मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

हमारे शरीर को स्वस्थ और मजबूत हड्डियों के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है. केवल यही नहीं बल्कि हमारी मांसपेशियों और नर्व सिस्टम के सुचारू तरीके से काम करने के लिए भी कैल्शियम जरूरी होता है.  आइए जानते हैं कैल्शियम से भरपूर वे चीजें जिन्हें खाने से आपके शरीर की हड्डियां रहेंगी मजबूत और शरीर रहेगा स्वस्थ-

1- दूध- जब हम कैल्शियम के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है वो है -दूध. आसानी से पाच्य दूध सबसे बढ़िया कैल्शियम का स्त्रोत है. बचपन से लेकर बड़े तक हड्डियों को मजबूत बनाने में दूध बहुत जरूरी है. एक कप दूध में 280 मिलीग्राम कैल्शियम होता है.

2-संतरा- एक संतरे में 60 मिलीग्राम कैल्शियम

हम सब जानते हैं कि संतरा हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है. इसमें विटामिन डी के साथ कैल्शियम की प्रचुर मात्रा होती है. विटामिन डी शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में बहुत जरूरी होता है.

3-बादाम- 1 कप रोस्टेड बादाम में 457 mg कैल्शियम

कैल्शियम की उच्च मात्रा वाली चीजों में कैल्शियम सबसे ऊपर आता है. इसमें प्रोटीन भी भरपूर होता है. इससे हार्ट की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. साथ ही बादाम आपकी याद्दाश्त बढ़ाने में तो मदद करता ही है.

4-अंजीर- 1 कप सूखे हुए अंजीर में 242 mg कैल्शियम

फाइबर और पोटैशियम से युक्त अंजीर में कैल्शियम भी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है. यह आपकी हड्डियों को भी मजबूत करने में भी मदद करता है. मैग्नीशियम के साथ अंजीर हार्ट बीट को भी सही रखता है.

5-योगर्ट

रोजाना खाने में शामिल किया जाने वाला योगर्ट कैल्शियम रिच भी होता है. अगर आपको दूध पसंद नहीं है तो प्रोटीन से भरपूर योगर्ट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

6-पनीर-

कैल्शियम के मामले में अमीर होने की सूची में पनीर का भी नाम शामिल है. प्रोटीन के साथ-साथ यह कैल्शियम का भी बढ़िया स्त्रोत है.

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 1/9

बॉडी के ऊपरी हिस्से की तरह पैरों के लिए भी वर्कआउट करना बहुत जरूरी है. इनकी एक्सरसाइज पैरों को शेप में लाती है. शरीर के निचले हिस्से की ट्रेनिंग से आपके जोड़ और मांसपेशियों दोनों मजबूत होते हैं. साथ ही इससे रेगुलर एक्टिविटीज में इंजरी होने का खतरा भी कम होता है.

Photo: Getty Images

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 2/9

पैरों की एक्सरसाइज करना महिलाओं के लिए तो और भी ज्यादा जरूरी है. उन्हें आए दिन जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है. पैरों की रेगुलर एक्सरसाइज से उनकी हड्डी, जोड़ और मांसपेशियां मजबूत होंगी, जिससे इंजरी का खतरा भी कम होगा. आइए आपको कुछ खास एक्सरसाइज के बारे में बताते हैं जिन्हें करने से आप पैरों के साथ अपनी पूरी बॉडी को फिट रख सकेंगी.

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 3/9

बुल्गारियन स्प्लिट स्क्वॉट

पैरों के लिए यह एक जबर्दस्त वर्कआउट है. इसे करने के अपने पीछे दो फीट की दूरी पर कोई चेयर या टेबल रखें. एक पैर को घुटने की जगह से मोड़कर टेबल या चेयर पर पीछे की तरफ रख लें. अब एक पैर पर शरीर का भार आने के बाद बॉडी को बार 2-3 सेकेंड के लिए नीचे की तरफ स्ट्रेच करें. इस तरह दोनों पैरों की एक्सरसाइज तीन बार करें और हर राउंड में 10-10 रैप लगाएं.

Photo: Getty Images

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 4/9

सिंगल लेग डेडलिफ्ट
ये एक्सरसाइज करने के लिए क्षमतानुसार कोई डम्बल उठाएं. डम्बल एक हाथ में लेकर शरीर को नीचे झुकाएं. अब बॉडी का पूरा वजन दाएं पैर पर शिफ्ट कर दें और बायां पैर बॉडी के पीछ एकदम सीधा करने की कोशिश करें. साथ ही अपना दूसरा हाथ एरोप्लेन विंग्स की तरह सीधा रखें. कुछ सेकेंड तक बॉडी को इस पोजिशन में रखने के बाद बाएं पैर के साथ यह एक्सरसाइज करें. इस वर्कआउट को 10-15 बार करें.

Photo: Getty Images

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 5/9

गॉब्लेट स्क्वॉट
गॉब्लेट स्क्वॉट रॉड स्क्वॉट से थोड़ी अलग होती है. इसे गर्दन के पीछे रॉड से एक्सरसाइज करने की बजाए दोनों हाथों में डम्बल पकड़कर किया जाता है. दोनों हाथ से डम्बल पकड़कर घुटनों को बार-बार फोल्ड करते हुए नीचे की तरफ जाएं और 2-3 सेकेंड में ऊपर उठें. इस एक्सरसाइज के भी तीन राउंड और 8-10 रैप होंगे.

Photo: Getty Images

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 6/9

सिंगल लेग ग्लूट ब्रिज
ये एक्सरसाइज करने के लिए फर्श पर एकदम सीधे लेट जाएं. अब एक पैर को 140-150 डिग्री तक हवा में एकदम सीधा रखें. इसके बाद बॉडी बीच वाले हिस्से को बार-बार ऊपर उठाने का प्रयास करें और 2-3 सेकेंड बाद नीचे ले जाएं. दूसरे पैर के साथ भी ये वर्कआउट इसी तरह करें. यह एक्सरसाइज 10-15 बार करें.

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 7/9

फायर हाइड्रेंट
फायर हाइड्रेंट करने के लिए जमीन पर घटनों के बल बैठ जाएं. अब दोनों हाथों को सामने की तरफ जमीन पर रखें. यह पोजिशन ठीक वैसी होनी चाहिए जैसे किसी बच्चे की पीछे घुटनों के बल दौड़ते वक्त होती है. इसके बाद जमीन से एक घटने को आहिस्ता उठाएं और उसी पोजिश में पैर को अपने लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ ले जाएं. पैर को वापस उसी पोजिशन में नीचे लाएं और दूसरे पैर के साथ भी वही क्रिया दोहराएं.

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 8/9

वॉल स्क्वॉट
वॉल स्क्वॉट हमेशा दीवार के सहारे से ही की जाती है. इसे करने के लिए आपको नॉर्मल स्क्वॉट के रूल को ही फॉलो करना होगा. फर्क सिर्फ इतना होगा कि आपकी बॉडी का पूरा हिस्सा किसी दीवार से चिपका होना चाहिए. ऐसा करने के बाद घुटने मोड़ते हुए बॉडी को बार-बार नीचे ले जाएं और 2-3 सेकेंड के बाद ऊपर ले जाएं.

मजबूत पैरों के लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है? - majaboot pairon ke lie kaun sa khaana sabase achchha hai?

  • 9/9

काफ रेसिस
ये एक्सरसाइज दिखने में जितनी आसान है करने में उतनी ही मुश्किल है. इसे करने के लिए सीढ़ियों पर पंजे के अगले हिस्से के बल खड़े हों. अब पंजे पर शरीर को ऊपर लेकर जाएं. पैरों को 4-5 सेकेंड के लिए ऊपर की तरफ स्ट्रेच करें और फिर वापस उसी पोजिशन में आएं. याद रखें कि ये एक्सरसाइज सबसे अंत में ही की जाती है.

Photo: Getty Images

पैरों की हड्डियों को मजबूत कैसे बनाएं?

अपने आहार में ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश शामिल करें. ... .
कैल्शियम के लिए आप खाने में गुड़ जरूर शामिल करें. ... .
खट्टे फलों में विटामिन सी, विटामिन डी और कैल्शियम काफी होता है. ... .
अंडा में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. ... .
हड्डियों को ताकतवर बनाने के लिए हरी सब्जियां जरूरी खाएं..

कौन सा फल खाने से हड्डी मजबूत होता है?

Fruits for Bones: मजबूत हड्डियों के लिए खाएं ये 6 फल, मिलेंगे ढेर....
सेब है हड्डियों के लिए फायदेमंद सेब शरीर के लिए काफी (best fruit for bones) फायदेमंद होता है। ... .
हड्डियों के लिए स्ट्रॉबेरी है असरदार ... .
हड्डियों को मजबूत बनाए पपीता ... .
पाइनएप्पल का करें सेवन ... .
संतरा हड्डियों बनाए मजबूत ... .
केला है फायदेमंद.

पैरों को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं?

पैर की हड्डी मजबूत करने के लिए कैल्शियम खाना चाहिए। कैल्शियम के बगैर हड्डियों और शरीर का विकास होना संभव नहीं है। ... .
१. दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे की घी, दही, मक्खन,पनीर इत्यादिI..
२. अनाज व दाल : - गेहूं ,बाजरा, रागी ,सोयाबीन ,चना इत्यादि।.
दाल में चना दाल, मूंग दाल, राजमा।.
३. ... .
४. ... .
५. ... .

पैरों की ताकत कैसे बढ़ाए?

Muscle Building Exercise : मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए इन 5 एक्सरसाइज से करें शुरुआत.
लंजेस ये एक्सरसाइज आपके पैरों और ग्लूट्स में ताकत बढ़ाने के लिए आवश्यक है। ... .
पुश अप्स आपने कई लोगों को पुशअप्स करते देखा होगा। ... .
स्क्वाट्स ... .
स्टैंडिंग ओवरहेड डंबल प्रेस ... .
बरपीज़.