मेथी से बालों का झड़ना कैसे रोके? - methee se baalon ka jhadana kaise roke?

Publish Date: | Tue, 01 Nov 2022 06:41 PM (IST)

Hair Fall Remedies: बालों के झड़ने की समस्या इन दिनों बढ़ती जा रही है। हेयर फॉल को रोकने के लिए हम शैंपू, ऑयल, कंडीशनर आदि का इस्तेमाल करते हैं। फिर भी बालों के झड़ने की समस्या कम नहीं बोती है। बालों के झड़ने की समस्या कई बार इतनी गंभीर हो जाती है कि व्यक्ति गंजेपन का शिकार हो जाता है। बालों के झड़ने की समस्या को कुछ प्राकृतिक उपायों से दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान से उपाय।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा को स्वास्थ्य और चमक बेहतर बनाने में मदद करता है। एलोवेरा में विटामिन और खनिज होते हैं। बालों को झड़ने से रोकने में एलोवेरा जेल से सिर की मालिश करने से काफी फायदा होता है। एलोवेरा बालों की जड़ों को पोषण देता है। एलोवेरा जेल से स्कैल्प पर जमा हुई डेड स्किन हट जाती है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों की सेहत को बेहतर बनाता है। इसका इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने के लिए किया जा सकता है। यह बालों को मजबूती देता है और तेजी से बढ़ने में मदद करता है। सप्ताह में दो बार बालों की जड़ों में गर्म नारियल तेल की मालिश करना चाहिए। यह बालों के झड़ने से रोकता है।

मेथी का पेस्ट

मेथी बालों को बेहतर पोषण प्रदान करने में मदद करती है। इसके लिए मेथी के बीज या पत्तियों का पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार लगाएं। इससे बालों का पोषण बढ़ेगा।

प्याज का रस

प्याज में सल्फर की मात्रा होती है। यह बालों के रखरखाव के लिए सबसे उपयोगी है। इसके लिए दो से तीन प्याज का रस निकाल लें। इस रस से बालों की जड़ों में कुछ देर तक मसाज करें। फिर इस रस को सिर पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

डिस्क्लेमर

'यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Posted By: Kushagra Valuskar

  • Font Size
  • Close

  • # hair fall
  • # hair fall remedies
  • # hair fall remedies at home
  • # hair fall treatment
  • # regrow hair naturally
  • # hair fall control
  • # hair fall solution
  • # बालों का झड़ना
  • # बालों का झड़ना कैसे बंद करें
  • # बालों का झड़ना कैसे रोके
  • # naidunia
  • # health news

मेथी से बालों का झड़ना कैसे रोके? - methee se baalon ka jhadana kaise roke?

बालों के ल‍िए मेथी और कलौंजी के फायदे  

मुख्य बातें

  • मेथी बालों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है

  • यदि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हो, तो मेथी और कलौंजी का पाउडर का इस्तेमाल करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं

  • यदि आपको स्किन संबंधित कोई भी समस्या हो, तो इस नुस्खे को अपनाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले

झड़ते बालों के ल‍िए घरेलू नुस्‍खे : यदि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़कर पतले हो गए हो, तो घर में बनाएं गए यह नुस्खे को जरूर अपनाएं। यह नुस्खा हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के साथ-साथ बालों को जड़ से मजबूत बना देगा। इसे बनाना बेहद आसान है। इसे बनाकर आप हफ्तों तक प्रिजर्व रख सकते हैं। तो आइए जाने 2 प्रभावशाली बीज कौन-कौन से है, जो हमारे बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ-साथ हेयर फॉल की समस्या को भी दूर कर देगा।

मेथी से बाल कैसे करें मजबूत

मेथी और कलौंजी का हेयर मास्‍क 

मेथी के बीज में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाई जाती है। यह बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के साथ-साथ बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद एसिड, प्रोटीन और औषधीय गुण बालों को पोषक तत्व प्रदान करते हैं। यदि आप 1 टेबलस्पून मेथी का दाना और 2 टेबलस्पून कलौंजी डालकर अच्छी तरह मिलाकर मिक्सी में पीसकर उसके पाउडर को एयर टाईट कंटेनर में 1/4  टेबलस्पून पानी डालकर दो से 3 हफ्ते जरूर छोड़ दे और इसके बाद ही अपने बालों में इसे अप्लाई करें। यह हेयर मास्क आपके बालों को जड़ से मजबूत बना देगा।

हेयर ग्रोथ के लिए घरेलू नुस्खा

यदि आप अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाना चाहते है, तो कलौंजी और मेथी के पाउडर को गर्म पानी या ग्रीन टी के साथ मिलाकर उसका पेस्ट अपने बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दे। यह नुस्खा आपके बालों को काफी घना बना देगा। इस तरीके को ना अपनाकर यहि आप मेथी और कलौंजी के पाउडर को पानी डालकर 15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे और 15 मिनट बाद उसके पानी को एक स्प्रे बोतल में डालकर अपने बालों की जड़ों में  रात में 30 मिनट के स्प्रेकर छोड़ दे। यकीन मानिए यह नुस्खा आपके बालों का घना करने के साथ-साथ बालों को हेल्‍दी और मजबूत बना देगा।

बालों के झड़ने में मेथी का उपयोग कैसे करें?

बनाने का तरीका.
सबसे पहले मेथी दानों को रात भर के लिए पानी में भिगों दे।.
अब सुबह मेथी के दानों को पानी से निकालकर उनका पेस्ट बना लें।.
फिर इस पेस्ट में शहद मिला दें।.
अब इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं।.
करीब 30-40 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें।.

मेथी में क्या मिलाकर बालों में लगाएं?

नारियल तेल में अगर आप मेथी के दानों को मिक्स करके लगाते हैं तो इससे आपके बालों की मजबूती बढ़ सकती है. ... .
सफेद बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए आप मेथी और नारियल तेल का मिश्रण बालों में इस्तेमाल कर सकते हैँ. ... .
झड़ते बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप नारियल तेल और मेथी के मिश्रण का इस्तेमाल करें..

मेथी से बाल कैसे बढ़ता है?

हेयर पैक की तरह करें इस्तेमाल आप मेथी के दाने का इस्तेमाल हेयर पैक बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आप रात में दो चम्मच मेथी के दाने को पानी में सोक होने के लिए छोड़ दें। दही और केला के साथ मेथी के दाने को पीस कर पेस्ट बना लें और फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। 45 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।

मेथी का पानी बाल में लगाने से क्या होता है?

हेयर एक्सपर्ट्स का मानना है कि मेथी और चावल का पानी बालों को मजबूती प्रदान करता है. ये दोनों ही चीजें किचन में आसानी से उपलब्ध होती हैं. इन प्राकृतिक सामग्री से अगर बालों (hair) को धोया जाए तो बालों की जड़ और लटें मजबूत होती हैं. साथ ही हेयरफॉल की परेशानी (hair fall problem) कम होती है.