घर की गरीबी कैसे दूर करें? - ghar kee gareebee kaise door karen?

गरीब होना कोई बुरी बात नहीं है फिर चाहे आप पहले से ही गरीब हो या फिर हालात ने आप को गरीब बना दिया हो बात चाहे जो भी हो पर सबसे बड़ा सवाल ये है की ये गरीबी कैसे दूर हो?

बहुत से लोग ये मानते है की अगर हमारे पास ज्यादा पैसा आ जायेगा तो हम अपनी गरीबी दूर कर पाएंगे और ये बात काफी हद तक सही भी है पर इससे पहले आप को अपनी सोच को बदलना पड़ेगा और अपने जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप अपनी सोच नहीं बदलोगे तब तक आप अपनी जिंदगी को नहीं बदल सकते|

अपनी सोच के साथ साथ आप को कुछ बातों का knowledge होना भी ज़रूरी है जैसे अपने पैसों की बचत कैसे करनी है, पैसों को निवेश (Invest) कहा करना है, कौन सी चीज़ें है जो आप को बिलकुल भी नहीं करनी है इन सब के बारे में पता होना बहुत ही ज़रूरी है और तभी आप अपनी गरीबी दूर करने में सक्षम हो पाओगे और अपनी हालात को सुधार पाओगे|

Garibi dur karne ke upay

1) अपनी सोच को बदलो:

  • हमारे आस पास की लोगों की वजह से या अपने खुद की घरवालों के वजह से हम कभी अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करने का अपनी जिंदगी को बदलने का सोचते तक नहीं है बस वो जैसा जी रहे है या अब तक हमारा जीवन जैसे चल रहा है वैसे ही हम बस चलते ही रहते है |
  • मै कुछ नहीं कर सकता, ज्यादा पैसे कमाना बुरी बात है या फिर पैसे कमाना बड़े सपने देखना और उसे पूरा करना हमारे बस की बात नहीं है; अगर ऐसी सोच आपकी भी है तो तुरंत ही अपनी सोच को बदलिए और अपनी जिंदगी को बदलने का फैसला लीजिये|

2) अपने सुविधा क्षेत्र (Comfort zone) से बाहर निकलो:

  • हमें बचपन से यही सिखाया जाता है की पढ़ लिखकर एक अच्छी जॉब पानी है और एक बार जॉब लग जाए तो बाद में ज्यादातर लोग उस जॉब के अलावा दूसरा कुछ करने के करने के बारे में सोच भी नहीं पाते और अपने लिए एक Comfort zone  बना लेते है और उस से बाहर निकलना नहीं चाहते क्योंकि वो जिंदगी में risk लेने से या अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करने से डरते है|
  • अब मै ये नहीं कह रहा की जॉब करना बुरी बात है पर आप जब एक जॉब में सेट हो जाओ तो उसके अलावा भी कुछ करने की कोशिश करो जिससे की जिंदगी में आपके जिंदगी में ज्यादा growth हो सकेऔर आपके पास ज्यादा पैसा भी कमा सके इसलिए गरीबी दूर करने के लिए अपने Comfort zone से बाहर निकलना बहुत ही ज़रूरी है|

3) छोटे बड़े रिस्क लो:

घर की गरीबी कैसे दूर करें? - ghar kee gareebee kaise door karen?

  • अमीर और गरीबों में सिर्फ यही फर्क होता है की अमीर लोग समय समय पर छोटे मोटे रिस्क लेते है पर ज्यादातर गरीब लोग अपनी जिंदगी में कोई रिस्क नहीं लेते| इसलिए अपनी गरीबी दूर करने के लिए आप को छोटे बड़े रिस्क तो लेने ही पड़ेंगे फिर चाहे वो पैसे invest करने का रिस्क हो, कोई नया काम सीखने का रिस्क हो या कोई नया बिज़नेस शुरू करने का रिस्क हो|
  • अब ऐसा नहीं है की आप बिना सोचा समझे रिस्क लो बल्कि आप को सोच समझके परिकलित खतरा (Calculated risk) लेना है ताकि कल अगर आपका कुछ नुकसान भी हो जाए तो आप को ज्यादा फर्क न पड़ सके| उस रिस्क के लेने से फ्यूचर में आप को उसका क्या फायदा होने वाला है ये भी देखिये| एक और बात कर्जा लेकर कोई भी रिस्क मत लो बल्कि आपके पास जो पैसे है उन्ही पैसों का इस्तेमाल कर के आप रिस्क लो|

4) पैसों से पैसा बनाओ:

  • अगर आप ज्यादा पैसे बचा नहीं पाते हो तो 3 से 6 महीने या एक साल अपने पैसों की बचत करो और उसे कोई नई स्किल्स सीखने में, स्टॉक मार्केट में या कोई छोटा बिज़नेस खड़ा करने में इन्वेस्ट करो और गरीबी दूर करने के लिए पैसों से पैसा बनाना सीखो| याद रखो आप को किसी ऐसी चीज़ में पैसों को इन्वेस्ट करना है जिसमे की आप को अच्छे रिटर्न्स मिलें|

5)  Side hustle करो:

  • अगर आप कम सैलरी पर काम कर रहे हो तो आप Side hustle कर के मतलब आप जॉब से लौटने पर या छुट्टी के दिन कोई ऐसा काम कर सकते हो जिससे की आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो| आप कोई नई स्किल्स सीख सकते हो जैसे डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग या फिर ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे और भी कई सारी स्किल्स सीखकर लोगों को सर्विस दे सकते हो, tuitions पढ़ा सकते हो या फिर छोटा बिज़नेसशुरू कर सकते हो| ऐसा कर के आप अपने लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हो और अपनी गरीबी दूर कर सकते हो|

6) अपने आप को टाइम दो:

  • कई बार हमें अपनी जिंदगी में क्या करना है ये हम ढंग से सोच ही नहीं पाते और हम सालों साल बस एक ही जगह पर टिके रहते है और अपनी जिंदगी में आगे ही नहीं बढ़ पातेऔर बहुत से लोग गरीब रह जाते है|
  • इसलिए अपने आप को थोड़ा टाइमदो नए नए ideas सोचो, आप अपने फील्ड में कैसे आगे बढ़ सकते हो ये देखो, नए स्किल्स सीखो, अपनी qualities या strengths को पहचानो और उनका इस्तेमाल कर के आप अपनी जिंदगी कैसे बदल सकते हो और अपनी गरीबी कैसे दूर कर सकते हो ये देखो|

7) बुरी आदतें छोड़ दो:

घर की गरीबी कैसे दूर करें? - ghar kee gareebee kaise door karen?

  • कई सारे लोग है जिनकी आमदनी बहुत कम है पर उनके शौक बड़े महंगे है जैसे स्मोकिंग करना, अल्कोहोल लेना या अन्य नशीली चीज़ों का सेवन करना| लोग इन जैसी चीज़ों पर ही अपने बहुत सारे पैसे खर्च कर देते है और इसी वजह से उनके पास पैसों को कमी रहती है और ज्यादातर केसेस में ऐसे लोग गरीब ही रह जाते है इसलिए अपनी गरीबी दूर करने के लिए आप को अपनी बुरी आदतों को छोड़ना ही पड़ेगा|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

गरीबी दूर करने के उपाय क्या है?

सुख का यही सबसे अच्छा उपाय है। सम्यक ज्ञान, दर्शन और चरित्र का प्रयोग और उपयोग हो तो बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है। कभी-कभी दुखों का कारण हमारे रिश्ते भी बनते हैं।

गरीबी का मुख्य कारण क्या है?

भारत में गरीबी का मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या दर है। इससे निरक्षरता, खराब स्वास्थ्य सुविधाएं और वित्तीय संसाधानों की कमी की दर बढ़ती है। इसके अलावा उच्च जनसंख्या दर से प्रति व्यक्ति आय भी प्रभावित होती है और प्रति व्यक्ति आय घटती है।

क्या करने से घर में गरीबी आती है?

19 मां-बाप का अपमान करना। 20 किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक मत उड़ाना।.
श्मशान भूमि में हंसना।.
रसोई घर के पास में पेशाब करना।.
हाथ तो यह बगैर भोजन करना.
pavitra Ta ke dharm Granth padhna..
रिश्तेदारी से बदलू सुखी करना।.
संध्या बेला में सोना।.
मेहमान आने पर नाराज होना।.
dant se roti Kat kar khana।.

हमारी गरीबी कब दूर होगी?

इस इंडेक्स के अनुसार भारत का 2030 तक गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी काफी दूर है। इंडेक्स के अनुसार देश का कोई भी राज्य 2030 तक "गरीबी मुक्त भारत" के लक्ष्य को हासिल करने के सही पथ पर नहीं है। हालांकि तमिलनाडु और त्रिपुरा जैसे राज्य गरीबी हटाने के मामले में शीर्ष रैंक पाने पर गर्व कर सकते हैं।