डाटा रिसेट करने से क्या होता है? - daata riset karane se kya hota hai?

अपने फ़ोन से पूरा डेटा हटाने के लिए, आप फ़ोन को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट कर सकते हैं. फ़ैक्ट्री रीसेट को "फ़ॉर्मैटिंग" या "हार्ड रीसेट" भी कहा जाता है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

फ़ैक्टरी रीसेट करने के लिए तैयार रहें

ज़रूरी जानकारी: फ़ैक्ट्री रीसेट करने पर आपके फ़ोन से पूरा डेटा मिट जाता है.

अगर आप किसी समस्या को ठीक करने के लिए फ़ोन रीसेट कर रहे हैं तो, हमारा सुझाव है कि पहले दूसरे तरीके आज़मा लें. Android समस्याओं का निवारण करने का तरीका जानें.

Google खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जानना

फ़ोन को रीसेट करने के बाद, अपना डेटा वापस लाने के लिए, आपको सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देनी होगी. आप जब यह जानकारी डालते हैं, तो इससे पता चलता है कि आपने या किसी ऐसे व्यक्ति ने फ़ोन को रीसेट किया है जिस पर आप भरोसा करते हैं.

  1. यह ज़रूरी है कि आपके पास, डिवाइस पर मौजूद Google खाते से जुड़ी जानकारी हो.
  2. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. खाते पर टैप करें. अगर आपके पास "खाते" पर टैप करने का विकल्प नहीं है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
  4. आपको Google खाते का एक उपयोगकर्ता नाम मिलेगा.
  5. पक्का करें कि आप फ़ोन पर मौजूद Google खाते का पासवर्ड जानते हों. पुष्टि करने के लिए, किसी दूसरे डिवाइस या कंप्यूटर से उस खाते में साइन इन करें. अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो साइन इन करने से जुड़ी सहायता पाएं.
  6. यदि आपने स्क्रीन लॉक सेट किया है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने फ़ोन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड जानते हैं. अगर आप फ़ोन अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं, तो जानें कि आप क्या कर सकते हैं.

सलाह: अगर आपने हाल ही में अपने Google खाते का पासवर्ड रीसेट किया है, तो फ़ैक्ट्री रीसेट करने से पहले 24 घंटे तक इंतज़ार करें.

Google खाते में अपने डेटा का बैक अप लेना

फ़ैक्ट्री डेटा रीसेट करने पर फ़ोन से आपका डेटा मिट जाता है. हालांकि, आपके Google खाते में इकट्ठा किया गया डेटा वापस लाया जा सकता है, लेकिन सभी ऐप्लिकेशन और उनका डेटा अनइंस्टॉल हो जाएगा.

अपना डेटा वापस लाने के लिए, पक्का करें कि यह आपके Google खाते में हो. अपने डेटा का बैक अप लेने का तरीका जानें.

चार्ज और कनेक्ट करना

फ़ैक्ट्री रीसेट को पूरा होने में एक घंटा तक लग सकता है.

  1. अपने फ़ोन को कम से कम 70% चार्ज करें.
  2. अपने फ़ोन को वाई-फ़ाई या अपने मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करें. फ़ैक्ट्री रीसेट पूरा होने पर, अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, आपका फ़ोन इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए.

अपने फ़ोन को फ़ैक्टरी रीसेट करें

ज़्यादातर फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन की मदद से फ़ोन को रीसेट किया जा सकता है. अगर आपके फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन नहीं खुल रहा है, तो आप फ़ोन के पावर और आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाले बटन का इस्तेमाल करके, उसे फ़ैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. 

हमारा सुझाव है कि डिवाइस के हिसाब से खास निर्देशों के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम smartphone के एक अहम और काफी फायदेमंद feature के बारे में आपसे बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Factory Reset क्या होता है। आपने अपने phone की settings में factory reset नाम का feature जरूर देखा होगा। अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें की ये feature इस्तेमाल करने से आप अपने phone को reset कर सकते हैं।

लेकिन phone को normal reset करने में और factory reset करने में फर्क होता है और इस आर्टिकल में हम आपको factory reset से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे – Factory Reset क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं, phone factory reset कैसे करते हैं आदि।

Table of Contents

  • Factory Reset क्या होता है
  • Factory Reset और Normal Reset में क्या फर्क है
  • Mobile Factory Reset कैसे करते हैं
  • Factory Reset के लाभ
  • Factory Reset के नुक्सान
  • Factory Reset से जुड़े सवाल
    • 1. Phone Reset करने से क्या होता है?
    • 2. Phone Factory Reset कब करना चाहिए?
  • निष्कर्ष

Factory Reset क्या होता है

Factory Reset किसी भी electronic device को उसकी original system state में लाने के लिए एक feature होता है जिसका इस्तेमाल करके phone को उस state में लाया जा सकता है जब वो नया था। अगर आप अपने phone या device को reset करते हैं तो आपके phone से सारा data हमेशा के लिए delete हो जाता है जिसे recover करना मुश्किल होता है। Factory reset करने से phone का सारा data उड़ जाता है और phone default system settings पर आ जाता है। Factory reset को hard reset या master reset के नाम से भी जाना जाता है।

Factory Reset और Normal Reset में क्या फर्क है

दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया की normal reset और factory reset में फर्क होता है और अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे की आखिर ये दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हैं।

अगर आप अपने phone को normal reset करते हैं तो आपका device reset तो होता है लेकिन उतने अच्छे तरीके से reset नहीं होता है जितना factory reset करने से होता है। Phone को normal reset करके आप अपने phone के data को recover कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपने phone को factory reset करते हैं तो आपके phone का data बहुत ही अच्छे से delete हो जाता है जिसे recover करना काफी मुश्किल होता है। और अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे phone के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो वो factory reset किए गए phone में अपने data को recover नहीं कर सकता है।

Mobile Factory Reset कैसे करते हैं

हर mobile को factory reset करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। लेकिन यहाँ पर हम आपको Realme smartphone को reset करने की प्रक्रिया बताएंगे। अगर आपके पास किसी और कंपनी का smartphone है और आप उसे reset करना चाहते हैं तो आप Google पर उसके बारे में search कर सकते हैं। Realme smartphone को reset करने के लिए आप निचे दिए गए steps follow कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने phone को switch off कर देना है।
  2. अब phone के recovery mode में जाने के लिए आपको volume down और power button को एक साथ दबाना है और तब तक दबा कर रखना है जब तक आपको phone की screen पर Realme का logo ना दिख जाए। जैसे ही आपको screen पर Realme का logo दिखे आपको इन buttons को छोड़ देना है।
  3. Realme के logo के बाद आपको screen पर भाषा select करने का option दिखेगा जिसमें आपको अपने हिसाब से भाषा select कर लेनी है।
  4. इसके बाद आपको wipe data option select करना है।
  5. अगले step में आपको confirmation के लिए ok पर click करना है और इस बात का ध्यान रखें की ये operation revert नहीं किया जा सकता है। मतलब data wipe करने से आपके device का सारा data delete हो जाएगा जिसे वापस लाना लगभग नामुमकिन होगा।
  6. Data wipe होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने phone को reboot कर लेना है और अब आप देखेंगे की आपके phone से आपका सारा data delete हो चूका है।

इस तरह आप Realme smartphone को factory reset कर सकते हैं।

Factory Reset के लाभ

  1. अगर आप अपने phone या device को factory reset करते हैं तो फिर उसके data को recover करना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप अपने phone के डाटा को अच्छे से delete करना चाहते हैं तो आपको अपने phone को factory reset ही करना चाहिए।
  2. Factory reset करने से आपके phone का सारा data delete हो जाता है जिससे आपका phone पहले से बेहतर और तेजी से काम करता है।
  3. Phone factory reset करने से आपके phone में काफी जगह हो जाती है।
  4. अगर आपको अपने phone में कोई परेशानी नज़र आ रही है तो आप अपने phone को factory reset कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका phone factory यानि default settings पर चला जाएगा और उसमे सभी settings वैसी हो जाएंगी जैसी नए phone में होती हैं।
  5. अगर आप अपने phone को factory settings पर लाना चाहते हैं तो आपको phone factory reset करना चाहिए।

Factory Reset के नुक्सान

  1. अगर आप अपने phone को factory reset करते हैं तो आपके phone से आपका सारा data delete हो जाता है और फिर उसे recover करना काफी मुश्किल होता है।
  2. Factory reset करने से सिर्फ phone का data ही नहीं बल्कि whatsapp backup भी delete हो जाता है।
  3. अगर phone में Wi-Fi passwords या कुछ और भी save होगा तो वो भी delete हो जाएगा। मतलब आपके phone से आपका सारा data delete हो जाएगा।

Factory Reset से जुड़े सवाल

1. Phone Reset करने से क्या होता है?

अगर आप अपने phone को factory reset करते हैं तो आपके phone का सारा data delete हो जाता है जिसे recover करना मुश्किल होता है।

2. Phone Factory Reset कब करना चाहिए?

अगर आपके phone में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आप अपने phone को नए जैसा करना चाहते हैं या फिर आप अपने phone के सारे data को delete करना चाहते हैं या फिर आप अपना phone बेच रहे हैं तो आपको अपना phone factory reset करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

  • Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है
  • WhatsApp पर पूरी DP कैसे लगाए
  • Mobile में Block Number को Unblock कैसे करे
  • Google Play Store Download कैसे करे

निष्कर्ष

अगर आप अपना phone किसी व्यक्ति को बेच रहे हैं तो आपको अपना phone factory reset करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके phone का सारा data अच्छे से delete हो जाता है जिससे आपके private data का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। Normal reset करने से data उतने अच्छे तरीके से delete नहीं होता है जितना device factory reset करने से होता है।

अगर आप अपने phone से अपना data हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं तो आपको अपने device को factory reset ही करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की Factory Reset क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। इसी प्रकार के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

डाटा रिसेट करने से क्या होता है? - daata riset karane se kya hota hai?
डाटा रिसेट करने से क्या होता है? - daata riset karane se kya hota hai?

Adarsh Vardhan Patel

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।

मोबाइल डाटा रिसेट करने से क्या होता है?

सबसे पहले हम आपको बताते है कि फैक्ट्री रिसेट होता क्या है. दरअसल फैक्ट्री रिसेट का मतलब होता है आपका फोन इंटरनली बिलकुल वैसा हो जाएगा जैसा वो फैक्ट्री से आपके शहर आते समय था. इस रिसेट मेथड से आपके फोन से आपका सारा डेटा जैसे कि इमेजेज, मौजूदा ऐप्स, पासवर्ड्स, अन्य डेटा डिलीट हो जाएगा.

रिसेट करने से क्या फायदा?

अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह जान लें की इससे आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा. डाटा के साथ फोन में मौजूदा एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा. फैक्ट्री रिसेट के बाद आपका फोन ठीक वैसे ही हो जायेगा जैसे नया हो. इतना ही नहीं अगर आपने कुछ जरुरी सेटिंग की है तो यह जा भी सकती है.

फोन को रिसेट करने के बाद क्या होता है?

रिसेट टूल का यूज करके आप अपने Android phone का सभी डाटा हटाकर ओरिजिनल सिस्टम के जैसे यूज कर सकते है। रिसेट करने से आपने जैसा नया फोन खरीदा था बिलकुल वैसा बना देता है। आपके फोन को रिसेट करने से आपने जो भी एप्लीकेशन और डाटा इसमें सेव किया होगा वो सभी डिलीट हो जाते है।

रिसेट करने के बाद फोटो वापस कैसे लाये?

मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए प्ले स्टोर पर कई सारे उपलब्ध है, आप नीचे बताये गए ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं:.
DiskDigger..
UltData..
Restore Image (Super Easy).
Dumpster..
DigDeep Image Recovery..
Photo Recovery..