राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 1/10

राजस्थान अपनी शानदार संस्कृति व गौरवमयी इतिहास के लिए जाना जाता है. फिलहाल आन, बान, शान शौर्य, साहस, कुर्बानी, त्याग और बलिदान और वीरता की भूमि वाला राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए खबरों में है. राजस्थान के चुनावों की कहानी तो आपने कई बार पढ़ी होगी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे राजस्थान की कहानी...

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 2/10

आजादी से पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता है. जार्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में 'राजपूताना' नाम दिया था. कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ईसा में अपनी पुस्तक 'द एनाल्स एंड एक्टीविटीज ऑफ राजस्थान' में किया. कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान को दी सेन्ट्रल वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया कहा है.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 3/10

भौगोलिक विषमताओं और प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद राजस्थान लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राजपूताना में 23 रियासतें, एक सरदारी, एक जागीर और अजमेर-मेवाड़ का ब्रिटिश जिला शामिल थे. शासक राजकुमारों में अधिकांश राजपूत थे.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 4/10

कहा जाता है कि जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर और उदयपुर सबसे बड़े राज्य थे. विभिन्न चरणों में इन राज्यों का एकीकरण हुआ, जिसके परिणामस्वरूप राजस्थान राज्य अस्तित्व में आया. दक्षिण-पूर्व राजपूताना के कुछ पुराने क्षेत्र मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम में और कुछ क्षेत्र अब गुजरात का हिस्सा हैं.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 5/10

वैसे तो 15 अगस्त, 1947 को ही समस्त रियासतें भारतीय संघ से संबंधित घोषित हो चुकी थीं, लेकिन समस्त रियासतों के भारत में विलय और इनके एकीकरण की प्रक्रिया पांच चरण में साल 1947 के अप्रैल तक पूरी हुई.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 6/10

विलय के पहले चरण में मत्स्य संघ का निर्माण अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली को मिलाकर किया गया और इसका उद्घाटन 17 मार्च, 1948 को किया गया.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 7/10

राजस्थान संघ का उद्घाटन 25 मार्च, 1948 को हुआ, जिसमें बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, किशनगढ़, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टोंक, कोटा सम्मिलित थे. वहीं कोटा को इस संघ की राजधानी बनाया गया. कोटा नरेश को राजप्रमुख पद पर और श्री गोकुल लाल असावा को मुख्यमंत्री पद पर आसीन किया गया.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 8/10

उसके बाद उदयपुर महाराणा ने संघ में सम्मिलित होने का निर्णय लिया. उदयपुर महाराणा को इस राजस्थान संघ का राजप्रमुख और कोटा नरेश को उप राजप्रमुख बनाया गया. राजस्थान संघ की स्थापना के साथ ही बीकानेर, जैसलमेर, जयपुर और जोधपुर जैसी बड़ी रियासतों के संघ में विलय का रास्ता साफ हो गया.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 9/10

30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसका विधिवत् उद्घाटन किया. बता दें कि अब प्रदेश में हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है. जयपुर महाराजा को राज प्रमुख, कोटा नरेश को उप राजप्रमुख के पद का भार सौंपा गया और हीरालाल शास्त्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल बनाया गया.

राजपूताना का नाम राजस्थान कब पड़ा? - raajapootaana ka naam raajasthaan kab pada?

  • 10/10

वहीं मार्च, 1952 में राजस्थान विधानसभा अस्तित्व में आई, लेकिन राजस्थान की जनता ने रियासत काल में ही संसदीय लोकतंत्र का अनुभव कर लिया था. 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार की ओर से राजस्थान को राज्य की मान्यता दी गई और इसकी राजधानी जयपुर को बनाया गया.

राजस्थान को सर्वप्रथम राजपूताना नाम कब दिया गया?

आजादी से पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता है. जार्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में 'राजपूताना' नाम दिया था. कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ईसा में अपनी पुस्तक 'द एनाल्स एंड एक्टीविटीज ऑफ राजस्थान' में किया.

राजपूताना राजस्थान कब बना?

आजादी के पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता था। पूरे राजपूताना में 19 रियासतें और 3 ठिकाने थे। इन रियासतों और ठिकानों के एकीकरण के बाद 30 मार्च 1949 को राजस्थान बना

राजस्थान का नाम कैसे पड़ा?

राजस्थान शब्द का अर्थ है: 'राजाओं का स्थान' क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी। इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था।

राजस्थान का नाम राजस्थान क्यों रखा गया है?

यह 30 मार्च 1949 को भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं। भरतपुर के जाट शासकों ने भी अपनी रियासत के विलय राजस्थान में किया था। राजस्थान शब्द का अर्थ है: 'राजाओं का स्थान' क्योंकि यहां अहीर,गुर्जर, राजपूत, मौर्य, जाट आदि ने पहले राज किया था।