निर्जला एकादशी 2022 में क्या दान करना चाहिए? - nirjala ekaadashee 2022 mein kya daan karana chaahie?

Nirjala Ekadashi 2022: एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस बार ज्येष्ठ शुक्ल मास की निर्जला एकादशी 10 जून को पड़ रही है. इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है आइए जानें.

हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है. हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं. एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से पूजा की जाती है. भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. व्रत रखा जाता है. इस बार ज्येष्ठ शुक्ल मास की एकादशी तिथि 10 जून 2022 पड़ रही है. इस दिन शुक्रवार है. इस एकादशी को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2022) कहा जाता है. इस दिन दान करने का बहुत महत्व है. ऐसा करने से कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है. इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है आइए जानें.

Show

निर्जला एकादशी तिथि

निर्जला एकादशी की तिथि की शुरुआत 10 जून सुबह 07 बजकर 25 मिनट से होगी. निर्जला एकादशी तिथि का समापन 11 जून, शाम 05 बजकर 45 मिनट पर होगा. निर्जला एकादशी व्रत पारण का समय 11 जून सुबह 5 बजकर 49 मिनट’ से 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.

जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है. इस दौरान ठंडी चीजों का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसे में आप जल और मिट्टी के बर्तन आदि दान कर सकते हैं.

निर्जला एकादशी के दिन प्यासे लोगों को शरबत पिलाना और पानी पिलाना बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से भगवान का आर्शीवाद प्राप्त होता है.

निर्जला एकादशी के दिन किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं. जल से भरा कलश, कपड़े, जूते, छतरी, पंखा, फल और अनाज आदि का दान करें.

निर्जला एकादशी पर चने और गुड़ का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इससे जीवन में मिठास आती है. इस दिन किसी ब्राह्मण को जूते दान करना बहुत ही अच्छा होता है. ऐसे करने से ग्रह दोष दूर होते हैं.

इस दिन पानी से भरपूर फल और सब्जियों का दान करना चाहिए. इसमें आम, खीरा, लीची, तरबूज और खरबूज आदि शामिल है. इन चीजों का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

निर्जला एकादशी तुलसी की पूजा करें

निर्जला एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करें. तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. करियर में सफलता प्राप्त होती है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारितहैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक, निर्जला एकादशी के अगले दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें. इसके बाद निर्धनों को अन्न, वस्त्र और जल का दान करें. इसके बाद नींबू पानी पीकर व्रत समाप्त करें. व्रत के तुरंत बाद पहले हल्का भोजन करें. 

Nirjala Ekadashi 2022 Way and Significance Of Daan: निर्जला एकादशी के दिन सिर्फ इन वस्तुओं का दान देता है 1000 यज्ञों के बराबर पुण्य, इन गलतियों से नहीं मिलता पूर्ण फल

News Nation Bureau | Edited By : Gaveshna Sharma | Updated on: 09 Jun 2022, 04:13:33 PM

Facebook Twitter WhatsApp Linked In

निर्जला एकादशी 2022 में क्या दान करना चाहिए? - nirjala ekaadashee 2022 mein kya daan karana chaahie?

निर्जला एकादशी के दिन इन वस्तुओं का दान देता है अपार पुण्य (Photo Credit: News Nation)

नई दिल्ली :  

Nirjala Ekadashi 2022 Way and Significance Of Daan: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा. एकादशी का व्रत पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इसमें भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के साथ-साथ माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की भी पूजा की जाती है. कहा जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से पूरे साल भर के एकादशी जितना व्रत रखने का फल और पुण्य मिलता है. मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी के दिन दान करने का भी अत्यंत महत्व है. लेकिन दान करने के भी कुछ नियम होते हैं. या यूं कहें कि दान करते वक्त अक्सर लोगों द्वारा कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनके कारण दान का पूर्ण रूप से फल नहीं मिलता. ऐसे में चलिए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए और दान करने का सही तरीका क्या है. 

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2022 Dos and Donts: निर्जला एकादशी के दिन की गई ये गलतियां बन जाती हैं भीषण अपराध, इन बातों को अनदेखा करना देता है अलक्ष्मी को बुलावा

Nirjala Ekadashi 2022: ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं. जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस एकादशी पर निर्जल व्रत रखा जाता है. ऐसे में जानते हैं इस दिन क्या करें और क्या नहीं

निर्जला एकादशी 2022 में क्या दान करना चाहिए? - nirjala ekaadashee 2022 mein kya daan karana chaahie?

Nirjala ekadashi 2022

Nirjala Ekadashi 2022: हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी कहलाती है. इस दिन निर्जल व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस साल यह एकादशी 10 जून को पड़ रही है. यह व्रत सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है. हालांकि सारी एकादशियां विशेष होती हैं. लेकिन इस एकादशी पर अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए निर्जल व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में एकादशी पर क्या करें और क्या नहीं, इसके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि निर्जला एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं. पढ़ते हैं आगे…

निर्जला एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं

  1. निर्जला एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य भगवान को जल अर्पण करके व्रत का संकल्प करना चाहिए और पीले वस्त्र धारण करने चाहिए.
  2. निर्जला एकादशी के दिन व्यक्ति को मांस, मदिरा, तामसिक भोज्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए.
  3. एकादशी से 1 दिन पहले पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए, जिससे यदि आप एकादशी निर्जल व्रत रख रहे हैं तो शरीर में पानी की कमी ना हो.
  4. निर्जला एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए.
  5. निर्जला एकादशी पर व्यक्ति को पानी का दान करना चाहिए और किसी प्यासे को पानी पिलाना चाहिए.
  6. यदि आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या है तो निर्जला एकादशी पर निर्जल व्रत ना रखें वरना समस्या बढ़ सकती है.
  7. निर्जला एकादशी के दिन गरीबों को दान, भूखे को खाना और किसी पेड़ के नीचे पशु पक्षी के लिए पानी और दाना जरूर रखें. इससे अनंत फल प्राप्त होता है.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

निर्जला एकादशी को क्या दान देना चाहिए?

निर्जला एकादशी व्रत के दिन जूतों का दान करना उत्तम माना जाता है. इस दिन गरीब, जरूरतमंद ब्राह्मणों को अन्नदान, छाता दान, बिस्तर दान, वस्त्र दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. निर्जला एकादशी व्रत के दिन चने और गुड़ का भी दान किया जा सकता है. इसका दान बहुत ही शुभ फलदायी होता है.

एकादशी पर क्या दान देना चाहिए?

एकादशी पर किया दान हजार गायो के दान के समान माना जाता है. इस दिन गरीबों को भोजन कराना या फिर अन्न(चावल, शक्कर, दाल, आटा) का दान देना शुभ फलदायी होता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

निर्जला एकादशी का पारण क्या चीज से होता है?

भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। पूजा करने के बाद अपनी योग्यता के अनुसार वस्त्र, अनाज आदि का दान करें। इसके बाद पानी पीकर अपने व्रत को खोलें। फिर फल आदि खा लें।

एकादशी का दान कब करना चाहिए?

यदि एकादशी को सूर्योदय से लेकर द्वादशी के सूर्योदय तक जल ग्रहण न करे तो उसे सारी एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है। द्वादशी को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करके ब्राह्मणों का दान आदि देना चाहिए