भौतिक क्रांति का जनक किस देश को माना जाता है - bhautik kraanti ka janak kis desh ko maana jaata hai

भारत में हरित क्रान्ति के जनक कौन थे, प्रोफ़ैसर एम एस स्वामीनाथन या डॉ नॉरमन बोरलॉग. जानना चाहते हैं डेरनी बिहार से आशीष अक्षत.

इसके लिए इतिहास में झांकना होगा. दूसरे विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद जब विजयी अमरीकी सेना जापान पहुंची तो उसके साथ कृषि अनुसंधान सेवा के ऐस सिसिल सैल्मन भी थे. इस बात पर विचार होने लगा कि जापान का पुनर्निर्माण कैसे किया जाए. सैल्मन का ध्यान कृषि विकास पर था. उन्हें नोरिन नामकी गेंहू की एक क़िस्म मिली जिसका दाना काफ़ी बड़ा होता था. सैल्मन ने इसे और शोध के लिए अमरीका भेजा. तेरह साल के प्रयोगों के बाद 1959 में गेन्स नामकी क़िस्म तैयार हुई. नॉरमन बोरलॉग ने उसका मैक्सिको की सबसे अच्छी क़िस्म के साथ संकरण किया और एक नई क़िस्म निकाली.

उधर भारत में अनाज की उपज बढ़ाने की सख़्त ज़रूरत थी. भारत को बोरलॉग और गेहूं की नोरिन क़िस्म का पता चला. पूसा के एक छोटे से खेत में इसे बोया गया और उसके अभूतपूर्व परिणाम निकले. 1965 में भारत के कृषि मंत्री थे सी सुब्रमण्यम. उन्होंने गेंहू की नई क़िस्म के 18 हज़ार टन बीज आयात किए, कृषि क्षेत्र में ज़रूरी सुधार लागू किए, कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई, सिंचाई के लिए नहरें बनवाईं और कुंए खुदवाए, किसानों को दामों की गारंटी दी और अनाज को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम बनवाए. देखते ही देखते भारत अपनी ज़रूरत से ज़्यादा अनाज पैदा करने लगा. तो नॉरमन बोरलॉग हरित क्रांति के प्रवर्तक माने जाते हैं लेकिन भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय सी सुब्रमण्यम को जाता है. एम ऐस स्वामीनाथन एक जाने माने वनस्पति विज्ञानी थे जिन्होंने हरित क्रान्ति लाने के लिए सी सुब्रमण्यम के साथ काम किया.

हजारीबाग झारखंड से दीपक कुमार सिंह पूछते हैं कि अमरीकी संविधान में कुछ कितने अनुच्छेद हैं.

अमरीकी संविधान में कुल सात अनुच्छेद हैं. पहला अनुच्छेद ये बताता है कि किस तरह संसद के दोनों सदनों का गठन होगा और उनके क्या अधिकार होंगे. यह अनुच्छेद केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के अधिकारों की सीमा भी निर्धारित करता है. दूसरा अनुच्छेद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चयन, अधिकार और कर्तव्यों से संबंधित है. तीसरा अमरीका की न्यायपालिका की व्याख्या करता है. ये बताता है कि एक सुप्रीम कोर्ट हो और कैसे संसद अन्य अदालत गठित कर सकती है. चौथे अनुच्छेद में राज्य सरकारों के आपसी संबंधों और केन्द्र सरकार से संबंधित चर्चा है. पाँचवाँ अनुच्छेद में ये बताता है कि संविधान में संशोधन की क्या प्रक्रिया है. छठा अनुच्छेद संविधान को अमरीका का सर्वोच्च क़ानून बताता है. और सातवां अनुच्छेद संविधान के अनुसमर्थन की आवश्यकता तय करता है. यहां ये भी बता दें कि ये दुनिया का सबसे पुराना लिखित संविधान है जो आज भी लागू है. ये 17 सितम्बर 1787 में तैयार हुआ था.

नवादा, भागलपुर बिहार से विनीत कुमार लिखते हैं सैटेलाइट फ़ोन क्या होता है और कैसे काम करता है. यही सवाल रांची झारखंड से विष्णु प्रजापति ने भी किया है.

सैटलाइट फ़ोन पृथ्वी की कक्षा में स्थित दूर संचार उपग्रहों के ज़रिए काम करता है इसलिए आप चाहे हिमालय पर हों, अंटार्कटिका पर या भारत के किसी गांव में वो हर जगह काम करता है. ऐसे कोई 24 उपग्रह हैं जो पृथ्वी के हर क्षेत्र से जुड़े हैं. अभी तकनोलॉजी इतनी विकसित नहीं हो पाई है कि घर के भीतर से आप सैटलाइट फ़ोन पर बात कर सकें. इसके लिए आपको खुले स्थान में आना पड़ता है और एक डिश की सहायता से उपग्रह का सिग्नल लेना पड़ता है. जैसे ही सिग्नल मिल जाए आप दुनिया के किसी कोने से कहीं भी बात कर सकते हैं.

हाइड्रोग्राफ़िक सर्वे क्या है. ग्राम पथराही, मधुबनी बिहार से परवेज़ आलम ख़ान.

हाइड्रोग्राफ़िक सर्वे, समुद्र का वैज्ञानिक मानचित्र होता है. इसमें यह पता लगाया जाता है कि समुद्र की गहराई कितनी है, उसकी क्या आकृति है, उसका तल कैसा है, उसमें किस दिशा से और कितनी गति की धाराएं बहती हैं और उसमें कब और कितना ऊँचा ज्वार आता है. इसका उद्देश्य है नौसंचालन को सुरक्षित बनाना. समुद्र के अलावा झीलों और नदियों का भी हाइड्रोग्राफ़िक सर्वे किया जाता है लेकिन केवल उस स्थिति में जब इनमें जहाज़ चलते हों.

वो पहली फ़िल्म कौन सी है जिसे ऑस्कर पुरस्कार मिला था. कृपया निर्देशक का नाम भी बताएं. ग्राम दीघुल, सोनभद्र उत्तर प्रदेश से मोहम्मद शमीम अंसारी.

सन् 1927-28 के लिए बेहतरीन फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार विंग्स को दिया गया था. ये ब्लैक एंन्ड व्हाइट और मूक फ़िल्म थी. विंग्स दो लड़कों की कहानी है जो एक ही लड़की से प्यार करते हैं. जब पहला विश्वयुद्ध छिड़ जाता है तो दोनों सेना की हवाई टुकड़ी में भर्ती हो जाते हैं लेकिन एक घटना में ग़लती से एक युवक दूसरे के विमान को मार गिराता है. कहानी तो कुछ ख़ास नहीं है लेकिन हवाई लड़ाई के दृश्य बड़े प्रभावी थे. इस फ़िल्म का निर्देशन किया था विलियम वैलमैन ने.

न्यूटन के दूरदर्शी की प्रतिकृति। वैज्ञानिक क्रान्ति के समय प्रेक्षण और आंकड़ों पर आधारित विज्ञान पर बल दिया गया। प्रेक्षणों के लिये नयी तकनीकें विकसित की गयीं। दूरदर्शी, ऐसी ही एक तकनीक थी।

वैज्ञानिक क्रांति उस समयावधि को इंगित करती है जब भौतिकी, खगोलशास्त्र, जीवविज्ञान, मानव शरीररचना, रसायन विज्ञान एवं अन्य विज्ञानों की प्रगति ने पुराने सिद्धन्तों को अस्वीकर कर दिया। इस प्रकार आधुनिक विज्ञान की नींव पड़ी। वैज्ञानिक क्रान्ति की धारणा को मानने वालों का विचार है कि यूरोप के पुनर्जागरण का अन्तिम काल से वैज्ञानिक क्रांति आरम्भ हुई और १८वीं शताब्दी के अन्तिम चरण तक चली। इस प्रकार वैज्ञानिक क्रान्ति ने यूरोपीय ज्ञानोदय को प्रभावित किया।

किन्तु सातत्य सिद्धान्त में विश्वास करने वाले बहुत से लोगों का विश्वास है कि इस प्रकार की कोई क्रान्ति नहीं हुई बल्कि प्राचीन और मध्य काल से वैज्ञानिक विकास की जो धारा चली थी वही अपनी सहज गति से आगे बढती रही।

भौतिक क्रांति के जनक कौन है?

भौतिक विज्ञान के जनक न्यूटन, गैलीलियो और आइंस्टीन सभी को आधुनिक भौतिकी विज्ञानं के पिता कहा जाता है.

फिजिक्स का जनक कौन है?

भौतिक विज्ञान के जनक से जुडी संक्षिप्त जानकारी – About Father Of Physics. गैलिलिओ गैलिलेइ। १५ फरवरी १५६४। भौतिक विज्ञान के जनक एवं भौतिक विज्ञानी, खगोल विज्ञानी, गणितज्ञ।

भौतिकी के संस्थापक कौन है?

आइज़ेक न्यूटन को भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है। गैलीलियो गैलीली को आधुनिक भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है। अल्बर्ट आइंस्टीन को शास्त्रीय भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है।

भौतिक विज्ञान की खोज कब हुई?

रमन ने 20 फरवरी 1928 को भौतिक विज्ञान (Physics) के क्षेत्र में एक खोज की थी. इस खोज को रमन प्रभाव (Raman Effect) के नाम से जाना जाता है. भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में इस खोज के लिए उन्हें साल 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.