हिलाने का अर्थ क्या होता है? - hilaane ka arth kya hota hai?

Table of Contents

  • रोजाना हिलाने से क्या होता है ? Rojana Hilane se kya hota hai
      • रोजाना हिलाने से क्या होता है ?
      • रोजाना हिलाने के नुकसान (Hilane ke nuksan)

हिलाने का अर्थ क्या होता है? - hilaane ka arth kya hota hai?

रोजाना हिलाने के नुक्सान

रोजाना हिलाने से क्या होता है ? अगर आप भी इस सवाल का जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल में आये है तो आप निश्चिंत रहिये आपको आपके इस सवाल का जवाब जरुर मिलेगा की आखिर रोजाना हिलाने से क्या होता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढिये ताकि आप इसके बारे में डिटेल में जान सको.

सबसे पहले तो ये मैं आपको clear कर दूँ की आपको रोजाना हिलाना नहीं चाहिए बल्कि रोजाना क्यों आपको तो हिलाना ही नहीं चाहिए.. यह हमारे लिए कोई compulsory नहीं होता है. कुछ लोग अपने दोस्तों से टीनएज में यह सीख जाते है तो कुछ लोग इसे एक लत के तौर पर करते रहते है. रोजाना हिलाने के बहुत नुकसान होते है इसलिए मैं तो आपको कभी भी ये करने के लिए suggest नहीं करूँगा. हिलाने के क्या नुकसान होते है उसे जानने के लिए आप यह पढ़ सकते है – हिलाने के नुकसान

रोजाना हिलाने से क्या होता है ?

अब बात करते है की रोजाना हिलाने से क्या होता है .. तो इसे मैं आपको एक कहानी की तरह बताऊंगा जिससे आप थोडा खुद से इसे Relate कर सको. जब आपने हिलाना शुरुआत में शुरू किया होगा तो आपको बड़ा मजा आया होगा और आप सोच रहे होंगे वाह ! अमेजिंग फीलिंग.. क्यों ? क्योंकि आप कुछ सेकंड के लिए एक ऐसे hangover में चले जाते हो जहाँ आपको ऐसा लगता है की सब कुछ तो ठीक है लाइफ में.. Tension नाम की कोई चीज उस पल में नहीं होती है.

अब आप शुरू में इसे महीने में कभी कभी कर लेते है.. its OK.. यहाँ तक तो ठीक था लेकिन धीरे – धीरे आपके हिलाने का चस्का बढ़ता जाता है और अब आप इसे पहले weekly करते है और कुछ दिन बाद हफ्ते में दो से तीन दिन… वैसे अधिकतर हिलाने वाले इसी Category में आते है जो इस लत से बाहर नहीं निकल पाते.

पर इससे भी एक कदम आगे वह लोग है जो रोजाना हिलाने लगते है means दिन में एक बार या दिन में एक या दो बार. अब यह वह स्टेज हो जाती है जहाँ आप हिला के मजे नहीं ले रहे बल्कि आपकी body रोज हिलाने के लिए आपसे डिमांड करने लगती है. समझ रहे हो की अब आप इस लत में इतना डीप आ चुके हो की अब आप इसे नहीं कर रहे बल्कि यह लत आपसे सब करवा रही होती है.

जब आप ऐसी नौबत में आ जाते हो तो आपके बॉडी का slow motion में वाट लगना स्टार्ट हो जाता है. चलो रोजाना हिलाने से क्या होता है इसके पहले पॉजिटिव साइड देख लेते है जो की नेगेटिव साइड का एक ही एक पार्ट है. चलो मान लो की वह इंसान आप है जो डेली हिलाता है.. ठीक है तो अब आप एक ऐसे person है जिसका खुद पर कोई कण्ट्रोल नहीं है और आप दिन में एक दो बार हिला ही लेते हो.

तो जब आप हिलाते होंगे तो आपको थोडा stress से relief मिलता होगा कुछ सेकंड के लिए जिसमे आपको थोडा बेटर फील होता होगा.. आपको लगता होगा की ज़िन्दगी का सबसे ज्यादा मजा तो यह करने में क्यों हम फालतू में बोझ लेकर लाइफ में कुछ बड़ा करने का सोचे.

अगर आप एक student हो तो आप क्यों फ़ालतू में टॉप करने की सोचोगे.. आप तो बस सिर्फ पास होने के लिए पड़ोगे क्योंकि उसमे मजा ही नहीं है.. मजा तो हिलाने में है.. और इस मजे के लिए आप दिन में एक या दो बार और हिला लेते होंगे जिससे आपको कुछ सेकंड का डोपामिन का हिट मिल सके. है की नहीं.. तो यह तो था आपसे हिसाब से डेली हिलाने के फायदे.

चलो अब मैं रोजाना हिलाने के कुछ नुकसान बता देता हूँ जो की कॉमन है और आपने भी इसे जरुर एहसास किया होगा जब आप Daily हिलाते हो उसके बाद अगर आपको लगे की ऐसा नहीं होता आपके साथ तो मुझे कमेंट में जरुर बता देना पर ऐसा होगा नहीं.

रोजाना हिलाने के नुकसान (Hilane ke nuksan)

1. डेली हिलाने से आपके बॉडी में नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है जो की आपको कमजोर बना सकता है.
2. रोज हिलाने से आप अपने दिन का एक बहुत इम्पोर्टेन्ट टाइम को वेस्ट कर देते हो.
3. रोजाना हिलाने से आपके सोचने की क्षमता को नुकसान पड़ता है.
4. दिन में रोज हिलाने से आपके अंदर creative energy कम होती जाती है.
5. आपको इसके अलावा किसी भी काम में बहुत ज्यादा मजा नहीं आता.
6. आपके लाइफ के सपने और कुछ कर गुजरने की चाहत कम होती जाती है.
7. आप एक बहुत बड़े एडिक्शन के अंदर फंसते चले जा रहे हो.
8. यह आपके अंदर शादी के क्रेज को कम करता जाएगा.
9. S*x करने में जो फीलिंग मिलती है आप उसका प्लेजर नही ले पाओगे.
10. यह आपका टेंशन से लड़ने का एक जरिया बन जाता है जिस कारण आप थोड़े से भी तनाव में हिलाने लगोगे. आपके अदंर संघर्ष करना या तनाव का सामना करने की क्षमता कम होती जायेगी.

इसके अलावा भी इसके कई नुकसान है जो आपकी लाइफ को धीरे – धीरे बर्बादी की ओर लेकर जा रही है. अगर आप यह जानना चाहते है की कितने दिन में हमें हिलाना चाहिए तो आप यह पढ़े – कितने दिन में हिलाना चाहिए और अगर आप इसे छोड़ना चाहते है तो आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते है – हिलाने की आदत कैसे छोड़े

तो दोस्तों यह लेख था रोजाना हिलाने से क्या होता है  – Rojana Hilane se kya hota hai यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook / Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.