घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने से क्या होता है? - ghar ke baahar neemboo mirch taangane se kya hota hai?

घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने से क्या होता है? - ghar ke baahar neemboo mirch taangane se kya hota hai?

Upto Cricket

घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने से क्या होता है? - ghar ke baahar neemboo mirch taangane se kya hota hai?

"दरवाजे पर नींबू मिर्च टांगने का वैज्ञानिक कारण"

  • 750d
  • 7 shares

दरवाजे ,दुकानों एवं को सभी जगह जो हमारे लिए शुभ होती है हम उसके दरवाजे पर नींबू मिर्च टांग देते हैं। मान्यता यह है कि नींबू मिर्च टांगने से घर पर घर के लोगो पर बुरी नजर नहीं लगती है। नींबू मिर्च टांगने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव हमारे घर पर नहीं पड़ता है, नींबू मिर्च की वजह से सारी नकारात्मक शक्तियां, काली शक्तियां, बुरी नजर सब दूर हो जाती है। और घर में धन लक्ष्मी का वास होता है,सभी देवताओं का वास होता है,घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है। आपने कई दुकानों पर, घर के दरवाजों पर नींबू मिर्च टंगे हुए देखे होंगे। पौराणिक समय से यह मान्यता चली आ रही है कि नींबू मिर्ची सभी नकारात्मक शक्तियों दुष्प्रभाव एवं बुरी नजरों से होने वाले दुष्प्रभाव को खत्म कर देती है तथा घर में शुभता एवं शांति लाती है।


घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने से क्या होता है? - ghar ke baahar neemboo mirch taangane se kya hota hai?

Updated Thu, 09th Dec 2021 09:28 AM IST

अक्सर हम देखते हैं कि किसी दुकान, घर और प्रतिष्ठान के बाहर लोग नींबू और मिर्च लटकाकर रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है पर नींबू मिर्ची लगाने का भी तरीका होता है। यदि इसे सही तरीके से ना लगाए जाए तो इसका असर हमारे घर पर हमारी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।

घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने से क्या होता है? - ghar ke baahar neemboo mirch taangane se kya hota hai?

इसलिए नींबू मिर्ची घर या दुकान पर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखें:

  • हमेशा स्नान और पूजा पाठ करने के बाद ही नींबू मिर्ची को लगाना चाहिए।
  • नींबू मिर्ची को हमेशा सुबह या शाम के वक़्त लगाए. दोपहर या रात में नींबू मिर्ची लगाना अशुभ होता हैं।
  • घर के सदस्य द्वारा नींबू मिर्ची लगाना ज्यादा फायदेमंद होता हैं। इसलिए इसे किसी अन्य व्यक्ति या नोकर से ना लगवाए। इसी तरह गाड़ी में नींबू मिर्ची लगाते समय भी गाड़ी के मालिक को ही ये काम करना चाहिए।
  • नींबू मिर्च हमेशा घर के मुखय द्वार के बीचो बीच यानी की सेंटर में लगाना चाहिए। यह स्थान नींबू मिर्ची लटकाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त रहता हैं।
  • कभी भी सम्पूर्ण घर में नींबू मिर्ची की 3, 7 या 13 लटकन नहीं होनी चाहिए। ये नंबर नींबू मिर्ची के प्रभाव को ख़त्म कर देते हैं। 
  • मंगलवार और शनिवार को नींबू मिर्ची लगाना अत्यधिक शुभ माना जाता हैं। ये दिन बजरंगबली का होता हैं जो कष्टों को हरने और दुश्मनों को दूर भगाने के लिए जाने जाते हैं।
  • अमावस्या के दिन नींबू मिर्ची नहीं लगाना चाहिए। वरना इसका प्रभाव आप पर उल्टा भी पड़ सकता है।
  • नींबू मिर्ची की एक ही लटकन को घर में 7 दिन से ज्यादा नहीं रखना चाहिए। इसे कम से कम हर 7 दिन में बदलते रहना चाहिए।

Nimbu-Mirchi Totka In Hindi: अक्सर लोग अपने घरों के बाहर या दुकानों पर नींबू-मिर्ची टांगते हैं. खास तौर से किसी भी नए चीज की शुरुआत में नींबू पर पांच या सात मिर्च बांधकर लटकाना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे  घर या व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती है. तंत्र –मंत्र और टोटकों में इसका विशेष उपयोग किया जाता है. हालांकि कई लोग इस टोटके को अंधविश्वास भी मानते हैं. ज्योतिष में नींबू-मिर्च के टोटके को बहुत शक्तिशाली माना जाता है. कहा जाता है कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन लोगों की बुरी नजर से बचाता है. 

दुकानों पर क्यों टांगते हैं नींबू-मिर्च

नींबू का इस्तेमाल बुरी नजर से बचाने से किया जाता है. स्वाद में नींबू बहुत खट्टा होता जबकि मिर्च तीखी होती है. दोनों का ही यह गुण व्यक्ति की एकाग्रता और ध्यान को तोड़ने में कारगर माना जाता है. माना जाता है कि किसी के घर या दुकान पर कोई व्यक्ति एकाग्र होकर एकटक उसे ही देखे तो उस चीज पर बुरी नजर लग जाती है. नींबू-मिर्च टांगने से देखने वाले का ध्यान इन पर टिकता है और उसकी एकाग्रता भंग हो जाती है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने घर या दुकानों पर नींबू-मिर्च टांगते हैं. वहीं वास्तु के अनुसार नींबू और मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं और इन्हें दरवाजे पर लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का काम करता है.

नींबू-मिर्च का वैज्ञानिक कारण

कहा जाता है कि जब कोई मिर्च और नींबू जैसी चीजें देखता है तो उसके मन में इसका स्वाद महसूस होने लगता है. इस कारण वो मिर्च और नींबू को ज्यादा देर तक देख नहीं पाता है और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा देता है.नींबू-मिर्च को दरवाजे पर लटकाने का एक वैज्ञानिक कारण भी है. कहा जाता है कि नींबू का का खट्टापन और मिर्च का तीखापन काफी तेज गंध छोड़ता है और इसे दरवाजे पर लगाने से घर के अंदर मक्खी-मछर नहीं आते हैं.

Vastu Tips: सोते समय तकिए के नीचे रखें ये 5 चीजें, बनने लगेंगे हर बिगड़े काम

Name Astrology: दिमाग के तेज और मेहनती होते हैं P नाम वाले, बखूबी निभाते हैं जिम्मेदारियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

घर के बाहर नींबू मिर्ची लगाने से क्या होता है?

नींबू-मिर्च टांगने से देखने वाले का ध्यान इन पर टिकता है और उसकी एकाग्रता भंग हो जाती है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने घर या दुकानों पर नींबू-मिर्च टांगते हैं. वहीं वास्तु के अनुसार नींबू और मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं और इन्हें दरवाजे पर लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का काम करता है.

नींबू टांगने से क्या होता है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर व दुकान के बाहर नींबू-मिर्च टांगना शुभ माना जाता है. खासतौर पर जब कोई नया घर या दुकान लेता है तो उस पर नींबू-मिर्च टांगना नहीं भूलता. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि नींबू-मिर्च टांगने से बुरी नजर से बचाव होता है और नकारात्मक शक्तियां घर के अंदर प्रवेश नहीं करती.

नींबू और मिर्च एक साथ रखने से क्या होता है?

ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है। ऐसा माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखापन स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है।

नींबू मिर्च कब लगाना चाहिए?

मंगलवार और शनिवार को नींबू मिर्ची लगाना अत्यधिक शुभ माना जाता हैं। ये दिन बजरंगबली का होता हैं जो कष्टों को हरने और दुश्मनों को दूर भगाने के लिए जाने जाते हैं।