Jio मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं? - jio mobail mein hindee taiping kaise karate hain?

Jio Phone Next Price Specs Sale: अगर आप सस्ता स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो जियो का स्मार्टफोन Jio Phone Next अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google) ने मिलकर डेवलप किया है और इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) कहा जा रहा है. पिछले साल दिवाली के समय लॉन्च हुआ नया जियोफोन (New JioPhone) देशभर के जियो स्टोर (Jio Store Near Me) और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.

Jio Phone Next Price & Availability

जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है. रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट अब फ्री सेल में उपलब्ध है. इसका मतलब यह हुआ कि पहले की तरह इसे खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट या व्हाट्सऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट आप अपने नजदीकी जियो स्टोर या कोई भी मोबाइल फोन स्टोर से 6,499 रुपये देकर हाथों-हाथ खरीद सकते हैं.

Jio मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं? - jio mobail mein hindee taiping kaise karate hain?

Jio Phone Next Features (जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की 10 यूनीक बातें जो इसे खास बनाती हैं )

1. कैमरा- यूनीक सेल्फी फीचर

-जब आप किसी भी फोन में सेल्फी लेते हैं तो आपके इमेज और टेक्स्ट उल्टे दिखते हैं लेकिन जियोफोन नेक्स्ट में सेल्फी मोड में आपकी इमेज और टेक्स्ट सीधे ही दिखते हैं. इससे आपको बार-बार उन फोटो को सीधा करने की जरूरत नहीं है.

-कैमरा में आपको ऊपर ही दिखेगा कि आप फोन मे मौजूद स्टोरेज के हिसाब से कितने फोटो खींच सकते हैं या कितनी देर की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. जियोफोन नेक्स्ट में 5000 से ज्यादा फोटो स्टोर किये जा सकते हैं. इस फीचर से आपको स्टोरेज मैनेज करने में आसानी होगी.

-कैमरा में ही इनबिल्ट स्नैपचैट और ट्रांसलेशन का फीचर है. ट्रांसलेशन फीचर के जरिये किसी भी भाषा के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन अपनी भाषा में कर सकते हैं और उसे सुन भी सकते हैं.

2. डिजिटल वेलबीइंग

जियोफोन नेक्स्ट में एक और बेहतरीन फीचर डिजिटल वेलबीइंग और पेरेंटल कंट्रोल है. इसमें किस ऐप पर कितनी देर स्क्रीन टाइम दिया, यह देखा जा सकता है. यहां तक कि इसमें यह भी दिखेगा कि फोन कितनी देर अनलॉक हुआ. इसी में आपको डू नॉट डिस्टर्ब का फीचर मिलेगा. इसमें पेरेंटल लॉक भी है.

3. हाथ से टाइपिंग का झंझट खत्म

कीबोर्ड में वॉइस टाइपिंग, वन हैंड मोड, वॉइस टाइपिंग, ग्लाइड टाइपिंग, पर्सनल डिक्शनरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. जियो फोन नेक्स्ट के लाइव ट्रांसक्राईब ऐप का उपयोग कर आप आसानी से टाइप कर सकते हैं. इसके लिए आपको कीबोर्ड पर हाथ चलाने का झंझट खत्म हो जायेगा.

4. नाइट लाइट फीचर

डिस्प्ले में आपको नाइट लाइट फीचर मिलेगा जो कि फोन की लाइट को सोते समय देखने के लिए डिम कर देगा. इससे आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और सोने में मदद मिलेगी.

5. स्क्रीन शॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग

जियोफोन नेक्स्ट में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए नोटिफिकेशन पैनल में बटन है. इससे आप स्क्रीन पर जो भी चल रहा है उसकी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. साथ ही, एक टच में ही स्क्रीन शॉट ले सकते हैं.

6. स्क्रीन रीडर और ट्रांसलेशन

फोन में स्क्रीन रीडिंग और ट्रांसलेशन का बेहतरीन फीचर है, जो सिर्फ एक टच पर सामने आ जाता है. इसमें आपको 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की सुविधा मिलती है.

7. नोटिफिकेशन पैनल

जियोफोन नेक्स्ट में ड्रॉप डाउन नोटिफिकेशन पैनल में आपको फोकस मोड, इनवर्ट कलर, स्क्रीन रिकॉर्ड और स्टोरेज का विकल्प मिलता है. नोटिफिकेशन पैनल में ही स्टोरेज का विकल्प मिलने से आपको तुरंत स्टोरेज देखने की सुविधा मिलती है.

8. फोकस मोड

अगर आप अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं और अपने फोन में कुछ ही ऐप्स का उपयोग करना चाहते हैं तो आप फोकस मोड में ऐप्स को पॉज कर सकते हैं, उनके नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं. क्लॉक में आपको एक बेडटाइम मोड मिलेगा, जिससे आप अपने सोने के समय और स्क्रीन टाइम को मॉनीटर कर सकते हैं.

9. गूगल गो में सबकुछ एक जगह

जियोफोन नेक्स्ट में आपको गूगल गो ऐप मिलता है, जिसमें आपको 1 जगह पर ही खोज, अनुवाद, इमेज और जीआईएफ इमेज खोजने के फीचर्स मिलते हैं. गूगल गो में आपको इमेज या जीआईएफ सर्च करने में ज्यादा झंझट नहीं करना पड़ेगा. इसमें बस 1 बटन दबाना है और इमेज सर्च हो जाएगी. यहां तक कि जीआईएफ इमेज भी सर्च हो जाएगी.

10. फोन में पेन ड्राइव लगाएं

फोन में आपको ओटीजी सपोर्ट भी मिलता है. इसका मतलब आप अपनी ओटीजी पेनड्राईव को फोन में लगाकर उपयोग कर सकते हैं. इससे आपको फोन का स्टोरेज मैनेज करने में आसानी होगी.

Jio Phone Next Specifications

जियोफोन नेक्स्ट स्पेसिफिकेशंस

  • 5.45 इंच एचडी, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215 प्रॉसेसर

  • जियो और गूगल के प्रीलोडेड एप्स

  • प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम

  • ड्यूल सिम सपोर्ट

  • ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट

  • एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग

  • 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

  • 3500 एमएएच बैटरी

  • 2जीबी रैम, 32 जीबी बिल्ट इन मेमोरी, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा

  • ब्लूटूथ, वाइफाई, हॉट स्पॉट, ओटीजी सपोर्ट

  • G-सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर

Follow Us:

  • Reliance Jio
  • new smartphone
  • Mukesh Ambani
  • JIOPHONE NEXT

Share Via :

Published Date Sat, Mar 5, 2022, 6:22 AM IST

जियो फोन में हिंदी में टाइप कैसे करें?

अपने contact को हिंदी में message करने के लिए , सबसे पहले आप jio Phone में messages पर click करे। आपके सामने messages का homepage आ जायगा। यहाँ पर आपको वह contact select करना है जिसको आपको आप message करना चाहते है। अब आपको हिंदी टाइपिंग करने के लिए हैश तब तक दबाना है जब तक हिंदी ना आ जाए।

हिंदी कीपैड कैसे बदलें?

Android सेटिंग में जाकर, Gboard पर भाषा जोड़ना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
सिस्टम भाषाएं और इनपुट पर टैप करें..
"कीबोर्ड" में वर्चुअल कीबोर्ड पर टैप करें..
Gboard. भाषाएं पर टैप करें..
कोई भाषा चुनें..
उस लेआउट को चालू करें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं..
हो गया पर टैप करें..

Jio के मोबाइल में हिंदी में मैसेज कैसे भेजते हैं?

जियो फोन में हिंदी में मैसेज कैसे करें- अब आपको messages को open करना है और उसके अंदर contact को select करके आपको हिंदी मैसेज paste कर देना है। आपको emoji या attachment लगानी है तो लगा सकते है। Finally आपको send message के ऊपर क्लिक करके मैसेज send कर देना है।

जियो के फोन में व्हाट्सएप पर हिंदी में मैसेज कैसे भेजें?

WhatsApp खोलें. अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > चैट्स > ऐप की भाषा पर टैप करें. अपनी पसंद की भाषा चुनें.