एनाकोंडा से भी बड़ा सांप कौन है? - enaakonda se bhee bada saamp kaun hai?

कैरेबियाई देश डोमिनिका (Dominica) से एक ऐसा विशालकाय सांप (Giant Snake) का वीडियो सामने आया है. ये सांप इतना बड़ा है कि उसे उठाने के लिए क्रेन (Snake On Crane) की मदद लेनी पड़ी. इसे दुनिया का 'सबसे बड़ा सांप' बताया जा रहा है. यह सांप वर्षा वन (Rainforest) में पाया गया है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक जीवित सांप जो कम से कम 10 फीट लंबा था, उसे क्रेन के जरिए उठाया गया. क्रेन से लटकते हुए सांप तेजी से हरकत कर रहा था. ये देखकर पास खड़े लोग और क्रेन चलाने वाला भी हैरान रह गया. 

जिस जगह पर ये सांप पाया गया वहां खतरनाक बोआ कंस्ट्रिक्टर (Boa Constrictor) सांपों की एक प्रजाति पाई जाती है. इस प्रजाति के सांप करीब 13 फीट तक लंबे होते हैं. 

हमला करते समय, बोआ कंस्ट्रिक्टर सांप पहले अपने शिकार के चारों ओर से जकड़ लेते हैं, फिर उन्हें मौत के घाट उतारने से पहले अपने दांतों से काटते हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रहा सांप किस प्रजाति का है. 

गौरतलब है कि डोमिनिका, जिसकी लंबाई सिर्फ 29 मील और चौड़ाई 16 मील है, को वन्यजीवों के लिए सबसे मुफीद जगह बताया जाता है. इसे 'द नेचर आइलैंड' भी कहा जाता है. यहां अक्सर दुर्लभ प्रकार के जीव-जंतु देखने को मिल जाते हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस सांप को सबसे पहले जंगल में काम करने वाले लोगों ने देखा था. इसे देखते ही उनके होश उड़ गए. बाद में उसे हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी. इस घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें सांप को क्रेन से लटका हुआ देखा जा सकता है. 

Anaconda Video: सोशल मीडिया साइट्स पर आए दिन अलग-अलग तरह के सांपों के वीडियो (Snake Video) वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हम कई वीडियोज में देखते हैं कि इंसानों के बीच सांप आने के बाद लोग डर गए या फिर सांप को पकड़कर अलग कर दिया गया. लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाने वाला एनाकोंडा सड़क पार (Anaconda on Road) करते दिख रहा है. यह इतना बड़ा है कि पूरी सड़क पर इसका कब्जा नजर आ रहा है.

मस्ती में पार किया डिवाइडर

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल एनाकोंडा (Anaconda Snake Video) हाई-वे जैसी चौंड़ी सड़क को पार कर रहा है. ये एनाकोंडा इतना बड़ा है कि इसे देखकर लोगों की सांसें थमी दिख रही हैं. पूरा ट्रैफिक इस एक जीव के कारण जस का तस रुका नजर आ रहा है. वहीं एनाकोंडा आराम से काफी ऊंचा डिवाइडर भी आराम से पार कर लेता है. देखिए ये VIDEO...

 

 

 

 


View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Snakes are the Best (@snake.wild)

कहां का है ये वीडियो 

यह वीडियो (Snake Video) Snake.wild नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस वीडियो को ब्राजील (Brazil) का बताया है. इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सबसे खास बता तो ये है कि वीडियो तकरीबन 2 मिनट का है और यह सांप इतना बड़ा है कि इसे डिवाइडर से लेकर आधी सड़क पार करने में इतनी देर लगी है. इतनी देर में किसी ने सांप को डिस्टर्ब करने की हिम्मत नहीं की.

इसे भी पढ़ें: Harassment Allegation on Elon Musk: एलन मस्क पर एयर होस्टेस का आरोप- 'मेरे सामने बिना कपड़ों के बैठे थे, दिया था बड़ा ऑफर'

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग उन लोगों की हिम्मत की दाद दे रहे हैं जो एनाकोंडा को देखने और उसका वीडियो बनाने के लिए कारों से बाहर आ गए हैं. 

इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली. दुनिया का सबसे (Biggest Snake In The World) बड़ा सांप एनाकोंडा (Anaconda) ने कोलकाता में 11 बच्चों को जन्म दिया है।

एनाकोंडा क्या खाता है?

इसे सुनेंरोकेंक्या ऐनाकोंडा जहरीला होता है, शिकार कैसे करता है ऐनाकोंडा शिकार को पूरी तरह से निगल जाता है। उसके मे ‌‌‌शरीर कुछ इसी प्रकार के स्नायू होते है। उसका जबड़ा भी स्पेशल ढंग से बना होता है। इसकी वजह से वह बड़े जीवों को आसानी से खा सकता है।

दुनिया में सबसे ज्यादा सांप कौन से देश में पाए जाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंये अधिकतर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं। इनकी खासियत ये होती है कि ये सांप अपने शिकार का तेजी के साथ पीछा करते हैं और उन्हें मार देते हैं।

पढ़ना:   खाद्य संरक्षण की विधियाँ कौन कौन सी है?

क्या अजगर और एनाकोंडा के बीच अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंएनाकोंडा सबसे भारी सांप है। अजगर सबसे लंबा सांप है। 2. एनाकोंडा का वजन 550 पाउंड या उससे अधिक हो सकता है और यह 25 फीट तक बढ़ सकता है।

इसे सुनेंरोकेंSnake On Crane: जिस जगह पर ये सांप पाया गया वहां खतरनाक बोआ कंस्ट्रिक्टर (Boa Constrictor) सांपों की एक प्रजाति पाई जाती है. इस प्रजाति के सांप करीब 13 फीट तक लंबे होते हैं.

सांपों के राजा कौन है?

इसे सुनेंरोकेंसांपों का राजा. नाम सुनकर सभी को The King cobra दिखाई देने लगता है. The King cobra जो सांपों का सम्राट है.

सबसे बड़ा सर्प कौन है?

इसे सुनेंरोकेंसभी जहरीले सर्पों में सबसे विशालकाय होता है किंग कोबरा जिसकी लंबाई 18.5 से 18.8 फुट (5.6 मीटर से 5.7 मीटर) जबकि सबसे भारी जहरीला सर्प गबून वाइपर, जो सिर्फ 2 मीटर तक लंबा हो सकता है पर वजन 6-20 किलो के बीच होता है यह सर्प अपने विश्व के सबसे लंबे जहरीले विश्व दंतों के लिए भी मशहूर है।

पढ़ना:   बार बार मुंह सूखता है तो क्या करें?

दुनिया का सबसे मोटा और लंबा सांप कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंटाइटनोबोआ को विश्व का सबसे विशाल सांप का दर्जा प्राप्त है। टाइटनोबोआ की लंबाई करीब 50 फीट होती है, तो वहीं इसकी चौड़ाई आमतौर पर 4 फीट होती है।

दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंदुनिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में किंग कोबरा का नाम आता है. किंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है. इसके डसने के आधे घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है. किंग कोबरा को ‘नाग’ भी कहते हैं.

दुनिया का सबसे छोटा सांप कौन है?

इसे सुनेंरोकेंविश्व का सबसे छोटा साँप थ्रेड स्नेक होता है।

भारत का सबसे बड़ा सर्प कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंकिंग कोबरा सामान्य लंबाई 16 फीट – भारत का सबसे बड़ा सांप है.

अजगर और एनाकोंडा में क्या फर्क है?

इसे सुनेंरोकेंएनाकॉन्डा दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी हैं जबकि अजगर स्वाभाविक रूप से एशियाई और अफ्रीकी उष्णकटिबंधीय में पाए जाते हैं। तुलनात्मक रूप से, एनाकोंडा भारी है, लेकिन अजगर लंबा है। एनाकोंडा की तुलना में अजगर अधिक चुस्त है।

पढ़ना:   लागत का अर्थ क्या है *?

भारत में सबसे जहरीला सांप कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंकिंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है. इसके डसने के आधे घंटे के भीतर इंसान की मौत हो सकती है. किंग कोबरा को ‘नाग’ भी कहते हैं. भारत में सांप काटने से सबसे ज्यादा मौत का मामला कोबरा के डसने से सामने आता है.

एनाकोंडा से बड़े सांप कौन से होते हैं?

जालीदार अजगर जालीदार अजगर सबसे लंबा सांप माना जाता है। जालीदार अजगर की लंबाई का विश्व रिकॉर्ड 32 फीट और 9 ½ इंच का है! हरे एनाकोंडा की तरह ये भी बेहतरीन तैराक होते हैं। वैज्ञानिकों ने इन अविश्वसनीय जानवरों को समुद्र में खोज निकाला है।

दुनिया का सबसे बड़ा सर्प कौन सा है?

सभी जहरीले सर्पों में सबसे विशालकाय होता है किंग कोबरा जिसकी लंबाई 18.5 से 18.8 फुट (5.6 मीटर से 5.7 मीटर) जबकि सबसे भारी जहरीला सर्प गबून वाइपर, जो सिर्फ 2 मीटर तक लंबा हो सकता है पर वजन 6-20 किलो के बीच होता है यह सर्प अपने विश्व के सबसे लंबे जहरीले विश्व दंतों के लिए भी मशहूर है।

विश्व का सबसे बड़ा सांप कौन सा है एनाकोंडा?

दुनिया का सबसे बड़ा साँप कौनसा है? 550 पाउंड में वजनी, जिसका नाम विशालकाय एनाकोंडा (यूनेक्टस मुरिनस) है, यह दुनिया का सबसे बड़ा सांप है। एक प्रजाति, जिसे हरा एनाकोंडा भी कहा जाता है, की औसत लंबाई लगभग 17 फीट होती है, हालांकि कुछ 30 फीट तक लंबे होते हैं।

टाइटेनोबोआ असली है?

Titanoboa, (Titanoboa cerrejonensis), विलुप्त सांप जो पेलियोसीन युग (66 मिलियन से 56 मिलियन वर्ष पूर्व) के दौरान रहते थे, को सबऑर्डर सर्पेंटेस का सबसे बड़ा ज्ञात सदस्य माना जाता है। टाइटेनोबोआ कई जीवाश्मों से जाना जाता है जो कि 58 मिलियन से 60 मिलियन वर्ष पूर्व के हैं।