प्ले स्टोर को अपडेट कैसे किया जाता है? - ple stor ko apadet kaise kiya jaata hai?

सभी को latest technology use करना अच्छा लगता है। और आज के समय में हम सबसे ज़्यादा समय अपने स्मार्टफ़ोन पर बिताते हैं, तो क्यों न phone apps ko latest version में यूज़ करें। तो चलिए जानते हैं कि अपने Android Smartphone में Google Play Store App Update कैसे करते हैं?

सबसे पहले तो यदि आपका सवाल है कि हमें apps update क्यों करना चाहिए? तो इसका उत्तर है latest advanced technology का इस्तेमाल करने के लिए, और दूसरी बात है कि जितने भी apps ke latest version आते हैं सभी कुछ काफ़ी optimize होता है, काफ़ी fast चलता है और security की दृष्टि से भी काफ़ी अच्छा होता है।

Play Store App Update Kaise Kare?

अपने android smartphone में कोई भी Google Play Store App Update करने के लिए आप उस एप्प को सर्च करके Update बटन पर क्लिक कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीक़ा है किसी भी app ko latest version me update करने का, लेकिन इसमें आपको सभी apps को एक-एक करके अप्डेट करना होगा जिसमें काफ़ी ज़्यादा समय लग सकता है।

इसलिए एक और तरीक़ा है, जहाँ से आप आपने फ़ोन पर installed उन सभी apps को अप्डेट कर सकते हैं जिसमें कोई new version आया है।

  • सबसे पहले आप Google Play Store एप्प open करें।
  • अब सबसे ऊपर बाईं तरफ आपको 3 lines का एक icon दिखेगा, जिसमें क्लिक करने के बाद My apps & games ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके फ़ोन फ़ोन पर जितने भी installed apps हैं, जिसमें कोई अप्डेट आया है सब आपके सामने आ जाएँगे।
  • आपके पास अब दो तरीक़े हैं; या तो सभी को एक-एक करके update कीजिए या फिर Update all पर क्लिक कर दीजिए तो सभी अप्डेट हो जाएँगे।

प्ले स्टोर को अपडेट कैसे किया जाता है? - ple stor ko apadet kaise kiya jaata hai?

Google Play Store Update Karne ka Tarika

अभी मैंने आपको जो प्रॉसेस बताया, उससे आप अपने फ़ोन पर इंस्टॉल किए हुए सभी apps को तो update कर ही सकते हो। लेकिन आपने मन में एक सवाल ज़रूर होगा कि Google Play Store ko Update Kaise Kare? तो इसके लिए आपको Google Play Services (Carrier Services) Update करना होगा।

वैसे तो इसे भी update करने का ऑप्शन प्ले स्टोर में मिलता ही है। लेकिन अगर आप manually update करना चाहते हैं, तो अपने फ़ोन के Settings में जाकर About Phone वाले सेक्शन में आपको Play Services का ऑप्शन मिल जाता है। और वहीं पर आपको phone software update करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने Android OS ko latest version में बदल सकते हैं।

Friends जब भी हमे अपने android मोबाइल में कोई App या game डाउनलोड करने की जरूरत होती है तो हम उसे google play store से ही डाउनलोड करते हैं। क्योंकि इसमें हमें सभी प्रकार के apps और games मिल जाते हैं। इसके अलावा play store से download किये गए apps और games safe होते है और ये हमारे मोबाइल को किसी तरह का नुकसान नही पँहुचाते है।

ये भी पढ़े...

  • Android Root क्या है ? जानिए इसके फायदे और नुकसान।
  • जानिए Auto Liker Apps और Websites के फायदे और नुकसान।

अगर आप play store से अक्सर apps डाउनलोड करते रहते है तो आपने जरूर notice किया होगा कि कई बार जब हम play store से किसी application को डाउनलोड करते है तो downloading pending बताता है, या play store ठीक तरीके से काम नही करता है और कुछ और error आ जाती है, जिसके कारण हम वँहा से कोई भी app डाउनलोड नही कर पाते है।

तो क्या आपने कभी सोचा है कि play store के अंदर ये errors क्यों आती है ? या कभी कभी हम प्ले स्टोर से कोई भी app डाउनलोड क्यों नही कर पाते है ?

प्ले स्टोर को अपडेट कैसे किया जाता है? - ple stor ko apadet kaise kiya jaata hai?


तो यंहा मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसका एक मुख्य कारण हमारे मोबाइल में play store का old version होना है। क्योंकि अगर मोबाइल में play store का version बहुत पुराना हो जाता है तब वो ठीक तरीके से काम नहीं करता है।

इस लिए अगर आपके मोबाइल में भी प्ले स्टोर ठीक तरीके से काम नही कर रहा है और अगर आपको लगता है कि उसका version पुराना हो गया है तो आपको तुरंत अपने मोबाइल में play store को update कर लेना चाहिए, ताकि ये problem खत्म हो सके।

ये भी पढ़े...
  • Play Store पर Fake Applications की Report कैसे करे ?

Play store की इन errors का एक अन्य कारण इसकी cookies या data का समय पर clear ना करना भी होता है। इस लिए अगर आपके फ़ोन में भी प्ले स्टोर के अंदर downloading pending जैसी errors आ रही है तो आप एक बार प्ले स्टोर की cookies या data clear भी जरूर कर ले। अगर आपको किसी भी app का data clear करना नही आता है तो ये पोस्ट पढ़े।

  • Android मोबाइल में किसी भी App का Data Clear कैसे करे ?

जैसा कि हमने जाना कि इन errors का मुख्य कारण play store का पुराना version भी होता है, इस लिए आपको इसे भी update कर लेना चाहिए। अगर आपको नहीं पता है की google play store को update कैसे करते है ? तो कोई बात नहीं। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं।

तो चलिए अभी ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको बता देते है कि अपने android मोबाइल में google play store को अपडेट कैसे सकते हैं ? इसके लिए हमने कुछ steps बताएं हैं इन्हें फॉलो करें।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में play store को ओपन करना है।

2. फिर 3 lines पर क्लिक करें।

3. उसके बाद Settings पर क्लिक करें।

4. फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

प्ले स्टोर को अपडेट कैसे किया जाता है? - ple stor ko apadet kaise kiya jaata hai?


यंहा पर Play Store version पर क्लिक करे। उसके बाद अगर आपके मोबाइल में play store का old version होगा तो आपके सामने एक message show की "a new version of Google Play Store will be downloaded and installed" यानी कि आपके मोबाइल में google play store का new version automatically डाउनलोड करके install कर दिया जायेगा।

इसके अलावा अगर आपके मोबाइल में इसका latest version पहले से ही install होगा तो आपके सामने एक मैसेज show होगा कि Google Play Store is Up to date. अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर का old version होगा तो इसके बाद वो automatically ही अपडेट हो जाएगा।

ये भी पढ़े...
  • Play Store से New और Latest Apps और Games को कैसे डाउनलोड करे ?
  • किसी भी App का Beta Version कैसे डाउनलोड करे ?
  • Android Apps को कम्प्यूटर में कैसे चलाये ?
  • Whatsapp की टॉप 20 टिप्स and ट्रिक्स, जिनके बारे में कोई नही जानता।

Ok तो इस तरीके से आप Google play store को update कर सकते है। अगर आपको इस process में कोई प्रॉब्लम आये तो आप कमेंट करके हो पूछ सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

प्ले स्टोर अपडेट करना है कैसे करें?

Google Play Store ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका.
Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें..
सेटिंग इसके बारे में जानकारी Play Store वर्शन पर टैप करें..
आपको एक मैसेज मिलेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि Play Store ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट है या नहीं. ठीक है पर टैप करें..

प्ले स्टोर नहीं चल रहा हो तो क्या करें?

समस्या हल करने के बुनियादी तरीके.
पक्का करें कि आपका वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन अच्छे से काम कर रहा हो.
स्टोरेज के लिए बची जगह देखना.
यह देखना कि Android सिस्टम के अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं.
Play Store को बंद करके फिर से खोलना.
'Play स्टोर' के अपडेट अनइंस्टॉल करना और फिर से इंस्टॉल करना.
डिवाइस रीस्टार्ट करना.

क्या गूगल प्ले स्टोर ऐप फ्री डाउनलोड है?

Google PLAY मुफ्त है। एप्प को डाउनलोड करने में कोई पैसा खर्च नहीं होता, हालांकि इसके कई एप्पस और गेम्स के लिए पैसे लगते हैं।

कोई भी ऐप डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

Playstore एप्प का Clear Data और Clear Cache करें जिस भी मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी एप्स डाउनलोड नहीं हो रहा है उस मोबाइल के सेटिंग में जाकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Data और क्लियर कैचे कर देना है।