‌देखिए यह हमेशा सच नहीं होता है।जैसाकि हमने आपको उपर पहले ही बतादिया है। ‌‌‌हड्डी का टुकड़ा गिरने का अर्थ है कि आपको भारी संकटों का सामना करना पड़ सकता है। तो आपके लिए यह एक चेतावनी संदेश था कि आपको अपने कदमों को फूंक फूंक कर रखना चाहिए। वैसे आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। ‌‌‌अपने ईष्ट देव से आप प्रार्थना कर सकते हैं।

‌‌‌मेरे सर पर एक दिन कौआ ने बीट करदी थी मैं एक लड़का हूं सुना है यह अच्छा नहीं होता है ।लेकिन मुझे तो कुछ नहीं हुआ ?

Ans – देखिए सर बीट करने का मतलब होता है कि आप रोग ग्रस्त होने वाले हैं लेकिन यह जरूरी नहीं होता है कि सच ही हो तो आपको डरने की जरूरत है।

‌‌‌कल कौआ ने मेरे उपर हमला करदिया । कौआ से बचने का उपाय बताएं

Ans- कौआ से बचने के लिए एक तीर और बाण का उपयोग कर सकते हैं। जिससे कौआ आसानी से भाग जाएगा ।

सिर पर कौवा बैठ जाता है तो क्या होता है?

पुराने जमाने से एक परंपरा चली आ रही है कि यदि किसी के सिर पर कौआ बैठ जाए तो वह अपने रिश्तेदार को झूठा पत्र लिखता है कि उसकी मृत्यु हो गई है। इस प्रकार की खबर सुनकर परिजन शोक करते है। उसी दिन दूसरा पत्र मिलता है कि वह खबर निराधार है, कौआ सिर पर बैठने से ऐसी खबर दी गई थी।

कौवा क्या संकेत देता है?

यह किसी तरह का कष्‍ट मिलने का पूर्व संकेत है. यह कोई बीमारी से जुड़ा भी हो सकता है या धन हानि का संकेत भी हो सकता है. - कौआ यदि शरीर के किसी हिस्‍से को छूकर या चोंच मारकर गुजर जाए तो अच्‍छा होता है लेकिन यदि सिर को छूकर निकले तो बहुत अशुभ होता है.

कौवा कांव कांव करे तो क्या होता है?

कौआ यदि यात्रा करने वाले व्यक्ति के सामने आकर सामान्य स्वर में कांव-कांव करे और चला जाए तो कार्य सिद्धि की सूचना देता है। कौआ अगर पानी से भरे घड़े पर बैठा दिखाई दे तो धन-धान्य की वृद्धि होती है। कौआ मुंह में रोटी, मांस आदि का टुकड़ा लाता दिखाई दे, तो मन की इच्छा पूरी होती है।

सुबह सुबह कौवा बोलता है तो क्या होता है?

अगर आपको सुबह-सुबह कोई कौवा दिख जाए तो समझ लीजिए कि, आपकी किस्मत बुलंदियों को छूने वाली है और अब आपकी किस्मत बदलने वाली है। अब आपको कार्य में जल्दी ही आपको उन्नति मिलने वाली है। इतना ही नहीं जल्दी ही कहीं से आपको धन लाभ मिलने वाला है।