Niranjan फल खाने के फायदे और नुकसान - niranjan phal khaane ke phaayade aur nukasaan

Last Updated: Jan 29, 2020

Written and reviewed by

BAMS

Ayurvedic Doctor, Lakhimpur Kheri  •  13years experience

Niranjan फल खाने के फायदे और नुकसान - niranjan phal khaane ke phaayade aur nukasaan

निरंजन फल, विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों में से एक है. ये पूरी तरह से कच्ची जड़ी-बूटी है जो कि प्रकृतिक अवस्था में है. इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे धोकर अच्छी तरह सूखा लेना ही ज्यादा उचित रहता है. यदि आपने इसे धो दिया है तो एक और बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि धोने के बाद इसे एकदम अच्छे से सूखा लें. यदि इसे ठीक से नहीं सुखाया और इसमें नमी रह गई तो ये खराब हो सकता है क्योंकि ये कवक के प्रति बेहद संवेदनशील है. यदि आपने इसे बाजार से खरीदा है तो ये आम तौर पर साफ़सुथरा ही मिलता है. दुकान से लिए गए निरंजन फल की सीमा तो एक साल की होती है लेकिन हमारा सलाह है कि आप इसे खरीदे गए दिन से 6 महीने तक ही इस्तेमाल करें. जब आप निरंजन फल को खरीदकर घर लाएँ तो इसे शीशे या स्टील के एक एयर टाइट जार में रखें ताकि ये जल्दी खराब न हो. इस आयुर्वेदिक औषधि का इस्तेमाल हमलोग डेकोटेशन पर्पज या फिर पाउडर के रूप में भी कर सकते हैं. आइए हम इस लेख के माध्यम से निरंजन फल के फायदों पर एक नजर डालें.

1. बवासीर के उपचार में-


कई लोग अक्सर बवासीर के समस्या से परेशान रहते हैं. पाईल्स से पीड़ित लोगों को रात को सोते समय एक निरंजन फल आधे गिलास पानी में भीगा कर रख देना चाहिए. सुबह खाली पेट उसे उसी पानी में मसल कर उस पानी को पी लें. ऐसा करने से पाईल्स में बहुत जल्दी आराम मिलने की संभावना बढ़ती है. इसकी एक खास बात ये है कि यह बहुत सस्ता मिलता हैं एक रुपये का एक फल आसानी से मिल सकता है.

2. गर्भाशय से होने वाली ब्लीडिंग को रोके-
जब गर्भाशय से बहुत ज्यादा रक्त स्त्रावित हो रही हो तो एक निरंजन फल को रात को एक कप पानी में भिगो दें सुबह खाली पेट फल को पानी में ही मसलकर पी जाएं. यदि फाइब्रॉएड घातक नहीं है तो यह उपचार दर्द और खून का स्त्राव रोकने में सहायक सिद्ध हो सकता है.

3. अल्सर को कम करने में-
निरंजन फल को कई तरह के बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए आवश्यक बताया जाता है. अल्सर से पीड़ित व्यक्ति भी इसके सेवन से अपनी परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है. इसे सेवन से या तो धीमा पड़ जाता है या फिर खत्म हो जाता है. इसलिए आप अल्सर में भी निरंजन फल खा सकते हैं.

4. इन बातों का अवश्य रखें ध्यान-
ध्यान रहे कि इस आयुर्वेदिक औषधि को किसी गर्भवती स्त्री या बच्चे के लिए किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ का सलाह लिए बिना कभी इस्तेमाल न करें. बल्कि ज्यादा उचित तो ये होगा कि इसका किसी भी तरह से इस्तेमाल शुरू करने से पहले आपको अपने पारिवारिक चिकित्सक से इस विषय में उचित राय अवश्य ले लेना चाहिए.

नोट: - इस लेख में बताए गए निरंजन फल के लाभ समेत तमाम बातें केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए हैं. यदि आप अपने व्यवहारिक जीवन में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका किसी भी तरह का इस्तेमाल करने के लिए चिकित्सक का परामर्श लेना आवश्यक है.

19 people found this helpful

Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) की सामग्री - Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) Active Ingredients in Hindi

निरंजन फल
  • सूजन को कम करने वाली दवाएं।
  • वे एजेंट या दवाएं जो जठरांत्र संबंधी अल्सर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
  • शारीरिक ऊतकों को संकुचित करने वाले तत्व जिनका इस्तेमाल अत्यधिक खून बहने को रोकने के लिए किया जाता है।
  • ये दवाएं रक्‍त वाहिकाओं को संकुचित कर ब्‍लीडिंग को कम करने में मदद करती हैं।
  • ऐसे एजेंटस जो एसिडिटी का इलाज करते हैं।

Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) के लाभ - Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) Benefits in Hindi

Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) इन बिमारियों के इलाज में काम आती है -

Niranjan फल खाने के फायदे और नुकसान - niranjan phal khaane ke phaayade aur nukasaan



Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स - Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) Side Effects in Hindi

चिकित्सा साहित्य में Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) के दुष्प्रभावों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह-मशविरा जरूर करें।

Niranjan फल खाने के फायदे और नुकसान - niranjan phal khaane ke phaayade aur nukasaan



  • क्या Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?


    गर्भवती महिलाओं पर Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।

    अज्ञात

  • क्या Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?


    स्तनपान कराने वाली स्त्रियों पर Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) के क्या प्रभाव होंगे। इस बारे में शोध कार्य न हो पान के चलते कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल इसको लेने से पहले डॉक्टर से पूछना जरूरी है।

    अज्ञात

  • Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का पेट पर क्या असर होता है?


    पेट के लिए Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) हानिकारक नहीं है।

    सुरक्षित

  • क्या Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का उपयोग बच्चों के लिए ठीक है?


    बच्चों पर Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का क्या असर होगा इस बारे में जानकारी मौजूद नहीं है, क्योंकि इस विषय में अब तक कोई रिसर्च नहीं हुई है।

    अज्ञात

  • क्या Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का उपयोग शराब का सेवन करने वालों के लिए सही है


    Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) के बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी मौजूद नहीं है। क्योंकि इस विषय पर अभी रिसर्च नहीं हो पाई है। अतः डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस दवा को लें।

    अज्ञात

  • क्या Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) शरीर को सुस्त तो नहीं कर देती है?


    Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) लेने पर आपको झपकी या नींद नहीं आएगी। इसलिए आप ड्राइव कर सकते हैं या मशीनरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    नहीं

  • क्या Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) का उपयोग करने से आदत तो नहीं लग जाती है?


    नहीं, लेकिन फिर भी आप Dark Forest Niranjan Phal (Malva Nut) को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।

    नहीं


इस जानकारी के लेखक है -

Niranjan फल खाने के फायदे और नुकसान - niranjan phal khaane ke phaayade aur nukasaan

Dr. Braj Bhushan Ojha

BAMS, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डर्माटोलॉजी, मनोचिकित्सा, आयुर्वेद, सेक्सोलोजी, मधुमेह चिकित्सक
10 वर्षों का अनुभव

निरंजन फल कितने दिन खाना चाहिए?

यदि आपने इसे बाजार से खरीदा है तो ये आम तौर पर साफ़सुथरा ही मिलता है. दुकान से लिए गए निरंजन फल की सीमा तो एक साल की होती है लेकिन हमारा सलाह है कि आप इसे खरीदे गए दिन से 6 महीने तक ही इस्तेमाल करें.

निरंजन फल का दूसरा नाम क्या है?

मालवा नट को हिंदी में निरंजन फल या चीन फल के नाम से जाना जाता है। इस फल को "ताइवान की स्वीट गम" के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरी तरह से कच्ची जड़ी-बूटी है. इसे पहले धोकर अच्छी तरह सूख जाने के बाद इस्तेमाल करना उचित है.