क्या मंगलवार का दिन अशुभ होता है? - kya mangalavaar ka din ashubh hota hai?

मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह भी मजबूत होता है. मंगलवार का व्रत रखते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस दिन जाने -अंजाने में की गई गलती के कारण बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं.आइए जानते हैं इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और किस तरह करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा. 


मंगलवार के दिन ना करें ये काम

नमक ना खाएं- मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपको हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. 

सम्बंधित ख़बरें

इस दिशा में यात्रा करना वर्जित- मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है. अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी भी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें. 

ना खाएं ये चीजें- मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है. 

कर्ज देने से बचें- मंगलवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए. इस दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है. आप इस दिन किसी से लिए हुए पैसे वापस कर सकते हैं.

क्रोध से बचें- मंगलवार के दिन क्रोध से बचना चाहिए. साथ ही इस दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा या अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. 

ना खरीदें लोहे का सामान- इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है. स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन नया वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है.  


मंगलवार के दिन इस तरह करें हनुमान जी की पूजा

अगर आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो कम से कम 21 मंगलवार के व्रत जरूर रखें. व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें और एक चौकी में हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा रख लें. हनुमान जी के सामने घी के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को फूलों की माला पहनाएं और उनके सामने चमेली का तेल रखें. फिर पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करें. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. 

  • Hindi
  • Faith Hindi

कहा जाता है जिन लोगों की कुडंली में मंगल दोष होता है, उन लोगों को इस दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.

क्या मंगलवार का दिन अशुभ होता है? - kya mangalavaar ka din ashubh hota hai?

Hanuman Puja Vidhi

नई दिल्ली: मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है जिन लोगों की कुडंली में मंगल दोष होता है, उन लोगों को इस दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. क्या आप जानते हैं मंगलवार को कुछ ऐसे काम हैं जिन्हे अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इस कामों के बारे में-

– मंगलवार के दिन उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए. मंगलवार के दिन धन का लेन-देन अशुभ माना गया है. इस दिन कर्ज लेने से चुकाना मुश्किल हो जाता है और दिए गए धन का वापस मिलना कठिन हो जाता है.

– मंगलवार के दिन दाढ़ी बनवाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है. इससे मंगल दोष भी लगता है.

– मंगलवार के दिन शृंगार का सामान न खरीदें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शृंगार का सामान खरीदने से वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है.

– मंगलवार के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप मांस-मदिरा का सेवन करेंगे तो आपकी उग्रता में वृद्धि होगी, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर असर पड़ती है.

– मंगलवार को गलती से भी उड़द दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन उड़द खाने से शनि मंगल का संयोग आपकी सेहत के लिए कष्टकारी हो सकता है.

– मंगल का संबंध बड़े भाई से माना गया है. भाई से विवाद मंगल को खराब करता है जिससे दुर्घटना और कष्ट का सामना करना पड़ता है.

– मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र न खरीदें और न ही पहनें. इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

कहते हैं कि मंगल तो मंगलकर्ता है। मंगल अच्छा तो जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा। मंगल का काम है मंगल करना। मंगल अशुभ होता है मांस खाने से। भाइयों से झगड़ने से और क्रोध करने से। मंगल का शासन आपके रक्त पर ‍अधिक होता है इसीलिए रक्त की खराबी भी मंगल के अशुभ की निशानी है।


लाल किताब के अनुसार मंगल नेक के देवता हनुमानजी और बद के देवता वेताल, भूत या जिन्न है। अच्छा है तो सेनापति, राजा या नेतृत्वकर्ता, बुरा है तो अपराधी, गुंडा या चोर। मंगलदेव को मांस खाना पसंद नहीं है। पराई स्त्री को देखना और झूठ बोलना भी पसंद नहीं।

मंगल अच्छाई पर चलने वाला है ग्रह है किंतु मंगल को बुराई की ओर जाने की प्रेरणा मिलती है तो यह पीछे नहीं हटता और यही उसके अशुभ होने का कारण है। सूर्य और बुध मिलकर शुभ मंगल बन जाते हैं। दसवें भाव में मंगल का होना अच्छा माना गया है। मंगल को शुभ माना गया है जैसे एक ही भाव में सूर्य व बुध की बुधादित्य युति हो, तो मंगल शुभ होता है। आओ मंगलवार के दिन मंगल को शुभ बनाने के लिए करें ये 5 उपाय। इनसे आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी, आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी, हर तरह के संकट कटेगा।

1. मंगल को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। हो सके तो इस दिन कहीं पर नीम का पेड़ लगाएं।


2. मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। फिर किसी भी हनुमान मंदिर में मंगरवार को नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं। गुड़ खाएं और खिलाएं।

3. मंगल खराब की स्थिति में सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए। सफेद ना मिले तो काला सुरमा डालें।

4. बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।

5. मीठी तंदूरी रोटी कुत्ते को खिलाएं या लाल गाय को रोटी खिलाएं।

6. बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें।

7. रोटी पकाने से पहले गर्म तवे पर पानी की छींटे दें।

8. मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

9. मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से आर्थिक परेशानी हट जाती है।

10. मंगलवार को बढ़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें हनुमानजी के मंदिर में प्रज्वलित करके रख आएं।

नोट : उक्त उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।

मंगलवार को कौन से काम नहीं करना चाहिए?

आइए जानते हैं इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और किस तरह करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा..
मंगलवार के दिन ना करें ये काम.
नमक ना खाएं- मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. ... .
इस दिशा में यात्रा करना वर्जित- मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है..

मंगलवार का दिन शुभ क्यों होता है?

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह का दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह से संबंध होने के कारण मंगलवार के दिन को उग्र दिन माना गया है। ये दिन हनुमान जी की पूजा और उपासना का दिन होता है। इस दिन भगवान हनुमान के भक्त विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं।

मंगलवार को कौन सा टोटका करें?

मंगलवार का दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है और इस दिन के देवता हनुमानजी को माना गया है।.
हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं.
हनुमानजी को बूंदी प्रसाद भेंट करें.
सिंदूर और चमेली तेल लेपन करें.
गुड़ चना बंदरों और गाय को खिलाएं.
हनुमान चालीसा का दो बार पाठ करें.
लाल बाती से घी का दीप दिखाएं.

मंगलवार को पैसे क्यों नहीं देना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए. यदि इस दिन किसी को उधार देते हैं तो वो पैसा वापस नहीं आता या फिर बड़ी ही कठिनाई से वापस आता है. वहीं यदि मंगलवार के दिन किसी से उधार ले लिया जाता है तो वो पैसा वापस देने में भी कई अड़चने आती हैं.