पैगंबर की कितनी शादी हुई थी? - paigambar kee kitanee shaadee huee thee?

अस्सलाम वालेकुम प्यारे दोस्तों आज कुछ लोग अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर सवाल उठा रहे हैं कि अल्लाह के पैगंबर ने अपनी जिंदगी में 9 शादियां क्योंकि और 53 साल की उम्र में 9 शादियां की हजरत आयशा रजि अल्लाह ताला अन्हा से निकाह किया इस बात को लेकर कुछ जाहिल लोग अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने में लगे हैं तो ऐसे लोग हमारी आज की पोस्ट जरूर पढ़ेंगे इंशाल्लाह आप की सोच बदल जाएगी और आप कभी भी किसी से इस तरह का सवाल नहीं करोगे और प्यारे दोस्तों अगर आप आशिक ए रसूल है और आपको प्यारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम से सच्ची मोहब्बत करते हो तो आप इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें दे या रसूल अल्लाह जरूर लिखें कितने आशिक ए रसूल हैं 

पैगंबर की कितनी शादी हुई थी? - paigambar kee kitanee shaadee huee thee?

पैगंबर हजरत मोहम्मद ने कितनी निकाह किए थे 

पहले तो हम आपको बता दें हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के आने से पहले पूरे अरब में हर तरफ बुराई फैली हुई थी समाज में इतनी बुराइयां होने के बावजूद भी कोई भी बुराई आप सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को छू नहीं पाती थी ऐसे माहौल में भी आप सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने अपनी सोच और समझ से अच्छाई और बुराई में फर्क करके खुद को बुराइयों से दूर रखा ऐसे माहौल में भी वहां के लोग आप सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की सदाकत की कसमें खाते थे आपको अपने माल और दौलत की हिफाजत का जिम्मा सौंप देते थे अगर किसी के बीच में कोई लड़ाई झगड़ा हो जाता तो आपको फैसला करने के लिए बुलाया जाता था और आपकी बात पर फैसला हो जाता था दोस्तों अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने 25 साल की उम्र में एक ऐसी औरत के साथ में निकाह किया जो आपसे उम्र में 15 साल बड़ी थी और जिनके पहले दो शौहर हो चुके थे उसके बाद अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने 50 साल की उम्र तक आपने कोई भी दूसरा निकाह नहीं किया हालांकि अरब के लोग उस वक्त 1010 बीवियां हुआ करती थी 50 साल तक अपनी पहली बीवी जिनका नाम हजरत खदीजा रजि अल्लाह ताला अन्हा था उन्हीं के साथ में रहे और कभी दूसरी शादी करने की इच्छा भी नहीं रही उसके बाद जब हजरत खदीजा रजि अल्लाह ताला अन्हा का इंतकाल हो गया उसके बाद में आपने हलाला के साथ में किया जो आपकी उम्र थी और एक बेवा औरत थी यानी एक विधवा औरत थी तो हम आपको यह भी बता दें कि अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने अपनी पूरी जिंदगी में 9 औरतों के साथ में निकाह किया था इनमें से आठ निकाह आपने 53 साल की उम्र से 60 साल की उम्र के बीच में किए थे और आपने जितने भी औरतों के साथ में निकाह किया था तो उनमें से सिर्फ हजरत आयशा को छोड़कर बाकी सब औरतों से पहले दो दो या तीन तीन सोहर हो चुके थे यानी कि वह सब की सब औरतें तलाकशुदा या बेवा थी दोस्तों इस बात से यह बात साबित हो जाती है कि आपका इतनी शादियां करने आपका मकसद सिर्फ इतना था कि आप अपने मानने वालों को यह संदेश दे सके कि जब आपका नबी विधवा औरतों के साथ यानी बेवा औरतों के साथ निकाह करके उनको सहारा दे सकता है पैगंबर हजरत मोहम्मद अल्लाह ताला अलेही वसल्लम ने 53 साल की उम्र में हजरत आयशा के साथ निकाह क्यों किया था और इसके पीछे की क्या वजह थी जैसा कि आप सभी को मालूम है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम अल्लाह के आखिरी नबी है यानी कि आपके बाद में कोई भी नबी रसूल नहीं आने वाला है इसीलिए अल्लाह के हर पैगाम को और अल्लाह के नबी की हयाते जिंदगी को ज्यादा से ज्यादा औरतों और मर्दों तक पहुंचाना बहुत ही ज्यादा जरूरी था हम आपको बता दें हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को मिलने के 10 साल रमजान के महीने में आप की पहली बीवी हजरत खदीजा का इंतकाल हो गया था

पैगंबर की कितनी शादी हुई थी? - paigambar kee kitanee shaadee huee thee?

पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा कौन थे 

तो फिर आप क्यों नहीं दे सकते हो मगर फिर भी कुछ लोग बिना सोचे समझे अल्लाह के नबी अल्लाह ताला वसल्लम पर सवाल उठाने पर लगे हुए हैं मेरे दोस्तों जरा सोचिए इस तरह के सवाल एक ऐसे इंसान के ऊपर उठाना सही है जिसने अपने तमाम जवानी के दिन एक ही औरत के साथ में बिता दिए हो उम्र में आप से 15 साल बड़ी थी और जिसके पहले दो दो सोहर हो चुके थे मेरे दोस्तों अब आपको बताते हैं कि अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा अल्लाह ताला अलेही वसल्लम ने 53 साल की उम्र में हजरत आयशा के साथ निकाह क्यों किया था वह औरतों में इस्लामी तालीम को अच्छी तरह से फैलाने का दरिया बन सके इसी बात को देखते हुए फिर अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने इस काम के लिए हजरत आयशा रजि अल्लाह ताला अन्हा को चुना और हिजरत से 3 साल पहले सवाल के महीने में यानी कि 620 ईसवी में हज़रत आयशा के साथ में आपने निकाह किया उसके 3 साल के बाद में आपकी वालिदा हजरत उमर ने आपकी विदाई कर दी यानी के रुखसती कर दी उसके बाद जब हज़रत आयशा रजि अल्लाह ताला अन्हा आपके घर आई तो हज़रत आयशा ने अपने कम उम्र में ही कुरान पाक को और ताकि उसकी बातों को जवानी याद कर लिया था और उसके बाद उन बातों को लोगों तक पहुंचाने लगी थी दोस्तों हम आपको बता दें कि अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने जो हदीसे बयान की है उनकी तादाद 2210 है हजरत अबू हुरैरा के बाद में जिसने सबसे ज्यादा रिवायत है बयान की है वह हजरत आयशा ही है यही वजह है कि आपने हजरत आयशा के अंदर बचपन में तो समझदारी और जो जहाना देखी थी उसी वजह से आपने हजरत आयशा के साथ निकाह करना पसंद किया था

हजरत आयशा की शादी कितनी उम्र में हुई थी

पैगंबर की कितनी शादी हुई थी? - paigambar kee kitanee shaadee huee thee?

दोस्तों अगर मदीना में रहने वाले साहब आपको अगर कोई बात पूछनी होती तो मुसलमानों की मां है यानी कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की बीवियों के पास में आड़ लेकर पूछ थे इस तरह से यह माय खजाना थी और उन सब में हजरत आयशा सबसे ज्यादा इल्म वाली थी आपको 5000 से ज्यादा हदीसे मुंह जबानी याद थी क्योंकि छोटी उम्र की होने की वजह से आपका जहनी दिमाग बहुत तेज था और हजरत हाजरा ने अल्लाह के नबी के बाद में एक लंबी जिंदगी भी पाई थी जिसकी वजह से इसका मुसलमानों को बहुत बड़ा फायदा हासिल हुआ था मगर कुछ लोग बोलते हैं कि हज़रत आयशा का जब निकाह हुआ तो उस वक्त हजरत आयशा की उम्र 6 साल थी इतनी कम उम्र की लड़की के साथ में अल्लाह के नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने निकाह क्यों किया तो हम आपको बता दें कि यह बात झूठ है कि हज़रत आयशा की उस वक्त 6 साल की उम्र थी हजरत आयशा की एक बड़ी बहन थी जिसका नाम हजरत ए आसमां था वह आप से 10 साल बड़ी थी जब उनका इंतकाल हुआ तो उस वक्त उनकी उम्र 100 साल थी शुरू होने के वक्त में हजरत ए आसमां की उम्र 27 साल थी और इस तरह से इसकी शुरुआत होने के वक्त में हज़रत आयशा की उम्र 18 साल की थी हजरत आयशा की उम्र शादी के वक्त 9 साल थी तो इसमें भी कोई हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि उस वक्त अरब की परंपरा के मुताबिक लड़कियों के साथ इस उम्र शादी इराक के मौसम और खानपान की वजह से अरब में लड़कियां बहुत जल्दी बड़ी हो जाती थी मतलब के इस वक्त में उनका इसी तरह से उनकी शादी भी बहुत ही जल्द कर दी जाती थी ऐसे में अगर आप भारत के साथ में करोगे तो आप यह जानकर हैरान हो जाओगे कि भारत और अरब की लड़कियों की उम्र में बहुत फर्क है और यही नहीं आज से 14 साल पहले इतनी कम उम्र में शादी होना एक आम बात थी और यह तारीख की हकीकत है और 9 साल की उम्र में शादी थी 

मैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले और दोस्तों कमेंट करना भी ना भूलना दोस्तों लिखने में या टाइपिंग में गलती हो गई है तो माफ करना खुदा हाफिज 

पैगंबर ने कितनी शादी की?

पैगंबर मोहम्मद से शादी के वक्त खदीजा की उम्र 40 थी तो वहीं मोहम्मद की मात्र 25 थी. पैगंबर मोहम्मद को उन्होंने खुद शादी के लिए संदेश भिजवाया था और फिर शादी के बाद 25 सालों तक दोनों केवल एक दूसरे के ही साथ रहे. खदीजा की मौत के बाद पैगंबर मोहम्मद ने 10 और शादियां कीं.

नबी की बीवी का नाम क्या था?

पैगंबर मोहम्मद की पत्नी खदीजा को तो इस्लाम की पहली फेमिनिस्ट भी कहा जाता है. वह अपने रूढ़िवादी समाज से काफी आगे थीं. खदीजा का जन्म छठी शताब्दी के मध्य में मक्का में हुआ था.

क्या नबी ने 6 साल के बच्चे से शादी की?

हदीस की किताबों में निर्धारित शब्दों में यह रिवायत मौजूद है कि पैग़म्बर मुहम्मद का निकाह "हज़रत आयशा" से 6 वर्ष की आयु में हुआ,और 9 वर्ष की आयु में रुख़्सती हुई। परंतु बहुत से इतिहासिक तथ्य इसका समर्थन नहीं करते । कुरान में उल्लेख है कि मुहम्मद ने छह साल की आयशा से शादी और वह खुद पचास वर्ष से अधिक उम्र का था।

आयशा की उम्र कितनी थी जब पैगंबर ने उससे शादी की थी?

पारंपरिक हदीस के अधिकांश स्रोतों में कहा गया है कि आइशा रजी. की शादी छः या सात वर्ष की आयु में मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम से हुई थी, या दस इब्न हिशम के अनुसार, [11] जब विवाह समाप्त हो गया था मुथान के ।