क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

नई दिल्ली: नींबू स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके साथ ही शरीर के लिए नींबू पानी (lemon water) भी काफी उपयोगी साबित होता है. हर दिन सुबह नींबू पानी पीने से आपका पाचन तंत्र हेल्दी (healthy digestion) रहता है और आप पेट संबंधित कई समस्याओं से बचे रहते हैं. नींबू विटामिन सी और बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं. जो आपको अपच, पेट की गड़बड़ी, डायबिटीज और लीवर जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है, तो आइए आज हम आपको हर सुबह नींबू पानी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं (lemon water benefits).

5 पाचनक्रिया में फायदेमंद -  नींबू पानी में मौजूद नींबू का रस हाइड्रोक्लोरिक एसिड और पित्त सिक्रेशन के प्रोडक्शन में वृद्धि करता है, जो पाचन के लिए आवश्यक है। साथ ही यह एसिडिटी और गठिया के खतरे को भी कम करता है। जो लोग आमतौर पर पाचन-संबंधी समस्याओं जैसे एबडॉमिनल क्रैम्प्स, ब्लॉटिंग, जलन और गैस की समस्या आदि से परेशान होते हैं, उन्हें नियमित रूप से नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। 

अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. पूरे दिन की भाग-दौड़ के लिए शरीर का स्वस्थ और सक्रिय रहना बेहद जरूरी है. तो अब सवाल उठता है कि फिर दिन की शुरुआत किस चीज के साथ करनी चाहिए?


क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी या चाय के प्याले के साथ करते हैं. पर आप चाहें तो गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालकर, इस हेल्दी ड्रिंक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकते हैं. गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने के ये फायदे आपको चाय और कॉफी से दूरी बनाने पर मजबूर कर देंगे.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पीना बहुत फायदेमंद है. अगर गर्म नींबू पानी को सुपर ड्रिंक कहें तो गलत नहीं होगा.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन की रिपोर्ट के मुताबिक,  31 फीसदी पुरुष और 26 फीसदी महिलाएं हाइपरटेंशन का शिकार होती हैं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि आपका खान-पान हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है. इस पर नियंत्रण करने के लिए एक सुपरफूड है- नींबू. यह ना केवल ब्लड प्रेशर को कम करता है बल्कि रक्त नलिकाओं को मुलायम और लचीला बनाता है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

अधिकतर सेहतमंद लोगों की तंदरुस्ती का राज गर्म नींबू पानी ही होता है. अगर आपको गर्म नींबू पानी पीने के फायदे नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं-

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

पाचन में मददगार-
हम जो खाना खाते हैं, वो फूड पाइप के जरिए पास होता है. जब हम अच्छी नींद लेकर उठते हैं तो कई अवशेष फूड पाइप में फंसे रह जाते हैं और गर्म नींबू पानी पीने से ये अवशेष बाहर निकल जाते हैं. गर्म पानी पीने से ऑयलीनेस भी कम होता है जो आजकल के खान-पान से ज्यादा हो जाती है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

इम्युनिटी सुधारता है-
नींबू में मौजूद विटामिन सी और पोटैशियम इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. खाली पेट नींबू पानी लेने पर पोषक तत्वों का अवशोषण और भी बेहतर ढंग से हो पाता है. इस तरह से शरीर पूरे दिन पौष्टिक तत्वों का अच्छी तरह से अवशोषण कर उनका पूरा फायदा उठा पाता है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

वजन घटाने में मदद-
वजन घटाने की बात आती है तो गर्म नींबू पानी का नाम सबसे पहले लिया जाता है. गर्म नींबू पानी मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाता है और फैट बर्न होता है जिससे वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है. जबकि सुबह उठकर चाय या कॉफी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा तो बढ़ती है ही, साथ ही शुगर लेवल पर भी असर पड़ता है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

खूबसूरत स्किन-
नींबू में मौजूद विटामिन सी कोलेजन फॉर्मेशन के लिए आवश्यक है. इससे आपकी स्किन हेल्दी होती है. स्किन केयर में हाइड्रेशन भी बहुत अहम है. सुबह गर्म नींबू पानी पीने से जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और स्किन में निखार आता है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

कब्ज की समस्या को दूर करने में सहायक
गर्म पानी के साथ नींबू की कुछ बूंदें पेट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं. अगर आपको पेट से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्या है तो नींबू पानी पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

लिवर की सेहत-
लिवर की सेहत मेटाबॉलिज्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और गर्म नींबू पानी पीने से लिवर साफ होता है. लिवर पूरी रात सक्रिय रहता है और सुबह गर्म नींबू पानी पीने से लिवर की एनर्जी रिस्टोर होती है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

मुंह की बदबू को दूर करने में

नींबू एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर है. रोज सुबह नींबू पानी पीने से मुंह की दुर्गंध धीरे-धीरे दूर हो जाती है.

इसके अलावा चोट भरने में मददगार है. नींबू में मौजूद विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है और घाव भरने में मदद करता है. यह ऊतकों के निर्माण में भी मदद करता है.

क्या सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं? - kya subah khaalee pet neemboo paanee pee sakate hain?

नींबू में अम्लीय गुण पाया जाता है. ये शरीर के पीएच स्तर को भी बनाए रखने में मददगार है. यह लीवर को सक्रिय बनाता है और शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में सहायक साबित होता है.

रोज सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से क्या होता है?

वजन घटाने में मदद करता है सुबह एक गिलास खाली पेट गुनगुना नींबू पानी पीने की अक्सर सलाह दी जाती है. ये पाचन संबंधित समस्याएं जैसे कब्ज और ब्लोटिंग आदि से छुटकारा दिलाता है. ये शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालता है. ये पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है.

नींबू पानी पीने का सही समय क्या है?

आपको किस समय नींबू पानी पीना चाहिए यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. हालांकि हर मौसम में आप दोपहर के भोजन के एक घंटा बाद नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं. वेट लॉस के लिए नींबू पानी पीना हो तो आप सुबह के समय इसका उपयोग करें. सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर पिएं.