मैं बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं? - main bina oteepee ke aadhaar kaard mein apana mobail nambar kaise jaan sakata hoon?

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज की तारीख में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना आपके कई काम अटक सकते हैं. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसलिए आपको आधार से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात की जानकारी होनी चाहिए.  

Show

Aadhaar कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट

कई बार आधार कार्ड खो जाता है या अचानक से आपको जरूरत पड़ती है लेकिन आपको मिलता नहीं. ऐसे में आधार कार्ड तुरंत ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन दिक्कत तब पैदा होती है, जब आपका आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है. तब आपको लगता है कि आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होगा. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा दी है, जिसमें बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है.

ऐसे करें आधार कार्ड ऑर्डर

UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है. मतलब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) होना अनिवार्य नहीं है.  तो आइए जानते हैं की कैसे आप आसानी से बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

 ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 10 September 2021: इस हफ्ते खूब गिरे सोने के दाम, अभी 9200 रुपये है सस्ता, चांदी भी 110 रुपये टूटी

बिना मोबाइल नंबर के Aadhaar Download करें 

1. सबसे आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा
2. होम पेज से 'MY AADHAAR' विकल्प पर क्लिक करें
3. इसके बाद 'Order Aadhaar PVC Card' के विकल्प पर क्लिक करें
4. फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर या अपना 16 डिजिट का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालना होगा
5. एक बार जब आप उस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो आपको सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा
6. मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 'My Mobile number is not registered' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
7. फिर अपना alternative number या non-registered मोबाइल नंबर डालना होगा
8. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको 'Send OTP' पर क्लिक करना होगा
9. फिर OTP डालकर अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें
10. अब आपको भुगतान करने के विकल्प का चयन करना होगा और अब आपको पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अपना डिजिटल हस्ताक्षर जमा करना होगा.

जब ये सबकुछ हो जाएगा तो आखिर में SMS के जरिए आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा. इसके जरिए आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं. 

PVC कार्ड के लिए करें अप्लाई

आपको बता दें UIDAI ने सभी के कार्ड की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Aadhaar PVC कार्ड की शुरुआत की है. इसके चलते कोई भी यूजर UIDAI की वेबसाइट से नया PVC Card ऑर्डर कर सकता है. दरअसल UIDAI ने जानकारी साझा की थी की नए PVC कार्ड को कैरी करना बहुत आसान होगा.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का 'एविएशन रिफॉर्म', देश में बनेंगे 5 नए एयरपोर्ट, 6 हैलीपोर्ट, 50 नए हवाई रूट्स भी खोलेंगे

LIVE TV

UIDAI Sandbox for Developer Community and Fintechs

मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से हिंदी दिवस संदेश 2022/Message from CEO on Hindi Diwas 2022

पंजीकृत मोबाइल नंबर क्या है?

पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर है।

Aadhaar Brochure

3 Jul 2022 Aadhaar

Time for Proof

5 Sep 2020 Economist

India has potential for very rapid economic growth Bill Gates

18 Nov 2019 Pioneer

Govt eases norms for bank account opening with Aadhaar Free

15 Nov 2019 Free Press Journal

आधार केवाईसी के नियम पता बदलने के लिए नहीं बल्कि खाता खोलने के लिए आसान किए

15 Nov 2019 Punjab Keshri

Dr. Saurabh Garg, CEO UIDAI talks on 'Digital Payments & Role of Aadhaar'

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील

PM Narendra Modi's message on International Yoga Day 2020

Dr. Ajay Bhushan Pandey, CEO, UIDAI In Conversation With Ms. Shereen Bhan On CNBC TV18:Aadhaar: Status Report (Part 1)

Dr. Ajay Bhushan Pandey, CEO, UIDAI In Conversation With Ms. Shereen Bhan On CNBC TV18:Aadhaar: Status Report (Part 2)

मैं बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं? - main bina oteepee ke aadhaar kaard mein apana mobail nambar kaise jaan sakata hoon?

Regarding document update in Aadhaar

10 Nov 2022

मैं बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं? - main bina oteepee ke aadhaar kaard mein apana mobail nambar kaise jaan sakata hoon?

UIDAI tops Grievance Redressal Index third month in a row

4 Nov 2022

मैं बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं? - main bina oteepee ke aadhaar kaard mein apana mobail nambar kaise jaan sakata hoon?

UIDAI showcases proof of concept of new initiatives that aim to expand Aadhaar usage through people empowerment, at Global Fintech Fest (Sept 21)

21 Sep 2022

मैं बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं? - main bina oteepee ke aadhaar kaard mein apana mobail nambar kaise jaan sakata hoon?

152.5 crore Aadhaar authentications done in July 2022 (Sept 2)

2 Sep 2022

मैं बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं? - main bina oteepee ke aadhaar kaard mein apana mobail nambar kaise jaan sakata hoon?

UIDAI tops in Grievance Redressal Index during August 2022 (Sept 2)

2 Sep 2022

बिना मोबाइल नंबर ओटीपी के आधार कार्ड कैसे निकाले?

बिना ओटीपी से आधार कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Get Aadhaar के अंतर्गत Order Aadhar PVC Card को चुने। इसके बाद Download Aadhar को चुने। फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा डालें।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का कैसे पता करें?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर देखने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Verify an Aadhaar Number के विकल्प को सिलेक्ट करें। इसके बाद अगले पेज में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई करें। फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड की सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

बिना फोन नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

ऐसे डाउनलोड करें E-Aadhaar E-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए भी आपको IDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर ही जाना होगा. वहां आप डाउनलोड आधार के लिंक पर क्लिक करें. अब यहां आपको डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जहां आपको आधार नंबर और Enrolment ID दोनों का ऑप्शन मिलेगा.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है?

- आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता लगाने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें. -यहां आप My Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें. -इसके बाद यहां Aadhaar Service ऑप्शन की तलाश करें. -Aadhaar Service में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें.