महिला क्रिकेट मैच कब है 2022 - mahila kriket maich kab hai 2022

भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का पांचवा टी20 मैच कब है 2022 (india women vs Australia women 5th t20 match kab hai 2022) - मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहाँ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज जिसके अब तक 4 मैच खेले जा चुके है.


शनिवार को इस सीरीज का चौथा मैच मुंबई में खेला गया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 07 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. तो चलिये जानते है अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का अगला टी20 मैच कब है (india women vs australia women ka agla t20 match kab hai 2022).


भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का पांचवा टी20 मैच कब है 2022 | india women versus australia women ka 5th t20 match kab hai 2022

महिला क्रिकेट मैच कब है 2022 - mahila kriket maich kab hai 2022


जैसा कि गौरतलब है भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन टी20 सीरीज खेली है अब तक खेले गए 4 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीतकर 3-1 से बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच खेला जाएगा.


बात करें अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अगला टी20 मैच कब होगा तो अब भारत व ऑस्ट्रेलिया 20 दिसंबर मंगलवार को आमने सामने होंगी ये टी20 सीरीज का पांचवां मैच होगा जो मुंबई में ही खेला जाएगा।


ये भी पढ़ें -भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला पांचवा टी20 टॉस कब होगा 2022


भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला का पांचवा टी20 मैच कहाँ होगा 2022

India women vs australia women 5th t20 match मुम्बई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


Ind w vs aus w 5th t20 match kitne se shuru hoga 2022

इंडिया महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का ये टी20 मैच मुम्बई में भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे शुरू होगा।


Ind w vs aus w head to head record in t20

टी20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक भारत महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 21 मैच जीते है जबकि बांग्लादेश मात्र 07 ही मैच सकी है.


India women vs australia women head to head record in t20 के अनुसार तो australia भारत पर काफी भारी दिख रही है.


  • कुल टी20 मैच - 29
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 21
  • भारत ने जीते - 07


Ind-w team against aus w (t20) | ऑस्ट्रेलिया महिला के खिलाफ इंडिया वीमेन टीम

हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, रिचा घोष और हरलीन देओल।


Aus w team for india tour 2022 (t20) | भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

एलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रीस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लीचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड।


सारांश -

इस लेख में आपको भारत महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं पांचवा टी20 मैच कब है (india vs australia women 5th t20 match kab hai 2022) इसकी जानकारी दी गई है. दोनों टीमों के बीच 5वां व आखिरी टी20 मैच 20 दिसंबर मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।


  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

महिला क्रिकेट मैच कब है 2022 - mahila kriket maich kab hai 2022

About SALEEM MALIK

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

India Women vs Sri Lanka Women, 2nd Match : इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम रन आउट विवाद को पीछे छोड़कर महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी, जहां शनिवार को उसका पहला मैच श्रीलंका से होगा. भारतीय महिलाओं को टी20 प्रारूप में हाल में बहुत अधिक सफलताएं नहीं मिली हैं लेकिन इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी.

पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़कर भारत ने 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हर बार खिताब जीता है. उसने वनडे प्रारूप में चार जबकि टी20 प्रारूप में दो खिताब हासिल किए हैं.

एशिया कप को 2012 में वनडे से टी20 प्रारूप में तब्दील कर दिया गया था. भारत तब से दो बार इसमें विजेता रहा जबकि 2018 में पिछले टूर्नामेंट में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

कोविड-19 के कारण चार साल बाद आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगी. पिछला टूर्नामेंट बांग्लादेश में 2020 में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस महीने के शुरू में इंग्लैंड से टी20 श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने वनडे में शानदार वापसी की और 3-0 से क्लीनस्वीप करके दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी. यह श्रृंखला आखिर में हालांकि नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट करने के कारण चर्चा में रही.

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाने पर रन आउट कर दिया था. इस तरह से रन आउट करना वैध माना जाता है लेकिन इसे खेल भावना नहीं माना जाता. भारतीय टीम इस घटना को पीछे छोड़ कर सकारात्मक पहलुओं के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेगी.

जहां तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है तो कप्तान हरमनप्रीत शानदार फॉर्म में है जबकि स्मृति मंधाना भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है लेकिन शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना और दयालन हेमलता को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.

हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम में वापसी की है. ऋचा घोष भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था.

भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति के कंधों पर होगी.

दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम कप्तान चमारी अटापट्टू पर बहुत निर्भर है. युवा विशमी गुणरत्ने के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से चमारी की जिम्मेदारी बढ़ गई है.

श्रीलंका के मध्य क्रम की जिम्मेदारी हसीनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा पर होगी, जबकि गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा काफी हद तक स्पिनरों इनोका रणवीरा और ओशादी रणसिंघे पर होगा.

टूर्नामेंट में कुल सात टीम भारत, पाकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान बांग्लादेश भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम राउंड रोबिन प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेगी और इस तरह से छह मैच खेलेगी. लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली चार टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

कहां देख सकते हैं महिला एशिया कप मैचों का प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। महिला एशिया कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता माधवी, मदुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशानी नुथ्यंगना, रश्मी शेहानी सिल्वा, थारिका सेवंडी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

महिला क्रिकेट मैच कब खेला जाएगा?

यह मूल रूप से 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था। 15 दिसंबर 2020 को, आईसीसी ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक होगा। न्यूजीलैंड को मेजबानी के किये स्वचालित रूप से चुना गया था।

एशिया कप में भारत का मैच कब है?

भारत वुमेंस एशिया कप 2022 में अपने अभियान का आगाज 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगी। टीम इंडिया का महामुकाबला 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। लीग स्टेज में भारत 6 मैच खेलेगी। वुमेंस एशिया कप 2022 का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है।

इंडिया का अगला मैच कब है 2022 T20?

Ind vs SL head to head in t20 के अनुसार भारत श्रीलंका पर काफी भारी दिख रहा है। उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत का अगला मैच कब है 2022 (india ka agla match kab hai 2023). टीम इंडिया अपना अगला मैच 03 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेलेगी।

महिला क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा?

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार चैनल पर देखी जा सकती है. कैसा है एशिया कप का फॉर्मेट? महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं.