पीएफ की जानकारी के लिए कौन सा नंबर डायल करें? - peeeph kee jaanakaaree ke lie kaun sa nambar daayal karen?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नौकरीपेशा कर्मचारियों के PF खाते में EPFO की तरफ से ब्याज का पैसा, उनके अकाउंट में जमा किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि, PF खाताधारकों को अपने PF बैलेंस की जानकारी हासिल करने के लिए, दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्या का निदान करने के लिए, EPFO रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल के जरिए लोगों को PF बैलेंस के बारे में पता करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

PF सब्सक्राइबर्स को इस बात की जानकारी मुहैया कराने के लिए, EPFO ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। EPFO ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि, "रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें और पाएं अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी।"

Get your #PF Balance details by just giving a missed call on 011-22901406 from registered mobile number.

रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें और पाएं अपने #पीएफ बैलेंस की जानकारी। #EPFO #EPF #SocialSecurity #Services pic.twitter.com/uSiYjSiTOX

— EPFO (@socialepfo) September 29, 2021

EPFO की तरफ से यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है।

पीएफ की जानकारी के लिए कौन सा नंबर डायल करें? - peeeph kee jaanakaaree ke lie kaun sa nambar daayal karen?

अमेरिका में चीनी टेलीकॅाम कंपनियों पर लगे Ban का मिलेगा भारत को फायदा, देशी कंपनियां US में कर सकेंगी निवेश

यह भी पढ़ें

मिसकॉल सेवा के अलावा आप EPFO की वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन अपने PF बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने UAN और पासवर्ड के जरिए, EPFO मेंबर पोर्टल पर https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर लॉगइन करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आप अपने पासबुक के विवरण को देख सकते हैं।

SMS सेवा भी है उपलब्ध

मिसकॉल और वेबसाइट के अलावा EPFO के सदस्य अपने मोबाइल के टेक्स्ट बॉक्स में EPFOHO टाइप करके 7738299899 नंबर पर SMS कर सकते हैं। टेक्सट मैसेज का फॉर्मैट “EPFOHO UAN” होना चाहिए। यह सेवा 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह सेवा काम नहीं कर रही थी।

कोरोना महामारी के चलते ग्राहकों के द्वारा EPF से अधिक निकासी और कम योगदान के कारण EPFO ने वित्तीय वर्ष 202-21 के लिए ब्याज की दर को 8.5 फीसद ही रखा है। पिछले साल कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद EPFO ने 2020-21 के लिए ब्याज दर को घटा कर 8.5 फीसद का कर दिया था, जो कि साल 2018-19 के लिए 8.65 फीसद तक था। साल 2012-13 के बाद EPFO के द्वारा दी जाने वाली यह सबसे कम ब्याज दर है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

अगर आप किसी अर्जेंट काम से अपने प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना चाहते हैं लेकिन आपको अपना PF बैलेंस नहीं पता, तो टेंशन मत लीजिए। इसके लिए आपको पीएफ ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। कर्मचारी घर...

पीएफ की जानकारी के लिए कौन सा नंबर डायल करें? - peeeph kee jaanakaaree ke lie kaun sa nambar daayal karen?

Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 10 Nov 2021 01:42 PM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

ऐप पर पढ़ें

अगर आप किसी अर्जेंट काम से अपने प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना चाहते हैं लेकिन आपको अपना PF बैलेंस नहीं पता, तो टेंशन मत लीजिए। इसके लिए आपको पीएफ ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। कर्मचारी घर बैठे ही अपने भविष्य निधि की शेष राशि की चेक कर सकते हैं। आपका पता होना चाहिए कि वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए पीएफ डिपोजिट पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी है। सामाजिक सुरक्षा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में उल्लेख किया, “ईपीएफओ ने ईपीएफओ मेंबर्स के कुछ 25.0 करोड़ खातों में वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी के ब्याज को क्रेडिट करने के निर्देश जारी किए हैं।” 

सभी कर्मचारी जो ईपीएफ अकाउंट में योगदान देते हैं, वह इंटरनेट के बिना अपने फोन पर ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि ईपीएफओ के पास एक ऑनलाइन ई-सर्विस पोर्टल है, लेकिन यह परेशानी मुक्त अनुभव के लिए एक सुविधाजनक ऑफ़लाइन सर्विस भी प्रदान करता है। आप SMS, मिस्ड कॉल के माध्यम से भी ईपीएफ या पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। नीचे हमने इसका सबसे सरल तरीका बताया है:

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर पसंद आ गया किसी का स्टेट्स वीडियो, तो ऐसे करें डाउनलोड

SMS या मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

1. ईपीएफओ में अकाउंट रखने वाले कर्मचारी अपने फोन पर निम्नलिखित नंबर डायल करके अपने पीएफ बैलेंस की चेक कर सकते हैं- 7738299899 और 011-22901406।

2. ईपीएफ मेंबर SMS के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं, उन्हें केवल 'ईपीएफओएचओ यूएएन लैन' टाइप करना होगा और इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेजना होगा।

3. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक ईपीएफ मेंबर को बस 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी।

ये भी पढ़ें- सड़क की तय स्पीड लिमिट पार की तो गूगल मैप्स करेगा अलर्ट, बस ऑन करें ये सेटिंग

आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। पोर्टल खुलने के बाद 'Our Services' स्क्रॉल करें और 'Employees' खोजें। फिर 'Services' के अंतर्गत 'Member Passbook' पर जाएं। इसके बाद आपको एक नए वेब पेज - passbook.epfindia.gov.in पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। /MemberPassBook/Login.jsp। ऐसा करके आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पीएफ चेक करने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?

कैसे करें पीएफ बैलेंस के लिए मिस्ड कॉल सेवा का इस्तेमाल.
अपने यूएएन नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर से 011 22 901 406 पर कॉल करिए।.
2 घंटी बजने के बाद, कॉल अपने आप कट जाएगी।.
कुछ सेकंड में आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो चुके पैसों (EPF balance) की जानकारी शा्मिल होगी। ( नीचे स्क्रीन शॉट देखें).

पीएफ का बैलेंस कितना है?

अगर आप अपने फोन से मिस्ड कॉल कर पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफ अकाउंट होल्डर का नंबर रजिस्टर होना चाहिए. अगर आपका नंबर रजिस्टर है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा.

मेरा पीएफ कितना जमा हुआ है?

एसएमएस जरिये पीएफ बैलेंस चेक करना अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके लेटेस्ट योगदान और पीएफ बैलेंस की जानकारी एक मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर यह लिखकर भेजना होगा. EPFOHO UAN ENG.