एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का बैलेंस कैसे चेक करें? - esabeeaee laiph inshyorens ka bailens kaise chek karen?

State Bank of India जिसे हम सब SBI के नाम से जानते हैं भारत के आम लोगो में SBI से लगभग हर व्यक्ति परिचित है SBI विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं  के लिए जाना जाता है और कुछ वर्ष पूर्व SBI ने भारत के आम नागरिको को insurance समबन्धित सेवाएं प्रधान करना प्रारम्भ करा है और हाल ही में अपने SBI Insurance धारको को घर बैठे SBI Insurance Policy Status Check करने की सुविधा भी प्रधान करी है |

आज के इस लेख में हम आपको एसबीआई लाइफ इन्शुरन्स से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी  पेज पर शेयर करेंगे और शुरुआत करेंगे की How You Can Check SBI Life Insurance Policy Status Online at Home in Hindi.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का बैलेंस कैसे चेक करें? - esabeeaee laiph inshyorens ka bailens kaise chek karen?

SBI Insurance Policy Status Kaise Check Karen

Existing (पुराने ) Costumer के लिए – SBI Insurance Policy Status Kaise Check करें 

  • सबसे पहले आपको SBI Life Insurance की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें जिसके लिंक यहाँ भी दिया गया है sbilife.co.in.
  • अब आप अपने सीधे हाथ (right hand ) की तरफ “Login ” बटन देख पा रहे होंगे आपको इस पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपना login name, password और captcha भरके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • आप आपके सामने आपकी policy का dashboard ओपन हो जाएगा जिसमे आप अपना पालिसी का स्टेटस, भुगतान आदि आसानी से कर सकते हैं |

New (नये ) Costumer – SBI Insurance Policy Status Kaise Check करें 

अगर आपके पास एसबीआई की पॉलिसी है किन्तु आपने कभी ऑनलाइन कोई प्रक्रिया नहीं की है तो आप नए consumer की श्रेणी में आते हैं आपको ऑनलाइन स्टेटस देखकने के लिए निचे बताये हुए चरणों को भली प्रकार फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले आपको SBI Life Insurance की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें जिसके लिंक यहाँ भी दिया गया है sbilife.co.in.
  • अब आप अपने सीधे हाथ (right hand ) की तरफ “Login ” बटन देख पा रहे होंगे आपको इस पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमे आप “Login” के बगल में “New User ” का लिंक देख पा रहे होंगे |
  • आपको “New User” पर क्लीक करना होगा |
  • अब आपके दिए हुए बॉक्स में अपना Policy Number (पॉलिसी नंबर), Customer ID (कस्टमर आईडी), Email ID (ईमेल  आईडी), and Date of Birth (जन्म तिथि) भरके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके द्वारा भरी हुई डिटेल्स के आधार पर आपको Login Name और Password  प्राप्त हो जाएगा जिससे आप आसानी से लॉगिन होक अपनी पालिसी  सकेंगे |

1. ऑनलाइन योजनाएं (Online Plans)
2. बाल योजनाएं (Child Plans)
3. बचत योजनाएं (Savings Plans)
4. समूह योजनाएं (Group Plans)
5. सुरक्षा योजनाएं (Protection Plans)
6. यूनिट लिंक्ड प्लान (Unit Linked Plans)
7. सेवानिवृत्ति की योजना (Retirement Plans)

SBI लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की जाँच कैसे करें

Also Read: Current और Savings बैंक Account में क्या अंतर है

कोई भी “ऑनलाइन पॉलिसी ट्रैकर” (Online Policy Tracker) के जरिए ऑनलाइन पॉलिसी की स्थिति की जांच कर सकता है। इस प्रकार की बीमा Tracking आपको सही समय पर अपने प्रीमियम भुगतान करने में मदद करती है। यह आपको आपकी पॉलिसी भूलने के खतरों के बोझ से मुक्त कर देगी, या देर से भुगतान की फीस से भी बचा देती है| या आप किसी भी SBI Life supporter या एजेंट से संपर्क कर सकते हैं| SBI लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की स्थिति जांचकर्ता का उपयोग करके आप अपने घर पर कुछ ही मिनटों में आसानी से ऑनलाइन पॉलिसी Status देख सकते हैं।

SBI लाइफ इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन Registering

” SBI My Policy” का इस्तेमाल करके सबसे पहले अपना SBI लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी विवरणों की जांच के लिए एक खाता बनाएं, इसके लिए आपको अपना पॉलिसी नंबर, ग्राहक की आईडी, E-Mail ID और अपनी Date of Birth देने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, एक उपयोगकर्ता / लॉगिन नाम को चुन्ना होगा  जो उपलब्ध है और अपना एक सुरक्षित पासवर्ड भी बनाएं। ऑनलाइन बीमा खाते के सफल registration होने के बाद, आप यहां किसी भी समय sign in कर सकते हैं, और अपने account के विवरण देख सकते हैं।

Also Read: KYC का Form बैंक में कैसे भरे

आप अपनी पॉलिसी की स्थिति और प्रीमियम Date देख सकते हैं। आप इसके लिए SMS अलर्ट भी सेट कर सकते हैं। यदि आप कभी भी अपनी पॉलिसी प्रीमियम के लिए भुगतान करना चाहते हैं, तो ” Bullet Payment” विकल्प का उपयोग करें, जिसके माध्यम से राशि को आपकी पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके भुगतान किया जा सकता है। भुगतान करने के लिए आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।

SBI लाइफ इंश्योरेंस की ऑनलाइन योजनाएं

SBI लाइफ ऑनलाइन योजनाएं cost efficient, कम कागज के काम और उपयोग करने के लिए सुविधाजनक हैं। इस बीमा योजना का उपयोग करके धन सृजन किया जा सकता है। नियमित बीमा व्यक्ति के लिए एक शुद्ध बीमा अवधि योजना / वार्षिकी योजना और स्वयं के लिए सुरक्षा और जीवन के लिए आपकी कमाई का लाभ उठाया जा सकता है।

SBI व्यक्तिगत योजनाएं

Unit Linked Insurance Plan का मतलब long-term investment-cum- protection योजना है जो मुकाबले से पहले बाजार से जुड़े रिटर्न प्राप्त करने का एक अवसर प्रदान करता है, और साथ ही जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान करता है।

SBI लाइफ समूह योजनाएं

SBI लाइफ समूह योजना कर्मचारी लाभ समाधानों की एक पूरी श्रृंखला देती है जो संगठनों को अपने उद्योगों में बेहतरीन कौशल को प्रोत्साहित करने, बनाए रखने और पुरस्कार देने के लिए प्रेरित करती है। यह कानूनी आवश्यकताओं और स्वैच्छिक दोनों जरूरतों के लिए कई कॉर्पोरेट समाधान प्रदान करता है। यह लंबे समय तक नियोक्ता और कर्मचारी के संबंधों को जोड़ कर रखने को सुनिश्चित करता है।

उम्मीद है की आपको SBI Life Insurance Policy सम्बंधित जरुरी जानकारी यहाँ से मिली होगी अगर आपके मन में को सवाल या सुझाव है तो निचे comment में जरूर बताये |

Post navigation

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चेक करें?

एसएमएस के माध्यम से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए, पॉलिसीधारक को POLSTATUS << स्पेस>> (पॉलिसी नंबर) को 56161 या 9250001848 पर एसएमएस भेजने की आवश्यकता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में कितना पैसा मिलता है?

SBI Update: एसबीआई ने ट्विटर हैंडल से जानकारी देकर बताया कि इन 2 सरकारी स्कीम में निवेश करने से आपको 4 लाख रुपए तक इश्योरेंस मिलेगा. यहां डिटेल में जानिए. SBI Insurance Update: कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के बाद से लोगों में इंश्योरेंस और मेडिक्लेम को लेकर जागरुकता ज्यादा बढ़ गई है.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में पैसा कैसे जमा करें?

एक नज़र डालें:.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अपने कर्सर को "मौजूदा ग्राहकों के लिए सेवाएं" टैब पर ले जाएं.
"क्लेम एंड मैच्योरिटी" टैब पर क्लिक करें.
क्लेम सूचना के तहत, आपको पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और क्लेम का प्रकार जमा करना होगा।.

इंश्योरेंस का पैसा कैसे मिलता है?

इंश्योरेंस कंपनी एक डिस्चार्ज वाउचर भेजती है, जिस पर इंश्योरेंस खरीदने वाले व्यक्ति को हस्ताक्षर करना होता है और उसके बाद उसे वापस कंपनी के पास भेजना होता है। डिस्चार्ज वाउचर मिलने के बाद कंपनी खर्च की रकम देती है। इंश्योरेंस क्लेम में दो सबसे जरूरी चीज है, समय और सटीकता। घटना होते ही क्लेम करें।