क्या बालों में घी लगाना चाहिए? - kya baalon mein ghee lagaana chaahie?

घी (Ghee) का सेवन स्वास्थ्य और स्किन दोनों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि घी स्वास्थ्य और स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। जी हां बालों में घी (Applying Ghee On Hair) लगाने से रूसी की समस्या, बाल झड़ने की समस्या दूर होती है। साथ ही बाल संबंधी और भी परेशानियों में घी का उपयोग लाभदायक साबित होता है। क्योंकि घी में विटामिन-ए और विटामिन-ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

बालों में घी लगाने के 5 फायदे

बाल होते हैं मुलायम

बालों में घी लगाने से बाल मुलायम (Soft Hair) और मजबूत बने रहते हैं, क्योंकि घी विटामिन ई के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इसके लिए बालों और जड़ में उगलियों की मदद से घी लगाना चाहिए, फिर 15-20 मिनट बाद बालों को पानी से धो लेना चाहिए।

बाल झड़ने की समस्या होती है दूर

आजकल ज्यादातर लोगों में बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या देखी जा रही है, लेकिन अगर आप बालों में घी लगाते हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए घी में बादाम का तेल और नींबू का रस मिला लेना चाहिए, फिर बालों में 30 मिनट के लिए लगाना चाहिए। इसके बाद शैम्पू कर लेना चाहिए।

डैंड्रफ से मिलता है छुटकारा

बालों में डैंड्रफ (dandruff) की शिकायत होने पर बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, साथ ही बाल कमजोर भी हो जाते हैं। लेकिन अगर आप बालों में घी लगाते हैं, तो इससे डैंड्रफ की शिकायत दूर होती है। इसके लिए घी में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाना चाहिए, फिर 20 मिनट बाद बालों को धो लेना चाहिए।

दो मुंहे बालों की शिकायत होती है दूर

दो मुंहे बाल और डैमेज हेयर (damaged hair) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों में घी लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए घी में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में 5 मिनट तक मालिश करनी चाहिए, फिर मालिश करने के 20 मिनट बाद बालों को धो लेना चाहिए।

बालों का रूखापन होता है दूर

बालों में चमक लाने के लिए और बालों का रूखापन (hair dryness) दूर करने के लिए बालों में घी लगाना लाभदायक साबित होता है। इसके लिए घी में नारियल तेल मिलाकर बालों में मालिश करनी चाहिए, फिर 30 मिनट बाद बालों को धो लेना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

डीएनए हिंदी: हर किसी को अपने बाल लंबे, घने और खूबसूरत (Beautiful Hair) चाहिए, दो मुंहे और टूटते बालों (Hair Loss) से हर कोई परेशान है. इसलिए शायद कई तरह के तेल, हेयर केयर (Hair care Products) के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा. जिस घी को आप खाते हैं क्या आपने कभी उसे बालों में लगाने का ट्राई किया है.(Ghee benefits in Hair fall) जी हां सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन घी बालों के लिए बेस्ट घरेलू प्रोडक्ट है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और शाइन आती है. बालों में घी लगाने के बहुत सारे फायदे हैं, आईए जानते हैं कैसे लगाया जाता है और क्या है सही तरीका. 

बालों के लिए घी अच्छा है (Baalon ke liye acha hai Ghee)

बालों में घी लगाना अच्छा माना जाता है.  दरअसल,घी बालों को रूसी (Dry Hair) से बचाए रखने में मदद करता है. इससे जुड़े एक शोध की मानें तो अगर घी का इस्तेमाल अन्य सामग्रियों के साथ किया जाए तो यह मालसेजिया फुरफुर नामक फंगस को बढ़ने से रोक सकता है. यह फंगस बालों में डैंड्रफ पैदा करता है.

यह भी पढ़ें- रोजाना एक कीवी खाएं, डायबिटीज के लिए है बेस्ट फल

बालों में घी लगाने के फायदे  (Ghee benefits in Hindi)

झड़ते बालों की समस्या को कम करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए विटामिन-ए (Vitamin A and Vitamin E good for Hair Growth) और ई दोनों ही आवश्यक पोषक तत्व हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि हेयर लॉस की समस्या को दूर करने और हेयर ग्रोथ के लिए घी का सेवन करना भी बालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, वैसे तो घी खाना फायदेमंद है लेकिन घी लगाने से भी बहुत लाभ मिलता है. 

घी फैटी एसिड (Fatty Acid) से बना होता है जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पोषण व नमी प्रदान कराता है. इसके अलावा इसमें विटामिन-ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो नमी को बरकरार रखने में मदद करते हैं 

क्या बालों में घी लगाना चाहिए? - kya baalon mein ghee lagaana chaahie?

घी बालों में शाइन लाने में लाभकारी है, साथ ही घी से बाल मजबूत होते हैं और ग्रोथ (Hair Shine and Thick) भी अच्छी होती है. 

यह भी पढ़ें- ऐसे बरसात में बालों की करें देखभाल, नहीं होगा फंगल इंफेक्शन 

स्कैल्प इंफेक्शन में लाभकारी (Infection)

बालों में देसी घी लगाने के फायदों में स्कैल्प इंफेक्शन से राहत पाना भी शामिल है. बता दें कि घी वसायुक्त डेयरी उत्पाद है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद कई कंपाउंड एंटी-माइक्रोबियल गुण प्रदर्शित कर सकते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

दो मुंहे बालों को ठीक करने में मददगार है, घी लगाने से आपके दो मुंहे बाल ठीक हो जाते हैं. बाल घने और लंबे होते हैं.

सिर पर घी लगाने से क्या होता है?

Hair Care Tips: पुराने समय में बालों को मजबूत बनाने के लिए सिर में घी लगाया जाता था. क्योंकि, घी एक फायदेमंद पदार्थ है, जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है. इससे बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. घी में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर बैक्टीरिया व फंगस का विकास रोकते हैं.

देसी घी बालों में कैसे लगाएं?

सबसे पहले घी को गुनगुना कर लें।.
अब बालों को छोटे-छोटे भाग में बांट लें।.
फिर हाथों की उंगलियों की मदद से जड़ से लेकर पूरे बाल में घी लगाएं।.
बाल में जब घी अच्छी तरह से लग जाए, तो शॉवर कैप पहन लें।.
फिर 20 मिनट तक बालों में ऐसे ही कैप को लगा रहने दें।.
इसके बाद बालों को गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें।.

क्या घी बालों के लिए अच्छा है?

घी बालों में शाइन लाने में लाभकारी है, साथ ही घी से बाल मजबूत होते हैं और ग्रोथ (Hair Shine and Thick) भी अच्छी होती है. बालों में देसी घी लगाने के फायदों में स्कैल्प इंफेक्शन से राहत पाना भी शामिल है. बता दें कि घी वसायुक्त डेयरी उत्पाद है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

क्या देसी घी से बाल झड़ना और सफेद बालो से छुटकारा मिल सकता है?

बालों का झड़ना रोके साथ ही घी की सिर में मालिश भी करें. अपने रेगुलर तेल के बजाय घी का इस्तेमाल करना शुरू करें. हफ्ते में एक बार और महीने में 4 बार घी से बालों की अच्छे से मसाज करें. एक महीने में ही आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा.