इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

नमस्कार दोस्तो, आजकल हम सभी इंस्टाग्राम पर विडियो, फोटो और स्टोरी देखते है। काफी बार हमें बहुत से विडियो, फोटो, इंस्टाग्राम की स्टोरी पसंद आती है तो हम उसे डाउनलोड करने की सोचते है। परंतु इंस्टाग्राम ने अपने एप्प में कहीं पर भी विडियो और फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है। आपको इंस्टाग्राम में एक सेव का फीचर मिलता है जिसमें आप सिर्फ फोटो विडियो को इंस्टा में सेव कर सकते है। अगर आपने किसी फोटो विडियो को गैलरी में सेव करना है तो आपको इंस्टा वीडियो डाउनलोड एप्प इन्स्टाल करना होगा।

आजकल इंस्टा वीडियो डाउनलोड करने की बहुत सारी वैबसाइट भी है। आप इन वैबसाइट की मदद से भी आसानी से इंस्टा वीडियो फोटो डाउनलोड कर सकते है। आज हम आपको Instagram Video Photo Kaise Download Karen इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है।

Instagram Video Photo Kaise Download Karen इसके बारे में आप जानना चाहते है। तो इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ लें जहां पर आपको इसके बारे में डिटेल्स में जनकरी मिल जाएगी।

जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App

टॉपिक पर जाएँ

  • Instagram Ke Video Download Kaise Karen –
    • IGram से इंस्टा फोटो विडियो डाउनलोड करें –
    • Inflact Website से इंस्टा विडियो फोटो डाउनलोड करें –
  • एप्प से इंस्टा विडियो फोटो कैसे डाउनलोड करें –
    • Video Downloader for Instagram से –
    • Video Downloader FastSave से डाउनलोड करें –
    • प्रश्न : 1 क्या मैं इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?
    • प्रश्न : 2 :इंस्टाग्राम की स्टोरी गैलरी में कैसे ली जाती है?
  • निष्कर्ष –

Instagram Ke Video Download Kaise Karen –

इंटरनेट के पाँच पॉपुलर एप्प और वैबसाइट से विडियो डाउनलोड कैसे करें। इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाला हूँ। आप चाहे तो इनमें से कोई एक इंस्टा वीडियो डाउनलोड एप्प इन्स्टाल कर लें।

IGram से इंस्टा फोटो विडियो डाउनलोड करें –

IGram Website काफी पॉपुलर वैबसाइट है, जहां से आप इंस्टाग्राम विडियो, फोटो, आईजीटीवी, Carousel, स्टोरी और रिल्स विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 : इंस्टाग्राम विडियो फोटो का लिंक कॉपी करें –

आप जिस Insta फोटो विडियो को डाउनलोड करना चाहते है। उसके राइट साइड में बने 3 डॉट के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे Share, Link, Save तथा QR Coad के 4 ऑप्शन में लिंक वाले पर क्लिक करके इंस्टा विडियो का लिंक कॉपी कर लें।

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

स्टेप 2 : IGram वैबसाइट ओपन करके लिंक डालें  –

आपने अपने मोबाइल के ब्राउज़र में यां गूगल पर Igram की Official Website पर जाना है। इसके बाद आप जिस फोटो विडियो का लिंक कॉपी किया था वह पेस्ट करके Download Button पर क्लिक कर दें।

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

स्टेप 3 : फोटो क्वालिटी सिलैक्ट करके डाउनलोड करें –

अब आपके सामने फोटो विडियो की अलग अलग क्वालिटी में डाउनलोड करने के ऑप्शन आएंगे। आप इनमें से जिस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते है उस क्वालिटी के बटन पर क्लिक करें और विडियो फोटो डाउनलोड हो जाएगी।

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

इस प्रकार आप IGram की वैबसाइट से इंस्टा वीडियो फोटो डाउनलोड कर सकते है।

जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे

Inflact Website से इंस्टा विडियो फोटो डाउनलोड करें –

दूसरे नंबर पर Inflact Website का नाम इंस्टा वीडियो फोटो डाउनलोड करने में आता है। इस वैबसाइट पर आप विडियो, फोटो, रिल्स, स्टोरी, प्रोफ़ाइल, डीपीआईजीटीवी सभी डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 : लिंक कॉपी करें –

जिस भी विडियो, फोटो, प्रोफ़ाइल पीक, रिल्स को डाउनलोड करनी है उस विडियो यां फोटो के लिंक को कॉपी करें।

स्टेप 2 : Inflact Website ओपन करें –

इसके बाद में आपने Inflact Official Website पर चले जाना है। इसमें आप जो विडियो फोटो डाउनलोड करें उसे सिलैक्ट कर लें। इसके साथ इंस्टाग्राम विडियो फोटो का लिंक डालकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। आप पूरी प्रोफ़ाइल डाउनलोड करने के लिए Download Full Profile Button पर क्लिक करें।

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

स्टेप 3 : फोटो विडियो डाउनलोड करें –

अब आप जिस फोटो विडियो को डाउनलोड करना है। उस फोटो पर बने Download Button पर क्लिक करें, जिसके बाद में आपकी फोटो गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

इस वैबसाइट में आपको प्रीमियम वर्शन भी मिलता है। जिसके अंदर आप वन क्लिक पर किसी भी प्रोफ़ाइल की सारी विडियो और फोटो को एक साथ में भी डाउनलोड कर सकते है।

जरूर पढ़ें : Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye

एप्प से इंस्टा विडियो फोटो कैसे डाउनलोड करें –

इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन में एप्प इन्स्टाल करके भी विडियो, फोटो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Video Downloader for Instagram से –

यह एप्प इंस्टा विडियो फोटो डाउनलोड करने के लिए काफी पॉपुलर है। के गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इससे विडियो फोटो डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान है।

स्टेप 1 : Video Downloader for Instagram इन्स्टाल करें –

आपने गूगल प्ले स्टोर से Video Downloader for Instagram को इन्स्टाल कर लें।

Video Downloader Insta

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

स्टेप 2 : लिंक कॉपी करें –

अब आपने इंस्टाग्राम की जो विडियो डाउनलोड करनी है। उस विडियो के लिंक को इंस्टाग्राम से कॉपी कर लें।

स्टेप 3 : एप्प ओपन होगा –

जैसे ही आप इंस्टाग्राम से लिंक ओपन कर लेते है। ऑटोमैटिक Video Downloader for Instagram ओपन हो जाएगा। तथा जो लिंक कॉपी किया है उसकी डाउनलोड विडियो फोटो आपको इस एप्प में देखने को मिल जाएगी।

इंस्टाग्राम की फोटो कैसे डाउनलोड करें? - instaagraam kee photo kaise daunalod karen?

स्टेप 4 : डाउनलोड चेक करें –

इस एप्प में आप डाउनलोड हुई विडियो को राइट साइड में बने डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके देख भी सकते है।

इस एप्प में आप इंस्टाग्राम विडियो फोटो डाउनलोड करने के साथ में उसके कैप्शन को कॉपी कर सकते है। फोटो विडियो को शेयर, हैसटैग कॉपी कर सकते है। यह एक इंस्टा वीडियो फोटो डाउनलोड करने का काफी बढ़िया एप्प है।

जरूर पढ़ें : Instagram Par Website Me Kya Likhe

Video Downloader FastSave से डाउनलोड करें –

इसके बाद में इंस्टा वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप Video Downloader FastSave App इन्स्टाल कर सकते है। इस एप्प के भी 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है।

Fast Save InstaDownloader

स्टेप 1 : Video Downloader FastSave इन्स्टाल करें –

अपने मोबाइल फोन में आप प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को इन्स्टाल कर लें। आप नीचे बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट भी इस इंस्टा विडियो डाउनलोड करने के एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।

स्टेप 2 : लिंक को कॉपी करें –

जो भी विडियो फोटो आप डाउनलोड करना चाहते है। उसका इंस्टाग्राम से आपने सबसे पहले लिंक को कॉपी करना होगा।

स्टेप 3 : Fast Save ओपन करके कंटिन्यू करें –

अब आपने मोबाइल में इन्स्टाल एप्प को ओपन करना है जिसके बाद आप Continue Button पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 : एप्प में लिंक डालें –

इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम के कॉपी किए हुए लिंक को इस एप्प में लाकर पेस्ट कर दें।

स्टेप 5 : विडियो डाउनलोड करें –

इसके बाद में आपने जो विडियो फोटो का लिंक डाला था। उस लिंक की विडियो को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।

इस प्रकार आप Fast Save नाम के एप्प से इंस्टा विडियो को डाउनलोड कर सकते है। वैसे इस एप्प से पहले वाला एप्प ज्यादा अच्छा और आसान है।

जरूर पढ़ें : Instagram Par Like Badhane Wala App

FAQs

प्रश्न : 1 क्या मैं इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हाँ, आप इंस्टाग्राम से विडियो डाउनलोड कर सकते है। परंतु इसके लिए आपको इंस्टाग्राम एप्प में कोई डाउनलोड करने का फीचर नहीं मिलता है। इसके लिए आप एक्सटर्नल वैबसाइट और एप्प का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम विडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

प्रश्न : 2 :इंस्टाग्राम की स्टोरी गैलरी में कैसे ली जाती है?

इसके लिए आप हमारे आर्टिक्ल में बताई गयी वैबसाइट और एप्प का सहारा ले सकते है। इन एप्प वैबसाइट से डाउनलोड स्टोरी आपके फोन की गैलरी में आते है।

निष्कर्ष –

तो मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिक्ल में Instagram Video Photo Kaise Download Karen इसकी डिटेल्स में जानकारी मिल गयी होगी। आप ऊपर हमारे द्वारा बताई हुई वैबसाइट और एप्प की मदद से इंस्टाग्राम की कोई भी विडियो, फोटो, स्टोरी, प्रोफ़ाइल पीक, रिल्स आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

इसके अलावा हमने कुछ अन्य बढ़िया एप्प और वैबसाइट की जानकारी भी दी है। जिनसे भी आप इंस्टा विडियो फोटो डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको अपने मोबाइल फोन में इन एप्प वैबसाइट से इंस्टाग्राम विडियो फोटो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आए तो हमसे कमेंट में आप जरूर पुछे।

इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर कर दें। इसी प्रकार के आर्टिक्ल के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ में बने रहे।

इंस्टाग्राम से अपनी गैलरी में फोटो कैसे डाउनलोड करें?

उसी प्रकार से अब आपको अपने ब्राउज़र में फोटो या वीडियो की पोस्ट का लिंक कॉपी कर लेना है। इसके बाद में आपको instra download website या gramseva.com के अंदर उस लिंक को कॉपी कर देना है। लिंक को पेस्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें। इससे कोई भी फोटो या वीडियो इंस्टा कि आपकी कंप्यूटर की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।

अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। स्टेप 2: 'Video Downloader for Instagram' ऐप डाउनलोड करें। स्टेप 3: अब इंस्टाग्राम खोलें और उस वीडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। स्टेप 4: स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें

इंस्टाग्राम पर डाउनलोड कैसे करते हैं?

Instagram ऐप अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें, ऐप को ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिसमें Instagram टाइप करके सर्च करना है. फिर यह ऐप डाउनलोड के लिए दिखाई देगा, इसके बाद Install पर क्लिक करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

फोटो या वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

फेसबुक से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें ?.
फोटो की तरह ही किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ... .
लिंक कॉपी करने के बाद आपको अपने फोन का chrome browser ओपन करना है और वहां पर Savefrom.net सर्च करना है।.