भूटान जाने के लिए पासपोर्ट चाहिए - bhootaan jaane ke lie paasaport chaahie

होम /न्यूज /राष्ट्र /बुरी खबर! भूटान जाने के लिए अब भारतीयों को देनी होगी 1200 रुपये/दिन की फीस

भूटान जाने के लिए पासपोर्ट चाहिए - bhootaan jaane ke lie paasaport chaahie

भूटान की एक सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Reuters)

भूटान सरकार (Bhutanese Government) ने भारतीय पासपोर्ट धारकों (Indian Passport Holders) के लिए देश में फ्री एंट्री (Free ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : February 05, 2020, 17:27 IST

    नई दिल्ली. भारतीय पर्यटकों को भूटान हमेशा से अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता रहा है. पर्यटकों के लिए यह घूमने की सबसे मुफीद जगह माना जाता है. उसमें भी सबसे खास बात यह है कि यह देश भारत के बगल में है. इन सारी वजहों से भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां जाते भी हैं. इन बातों के अलावा भी भारत से पर्यटकों के बड़ी संख्या में भूटान जाने की वजह यह रही कि यहां पर जाने के लिए कोई फीस अभी तक नहीं देनी होती थी.

    लेकिन फिलहाल, भूटान सरकार (Bhutanese Government) की एक नई स्कीम इसे बदलने वाली है. भूटान सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों (Indian Passport Holders) के लिए देश में फ्री एंट्री (Free Entry) बंद करने का फैसला लिया है.

    वयस्कों के लिए 1200 और बच्चों के लिए 600 रुपये की चुकानी होगी फीस
    भूटान ने हाल में ही नियमों में बदलाव किए हैं, अब जुलाई, 2020 से भारतीय पर्यटकों को भूटान जाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 1,200 रुपये देने होंगे. अन्य देश जो भूटान की इस स्कीम में शामिल रहेंगे, वे मालदीव और बांग्लादेश हैं. वहीं 6 से 12 साल के बच्चों के लिए यह फीस 600 रुपये होगी. इस फीस को सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) कहा जा रहा है. यह कदम भूटान की सरकार ने देश के ऊपर पर्यटकों के भारी बोझ को नियंत्रित करने के लिए उठाया है.

    अन्य देशों के नागरिकों के लिए यह फीस भारत से करीब चार गुनी ज्यादा
    भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए SDF के तहत लगने वाली फीस, अन्य देशों के यात्रियों के लिए रखी गई फीस की अपेक्षा काफी कम है. अन्य देशों के यात्रियों को अब करीब 65 डॉलर यानि 4,631 रुपये की कंपल्सरी फीस भूटान यात्रा के लिए देनी होगी. इसके अलावा अन्य देशों के यात्रियों को 250 डॉलर यानि 17,811 रुपये का फ्लैट कवर चार्ज भी देना होगा. देश की नेशनल असेंबली ने इस फीस को लगाने के लिए टूरिज्म लेवी एंड एक्सम्पशन बिल ऑफ भूटान, 2020 नाम का एक बिल पास किया.

    पहले सिर्फ दो वैध डॉक्यूमेंट्स लेकर जा सकते थे भूटान
    इससे पहले भारतीय नागरिकों को भूटान जाने के लिए केवल दो वैध डॉक्यूमेंट्स ले जाने जरूरी होते थे. और उन्हें कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी होती थी. ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के तौर पर वे भारतीय पासपोर्ट ले जा सकते थे जो कम से कम 6 महीने के लिए वैध हो या वोटर आईडी कार्ड भी इसका काम कर देता था. भारतीय नागरिकों के भूटान जाने के लिए किसी वीज़ा का प्रावधान नहीं है.

    यह भी पढ़ें: चीनी राजदूत: चीन में मौजूद भारतीयों की सुरक्षा के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Best tourist spot, Bhutan, Passport, Transit visa, Voter ID

    FIRST PUBLISHED : February 05, 2020, 17:07 IST

    विदेश यानी नेपाल, भूटान जैसे देशों में जाने के लिए अब पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. अब भारतीय अपने पहचान पत्र के तौर पर आधार का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, यह सिर्फ नेपाल और भूटान जाने के लिए ही वैध होगा. साथ ही इसमें शर्त यह भी है कि भारत के 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक के नागरिक नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए आधार कार्ड का वैध यात्रा दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. गृह मंत्रालय की हाल में जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

    और कोई भारतीय नहीं कर पाएगा इस्तेमाल
    दोनों पड़ोसी देशों की यात्रा के लिए इन दोनों वर्गों के अलावा अन्य भारतीय आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दोनों देशों की यात्रा के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नहीं होती. विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेपाल और भूटान जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास यदि वैध पासपोर्ट, भारत सरकार द्वारा जारी एक फोटो पहचान पत्र या चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र हैं तो उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है. इससे पहले, 65 से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति इन दो देशों की यात्रा के लिए अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवा (सीजीएचएस) कार्ड या राशन कार्ड दिखा सकते थे लेकिन आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.

    काठमांडू से जारी प्रमाण पत्र वैध नहीं
    गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड को अब इस सूची में जोड़ दिया गया है. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब, 65 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए वैध यात्रा दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी.’’ अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र भारत और नेपाल के बीच यात्रा के लिए स्वीकार्य यात्रा दस्तावेज नहीं है. उन्होंने विज्ञप्ति के हवाले से कहा, ‘‘हालांकि, नेपाल में भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया आपातकालीन प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र भारत वापसी की यात्रा करने के लिए केवल एक यात्रा के वास्ते मान्य होगा.’’

    15 से 18 की उम्र वालों के लिए क्या?
    अधिकारी ने कहा कि 15 से 18 साल के किशोरों को उनके स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र के आधार पर भारत और नेपाल के बीच यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. भूटान की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के पास छह महीने की न्यूनतम वैधता के साथ या तो भारतीय पासपोर्ट या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए. 

    भूटान-नेपाल में भी भारतीय
    भूटान, जो भारतीय राज्यों जैसे सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ सीमा साझा करता है, में लगभग 60,000 भारतीय नागरिक हैं, जो ज्यादातर पनबिजली और निर्माण उद्योग में कार्यरत हैं. इसके अलावा, सीमावर्ती कस्बों में हर रोज 8,000 से 10,000 के बीच दैनिक कर्मचारी भूटान आते-जाते हैं. विदेश मंत्रालय के आकड़े के अनुसार लगभग छह लाख भारतीय नेपाल में रहते है. नेपाल पांच भारतीय राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक सीमा साझा करता है.

    बिना पासपोर्ट के कौन से देश में जा सकते हैं?

    इन सभी देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं भारतीय पासपोर्ट धारक (Visa Free Countries for Indian Passport Holders).
    कुक आइलैंड.
    मार्शल आइलैंड.
    माइक्रोनीशिया.
    पलाउ आइलैंड.
    तुवालू.

    क्या भूटान के लिए पासपोर्ट की जरूरत है?

    भूटान की यात्रा करने वाले भारतीयों को या तो अपना पासपोर्ट या भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र ले जाना होगा। भारतीय नागरिकों को इस पड़ोसी देश की यात्रा करने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है, लेकिन प्रवेश पाने के लिए केवल एक वैलिड फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा।

    भूटान घूमने में कितना खर्चा आएगा?

    अगर आपने भूटान के लिए पहले ही किसी टूर एजेंसी से अपनी ट्रिप बुक करा ली है फिर तो कोई झंझट ही नहीं है, वो लोग आपकी सारी जरूरतों और सुविधाओं का ख्याल रखते हैं।

    बिना पासपोर्ट के कितने देश घूम सकते हैं?

    बात भारत के पासपोर्ट की करें तो इससे बिना वीजा 60 देशों में घूम सकते हैं.