जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

Jio Phone काफी सस्ता और स्मार्ट फीचर फ़ोन है, कम कीमत में 4g सेवा प्रदान करने के कारण भी यह फ़ोन लोगो में काफी लोकप्रिय है। लेकिन इसके Call Setting में Blacklist का ऑप्शन नहीं मिलता है जिससे आये दिन लोग गूगल पर Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें सर्च करते रहते हैं।

फालतू के कॉल आने से या अगर आपको कोई फ़ोन करके परेशान करता है तो उसका नंबर Block करना ही एक मात्र आसान उपाय है। लेकिन इसके लिए Jio Phone में Contact Number Block कैसे करें इसके बारे में जानकारी होना भी बहुत ही जरुरी है।

यह ऑप्शन लगभग यूजर की सुविधा के लिए हर फ़ोन में उपलब्ध होता है। ऐसे में जिओ फ़ोन में भी उपलब्ध है। लेकिन Jio Phone में Number Block करने का तरीका बाकी फ़ोन से थोड़ा अलग है। इसलिए आपको नंबर ब्लॉक करने में काफी परेशानी होती है।

लेकिन हाँ जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक होता है या नहीं और होता है तो कैसे होता है। इसके बारे में सही से जानकारी मिल जाएगी। यहाँ में आपको Jio Phone में Number Block कैसे करें और Jio Phone में Number Unblock कैसे करें। इसके बारे में जानकारी मिलने वाली है। इसके लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

अगर इसके बारे में सही से देखा जाये तो अभी तक जिओ फ़ोन में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे आप जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सको। इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट और वीडियो है जो आपको Jio Chat से नंबर ब्लॉक करके दिखाते है।

हाँ इससे आपके Jio Chat पर नंबर ब्लॉक हो जाते है। लेकिन नार्मल Call और SMS ब्लॉक नहीं होते है। इसलिए यह तरीके आपके लिए बिलकुल ही वेस्ट है। इसे ट्राय करने से कोई भी फायदा नहीं है। सच्चाई यही है की आप जिओ फ़ोन में किसी भी Number को Block नहीं कर सकते है।

Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें

वर्तमान में Jio Phone में Blacklist उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसमें आये दिन अपडेट आते रहते है, इसलिए हो सकता है आने वाले टाइम में ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन आ जाये और आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर को ब्लॉक कर सको।

Youtube पर बताये तरीके से अपने फ़ोन में फालतू के एप्लीकेशन इनस्टॉल ना करें। इससे आपके फ़ोन में कुछ भी प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए हो सके तो ऐसे फ्रॉड वीडियो को आजमाने से बच कर रहे।

अब बात आती है Jio Phone में नंबर Unblock करने की तो जब आप नंबर को ब्लॉक ही नहीं कर पाओगे तो अनब्लॉक कहाँ से करोगे।

Note:- अगर आने वाले समय में Jio Phone में Number Block करने का ऑप्शन आता है। तो Techgyanhindi.com पर इसकी सुचना आपको सबसे पहले मिलने वाली है।

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आपको बुरा जरूर लगा होगा। लेकिन हाँ इस पोस्ट को पढ़ने से आपको एक फायदा जरूर होगा की आप फालतू के भ्रम में नहीं रहोगे और अपने फ़ोन में दुसरो के बताये Fake तरीकों का इस्तेमाल नहीं करोगे इससे आपका फ़ोन ख़राब होने से बच जायेगा।

अगर आपको लगता है की हम आपको गलत जानकारी दे रहे है तो Youtube से किसी भी Video को देखर आप नंबर ब्लॉक करके देख सकते है फिर भी नंबर ब्लॉक नहीं होगा लेकिन आपके मोबाइल के ख़राब होने के चांस बढ़ जायेंगे।

लेकिन ध्यान रहे अगर आप कोई भी तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं तो खुद की जिम्मेदारी पर करें अन्यथा हमारी आपसे यही राय हैं की किसी भी गलत तरीके का इस्तेमाल ना करें। इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

  • Jio Phone में Password Lock कैसे लगाएं
  • Jio phone में Whatsapp कैसे चलाएं
  • Jio Phone में Call Recording कैसे करें
  • Jio Phone का Password Lock कैसे तोड़े
  • Jio Phone में Recharge कैसे करें
  • Jio Phone में वीडियो डाउनलोड कैसे करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

December 6, 2018

दोस्तों हमने यह पोस्ट खासतौर से, उन लोगों के लिए लिखी है . जिनके हाथ से कोई भी नंबर ब्लॉक हो जाता है. या कई बार ऐसा होता है. कि हमारे फोन पर बहुत से अनजान, नंबर की कॉल आने लगती हैं. जिससे परेशान होकर बहुत से लोग, उस नंबर को ब्लॉक कर देते है. मतलब ब्लैक लिस्ट में डाल देते हैं. हम कई बार ऐसा भी होता है. कि हम अपने जाने वाली का नंबर भी, हमारे हाथ से ब्लैक लिस्ट में डाल जाता है.

तो उन्हें अनब्लॉक करना नहीं आता है. कुछ लोग हैं जिन्हें अपना मोबाइल ठीक से चलाना नहीं आता है. जिनके हाथ से धोखे से, किसी का भी नंबर ब्लॉक हो जाता है. तो उन्हें निकालना नहीं आता है . उन्हें बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है . जिससे उनकी बहुत से अर्जेंटली कॉल मिस हो जाती हैं.

तो दोस्तों यह सब सीखने के लिए, आप हमारे पोस्ट को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़े . तो आइये दोस्तों सीखते है. किस प्रकार से किसी भी नंबर को अनब्लॉक कैसे करें. अब बात आती है आपके पास कौन सा फोन है. दोस्तों फोन भी 2 तरह के होते हैं. आप सभी जानते होंगे.

1. छोटा फोन या सिंपल फोन 2. एक तो स्मार्टफोन

1. छोटा फोन या सिंपल फोन से नंबर को कैसे अनब्लॉक करें

दोस्तों सबसे पहले सीखते है कि, छोटे फोन से ब्लैक लिस्ट नंबर को कैसे अनब्लॉक करते हैं. तो दोस्तों आइए सीखते हैं. आप नीचे दिए गए, चित्र में देखकर आप किसी भी नंबर को, ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाल सकते हैं.

1. सबसे पहले आपको अपने mobile settings में जाना है.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

2. Applications का ऑप्शन मिलेगा. उस पर click करें.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

2. Call पर click करें.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

3. All call पर click करें.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

4. Auto reject पर click करें.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

5. आपके सामने यह सब नंबर आ जाएंगे. जो आपने मुझे ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है. जिस नंबर को आप निकालना चाहते हैं. उस पर क्लिक करके आप उसे डिलीट कर दे हैं.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

अगर आपको समझ में नहीं आए. तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख कर भी, आप नंबर को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाल सकते हैं.

2. स्मार्टफोन में से ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे निकाले

स्मार्टफोन फोन में छोटे फोन के, मुकाबले नंबर को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकालना, बहुत ही आसान होता है. इसमें लोग बड़ी आसानी से, नंबर को ब्लॉक को अनब्लॉक कर लेते हैं । अगर आप से स्मार्ट फोन में से, ब्लैक लिस्ट से नंबर बाहर निकालना नहीं आता है. तो आप नीचे दिए गए, चित्र में देखकर आप किसी भी नंबर को, ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाल सकते हैं.

1.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

2.

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

अगर आपको समझ में नहीं आए. तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख करते है.

About The Author

जियो फोन में से ब्लैक लिस्ट का नंबर कैसे निकाले? - jiyo phon mein se blaik list ka nambar kaise nikaale?

admin

Himanshu is the founder of onlinesayta.This site is created to help people. We help people online. You can get information related to Blogging, Tips and Tricks, Make Money & other ...

मोबाइल में ब्लैक लिस्ट में से नंबर कैसे निकाले?

किसी नंबर को अनब्लॉक करना.
अपना Phone ऐप्लिकेशन खोलें..
ज़्यादा पर टैप करें..
सेटिंग ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें..
आपको जो नंबर अनब्लॉक करना है उसके आगे, मिटाएं अनब्लॉक करें पर टैप करें..

जिओ फ़ोन में ब्लैकलिस्ट कहाँ पर है?

Step2– जिओ चैट ओपन होने के बाद ओप्तिओंस पर क्लिक करे। Step3– options के अंदर सेटिंग को खोले। Step4– सेटिंग्स के अंदर security & privecy के ऑप्शन को खोले। Step5– security & privecy > Blocked Contacts यहाँ पर आपको सभी blacklist किये हुए मोबाइल नंबर्स देखने को मिलेंगे।

ब्लैक लिस्ट कौन से फंक्शन में है?

Step - 1 सबसे पहले अपने android phone में phone call app को opne करे. Step - 2 अब contact पर क्लिक करे, फिर mobile number पर क्लिक करे जिसे blacklist में डालना चाहते है. Step - 3 इसके बाद ऊपर से 3dot होंगे उसपर क्लिक करे, ऐसा करने पर कुछ options खुलेंगे जिसमें add to blacklist का option होगा उसपर क्लिक करें.

जियो का मोबाइल में ब्लैक लिस्ट में नंबर कैसे जाता है?

वर्तमान में Jio Phone में Blacklist उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसमें आये दिन अपडेट आते रहते है, इसलिए हो सकता है आने वाले टाइम में ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन आ जाये और आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर को ब्लॉक कर सको। Youtube पर बताये तरीके से अपने फ़ोन में फालतू के एप्लीकेशन इनस्टॉल ना करें।