प्रिय ग्राहक आपका खाता होल्ड पर रखा गया है - priy graahak aapaka khaata hold par rakha gaya hai

Bank Account Put on Hold Reason: सरकार लगातार देश के सभी नागरिकों बैंकिंग व्यवस्था (Banking) से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. आजकल देश में ज्यादातर लोगों के पास बैंक अकाउंट (Bank Account) रहता ही है. लेकिन, बैंकिंग ट्रांजैक्शन के कई बार अलग-अलग तरह की परेशानियां भी सामने आने लगती है. जिसका समाधान निकालने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि इसकी सही जानकारी आपके पास नहीं होती है.

कई बार बैंकों द्वारा अकाउंट को होल्ड कर दिया जाता है. ऐसे में खाते में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हो पाता है. पिछले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के एक ग्राहक ने बैंक से अपने अकाउंट के होल्ड हो जाने की शिकायत की है. ग्राहक का अकाउंट सेविंग अकाउंट (Saving Account) है. टीवी 9 में छपी रिपोर्ट के अनुसार ग्राहक ने बताया कि उसका अकाउंट होल्ड पर कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में आपके खाता को होल्ड पर किया जाता है?

ये भी पढ़ें: LIC Premium: क्या आपका भी एलआईसी प्रीमियम रिफंड का पैसा फंसा है? इन आसान तरीके से करें उसे चेक

बैंक अकाउंट होल्ड (Bank Account on Hold) होने का कारण क्या है?
अगर किसी ग्राहक ने बैंक से लोन लिया है और उसे सही समय पर नहीं चुकाया है तो ऐसी स्थिति में बैंक खाते को होल्ड पर किया जा सकता है. अगर आपको किसी तरह का कर्ज नहीं चुकाना है फिर भी आपके अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है तो इसका कारण केवाईसी (KYC) अपडेट करना हो सकता है. लंबे समय से केवाईसी ना अपडेट (KYC Update) कराने पर बैंक आपके खिलाफ कार्रवाई करके आपके खाते को होल्ड (Account Hold) पर रख सकता है. अगर आपके खाते में किसी तरह का फ्रॉड ट्रांजेक्शन (Fraud Transaction) हुआ है तो ऐसी स्थिति में भी बैंक खाते में होल्ड पर किया जा सकता है. इसके साथ ही खाते पर लॉकर का किराया नहीं चुकाने पर भी आपको खाते को होल्ड किया जा सकता है.

News Reels

ये भी पढ़ें: भारतीय रेल के अस्पताल जोड़े गए Ayushman Bharat Digital Mission से, 80 लाख कर्मियों मिलेगा लाभ

बैंक अकाउंट होल्ड होने पर क्या करें?
अगर आपका अकाउंट होल्ड कर दिया गया है तो सबसे पहले पता करें कि इसका कारण (Reason Behind Account Hold) क्या है? इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पेरेंट ब्रांच जाना होगा. इसके बाद कारण पता करके आप उसे ठीक करें. इसके बाद ही खाते को होल्ड पर से हटाया जाएगा.

इस आर्टिकल में अकाउंट होल्ड क्या है और कैसे आप अपने बैंक अकाउंट पर लगे होल्ड को हटा पाएंगे इसकी जानकारी दी गई है । थोड़े दिनों पहले ही मेरे बैंक अकाउंट पर होल्ड  लगा दिया गया था जिस कारण मैं अपने अकाउंट से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा था । हमें लगा कि बहुत से लोग इस समस्या से गुजरते होंगे  और आपकी समस्या को आसान बनाने के लिए हमने इस आर्टिकल को लिखा है जो मेरे व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित है ।

प्रिय ग्राहक आपका खाता होल्ड पर रखा गया है - priy graahak aapaka khaata hold par rakha gaya hai

अकाउंट होल्ड क्या है ? 

अकाउंट पर होल्ड पर किसी भी गैरकानूनी लेनदेन की प्रक्रिया को रोकने के उद्देश्य से लगाया जाता है ।  जब भी किसी अकाउंट पर होल्ड  लगाया जाता है तो इसके लिए न्यायालय या अन्य संबंधित विभाग से निर्देश प्राप्त करने के बाद ही बैंक ऐसा करती है । 

 यह पढ़कर आप को चकित होने की आवश्यकता नहीं है कि फिर बैंक आम आदमी के खाते पर क्यों होल्ड लगाती है ? मित्र जैसा कि आप भी समाचार पत्र सहित अन्य संचार माध्यमों  पर पढ़ते और सुनते ही होंगे कि आए दिन वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud )  की संख्या में भारी वृद्धि होती जा रही है  । 

फ्रॉड की अनेकों घटनाएं होती रहती हैं । जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच आम लोगों तक बढ़ रही है ,उसी तरह से पैसों और बैंक अकाउंट से संबंधित धोखाधड़ी  की संख्या में भी भारी वृद्धि होती जा रही है । अपने आम ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बैंक बीच-बीच में केवाईसी अपडेट करने का अनुरोध करती है और यदि आपने बहुत दिनों से केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपके खाते पर होल्ड भी लग जाता है । 

Account पर Hold लगने का कारण

अकाउंट होल्ड क्या है ?  में आगे जानते हैं प्रमुख कारणों के बारे में जिससे कि account पर hold लगता है । कोई भी बैंक अपने आम ग्राहक के खाते पर होल्ड तीन कारणों से लगाती है ।  सबसे पहला और मुख्य कारण है – केवाईसी अपडेट नहीं होना, दूसरा कारण है – कि संबंधित ग्राहक ने बैंक से लिए गए ऋण का भुगतान नहीं किया हो और तीसरा तीसरा कारण -कि  उस खाते से पिछले कुछ दिनों में अप्रत्याशित रूप से बड़ी धनराशि का लेनदेन हुआ हो … भी हो सकता है । 

अकाउंट होल्ड में क्या होता है ?

आपके अकाउंट पर होल्ड लगाकर बैंक बस इतना सुनिश्चित कर देती है कि आप उसमें से बिना होल्ड को  हटाए एक भी रुपया निकाल नहीं सकते हैं । आपका पैसा अगर कहीं से आने वाला है, तो वह उस अकाउंट में आ सकता है । यानि होल्ड का मतलब केवल ये है कि पैसे की निकासी नहीं हो पाएगी ।  अकाउंट होल्ड  पर जाने की स्थिति में आपके खाते से एक भी रुपया कहीं जाने वाला नहीं है ।  

अकाउंट पर लगे होल्ड को कैसे हटाए ? 

यदि आपका बैंक अकाउंट होल्ड पर चला गया है, तो अपने बैंक खाते पर लगे होल्ड हटाना बहुत ही आसान है ।  इसके लिए आपको एक आवेदन लिखना है तथा आवेदन के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड का एक-एक जेरॉक्स लगाना है, जिस पर आपके साइन किया हुआ होना चाहिए ।  

इन डॉक्युमेंट्स के साथ अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलिए । बस कुछ ही मिनटों के अंदर आपके अकाउंट पर लगा होल्ड हटा दिया जाएगा । आप पहले की भांति ही लेनदेन कर पाने में समर्थ हो पाएंगे । 

 जिसके बाद आपके अकाउंट में दिखने वाले लिएन माउंट(Lien Amount) भी खत्म हो जाएगा और आप अपना लेनदेन भी कहीं भी कर पाएंगे । यदि होल्ड लग गया है तो शीघ्र जाकर उसे हटवाइए ताकि आपके खाते के साथ कुछ भी गलत नहीं हो ।

उम्मीद है अकाउंट होल्ड क्या है और इसे कैसे हटाएं ? से संबंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा । अपने विचारों से हमें अवगत करवाने के लिए कमेंट बॉक्स में आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है । इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करें क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इस लेख पर अपने विचार आगे comment box में लिख कर जरूर भेजें । इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर भी शेयर करें एवं ऐसे ही अच्छी जानकारियों के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर लें ।

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

kundan

कुंदन भारत के एक उच्च तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत हैं । इन्हें ,टेक्नोलॉजी और फायनेंसिल चीजों के बारे में जानकारियां जुटाना और उन्हें लोगों के साथ सांझा करना अच्छा लगता है । हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए इन्होंने वित संबंधी विषयों पर विचारक्रांति टीम के साथ जुड़ कर, लिखने का निमंत्रण स्वीकार किया है ।

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

खाता होल्ड होने का मतलब क्या है?

अगर किसी ग्राहक ने बैंक से लोन लिया है और उसे सही समय पर नहीं चुकाया है तो ऐसी स्थिति में बैंक खाते को होल्ड पर किया जा सकता है. अगर आपको किसी तरह का कर्ज नहीं चुकाना है फिर भी आपके अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है तो इसका कारण केवाईसी (KYC) अपडेट करना हो सकता है.

खाता होल्ड हो जाने पर क्या करें?

अगर आपका अकाउंट होल्ड हो चुका है, यह कन्फॉर्म हो गया है। सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है, जहां पर आपका अकाउंट है। बैंक मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी से आपके अकाउंट के होल्ड होने का कारण मालूम करना है। खाता होल्ड होने का कारण मालूम होने के बाद जो भी कारण रहा हो उसे समय पर सही करवाने का प्रयास करे।

अकाउंट होल्ड क्यों किया जाता है?

Account पर Hold लगने का कारण सबसे पहला और मुख्य कारण है – केवाईसी अपडेट नहीं होना, दूसरा कारण है – कि संबंधित ग्राहक ने बैंक से लिए गए ऋण का भुगतान नहीं किया हो और तीसरा तीसरा कारण -कि उस खाते से पिछले कुछ दिनों में अप्रत्याशित रूप से बड़ी धनराशि का लेनदेन हुआ हो … भी हो सकता है ।

एसबीआई अकाउंट होल्ड कैसे हटाए?

SBI का account hold होने का मुख्य कारण है KYC update ना करना। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और pan card के Xerox लेके अपने branch में जाना है। Account section से kyc का फॉर्म लीजिए।.
इसके लिए आपको account section में जाना होगा।.
उनको आपके account की limit को बढ़ाने के लिए बोलिए।.
आपके account hold को remove किया जाएगा।.