अमरूद का पौधा घर पर कैसे लगाएं? - amarood ka paudha ghar par kaise lagaen?

जब आप आसानी से घर पर गमले में अमरूद का पौधा उगा सकती हैं, तो फिर बाज़ार में क्यों खरीदना।  

Show

अमरूद एक ऐसा फल है जिसे हर मौसम में पसंद किया जाता है। एक तरह से कई फल बाज़ार में ख़त्म भी हो जाते हैं लेकिन, अमरूद मिलते ही रहता है। खासकर भारत में तो इसे बेहद ही पसंद किया जाता है। लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप हर बार अमरूद खरीदने के लिए बाज़ार ही जाते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब 'हां' ही होगा। लेकिन, अगर आपसे यह बोला जाए कि चंद दिनों की मेहनत में आप आसानी से घर पर ही गमले में स्वादिष्ट अमरूद आप उगा सकती हैं, तब आपका उत्तर क्या होगा? जी हां, आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से घर पर ही गमले अमरूद का पौधा उगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

सामग्री की ज़रूरत

  • अमरूद का बीज
  • खाद
  • गमला
  • मिट्टी
  • पानी

बीज का करें सही चुनाव

अमरूद का पौधा घर पर कैसे लगाएं? - amarood ka paudha ghar par kaise lagaen?

किसी भी सब्जी, फूल या फल को गमले में उगाना है, तो बीज का सही होना बहुत ज़रूरी है। अगर बीज सही नहीं है, तो आप कितना भी मेहनत कर लीजिए अमरूद का पौधा कभी भी नहीं उगेगा। इसलिए बीज का चुनाव सोच-समझकर ही करें। सही बीज खरीदने के लिए आप इधर-उधर न जाकर किसी बीज भंडार का रुख कर सकती हैं। बीज भंडार में बीज अच्छे और सस्ते भी मिल जाते हैं। बीज लेते समय आप छोटे पौधे वाले बीज का ही चुनाव करें क्योंकि आपको गमले में लगाना है।

इसे भी पढ़ें: गार्डन को स्मार्टली डेकोर करने के लिए इस तरह लें वेस्ट मैटीरियल की मदद

तैयार करें मिट्टी

अमरूद का बीज लेने के बाद समय है मिट्टी तैयार करने की। जिस मिट्टी को आप गमले में डालने वाले हैं उसे कम से कम एक दिन के लिए धूप में खरोंच कर ज़रूर रखें। इससे मिट्टी सॉफ्ट हो जाती है, जिसके चलते अमरूद की पौदवर अच्छे से होती है। धूप में रखने से मिट्टी में मौजूद कीड़े-मकोड़े भी निकल जाते हैं। इस मिट्टी में एक से दो कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। (नींबू आप भी आसानी से उगा सकती हैं)

कैसे लगाए बीज?

अमरूद का पौधा घर पर कैसे लगाएं? - amarood ka paudha ghar par kaise lagaen?

मिट्टी तैयार होने के बाद गमले में डाल दीजिए। गमले में मिट्टी डालने के बाद बीज को लगभग 2-3 इंच मिट्टी के अंदर डालकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी रख दें। आप चाहें तो अमरुद को दो से तीन भाग में काटकर बीज के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। खैर, ऊपर में मिट्टी डालने के बाद थोड़ी बहुत खाद भी डालना न भूलें। खाद डालने के बाद एक से दो माप पानी भी ज़रूर डालें।

कैसी होनी चाहिए खाद?

पौधे के विकास के लिए खाद का सही होना भी बहुत मायने रखता है। कई बार रासायनिक खाद के इस्तेमाल से बीज मर जाते हैं। ऐसे में केमिकल खाद से अच्छा है कि प्राकृतिक खाद का ही इस्तेमाल करें। प्राकृतिक खाद में गाय, भैंस आदि का गोबर आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप सब्जी के छिलके, चाय की चाय पत्ती, अंडे का छिलका, बचे हुए चावल आदि चीजों का भी इस्तेमाल जैविक खाद के रूप में उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: टैरेस गार्डन या रूफटॉप गार्डन बनाने के बारे में सोच रही हैं तो जानें इन 5 टिप्स को

मौसम का ध्यान और समय पर दवा का छिड़काव

अमरूद का पौधा घर पर कैसे लगाएं? - amarood ka paudha ghar par kaise lagaen?

बीज को आप हमेशा ही मौसम के बचाकर रखने की कोशिश करें। खासकर बरसात के मौसम अधिक पानी गमले में न पड़े इसका ज़रूर ध्यान रखें। लगभग दो से तीन महीने बाद बीज पौधे के रूप में तैयार हो जाए तो समय-समय पर नेचुरल दवा का छिड़काव करते हैं। आप नीम, पुदीना आदि का कीटनाशक स्प्रे के रूप में उपयोग कर सकती हैं। समय पर समय एक से दो मग पानी भी डालते रहे हैं। जब आपको लगे कि पौधा बड़ा हो रहा है तो गमले में लकड़ी लगा दीजिए ताकि उस लकड़ी के सहारे पेड़ उपर की तरफ चला जाए। लगभग आठ से नौ महीने के बाद पौधे में अमरूद दिखाई देने लगते हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@blogspot.com,i.ytimg.com)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

अमरूद का पौधा घर पर कैसे लगाएं? - amarood ka paudha ghar par kaise lagaen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

Ghar me amrood ka pedh shubh ya ashubh नमस्कार दोस्तो वैसे तो बहुत लोगों के घरों में अमरूद का पेड़ लगा होता है लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है कि घर में अमरूद का पेड़ लगाना शुभ या अशुभ होता है अमरूद भारतीय नहीं है.

अमरूद का पौधा घर पर कैसे लगाएं? - amarood ka paudha ghar par kaise lagaen?

अमरूद की उत्पत्ति वेस्टइंडीज से हुई थी लेकिन इसके भारत आने के बाद भारतीय लोग इसे अत्यधिक प्रिय मानने लगे भारत में इसकी खेती की जाने लगी भारत के लोग इसे अधिक पसंद करते हैं.

और भारत में या कुछ समय के लिए बहुत ज्यादा सस्ता भी मिलता है कुछ लोग अमरूद खाना बहुत पसंद करते हैं इसलिए वह इस का पेड़ अपने घर में लगाते हैं ताकि वह अपने पेड़ से ताजे अमरूद तोड़ कर खा सकें.

और उसके पैसे भी उन्हें ना देने पड़े लेकिन यहां पर सवाल यह आता है कि आखिर अमरूद घर में लगाना शुभ होता है या अशुभ होता है कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं लेकिन कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं.

और कुछ लोग ऐसे हैं जिनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है जो लोग शुभ अशुभ में ज्यादा विश्वास रखते हैं वह ऐसी चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन आज हम आपके सारे डाउट क्लियर कर देंगे अमरूद से संबंधित कई जानकारियां इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं.

इसलिए आजकल को पूरा पढ़ें और अमरूद के बारे में कई महत्वपूर्ण तथ्य जाने तो आइए जानते हैं कि घर में अमरूद का पेड़ शुभ या अशुभ ?

द्वार पर अमरूद का पेड़ लगाना चाहिए या नहीं | amrud ka ped ghar mein lagana chahiye ya nahi

बहुत सारे लोग अमरूद का पेड़ अपने द्वार पर लगाते हैं और कुछ लोग इसे घर के अंदर लगाते हैं कई लोगों का यह मानना है कि द्वार पर अमरुद लगाना शुभ नहीं होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आप द्वार पर अमरुद लगा सकते हैं.

द्वार पर अमरुद लगाना शुभ हो या ना हो लेकिन अशुभ बिल्कुल नहीं होता है इस बात से आप बिल्कुल निश्चिंत रहें और आप आराम से अमरूद का पेड़ द्वार पर लगाएं और कुछ लोग इसे घर के अंदर लगाते हैं कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं अमरूद को गरीबों का फल माना जाता हैबच्चे अधिकतर इसे पसंद करते हैं अमरूद का पेड़ घर के आसपास लगाना बहुत लाभदायक साबित हो सकता है

घर में अमरूद का पेड़ शुभ या अशुभ

घर में अमरूद का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना गया है ऐसा माना जाता है कि घर के आसपास एक अमरूद का पेड़ अवश्य होना चाहिए यह हमारे घर के लिए और सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा रहता है घर के पास में अमरूद के पेड़ होने से संतान प्राप्ति की उम्मीद ज्यादा होती है.

क्योंकि बच्चे अत्यधिक अमरुद पसंद करते हैं घर के आसपास में अमरुद होने से जब आप सुबह उठते हैं तो आपको अमरूद के दर्शन अवश्य हो जाते हैं अमरूद के पेड़ के दर्शन को अत्यंत शुभ माना गया है लेकिन घर के अंदर या पास में कोई अमरूद का पेड़ सूखा नहीं होना चाहिए.

यदि अमरूद का पेड़ सूख जाता है तो उसे वहां से हटा देना चाहिए क्योंकि सूखा अमरूद का पेड़ घर के लिए अशुभ संकेत होता है घर के पास सूखा अमरूद का पेड़ होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए तुरंत सूखा पेड़ वहां से हटा देना चाहिए.

और अमरूद के पेड़ के नीचे पत्ते एकत्रित नहीं होने चाहिए यदि प्रत्येक आद्रित हो जाते हैं तो उन्हें तुरंत वहां से साफ कर देना चाहिए यह भी अशुभ माना जाता है.

अमरूद के पेड़ के फायदे

अमरुद हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व एवं विटामिन ए और सी उपलब्ध होता है जो हमारे शरीर के लिए लाभकारी होता है यह कई रोगों के निवारण के लिए सेवन में लाया जाता है अमरूद के पेड़ के मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं

1. गर्भावस्था में

गर्भावस्था के दौरान अमरूद का सेवन बहुत ही लाभकारी बताया गया है गर्भावस्था के दौरान खून की कमी हो जाती है जिसकी पूर्ति के लिए अमरुद अत्यंत लाभदायक है अमरूद में विटामिन सी पाया जाता है.

जो कि खून की कमी की पूर्ति के लिए बहुत जरूरी होता है अमरूद में एक नामक अवयव पाया जाता है बच्चे की डिलीवरी के समय होने वाले कई दोष दूर कर देता है इसलिए इसे गर्भावस्था के लिए अत्यधिक फायदेमंद बताया गया है.

2. वजन कम करने में

कुछ लोगों का वजन अत्यधिक बढ़ जाता है जिससे कि उन्हें उठने बैठने चलने फिरने में अत्यधिक दिक्कत होने लगती है फिर वह वजन कम करने के लिए दवा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसका कोई विशेष प्रभाव नजर नहीं आता है.

ऐसे में आप अमरूद का सेवन आसानी से कर सकते हैं जिससे कि आपका वजन बहुत कम हो जाएगा पके अमरूद का सेवन छिलके के साथ करें इससे आपका वजन बहुत जल्दी घर जाएगा.

3. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में

शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदु है यदि यह आपके शरीर में कमजोर हो जाती है तब आपका शरीर कई रोगों से ग्रस्त हो जाता है इसलिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को हमेशा बनाए रखना चाहिए.

इसके लिए अमरूद में विटामिन सी रोगजनको को अत्यधिक प्रभावित करती है इसलिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अमरूद का सेवन करना चाहिए.

FAQ : घर में अमरूद का पेड़ शुभ या अशुभ

Q. घर में कौन सा पौधा लगाना शुभ होता है?

Ans. घर में तुलसी का पौधा लगाना अत्यधिक शुभ माना गया है तुलसी का पौधा लक्ष्मी का रूप होता है और इसकी पूजा की जाती है.

Q. क्या घर में अमरूद का पेड़ लगा सकते हैं?

Ans. अमरूद का पेड़ घर में आराम से लगा सकते हैं यह घर के लिए शुभ माना जाता है.

Q. घर के सामने कौन सा पेड़ नहीं लगाना चाहिए?

Ans. घर के सामने या घर में कांटेदार पेड़ कभी नहीं लगाना चाहिए इन से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे आपके घर की स्थिति खराब हो सकती है.

निष्कर्ष | Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपने घर में अमरूद का पेड़ शुभ या अशुभ अच्छे से जान दिया होगा यदि इससे संबंधित आपका कोई अन्य सवाल है तो हमारे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों व अन्य जानने वालों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ प्राप्त हो सके.

घर के अंदर अमरूद का पेड़ लगाने से क्या होता है?

घर में अमरूद का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना गया है ऐसा माना जाता है कि घर के आसपास एक अमरूद का पेड़ अवश्य होना चाहिए यह हमारे घर के लिए और सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा रहता है घर के पास में अमरूद के पेड़ होने से संतान प्राप्ति की उम्मीद ज्यादा होती है.

घर में अमरूद का पेड़ कैसे लगाएं?

बिजाई का समय फरवरी-मार्च या अगस्त-सितंबर का महीना अमरूद के पौधे लगाने के लिए सही माना जाता है।.
फासला पौधे लगाने के लिए 6x5 मीटर का फासला रखें। यदि पौधे वर्गाकार ढंग से लगाएं हैं तो पौधों का फासला 7 मीटर रखें। ... .
बीज की गहराई जड़ों को 25 सैं. मी. ... .
बिजाई का ढंग सीधी बिजाई करके खेत में रोपण करके.

अमरूद का पौधा गमले में कैसे लगाएं?

गमले में मिट्टी डालने के बाद बीज को लगभग 2-3 इंच मिट्टी के अंदर डालकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी रख दें। आप चाहें तो अमरुद को दो से तीन भाग में काटकर बीज के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। खैर, ऊपर में मिट्टी डालने के बाद थोड़ी बहुत खाद भी डालना न भूलें। खाद डालने के बाद एक से दो माप पानी भी ज़रूर डालें।

अमरूद का पेड़ कितने दिन में फल देता है?

अमरुद के पौधें की रोपाई के दो से तीन वर्ष बाद पौधे में फल लगने शुरू हो जाते है। फलो की तुड़ाई पूरी तरह से पकने के बाद करें। इसका पूर्ण विकसित पौधा वर्ष में दो से तीन बार पैदावार दे देता हैं।