आईफोन 11 की कीमत कितनी है - aaeephon 11 kee keemat kitanee hai

iphone लेना चाहते हैं तो नया आईफोन 14 तो काफी महंगा होगा लेकिन पुराने आईफोन इस समय काफी कम कीमत में मिल रहे हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं iphone 11 के बारे में जिसपर इस समय बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.

नई दिल्ली,टेक डेस्क। iPhone 14 जहां 7 सितंबर को लांच होने जा रहा है। तो वहीं आईफोन के पिछले मॉडल की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल रही है। इस सूची में iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11, iPhone SE, iPhone SE 2 और iPhone SE 3 के नाम आते हैं जो ऑनलाइन बेहद कम कीमतों में मिल रहे हैं।

यहां ये भी बता दें कि ऐपल ने अभी तक पुराने आईफोन 13 की कीमत में कोई कटौती का ऐलान नहीं किया है। Apple iPhone 11 को भारत में 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। बाद में इस फोन की कीमत में कटौती करते हुए इसकी शुरूआती कीमत 49,900 रुपये कर दी गई थी। लेकिन अब यह फोन इससे भी काफी कम कीमत में मिल रहा है।

अब कितने का मिल रहा है iPhone 11

iPhone 11 का 64 GB मॉडल अब flipkart पर 15 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये में मिल रहा है। तो वहीं इसका 128 GB मॉडल 54,900 रुपये की कीमत में मिल रहा है। फ्लिप्कार्ट पर IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये ग्राहक 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

iPhone 11 के फीचर्स

  • डिस्प्ले- iPhone 11 में 6.1 इंच की स्क्रीन पर Liquid Retina HD डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1792 x 828 पिक्सल का resolution मिलता है।
  • प्रोसेसर- ऐपल के आईफोन 11 में A13 Bionic चिपसेट लगा हुआ है।
  • मेमोरी - आईफोन 11 में 64 GB और 128 GB के 2 मॉडल आते हैं।

कैमरा- iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा और 12 MP का दूसरा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 12 MP का कैमरा लगा हुआ है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Edited By: Kritarth Sardana

बीते मंगलवार को आयोजित इवेंट में Apple ने इस साल के तीन नए आईफोन मॉडल लॉन्च किए। इनमें से सबसे किफायती मॉडल iPhone 11 है। आईफोन 11 डुअल रियर कैमरा सेटअप और कंपनी के नए ए13 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। ज्ञात हो कि यह कंपनी के हैंडसेट आईफोन Xआर का अपग्रेड है। लॉन्च इवेंट के बाद जानकारी मिली कि भारत में ऐप्पल आईफोन 11 की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी। अब कंपनी ने आईफोन 11 के सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। दूसरी तरफ, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के दाम भी सार्वजनिक हो गए हैं जो वाकई में 'लखटकिया' स्मार्टफोन हैं।

iPhone 11 price in India

ऐप्पल आईफोन 11 की कीमत भारत में 64,900 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 128 जीबी मॉडल 69,900 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में बेचा जाएगा। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की तरह आईफोन 11 की बिक्री भी 27 सितंबर से शुरू होगी।

बीते साल की तरह इस मॉडल के कई कलर वेरिएंट होंगे। आईफोन 11 पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड रंग में मिलेगा। फिलहाल, कंपनी ने हैंडसेट  की प्री-ऑर्डर बुकिंग और लॉन्च ऑफर्स पर चुप्पी बनाए रखी है।

iPhone 11 specifications

आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। इसमें ऐप्पल के नए ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Apple का दावा है कि नया ए13 बायोनिक चिपसेट दुनिया के किसी भी फोन में मिलने वाले 'सबसे तेज सीपीयू' और 'सबसे तेज जीपीयू' लेकर आता है। आईफोन 11 आईओएस 13 पर चलेगा जिसमें डार्क मोड, साइन इन विथ ऐप्पल और हैपटिक टच सपोर्ट जैसे फीचर हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट में आईफोन Xआर की तुलना में iPhone 11 बड़ा अपग्रेड है। नए आईफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। जुगलबंदी के लिए 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है और यह 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट एचडीआर, बेहतर नाइट मोड और इनहांस्ड पोर्ट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं। डुअल रियर कैमरा सेटअप 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।

आईफोन 11 में फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है जो 4K और स्लो-मो वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। अगर आप लैंडस्केप मोड इस्तेमाल करेंगे तो यह वाइडर आउटपुट देगा।

बैटरी लाइफ के बारे में ऐप्पल ने कहा है कि यह सिंगल चार्ज में iPhone XR से 1 घंटे ज़्यादा बैटरी लाइफ देगा। बता दें कि हमारे रिव्यू में आईफोन Xआर की बैटरी पूरे दिन चल गई थी। एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने करीब 13 घंटे में दम तोड़ा था।

ऐप्पल आईफोन 11 के अलावा कंपनी ने नए आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है।

Flipkart पर इस समय Electronics Sale चल रही है। अगर आप अपने लिए कोई नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। फ्लिपकार्ट Apple iPhone 11 की खरीद पर कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ दे रही है। आइए आईफोन 11 पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान आईफोन 11 पर छूट मिल रही है:

Apple iPhone 11 के ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Apple iPhone 11 के 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये है, लेकिन इसे 12 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो CITI Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से भुगतान पर 1750 रुपये की बचत की जा सकती है। वहीं CITI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन से भुगतान पर 2000 रुपये की बचत की जा सकती है। फ्रीबीज में BYJU'S से 999 रुपये कीमत की 3 लाइव क्लासेज मुफ्त हैं। Gaana Plus सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री है। Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत की बचत की जा सकती है।अगर आप इस आईफोन को EMI से खरीदते हैं तो आप 1,641 रुपये की मासिक न्यूनतम ईएमआई पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो Apple iPhone 11 की खरीद पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

iPhone 11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें iPhone 11 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Apple A13 Bionic प्रोसेसर है। कैमरा के मामले में इस आईफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में अपर्चर के साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3110mAh की बैटरी है। सेंसर के मामले में यह बात की जाए तो इस आईफोन में सेंसर फेस आईडी, कंपास सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है।

आईफोन 11 कितने कीमत का है?

अब कितने का मिल रहा है iPhone 11 iPhone 11 का 64 GB मॉडल अब flipkart पर 15 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये में मिल रहा है। तो वहीं इसका 128 GB मॉडल 54,900 रुपये की कीमत में मिल रहा है।

आईफोन 12 की कीमत क्या है?

iPhone 12 mini की पहले की कीमत 64,900 रुपये थी जबकि iPhone 12 के लिए यह 69,900 रुपये थी।

आईफोन 14 कितने का है?

iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।

क्या आईफोन 11 खरीदने लायक है?

IPhone 13 और iPhone 12 की तुलना में iPhone 11 की सबसे बड़ी गायब सुविधाओं में से एक 5G कनेक्टिविटी है। आईफोन 11 एक एलटीई-ओनली डिवाइस है, और अगर आप अभी तक नेक्स्ट-जेन वायरलेस तकनीक की परवाह नहीं करते हैं (आखिरकार यूएस में सर्विस पैची है), तो आईफोन 11 आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त होना चाहिए