पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई थी - paryatan vibhaag kee sthaapana kab huee thee

Rajasthan Tourism Vibhag Ki Sthapanaa

GkExams on 12-05-2019

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) स्थापना - 1978 में मुख्यालय - जयपुर

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Ravi on 06-06-2022

Paryatan Sthal ki Exam kab Hogi 2022

Raj rahi on 27-01-2022

1 April 1970 ko jaipur me mukhyalay

Nandlal on 27-12-2021

राजस्थान पर्यटक की स्थापना कब की गई

Ram on 27-12-2021

Rajasthan paryatan vibhag ki sthapna kab hui thi. 1956 h kya

Ankit on 27-12-2021

Rajasthan me Paryatan vibhag ki sthapna kab Hui

Ajay Kumar Meena on 27-12-2021

राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई

Rk bairwa on 27-12-2021

राजस्थान पर्यटन विभाग की स्थापना 1956 में हुई थी

Sunil choudhary on 27-12-2021

राजस्थान पर्यटन विभाग की स्थापना

Dk on 21-12-2021

Paryatan vibhag ki sthapna kab Hui

Rajkumar on 25-09-2021

2 April 1979

Dalu jani on 15-09-2021

राजस्थान पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई?

Rtdc ki sthapana kab hui on 13-09-2021

Rtdc ki sthapana kab hui

Itdc ki sthapna on 27-07-2021

Itdc ki sthapana

Devendra on 08-07-2021

पर्यटन विभाग की स्थापना

Rtdc ki sthapana on 19-02-2021

1979

सास on 15-11-2020

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रतीक चिह्न या लोगो

urmila raliya raliya on 10-01-2020

Rajasthan m prytan vibhag ke esthapna kab hui

Shivram Sharma on 23-12-2019

RTDC KI STHAPNA KAB HUI

Ravi ok on 10-07-2019

Rajasthan Paryatan ki sthapna kab Hui

Premsingh Mali on 14-05-2019

Rajasthan main praytan vibhag ki esthapana kab hui

(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1952 में
(D) 1958 में

Q. अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम-1996 का सम्बन्ध है –

(A) शिक्षा
(B) पंचायत राज सशक्तीकरण
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आरक्षण क्षेत्र में विस्तार

Q. 2018 तक राजस्थान विधानसभा के कितने आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं?

(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13

Q. राजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?

(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001

Q. निम्न में से किस मुख्यमंत्री को डीग – गोलीकांड के बाद इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने कब इस्तीफा दिया?

(A) शिव चरण माथुर ; 23 फरवरी, 1985
(B) जगन्नाथ पहाड़िया ; 13 जुलाई, 1981
(C) हरिदेव जोशी ; 20 जनवरी, 1988
(D) मोहन लाल सुखाड़िया ; 16 फरवरी, 1980

Q. राजस्थान में लोकायुक्त वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय
(D) राज्यपाल

Q. वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?

(A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार

Q. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं?
(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।
(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।

(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv

Q. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में “ग्राम सभा’ की परिभाषा है?

(A) अनुच्छेद – 243 ग
(B) अनुच्छेद – 243
(C) अनुच्छेद – 243 क
(D) अनुच्छेद – 243 ख

Q. राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर

Free

15 Questions 15 Marks 12 Mins

Latest Rajasthan Fireman Updates

Last updated on Sep 16, 2022

Rajasthan Fireman PET Notice released on 15th September 2022. The PET will be conducted in the last week of November 2022. Candidates who had qualified the written exam will be appearing for the PET, and Practical Test. The result of the written exam was held on 29th January 2022. The Rajasthan Staff Selection Board had released a recruitment notification for the post of Fireman. A total of 600 vacancies. Candidates will be selected for this post on the basis of Written Exam, PET and Practical Test, and Document Verification. The selected candidates will be entitled to Pay Matrix Level 4. 

1.भातीय पर्यटन दिवस- *25 जनवरी*

2.विश्व पर्यटन दिवस- *27 सितम्बर*

3.भारत का पर्यटन स्लोगन- *अतिथि देवो भव:*

4.राजस्थान का पर्यटन स्लोगन- *राजस्थान: भारत का अतुल्य राज्य*

5.मोहम्मद युनिस समिति – *पर्यटन को उधोग का दर्जा 4 मार्च1989 को दिया गया*

6.राजस्थान मे पर्यटन विभाग कि स्थापना- *1956*

7.पर्यटन को जन उधोग का दर्जा- *2004 में दिया गया*

8.नवीनतम पर्यटन निति- राजस्थान पर्यटन इकाई निति- *2015*

9.राजस्थान इको टूरिज्म निति- *4 फरवरी 2010 को घोषित कि गयी*

10.भारत आने वाले कुल पर्यटकों मे से राजस्थान आते है – *20.44℅*

11.राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक – फ़्रांस
सर्वाधिक आते है – *मार्च में*
न्युन्ततम – *जून मे*

12.राजस्थान मे सर्वाधिक स्वदेशी पर्यटक आते है- *सितम्बर में*
न्युन्ततम- *जून में*

13.राजस्थान मे सर्वाधिक विदेशी पर्यटक
- *1जयपुर मे, 2 उदयपुर में*

14.राजस्थान मे सर्वाधिक स्वदेशी पर्यटक- *1अजमेर 2 पुष्कर*

15.राजस्थान टूरिज्म का लोगो(प्रतिक चिन्ह)- *”जाने क्या दिख जाए”*

16.राजस्थान पर्यटन सर्किट- *13(10+3)*

[राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड]
राज. मे पर्यटन को बढा़वा देने एवं पर्यटकों को आवास भोजन एवं यातायात सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उध्देश्य से स्थापना- 01अप्रेल 1979
मुख्यालय-जयपुर

[ *पर्यटन पुलिस-*]
राजस्थान भारत का प्रथम राज्य पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पर्यटन सहायता बल तैनात करने वाला
स्थापना- जंतर-मंतर व आमेर से 1अगस्त,2009

[*ग्रामीण विकास पर्यटन योजना-]
2009-10 ग्रामीण पर्यटन को बढा़वा देने हैतु
तीन ग्रामीण क्षैत्र से शुरुआत-सामोद(जयपुर), नीमराना(अलवर), मोलेला(राजसमंद)

[*हैरिटेज वॉक प्रोजेक्ट तथा विरासत संरक्षण संस्थान-*]
8 दिसम्बर,2004 से प्रारंभ पुरातात्विक महत्व के 31 शहर शामिल

[ *शिल्पग्राम योजना*]
– हस्तशिल्प एवं कला की विधा को प्रचारित करने हैतु
इस योजना का प्रारंभ उदयपुर से 8 km दुर फतेहसागर झील के पास अरावली पर्वतमाला की तलहटी मे बसे हवाला ग्राम मे शिल्पग्राम-1989 में स्थापित किया गया

[हैरिटेज हॉटल योजना -]
भारत सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी योजना जिसके अनतर्गत ऐसे महल या हवेलियाँ जो कम से कम 50 वर्ष पुरानी हो और स्थापत्य के क्षैत्र मे प्रतिनिधित्व करते हो शामिल किया गया है
भारत का प्रथम हैरिटेज हॉटल- अजित भवन (जौधपुर)

[आयुर्वेद गांव परियोजना]
भारत मे यह योजना वर्तमान में केरल एवं हिमाचल में संचालित है
राजस्थान में यह योजना कैलाशपुरी व हवाला ग्राम(उदयपुर) मे प्रस्तावित

[ *अॉपरेशन स्वागतम-*]
पर्यटन स्थलो पर पर्यटकों की भिखारियों ठगों धोखेबाजो चोरों से सुरक्षा हैतु संचालित राजस्थान पर्यटन विभाग कि योजना

[पीकॉक गार्डन ]
राष्ट्रिय पक्षी मोर के संरक्षण के लिए
16 दिसम्बर 2006 जयपुर मे स्थापित

[पधारो सा योजना-]
जून 2011 मे पर्यटन को बढा़वा देने एवं नवयुवको को रोजगार से जोड़ने के मकसद से प्रारंभ कि गयी

[राजस्थान कॉलिंग-]
यह अभीयान भारतिय पर्यटकों को राजस्थान की खुबियों के बारे मे बताकर उन्हे यहाँ आने के लिए प्रेरित करने हैतु

[ *हाथी गाँव कि स्थापना-]
N.H-8 JAIPUR TO DEHLI पर 12 सितम्बर,2007 को कुण्डा़ ग्राम मे हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने एवं पर्यटकों को आकृषित करने हैतु योजना-
ऐसा करने वाला यह ऐशिया का तीसरा गाँव है ,दो अन्य गाँव श्रीलंका एवं थाइलैण्ड मे है

[बुद्धा सर्किट-]
राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी योजना- चिन,जापान,श्रीलंका एवं द.ऐशिया के बोद्ध देशो के पर्यटकों को आकृषित करने हैतु जयपुर और झालावाड़ जिलो मे ईसा पुर्व कि तिसरी सदी से आठवीं सदी के मध्य बने ऐतिहासिक बोद्ध स्थलो को विकसित करने का काम किया जा रहा है

[*राजस्थान रोप-वे*]
पहाडी स्थलो पर पर्यटक-स्थलो का भर्मण कराने एवं प्राकृतिक दृष्यों को निहारने के उध्देश्य से रोप-वे का निर्माण किया गया है

¶राजस्थान का प्रथम रोप-वे- *जालौर के भीनमाल में सुंधा पर्वत पर*

¶द्वितिय रोप-वे- *उदयपुर में पंण्डित दीनदयाल पार्क से माचला मगरा स्थित करणी माता मंदिर तक 387 मी.*

¶तीसरा रोप-वे – *उदयपुर के नीमच माता मंदिर पर निर्माणाधिन है*

¶ *अन्य निर्माणाधिन रोप-वे-*

¶ सामोद(जयपुर)स्थित
– *वीर हनुमान मंदिर पर 17 जुलाई 2015 से निर्माणाधिन 227 मी. ऊँचाई*

¶माऊण्ट आबू (सिरोही)स्थित- *रघुनाथ मंदिर से टॉड रॉक तक*

¶जयपुर में – *जलमहल से जयगढ़ तक रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है*

भारत पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई?

अक्टूबर 1966 में भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) की स्थापना हुई थी। इसकी स्थापना भारत में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हुई थी।

राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना कब?

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC): राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए 1978 में स्थापित राजस्थान सरकार की एक संस्था है।

राजस्थान के पर्यटन विभाग का प्रतीक चिन्ह क्या है?

पर्यटन के त्रिकोणीय सर्किट का महत्वपूर्ण शहर जैसलमेर जहाँ राजस्थान में आने वाला हरेक देशी और विदेशी पर्यटक अपने ट्रिप में जैसलमेर को शामिल करना नहीं भूलता।