मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये union bank? - mobail se eteeem pin kaise banaaye union bank?

Self Generate Union Bank Of India ATM Pin Code : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ऐसे खाताधारक जिन्होंने अभी हाल ही में नया एटीएम प्राप्त किया है उनके लिए जरुरी है की पूरी पोस्ट को पढ़ें और दिए हुए निर्देशों का पालन करें । यहाँ पर हम आपको एटीएम पिन (चार अंकों का सुरक्षा कोड) प्राप्त करने की प्रक्रिया बताएँगे आपको एटीएम पिन कोड प्राप्त करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी ।

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये union bank? - mobail se eteeem pin kaise banaaye union bank?

Contents

  • IVR के माध्यम से स्वतः ही एटीएम पिन कैसे जेनरेट करें 
  • IVR के द्वारा एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए आपको दो चरणों (STEPS) का पालन करना होगा ।
  • STEP 1 :
  • STEP 2 :

IVR के माध्यम से स्वतः ही एटीएम पिन कैसे जेनरेट करें 

इस सुविधा के माध्यम से आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर्स से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर केयर में कॉल कर IVR के माध्यम से अपने एटीएम का पिन कोड जेनरेट या प्राप्त कर सकते हैं |

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के हर खाताधारक को पता होना चाहिए ये जरुरी जानकारी

IVR के द्वारा एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए आपको दो चरणों (STEPS) का पालन करना होगा ।

STEP 1 :

  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से UBI Toll-Free नंबर्स 1800 22 22 44 या 1800 208 2244 या इन नम्बरों  022-25751500 / 25719600 ( chargeable) पर कॉल करें |
  • IVR निर्देशों को ध्यान से सुने और अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करें ।
  • डेबिट कार्ड की जानकारी के लिए विकल्प 2 का चयन करें ।
  • एटीएम पिन रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प 4 का चयन करें ।
  • अब अपने 16 अंकों के एटीएम नंबर (डेबिट कार्ड नंबर ) को दर्ज करें ।
  • अब अपने एटीएम कार्ड की वैधता अवधि MMYY (ex: 1117) फॉर्मेट में दर्ज करें (एटीएम वैधता अवधि या Expiry Date एटीएम कार्ड नंबर के नीचे दी जाती है )
  • अब आप अपना 15 अंकों का खाता क्रमांक एंटर करें खाता क्रमांक देखने के लिए पासबुक का प्रयोग करें।
  • अब अपना जन्म दिनांक (date of birth) DDMMYYYY फॉर्मेट में दर्ज करें मान लीजिये आपकाजन्म दिनांक 7 जनवरी 1998 हो तो उसे 07011998 फॉर्मेट में दर्ज करें

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हो जाने पर 8 अंकों की ट्रैकर आई डी (Tracker ID ) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको मिल जाएगी।

STEP 2 :

  • ट्रैकर आई डी प्राप्त होने के बाद फिर से में टोल फ्री नंबर पर कॉल करें|
  • एटीएम पिन जेनेरेट करने के लिए विकल्प 5 का चयन करें|
  • अब अपने 16 अंकों के एटीएम नंबर (डेबिट कार्ड नंबर ) को दर्ज करें ।
  • आपके एटीएम के पीछे लिखा हुआ 3 अंकों का CVV कोड एंटर करें|
    मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये union bank? - mobail se eteeem pin kaise banaaye union bank?
  • अब मैसेज द्वारा प्राप्त 8 अंकों की ट्रैकर आई डी नंबर दर्ज करें।
  • अब अपनी स्वेक्षानुसार 4 अंकों का एटीएम पिन कोड एंटर करे ।
  • कन्फर्मेशन के लिए फिर से वही 4 अंकों का पिन कोड एंटर करें|
  • अब IVR के द्वारा आपको सूचित किया जायेगा की आपका एटीएम पिन कोड सफलता पूर्वक जेनरेट किया जा चुका है
  • अब आप बिना किसी परेशानी के अपने एटीएम का प्रयोग लेनदेन में कर सकते हैं
  • यूनियन बैंक में खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
  • IFSC Code क्या है? इसे कैसे प्राप्त करें ?
  • SBI ATM PIN Code प्राप्त करने के लिए बस करना होगा ये काम , नही पड़ेगी बैंक जाने की जरुरत

हेल्लो दोस्तों, आज हम यूनियन बैंक ATM पिन कैसे बनाएं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। हम आपको बताने वाले है की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है? अगर आपने बैंक से नया एटीएम कार्ड लिया है तो इसे आपको स्वयं ही green pin generate कर activate करना होगा।

किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

इसके अलावा ATM पिन भूल जाने जाने पर या बदलने के लिए भी आपको यही प्रक्रिया दोहरानी होगी। इसलिए आप इसे ध्यान से पढ़ें।

विषय सूची

  • 1 यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट करने से पहले कौन-सी बातें ध्यान रखने चाहिए?
  • 2 यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें?
  • 3 Union Bank पिन जनरेट करने के स्टेप्स :
  • 4 निष्कर्ष (Conclusion):
  • 5 Related

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये union bank? - mobail se eteeem pin kaise banaaye union bank?

Union Bank का ATM पिन Generate करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

जिससे आपका भविष्य में आर्थिक नुकसान न हो।

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • बैंक में खाता खुलवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया था। उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसी ओटीपी को Green Pin भी कहा जाता है।
  • एटीएम पिन जनरेट करते समय किसी अनजान व्यक्ति को अपने साथ ना रखें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपका एटीएम पिन पता कर लेता है तो वह आपका पूरा पैसा निकाल सकता है।
  • इसलिए कभी भी एटीएम पिन जनरेट करते समय सावधानी बरतना चाहिए।
  • समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए।

यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें?

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये union bank? - mobail se eteeem pin kaise banaaye union bank?

Union Bank के ATM पिन कैसे generate करें? यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के लिए आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक के एटीएम पर जाकर निम्न स्टेप्स का पालन करें।

  • मोबाइल से ATM Card के लिए Apply कैसे करें?
  • ATM Card ब्लॉक कैसे करें?

सबसे जरुरी चीज आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना ना भूले।

Union Bank पिन जनरेट करने के स्टेप्स :

  • पहले आप अपना यूनियन बैंक एटीएम कार्ड मशीन में डालें।
  • अब आप सामने दिख रहे options में से “Set ATM Green Pin” वाला option चुने।
  • अगले स्टेप में “Generate OTP” का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे।
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा। यही आपका ग्रीन पिन है।
  • अब एक बार फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करे और “Set ATM Green PIN” वाले option को चुने।
  • इसके बाद “Validate OTP” पर क्लिक करें। Mobile पर प्राप्त हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
  • अब आप अपना 4 अंको का नया पिन डालकर कन्फर्म करें।
  • अब आपने अपना नया ATM pin generate कर लिया है।
  • अगली बार एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस पिन का इस्तेमाल करें।
  • अब आपको पता चल गया होगा कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है।

इस तरह से आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पिन आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

बस आप यह याद रखें कि अपने बैंक द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसलिए उस मोबाइल को अपने साथ लेकर जाएं। जिससे आपको एटीएम पिन जनरेट करने में आसानी होगी।

यह बार-बार इसलिए बताना पड़ रहा है कि बहुत लोग अपना मोबाइल नंबर घर पर ही भूल जाते हैं। और उन्हें पिन जनरेट करते समय याद आता है।

इसलिए यह ध्यान रहे कि आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ लेकर जाएं।

निष्कर्ष (Conclusion):

इस पोस्ट में यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के बारे में बताया गया है। यह पोस्ट सिर्फ यूनियन बैंक के लिए ही नहीं है। इस तरीका से आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

एटीएम पिन जनरेट करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति से सहारा लेना उचित नहीं है। जिससे आगे चलकर आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़े।

इसलिए एटीएम कार्ड से पैसा निकालते समय सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

इस पोस्ट में यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें? इसके बारे में बताया गया है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनायें मोबाइल से?

कृपया अपना 15 अंको का खाता नंबर डालें..
अपनी जन्म तारीख को (डीडीएमएमवाईवाई) फार्मेट में अंकित करें.
अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें..
कृपया अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें..
कृपया अपने डेबिट कार्ड की वैधता तिथि अंकित करें..
पासकोड वैध हो गया..
ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा 8 अंक का पासकोड भेजा जाएगा. ... .
कॉल समाप्त.

एटीएम का पिन कैसे बनाएं Union Bank?

Ans: यूनियन बैंक का नया एटीएम कार्ड पिन बनाने के लिए आप आईवीआर कस्टमर केयर नंबर 18002082244, 18004251515 पर कॉल करके एटीएम पिन कार्ड बना सकते है।

मोबाइल से एटीएम का पिन कोड कैसे बनाएं?

Online मोबाइल फोन से ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?.
Google में सर्च करके अपने बैंक की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करें।.
वेबसाइट से इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।.
अब ATM Card services को सिलेक्ट करें।.
Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।.
ओटीपी द्वारा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।.

पिन जनरेट कैसे करते हैं?

आपके जिस बैंक में अकाउंट हो, उस बैंक के एटीएम बूथ पर जाएं। मशीन में कार्ड डालकर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। फिर आपकी स्क्रीन पर आएगा जनरेट पिन ऑप्शन उसको आप चुन लें। उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल दें, अगर वहां पर आपकी जन्म तिथि पूछे तो उसे DD/MM/YY फॉर्म में भर दें।