एक टेबल के एक कॉलम में एक फील्ड को क्या कहते है? - ek tebal ke ek kolam mein ek pheeld ko kya kahate hai?

एक टेबल के एक कॉलम में एक फील्ड को क्या कहते है? - ek tebal ke ek kolam mein ek pheeld ko kya kahate hai?

1. डेटा आइटमो की सभी संभावित वैल्यू के सेट को कहते है
a) Domain
b) Tuple
c) Attribute
d) इनमे से कोई नही

Show

2. फाइल सभी Related का कलेक्शन होती है
a) Database
b) Records
c) Fields
d) File

3. एक टेबिल के एक काॅलम मे एक फील्ड को कहते है
a) Database
b) Attribute
c) Tuple
d) Data

4. इनमे से कौन DBMS पैकेज नही है
a) Database
b) Records
c) Fields
d) File

5. Text Data Type मे अधिकतम कितने character का data store कर सकते है
a) 50
b) 255
c) 256
d) 56

6. Text Type Data Type प्रयोग होता है
a) Text को स्टोर करने के लिए
b) Number को स्टोर करने के लिए
c) a तथा b दोनो के लिए
d) इनमे से कोई नही

7. Filter में आॅप्शन होते है
a) Filter by form
b) Filter by selection
c) Filter excluding selection
d) उपरोक्त सभी

8. Table में Paste option होते है
a) Structure only
b) Structure and data
c) Append data to existing
d) उपरोक्त सभी

9. MSACCESS में Table कितने प्रकार से Create की जा सकती है
a) 3
b) 2
c) 4
d) 1

10. Table मे Particular किसी field मे से किसी record को ढूढने के लिए किस option का use किया जाता है
a) Find and replace
b) search record
c) Go to
d) इनमे से कोई नही

11. MS Acces मे कितने प्रकार के Data type होते है
a) 10
b) 5
c) 8
d) 7

12. MEMO Data Type का use क्यों किया जाता है
a) Long discription के लिए
b) currency value store करने के लिए
c) Numerical value store करने के लिए
d) इनमे से कोई नही

13. Table में किसी फील्ड का नाम अधिकतम कितने Character का हो सकता है
a) 64
b) 32
c) 52
d) 11

14. MS ACCESS मे table मे लाॅजीकल वेल्यू को स्टोर करने के लिए किस डेटा टाइप का नेम किया जाता है
a) True/False
b) Yes/No
c) On/Off
d) इनमे से कोई नही

15. आवाज,चित्र, वर्ड, एक्सेल आदि के आब्जेक्ट डालने या आव्जेक्ट लिंक करने के लिए निम्न मे से कौन सा डेटा टाइप प्रयोग किया जाता है
a) Hyerlink
b) OLE
c) Text
d) Number

Answer

1. डेटा आइटमो की सभी संभावित वैल्यू के सेट को कहते है
Answer – (c) Attribute

2. फाइल सभी Related का कलेक्शन होती है
Answer – (b) Records

3. एक टेबिल के एक काॅलम मे एक फील्ड को कहते है
Answer – (d) Data

4. इनमे से कौन DBMS पैकेज नही है
Answer – (d) File

5. Text Data Type मे अधिकतम कितने character का data store कर सकते है
Answer – (b) 255

6. Text Type Data Type प्रयोग होता है
Answer – (c) a तथा b दोनो के लिए

7. Filter में आॅप्शन होते है
Answer – (d) उपरोक्त सभी

8. Table में Paste option होते है
Answer – (d) उपरोक्त सभी

9. MSACCESS में Table कितने प्रकार से Create की जा सकती है
Answer – (a) 3

10. Table मे Particular किसी field मे से किसी record को ढूढने के लिए किस option का use किया जाता है
Answer – (a) Find and replace

11. MS Acces मे कितने प्रकार के Data type होते है
Answer – (a) 10

12. MEMO Data Type का use क्यों किया जाता है
Answer – (a) Long discription के लिए

13. Table में किसी फील्ड का नाम अधिकतम कितने Character का हो सकता है
Answer – (a) 64

14. MS ACCESS मे table मे लाॅजीकल वेल्यू को स्टोर करने के लिए किस डेटा टाइप का नेम किया जाता है
Answer – (b) Yes/No

15. आवाज,चित्र, वर्ड, एक्सेल आदि के आब्जेक्ट डालने या आव्जेक्ट लिंक करने के लिए निम्न मे से कौन सा डेटा टाइप प्रयोग किया जाता है
Answer – (b) OLE

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Reddit (Opens in new window)
  • Click to email a link to a friend (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

कंप्यूटर में हम विभिन्न तरीके से डाटा को स्टोर(store) कर सकते हैं, जैसे कि डॉक्यूमेंट(Document) के रूप में , वर्कशीट(Worksheet) के रूप में या फिर प्रोग्राम फाइल्स(program files) के रूप में और जब हम रो(row) और कॉलम(column) के रूप में डाटा को स्टोर करते हैं तो उसे टेबुलार डाटा(tabular data) कहा जाता है । एक या एक से अधिक टेबल को एक फाइल के रूप में स्टोर करते है तो वह डाटाबेस(database) कहलाता है

इस तरह से डेटाबेस एक सूचना का समूह होता है जिसे इस तरह से गठित किया जाता है कि उसमें जितने भी सूचना उपस्थित रहते हैं, उन सभी को आसानी से बदला जा सके, जब दरकार हो सूचना को आसानी से इस्तेमाल किया जा सके और उसका प्रबंध आसानी से किया जा सके।

डेटाबेस को समझने से पहले यह जानना जरुरी है की डेटा क्या होता है। डेटा किसी भी information का एक छोटा सा हिस्सा होता है। यह किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान जुड़ा से हुआ कोई तथ्य (fact) हो सकता है।

जैसे: आपका नाम, आपकी उम्र, ऊंचाई, वजन, मोबाइल नंबर आदि आपसे जुड़े हुए कुछ डेटा हैं। डेटा अलग-अलग कई प्रकार के फॉर्मेट में हो सकते हैं जैसे टेक्स्ट, नंबर, इमेज, फाइल आदि। जब इन्हीं डेटा को किसी विशेष फॉर्म में प्रोसेस किया जाता है तो वह इनफार्मेशन बन जाता है।

Database में टेबल निम्नलिखित चीजों को लेकर बनाया जाता है :-

  • Entity
  • Attribute
  • Field
  • Record
एक टेबल के एक कॉलम में एक फील्ड को क्या कहते है? - ek tebal ke ek kolam mein ek pheeld ko kya kahate hai?

एक डेटाबेस में एक से अधिक टेबल होते हैं. तो जो टेबल के नाम होते हैं उसे Entity कहा जाता है और Attribute, Information) का एक टुकड़ा होता है या फिर टेबल में जो Column रहते हैं उसके नाम को Attribute कहा जाता है। Attribute मे जो एक Data रखते है उन्हे Field कहते है। Field के complete set को Record बोला जाता है।

डेटाबेस को बनाने(creating) और डेटाबेस को संभालने(managing) के लिए एकsoftware का इस्तेमाल किया जाता है, उसे DBMS (Database Management System) कहते है । मतलब की DBMS वह सॉफ्टवेर है जिससे हम एक नया Database को बना सकते है । DBMS users और प्रोग्रामर(programmers) को एक व्यवस्थित तरीके के साथ डाटा को बनाने(create) , संभालने (manage) और update करने की सुविधा प्रदान करता है ।