रतलाम जिले में कुल कितनी पंचायत है? - ratalaam jile mein kul kitanee panchaayat hai?

रतलाम जिले में कुल कितनी पंचायत है? - ratalaam jile mein kul kitanee panchaayat hai?

 जिले में परिसीमन के दौरान 40 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया जाना था। यदि इन सभी पंचायतों का गठन होता है तो जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 418 से बढ़कर 458 हो जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर जिला पंचायत में होने वाले चुनाव के पहले परिसीमन की कवायद चल रही है। परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में जिला, जनपद व ग्राम पंचायत चुनाव के चुनाव संपन्न होंगे।

रतलाम। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में आलोट, बाजना तथा सैलाना विकासखंडों के लिए सोमवार से प्रक्रिया शुरू होगी। प्रथम और द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 13 से 20 दिसंबर तक चलेगा।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल आर्य ने बताया कि 13 दिसंबर से आलोट, बाजना, सैलाना विकासखंडों के लिए जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा नवीन कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक दो में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। उपरोक्त समयावधि में ही जनपद सदस्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय, सरपंच तथा पंच पदों के लिए निर्धारित किए गए क्लस्टर्स पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

जिले की 418 पंचायतों में 7.26 लाख मतदाता

जिले में छह जनपद जनपद पंचायत क्षेत्रों की 418 ग्राम पंचायतों में 7101 वार्डो में पंच व 418 सरपंच पद के साथ ही 124 जनपद सदस्य व 16 जिला पंचायत सदस्यों के लिए जनपद वार चुनाव तीन चरणों में होना है। जिले में कुल 7 लाख 26 हजार 908 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 66 हजार 187 व महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 60 हजार 709 है, अन्य मतदाताओ की संख्या 12 है।

रतलाम जिले में कुल कितनी पंचायत है? - ratalaam jile mein kul kitanee panchaayat hai?

Ratlam Crime News: महिला को पेड़ से बांधकर पीटने के आरोपितों का निकाला जुलूस, जेल भेजा

यह भी पढ़ें

जिला पंचायत सदस्यों के लिए अनिवार्य दस्तावेज

1- अभ्यर्थी के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से संबंधित जानकारी (ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक भाग अनुक्रमांक और क्रमांक)

2- प्रस्तावक के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से संबंधित जानकारी (ग्राम पंचायत, वार्ड क्रमांक, भाग, अनुक्रमांक और क्रमांक)

3- चल, अचल सम्पत्ति और दांडिक प्रकरणों के संबंध में शपथ पत्र।

आप्शनल दस्तावेज

रतलाम जिले में कुल कितनी पंचायत है? - ratalaam jile mein kul kitanee panchaayat hai?

MP के कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान, चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद अपनाएंगे

यह भी पढ़ें

नाम निर्देशन पत्र निर्धारित प्रारूप-4, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र की स्वसत्यापित प्रति अथवा शपथ पत्र (जैसा लागू हो)। प्रतिभूति निक्षेप की राशि जमा करने संबंधी रसीद, विद्युत कम्पनी से अदेय प्रमाण पत्र, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र।

बिजली कंपनी से अदेय प्रमाण-पत्र जरूरी

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन-पत्र के साथ संबंधित मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी को देय समस्त देनदारियों (शोध्यों) का अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

रतलाम जिले में कुल कितनी पंचायत है? - ratalaam jile mein kul kitanee panchaayat hai?

Ratlam Crime News: महिला घर लौटी तो पति और अन्य लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, लगाया यह आरोप

यह भी पढ़ें

जमानत राशि इस तरह

जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को आठ हजार, जनपद सदस्य के चार हजार, सरपंच के लिए दो हजार तथा पंच पद के अभ्यर्थी को चार सौ रुपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।

जिले में चुनाव कार्यक्रम

चरण जनपद मतदान तारीख

पहला आलोट 06 जनवरी 2022

दूसरा बाजना, सैलाना 28 जनवरी

तीसरा रतलाम, जावरा, पिपलौदा 16 फरवरी

जनपद पंचायत पर नजर

जनपद पंचायत जपं वार्ड

रतलाम जिले में कुल कितनी पंचायत है? - ratalaam jile mein kul kitanee panchaayat hai?

Ratlam News: आलोट के फरार कांग्रेस विधायक मनोज चावला की अग्रिम जमानत याचिका पर जबलपुर में होगी सुनवाई

रतलाम जिला पंचायत चुनाव के लिए 16 वार्डों में कुल 130 नामांकन पत्र भरे गए थे ।जिसमें एक नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद कुल 129 फार्म शेष बचे हैं। 10 जून को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट हो सकेगी। दोनों प्रमुख पार्टियों ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं की है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित किए जाने के बाद जिले के आलोट और जावरा क्षेत्र के वार्डों से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार महिलाओं के फार्म दोनों ही पार्टियों ने भरवाए है। हालांकि अधिकृत उम्मीदवार के मामले में दोनों ही पार्टियों ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं।

जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के आलोट से विधायक मनोज चावला का कहना है कि कांग्रेस की समन्वय समिति जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उम्मीदवारों के नाम अधिकृत करने में जुटी हुई है। और जल्दी ही कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय का कहना है कि जिला और जनपद पंचायतों में पार्टी अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इस संबंध में पार्टी की कोर कमेटी और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद निर्णय ले लिया जाएगा। हालांकि दोनों ही पार्टियां 10 जून तक नाम वापसी तक अधिकृत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने से बचती नजर आ रही है।

जिला पंचायत में कितने सदस्य होते हैं?

राजनीतिक प्रमुख के पद को जिला पंचायत अध्यक्ष कहा जाता है जिसका चुनाव अप्रत्यक्ष रूप के सम्बंधित जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य अपने में से करते है मुख्यतः एक जिला पंचायत में १० से २० सदस्य हो सकते है जो अपने अपने जिला निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते है वस्तुतः जिले की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतो को जिला निर्वाचन क्षेत्र के ...

ग्राम पंचायत में कितने गांव हैं?

एक ग्राम पंचायत में एक या एक से अधिक ग्राम हो सकते हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा अधिसूचित यथा संभव 7,000 की जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है ।

प्रदेश में कुल कितनी ग्राम पंचायतें हैं?

अब प्रदेश में कुल 11152 ग्राम पंचायतें और 343 पंचायत समितियां हो जाएंगी

मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले पंचायत हैं?

प्रत्येक जिले में कई तालुका हैंमध्य प्रदेश में 300 से 550 जनपद पंचायतें हैं