रतलाम सराफा बाजार में सोने का भाव क्या है? - ratalaam saraapha baajaar mein sone ka bhaav kya hai?

Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्थानीय सराफा बाजार में कारोबार आशानुरूप नहीं होने के बावजूद सोने के दामों में उठा-पटक का सिलसिला जारी रहा। पिछले हफ्ते लगातार तीन कारोबारी दिन पीली धातु में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को सोने में मामूली सुधार देखने को मिला था, लेकिन बुधवार के कारोबारी सत्र में एक बार फिर सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना केडबरी रवा 125 रुपये टूटकर 52000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने में मजबूत रही। बुधवार को इंदौर में चांदी 50 रुपये सुधरकर 57500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

कामेक्स पर सोना ऊपर में 1727 नीचे में 1722 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.03 नीचे में 18.88 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। बंद भाव: इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52000 सोना (आरटीजीएस) 52150 सोना (91.60 कैरेट) 47770 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 52125 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 57500 चांदी कच्ची 57600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 57400 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Gold Silver Price in MP: निवेशकों की खरीदारी आने से सोने 56 हजार और चांदी 67 हजार के करीब

यह भी पढ़ें

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52100, सोना रवा 52000, चांदी पाट 57850, चांदी टंच 57750, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

रतलाम में चांदी चौरसा 57800, टंच 57900, सोना स्टैंडर्ड 52050 रवा 52000 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

इंदौर बाजार : पाम तेल का आयात बढ़ने से दबाव, सोया 15 रुपये नरम

Global Investors Summit 2023: हाइड्रोजन है भविष्य का ईंधन, इससे बदल जाएगी आटोमोबाइल इंडस्ट्री

यह भी पढ़ें

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंडोनेशिया की निर्यात नीति सरल होने और तेजी से स्टाक निकालने के कारण भारतीय बाजार में पाम तेल का आयात लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में जून में पाम तेल का आयात मई के मुकाबले 15 फीसद तक अधिक रहा जबकि सोया तेल के आयात में 38 फीसदी की कमी दर्ज की गई। वहीं सनफ्लावर तेल का आयात मई के बराबर रहा। एसईए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जुलाई को पोर्ट पर 6 लाख टन खाद्य तेल का स्टाक उपलब्ध है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। केएलसी 352 माइनस और पोजेक्शन 49 माइनस एक समय पर हो गया था जिसके चलते घरेलू बाजार में सोया तेल में एक बार फिर लेवाली कमजोर रहने से भाव में गिरावट रही।

Coronavirus Update Indore: इंदौर शहर में कोरोना का एक भी मरीज उपचाररत नहीं, फिर शून्य पर पहुंचा आंकड़ा

यह भी पढ़ें

इंदौर सोयाबीन तेल 15 रुपये टूटकर 1260 और पाम तेल इंदौर 15 रुपये घटकर 1265 रुपये प्रति दस किलो रह गया। दूसरी ओर मजबूत अफवाह इंडोनेशिया 200 डालर निर्यात लेवी को हटाने जा रहा है, अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि इंडोनेशिया के पास बहुत अधिक स्टाक है और मलेशिया को कम कीमत की पेशकश का मतलब मलेशिया के बाजार पर अधिक दबाव है। दि सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) ने तेल वर्ष 2021- 2022 के लिए सोयाबीन और सोया मील की आपूर्ति और उपलब्धता पर रिपोर्ट जारी कर दी है। सोपा के अनुसार बीते तेल वर्ष के मुकाबले इस वर्ष देश में सोयाबीन का उत्पादन ज्यादा रहा। आयात भी बीते वर्ष से ज्यादा रहा। हालांकि सीजन के दौरान मंडियों में आवक और प्लांटों में क्रशिंग कम रही। इसके चलते जुलाई की स्थिति में अब भी देश में सोयाबीन का स्टाक अच्छा बना हुआ है।

Accident In Indore Video: एक्सल टूटते ही डिवाइडर कूद रांग साइड आई बस, बाइक सवार युवक की मौत

यह भी पढ़ें

सोपा की रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई की स्थिति में देश के सोया प्लांट, ट्रेडर्स और किसानों के हाथ में सोयाबीन का स्टाक 48.17 लाख टन है। बीते वर्ष इस अवधि में स्टाक सिर्फ 13.04 लाख टन ही था। यानी अब भी मंडियों में आने और क्रशिंग के लिए देश में सोयाबीन की अच्छी मात्रा उपलब्ध है। इस तेल वर्ष यानी अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 के दौरान देश में सोयाबीन की कुल फसल 120.72 लाख टन आंकी गई है। बीते वर्ष यह आंकड़ा सिर्फ 109 लाख टन था।

Indore Crime News: इंदौर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें

प्लांट सोयाबीन : लक्ष्मी 6010 अंबिका 6100 धानुका 6150 एमएस साल्वेक्स 6000 रुचि 6050 सांवरिया 6100 अवी 6050 रुपये।

कपास्या खली : (60 किलो भरती) बिना टैक्स के भाव- दौर 2100 देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3000 रुपये के भाव बताए गए।

लूज तेल (प्रति दस किलो के भाव)

मूंगफली तेल इंदौर 1620-1630, मुंबई मूंगफली तेल 1625, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1260, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1230-1235, इंदौर पाम 1265, मुंबई सोया रिफाइंड 1270, मुंबई पाम तेल 1195, राजकोट तेलिया 2540, गुजरात लूज 1575-1600 कपास्या तेल इंदौर 1390-1400 रुपये प्रति क्विंटल।

रतलाम में 10 ग्राम सोने का भाव 55,550.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 720.0 रुपये बड़ा, वहीं चांदी का भाव 73,130.0 रुपये रहा।कल रतलाम 10 ग्राम सोने का भाव 55,550.0 रुपये और चांदी का भाव...

LH Analyticsहिन्दुस्तान टीमWed, 09 Mar 2022 10:01 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

रतलाम में 10 ग्राम सोने का भाव 55,550.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 720.0 रुपये बड़ा, वहीं चांदी का भाव 73,130.0 रुपये रहा।

कल रतलाम 10 ग्राम सोने का भाव 55,550.0 रुपये और चांदी का भाव 73,130.0 रुपये प्रति किलो रहा।

सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।

हॉलमार्क ज्वैलरी का फायद

  • हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है।
  • हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं।
  • आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

खरीदते समय ये सावधानी जरूरी

  • बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।
  • पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।
  • बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।

अगला लेख पढ़ें

आरोपी को बचाने के लिए भाजपा नेता ने ली 5 लाख की रिश्वत, कांग्रेस ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना, देखें वायरल वीडियो

रतलाम में सोना चांदी का भाव क्या चल रहा है?

रतलाम में आज का चांदी का भाव आज रतलाम में सोने की दर 24 कैरट के लिए रु₹ 5145 / 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए रु₹ 5130/10 ग्राम। रतलाम शहर में सोने की दर या कीमत प्रमुख दो कारकों पर निर्भर करती है: पहला सोने की शुद्धता है और दूसरा सोने का वजन है।

एक ग्राम सोने की कीमत क्या है?

22 कैरट 1 ग्राम सोने का भाव 4960 रुपए है. ... 1 ग्राम सोने का रेट.

1 किलो चांदी की कीमत कितनी है?

1 किलो चांदी की कीमत 57,800 रुपए है.

रतलाम सराफा बाजार में चांदी का क्या भाव है?

सोना कैडबरी 52450 प्रति 10 ग्राम,सोना जेवराती (92%) 47800 प्रति 10 ग्राम, चांदी 63400 प्रति किलोग्राम रहे है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग